indira gandhi smartphone yojana आवेदन प्रक्रिया, हेल्पलाइन नंबर, लाभ

whatsapp channel Join Now
Telegram Group Join Now

indira gandhi smartphone yojna 2023, आवेदन प्रक्रिया,पात्रता,लाभ, हेल्पलाइन नंबर,डॉक्यूमेंट लिस्ट ,शिविर, आवेदन स्थिति, लिस्ट, विशेषताएं, आधिकारिक वेबसाइट, इंदिरा गाँधी स्मार्टफोन योजना registration, eligibility, documents, helpline number, iist , official website , benefits, कब शुरू हुई, किसके द्वारा शुरू हुई

हा आपने सही सुना सरकार दे रही है ,सभी को फ्री फ्री मे फ़ोन (smartphone ) आप को यह फ़ोन indira gandhi smartphone yojna के तहत मिलेगा आप चिंता मत कीजिए niyo site आपको सम्पूर्ण जानकारी देगी इस योजना की| तो चलिए जानते है क्या है ये योजना? कोन eligible है इस योजना के ? क्या लाभ है इस योजना के ? क्या डॉक्यूमेंट चाहिए आदि सम्पूर्ण जानकारी तो चलिए शुरू करते है:

indira gandhi smartphone yojna

indira gandhi smartphone yojana ?

इस योजना के तहत लोगो को स्मार्टफोन देगी सरकार , इस योजना के तहत मुख्यमंत्री गहलोत जी इस 10 अगस्त को हर घर मे जो महिला मुखिया है उन्हे मुफ्त मे स्मार्टफोन देने जा रही है गहलोत जी ने बताया इस 10 अगस्त से हर जिलेवार मे कैंप लगाएगे और वही से फ़ोन और सिमकार्ड बाटे गे |

इस योजना के तहत सरकार 6125 रूपए मे मोबाइल फ़ोन और 625 रूपए का डाटा रिचार्ज करवाए गी| डाटा रिचार्ज लगभग 9 महीने का हो जाएगा | जो महिलाए इस योजना की लाभार्थी है उन्हे जानकारी उनके मोबाइल पे sms के द्वारा मिल जाएगी, पहले चरण मे लगभग 40 लाख महिलाओं को फ़ोन बाटे जाएगे |

indira gandhi smartphone yojana की eligibility

देखिए अलग अलग चरणों मे महिलाओं को स्मार्टफोन मिलेगे ,तो प्रथम चरण मे आने वाली महिलाओं की पात्रता कुछ इस प्रकार है :

  • सरकारी विद्यालय मे 9 वी से 12 वी कक्षा की छात्रा को प्रथम चरण मे मौका मिलेगा |
  • सरकारी उच्च शिक्षण संस्थाओ मे अध्यन करने वाली छात्राये जैसे जो महाविद्यालय /polytechnic /आईटीआई मे अध्यन करती है
  • विधवा नारी जो पेंशन प्राप्त करती हो
  • एकल नारी जो पेंशन प्राप्त करती है वह महिला |
  • महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी या इंदिरा गाँधी शहरी रोजगार गारंटी के कार्य दिवस को पूरा करने वाली महिला |

indira gandhi smartphone yojana की डॉक्यूमेंट लिस्ट

देखिए जो लाभार्थी है उन्हे डॉक्यूमेंट लाना अति आवशक है तो कृप्या ध्यान से पढ़े :

  • जो लाभार्थी छात्राये है यानि 9 वी से 12 वी कक्षा की और जो महाविद्यालय /polytechnic /आईटीआई मे अध्यन करती है उन्हे अपना आईडी कार्ड और एनरोलमेंट नंबर लाना है, साथ मे अपना पेन कार्ड (यदि है तो ) , आपका आधारकार्ड e-kyc के साथ |
  • यदि आपकी उम्र 18 वर्ष से कम है तो मुखिया (चिरंजीवी परिवार) का आधारकार्ड और वह खुद उपस्थित होना आवशक है |
  • विधवा नारी जो पेंशन प्राप्त करती हो उसे पेंशन का पी पी ओ नंबर लाना अनिवार्य है |
  • महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी या इंदिरा गाँधी शहरी रोजगार गारंटी के कार्य दिवस को पूरा करने वाली महिला को जन आधार कार्ड , लाभार्थी का आधारकार्ड ,पेन कार्ड (यदि है तो ) आवशक दस्तावेज है |

तो ये थे कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज जो आपको आप के साथ लेके आने है |

indira gandhi smartphone kab milaga?

