बिरसा हरित ग्राम योजना 2023 आवेदन प्रक्रिया, लाभ,एप्लीकेशन फॉर्म

whatsapp channel Join Now
Telegram Group Join Now

झारखंड बिरसा हरित ग्राम योजना 2023,आवेदन प्रक्रिया ,हेल्पलाइन नंबर ,पात्रता ,दस्तावेज ,पौधो की सूची ,लाभ , स्टेटस चेक , उद्देश्य आदि ( birsa harit gram yojana 2023, registration , eligibillity ,documents ,helpline number , benefits) etc.

बिरसा हरित ग्राम योजना

Table of Contents

बिरसा हरित ग्राम योजना क्या है ?

यह योजना झारखण्ड के मुक्यमंत्री हेमंत सोरेन जी के द्वारा चलाई गयी है, इस योजना के तहत सरकार द्वारा एक परिवार को कम से कम 100 फलदार पौधे और ज्यादा से ज्यादा 300 फलदार पौधे उपलभ्द करवाए जाएंगे , जिसके बाद किसान उन पोधो को लगाएगा और फिर 3 वर्ष के बाद उसे 50,000 वार्षिक आय अर्जित होगी

इस योजना का महत्व अधिक है हमारे जीवन में , क्यों की इससे किसान भाइयो और बहनो को रोजगार तो मिले ही गा और झारखण्ड राज्य में फलदार पोधो की संख्या बढ़ने से व्यापर भी बढ़ेगा जिससे किसानो की आय में वृद्धि होगी | सरकार ने 5 करोड़ पौधे के रोपण का लक्ष्य निर्धारित किया है |

इस फलदार बागवानी में मुख्य पीधो में आम व अमरूद को रखा है | इस पोधो के लिए जिला में आंवटित जमींन रखी जाएगी |

बिरसा हरित ग्राम योजना का overview

योजना का नाम बिरसा हरित ग्राम योजना
राज्य झारखंड
किसके द्वारा चलाई गई झारखंड राज्य की सरकार द्वारा
वर्ष 2023
लाभार्थी राज्य के किसान, महिला,बुजुर्ग
उद्देश्य लोगो को रोजगार देना, आय में वृदि करना
हेल्पलाइन नंबर N/A
ऑफिसियल वेबसाइट N/A

इस योजना का उद्देश्य यह है की किसानो को रोजगार मिले उनकी आय में वृद्धि हो , साथ में फलदार पोधो की रोपण की संक्या बढे | इस योजना से किसानो की आर्थिक स्तिथि में सुधार आएगा , जो किसान बेरोजगार थे उन्हें इस योजना से रोजगार प्राप्त होगा और उनका जीवन व्यापन और बेहतर होगा |

इस योजना में किसानो को कम से कम 100 पौधे और ज्यादा से ज्यादा 300 पोधे उपलब्ध होंगे इसका माद्यम से उन्हें 3 वर्ष बाद 50,000 रूपए की धनराशि अर्जित कर सकेगे | यह योजना हमारी पर्यावरण की दृस्टि से भी अत्यधिक महत्वपूर्ण है |

बिरसा हरित ग्राम योजना में पौधो की सूची

इस बिरसा हरित ग्राम योजना में पोधो की सूची निम्नलिखित है :

  • अमरूद
  • आम
  • नीबू
  • आम्रपाली
  • शरीफा
  • लेमनग्रास
  • कटहल

ये पौधे सरकार द्वारा उपलब्ध करवाए जाएंगे किसानो को |

बिरसा हरित ग्राम योजना के लाभ

इस बिरसा हरित ग्राम योजना के लाभ निम्नलिखित है :

  • इस योजना से किसानो को रोजगार मिलेगा उन्हें सरकार द्वारा फलदारपौधे उपलब्ध करवाए जाएगे जिनसे उन्हें रोजगार मिलेगा |
  • इस योजना से उनकी आय में वृद्धि होगी , जिससे उनका जीवन व्यापन और अधिक बेहतर होगा
  • इन फलदार पोधो से पर्यायवरण में तो सुधार आएगा ही साथ में व्यापर भी बढ़ेगा |
  • इस योजना से राज्य की आर्थिक व्यवस्था और बेहतर होगी जिससे हमारे देश की उननति होगी |
  • इस योजना का लाभ पाने के लिए लाभार्थी के पास कम से कम आधा एकड़ और ज्यादा से ज्यादा डेढ़ एकड़ जमीं तो होनी ही चाहिए
  • इन पोधो को सड़क किनारे, सरकारी भूमि , व्यक्तिगत या गैर मजरुआ भूमि पर किसानो को पौधे लगाने के लिया प्रोत्साहन किया जायेगा
  • इस योजना के लाभार्थी में किसान के साथ महिलाओ और बुजुर्ग को भी लाभ लेने में प्राथमिक्ता मिलेगी |
  • इस योजना के द्वारा प्रदूषण कम होगा , लोगो को कम बीमारी लगेगी ,इन पोधो के द्वारा लोग और ज्यादा सवस्थ महसूस करेंगे |
  • इस योजना के तहत किसानो को किट पालन एव लाहा पालन के अवसर भी दिए जाएगे |

