राजस्थान तारबंदी योजना 2023 (8 करोड़ का लक्ष्य किसानो का 50% खर्च देगी ) आवेदन प्रक्रिया,लाभ

whatsapp channel Join Now
Telegram Group Join Now

तारबंदी योजना 2023, ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया,लाभ,पात्रता , यह योजना क्या है, उद्देश्य ,FAQ ,हेल्पिंग नंबर,overview आदि सम्पूर्ण जानकारी ( tarbandi yojana,online ,registration , eligibility helping number,overview , FAQ ) etc

तारबंदी योजना 2023 : यह योजना हमारे राज्य के राज्य सरकार द्वारा चलाई गई है, इस योजना से किसानो को बहुत फायदा होगा , किसानो के खेत में तारबंदी की जाएगी ,उनके खर्च का 50 % खर्चा सरकार देगी , इस योजना के बारे में इस आर्टिकल में सारी जानकारी है जैसे आवेदन प्रक्रिया,पात्रता,लाभ,FAQ,उदेश्य , हेल्पलाइन नंबरआदि | सम्पूर्ण जानकारी, बस आप इस आर्टिकल को अंत तक पढ़िये |

राजस्थान तारबंदी योजना

Table of Contents

राजस्थान तारबंदी योजना क्या है ?

तारबंदी योजना राजस्थान सरकार द्वारा चलाई गयी योजना है इस योजना के तहत खेतो में सरकार तारबंदी (बाड़ ) के लिए किसानो को वित्तीय सहायता प्रदान करेगी इस योजना का लक्ष्य किसानो को 8 करोड़ रूपए की वित्तीय सहायता प्रदान करना है किसानो के खेतो में बाड लगने पर सरकार उनके खर्चे का 50 % देगी और 50%उन्हें सव्य लगाने होंगे |

इस योजना में अधिकतम खर्च सरकार द्वारा 40,000 ही किया जाएगा यह योजना किसानो के लिए बड़ी ही लाभदायक साबित होगी क्यों की किसानो को जो आवारा पशुओ से होने वाला नुकसान इस बाड की सहायता से ख़तम हो जाएगा | जिससे किसानो की आय में वृदि होगी, और उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा |

तारबंदी योजना का overview

योजना का नाम राजस्थान तारबंदी योजना
राज्य राजस्थान
किसके द्वारा चली गई राजस्थान की सरकार
उद्देश्य किसानो को वित्तीय सहायता प्रदान करना
लाभार्थी राजस्थान के छोटे सामंत किसान
वर्ष 2023
हेल्पलाइन नंबर 141-2227849 और 9414287733
ऑफिसियल वेबसाइट https://agricuiture.rajasthan.gov.in

राजस्थान तारबंदी योजना का उद्देश्य

इस तारबंदी योजना का उद्देश्य साधारण है यह योजना छोटे सीमांत किसानो को वित्तीय सहायता प्रदान करेगी ताकि किसानो का विकास हो ,उनकी आय में वृद्धि हो उनकी आर्थिक स्तिथि में सुधार हो | एक छोटे सीमांत किसान को भी अपने खेत में तारबंदी करने की आवशयकता है क्यों की कई बार किसानो की खेतो में फसल का तो अच्छा उत्पादन होता है लेकिन आवारा पशुओ की वजह से उनकी फसल को अत्यधिक नुकसान पहुँचता है जिससे किसान को बेहद नुकसान का सामना झेलना पड़ता है |

इस नुकसान को कम करने के लिए तारबंदी की आवश्यकता है और इसी आवश्यकता को देखते हुए सरकार ने इस योजना को शुरू किया है |

तारबंदी योजना के लाभ

इस योजना का लाभ निम्नलिखित है :

  • इस योजना से छोटे सामंत किसानो को फायदा होगा उनकी आय में वृदि होगी |
  • इस योजना का लक्ष्य किसानो को 8 करोड़ रूपए की सहायता देने का लक्ष्य है
  • इस योजना में तारबंदी के लिए 50%खर्चा सरकार द्वारा दिया जाएगा , इसमे अधिकतम धनराशि सर्कार द्वारा 40 हज़ार रूपए प्रदान की जाएगी
  • इस योजना के तहत जो सब्सिडी दी जाएगी वह 400 मीटर की तारबंदी तक ही दी जाएगी
  • इस योजना से लोगो की फसल का उत्पादन बढ़ेगा और इससे राज्य वह देश का विकास होगा

आदि | ये थे कुछ तारबंदी योजना के फायदे | अब देखते है की इस योजना की पात्रता क्या है |