आदि | ये इस योजना के लाभ है |

बिरसा हरित ग्राम योजना की पात्रता

`इस बिरसा हरित ग्राम योजना का लाभ पाने के लिए आपको इस योजना के लिए आवेदन करना होगा, और आवेदन से पहले आपको इस योजना की पात्रता पता होना आवश्यक है इस योजना की पात्रता कुछ इस प्रकार है :

  • आवेदक को झारखंड का स्थायी निवासी होना चाहिए |
  • इस योजना के लिए पात्र किसान है
  • इस योजना की पात्रता के लिए कम से कम आपके पास आधा एकड़ जमीन तो होनी ही चाहिए
  • इस योजना में किसान के आलावा ,महिलाओ और विधवा महिला को भी इस योजना में प्राथमिक्ता दी जाएगी
  • और बुजुर्ग लोगो को भी पात्रता के लिए प्राथमिक्ता मिलेगी |

अगर आप इस योजना के लिए पात्र है तो आप आवेदन कर सकते है लेकिन आवेदन करने के लिए आपके पास दस्तावेज भी होने आवश्यक है |

बिरसा हरित ग्राम योजना के महत्वपूर्ण दस्तावेज

इस योजना के महत्वपूर्ण दस्तावेज कुछ इस प्रकार है :

  • आवेदक का आधारकार्ड
  • आवेदक का पेनकार्ड
  • आय प्रमाण पत्र , निवास प्रमाण पत्र ,, जाति प्रमाण पत्र
  • जमीन के कागजाद
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • बैंक विवरण
  • मोबाइल नंबर

ये है इस बिरसा हरित ग्राम योजना के दस्तावेज |

बिरसा हरित ग्राम योजना की आवेदन प्रक्रिया

अगर आप इस योजना का लाभ अर्जित करना चाहते है और आप इस योजना के पात्र है और आपके पास महत्वपूर्ण दस्तावेज भी है ,तो आपको इस योजना के लिए आवेदन करना आवश्यक है आप इस योजना का आवदेन निम्नलिखित चरणों में कर सकते है :

  • सबसे पहले आवेदन करने वाले को पंचायत के विकास कमेटी के में जाना होगा
  • वहा आपको जाके आवदेन फॉर्म प्राप्त करना होगा
  • फिर आपको उस फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी भरनी होगी |
  • जानकारी भरने के बाद इस फॉर्म के साथ महत्वपूर्ण दस्तावेज अटैच करने होंगे
  • फिर आपको यह फॉर्म बिडिोओ में जाकर जमा करवाना होगा, जमा करवाने पर आपको एक रसीद मिलेगी जिसे आप संभाल कर रखे, भविष्य में यह काम आ सकती है
  • यह प्रक्रिया करने के बाद आपके फार्म की जांच होगी ,आपकी जांच सत्यापित होने पर आपको इस योजना का लाभ मिलेगा |

इस प्रकार आपकी आवेदन प्रक्रिया पूरी होगी |

बिरसा हरित ग्राम योजना का हेल्पलाइन नंबर

देखिए हर योजना का हेल्पलाइन नंबर होता है जिसके द्वारा उस योजना से सम्बंधित हम कोई भी जानकारी ले सकते है , लेकिन आपको बता दे अभी इस योजना का कोई हेल्पलाइन नंबर नहीं आया है जैसे ही आएगा हम अपने आर्टिकल में अपडेट कर देंगे फिर भी अगर आपको इस योजना से सम्बंदित जानकारी चाहिए तो आप कमेंट कर सकते है या पंचायत की विकास कमेटी से जानकारी प्राप्त कर सकते है |

अब इस योजना से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न

बिरसा हरित ग्राम योजना किसके द्वारा शुरू की गई ?

झारखंड राज्य की सरकार द्वारा

बिरसा हरित ग्राम योजना का हेल्पलाइन नंबर क्या है ?

N/A , अगर आपको इस योजना से सम्बंदित जानकारी चाहिए तो आप पंचायत की विकास कमेटी से जानकारी प्राप्त कर सकते है |

बिरसा हरित ग्राम योजना यह योजना किस राज्य की योजना है ?

झारखण्ड

बिरसा हरित ग्राम योजना में कितने रूपए मिलेंगे ?

50,000 रूपए की धनराशि

बिरसा हरित ग्राम योजना की पात्रता क्या है ?

झारखण्ड का मूल निवासी, वह किसान,महिला,बुजुर्ग हो सकता है |

बिरसा हरित ग्राम योजना की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है ?

N/A

आशा है ऊपर दी गई जानकारी आपको समझ आ गयी होगी लेकिन अगर फिर भी आपको इस योजना से सम्बंदित कोई dought है तो कमेंट करे niyo site आपके प्रश्न के उतर देने की कोशिश करेगी |

अन्य पढ़े

Leave a Comment