तारबंदी योजना के लिए पात्रता

इस तारबंदी योजना की पात्रता कुछ इस प्रकार है :

  • आवेदन करने वाले को राजस्थान का स्थायी निवासी होना चाहिए
  • आवेदक के पास कृषि योग्य भूमि होनी चाहिए कम से कम 0.5 हेक्टेयर ( 5979 गज़ ) तो होनी ही चाहिए |
  • आवेदक के पास एक बैंक अकाउंट भी होना ही चाहिए |
  • आवेदक किसी और योजना का लाभार्थी वित्तीय रूप में नहीं होना चाहिए |

अगर आप इस योजना के पात्र है, तो आपको इसके लिए आवेदन करना होगा तभी आप इस योजना का लाभ अर्जित कर सकते है |

तारबंदी योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

इस योजना के महत्वपूर्ण दस्तावेज कुछ इस प्रकार है :

  • आवेदक का आधारकार्ड
  • आवेदक का पहचानपत्र
  • आवदेक का निवास प्रमाण पत्र
  • जमीन के कागजाद
  • रसन कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर

इन सभी दस्तावेज की आपको जरूरत पड़ेगी अगर आप इस योजना के लाभार्थी बनना चाहते है तो |

तारबंदी योजना आवदेन प्रक्रिया

अगर आप इस योजना के पात्र है और आप इस योजना का लाभ लेना चाहते है तो आपको इस योजना के लिए आवेदन करना होगा | आवदेन की प्रक्रिया आपको निचे दी गई है इसे ध्यान से पढ़े

  • सबसे पहले आप कृषि विभाग राजस्थान की ऑफिसियल वेबसाइ पर जाए
  • आप वेबसाइट पर जाने के बाद आपको tarbandi yojana application form pdf को डाउनलोड करना होगा
  • डाउनलोड करने के बाद उसमे पूछी गयी सारी जानकारी आपको एप्लीकेशन फॉर्म में भरनी होगी जैसे आवेदक का नाम, आधारकार्ड नंबर आदि |
  • इसके बाद आपको एप्लीकेशन फॉर्म के साथ महत्वपूर्ण दस्तावेज को जोड़ना होगा |
  • इसके बाद इस एप्लीकेशन के फॉर्म को आपने नज़दीकी कृषि विभाग में जाकर जमा करवाना होगा |

यह प्रक्रिया करने के पश्चात आपकी आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी |

तारबंदी योजना का संपर्क विवरण

इस योजना की जानकारी पाने के लिए आप इस योजना के टोल फ्री नंबर पर आप संपर्क कर सकते है इस योजना का टोल फ्री नंबर 141-2227849 और 9414287733 यह है , इस पर संपर्क करके इस योजना से सम्बंधित साडी जानकारी पा सकते है |

तारबंदी योजना से संबंधित अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न


तारबंदी योजना में कितने पैसे मिलते हैं?

3 लाख 96 हज़ार रूपए की धनराशि उपलब्ध करवाई जाएगी



तारबंदी योजना का पैसा कब मिलेगा?

आवेदन के पश्चात 2023 में मिलेगा



तारबंदी योजना का फॉर्म कैसे भरें?

सबसे पहले कृषि विभाग राजस्थान की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा उसके बाद tarbandi yojana application form pdf को डाउनलोड करे फिर फॉर्म में पूछी जानकारी भरे और दस्तावेज को अटैच करे फिर फॉर्म को आपने नज़दीकी कृषि विभाग में जाकर जमा करवाए |


तारबंदी योजना की लागत कितनी है?

8 करोड़ की

तारबंदी योजना में कितनी जमीन होनी चाहिए ?

कम से कम 0.5 हेक्टेयर ( 5979 गज़ )

तारबंदी योजना का टोल फ्री नंबर क्या है ?

इसका टोल फ्री नंबर: 141-2227849 और 9414287733

तारबंदी क्या है ?

तारबंदी का मतलब खेतो के चारो तरफ तार से बाड़ लगाना, ताकि आवारा पशु खेत में न आ सके

तारबंदी योजना किस के द्वारा शुरू की गई ?

राजस्थान की सरकार द्वारा

तारबंदी योजना की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है ?

https://agricuiture.rajasthan.gov.in

आशा है आपको ऊपर दी गयी जानकारी समझआ गई होगी लेकिन फिर भी अगर आपको कोई dought है तो नीचे कमेंट करे हम आपके प्रश्न का उतर देने की कोशिश करेगे |

अन्य योजना

Leave a Comment