देखिए पहले 2022-2023 मे मुख्यमंत्री डिजिटल सेवा योजना की घोषणा की गई थी उसके तहत लोगो को स्मार्टफोन और उसमे रिचार्ज करवाने की घोषणा की थी लेकिन बाद मे इस घोषणा का क्रियानवयन इंदिरा गाँधी स्मार्टफोन योजना के नाम से किया जाएगा | देखो 10 अगस्त 2023 से शिविरों का आयोज़न शुरू हो जाएगा और smartphone मिलने शुरू हो जाएगे |

इस योजना के लाभार्थी की सूची DOIT&C द्वारा उपलब्ध होगी |

शिविर (CAMP ) के पूर्व की गतिविधिया क्या है ?

  • स्थान का निर्णय : जिला परिषद लाभार्थी की संक्या के अनुसार स्थान का चयन करेंगे ताकि लाभार्थी को कोई प्रोबलम ना हो साथ ही वर्षा ऋतु ,यातायात प्रबंदक आदि का ध्यान मे रखकर सरकार स्थान का निर्णय लेगी |
  • कमरो की उपलब्ता भी शिविर मे होने वाली गतिविधियों के अनुसार होगी |
  • शिविर मे आवश्कता के अनुसार कर्मचारी को भी लगाया जाएगा |
  • और भी अनेक गतिविधियाहोंगी जैसे 2 दिन पूर्व लाभार्थी की दिनांकवार सूची तैयार आदि कार्य किए जाएगे |

शिविर (CAMP ) के दौरान की गतिविधिया क्या है ?

  • स्मार्टफोन इन्वेंट्री की सुरक्षा हेतु आवशक प्रबंदक किए जायेगे |
  • शिविर प्रभारी ,जिला नोडल अधिकारी ,विभाग के वरिश्ट जिला अधिकारी इन सबके द्वारा शिविर के दौरान उपस्थित रहेगे |
  • राज्य सरकार द्वारा राशि e-wallet /e-voucher मे DBT के माध्यम से राशि स्थानांतरित होगी |
  • और e-wallet /e-voucher मे कनेक्टिविटी के लिए लाभार्थी को अपने परिवार के जनाधार मे पजीकृत महिला मुखिया का मोबाइल नंबर को अपने साथ लाना होगा |

शिविर (CAMP ) के दौरान कनेक्टिविटी के layout के अनुसार 1 से 6 जोन की तैयारी की जाएगी जिसमे निम्न प्रकार से मोबाइल और सिम का वितरण किया जाएगा :

  • जोन 1 मे हैल्प डेस्क टीम के द्वारा लाभार्थी के जनधारकार्ड,आधारकार्ड,जन आधार मे रजिस्टर मोबाइल नंबर ,फोटो और e-kyc के लिए मान्य दस्तावेज की पहचान की जाएगी और लाभार्थी के फ़ोन म ऍप (e-wallet) डाउनलोड कर अन्य सुचना देना |
  • जोन 2 मे igsy एप्लीकेशन द्वारा लाभार्थी की पात्रता की पहचान की जाएगी फिर जन आधार e-wallet kyc फॉर्म ,tsp फॉर्म और फॉर्म-60 उपलब्ध करवाये जाएंगे |
  • जोन 3 मे लाभार्थी e-kyc के पश्चात अपनी पसिंदा सिम एव इंटरनेट प्लान लिया जायेगा |
  • जोन 4 मे लाभार्थी अपनी पसिंदा मोबाइल का चयन करेगे |
  • जोन 5 मे DOIT &C अधिकारी अनेक प्रक्रिया करेगे जैसे : लाभार्थी के e-wallet kyc की प्रक्रिया,e-kyc करना ( लाभार्थी के sim वह डाटा लेने के बाद ) , e-kyc के पश्चात लाभार्थी का राजकीय कर्मचारी द्वारा laptop पर IGSY application मे उस्का मोबाइल नंबर चढ़ाना आदि |`
  • जोन 6 मे लाभार्थी की digital साक्षरता के लिए उन्हे निम्न digital activity,प्रश्नोत्तरी प्रसंग ,नुक्कड नाटक का आयोजन होगा और लाभार्थी के मोबाइल मे राज्य सरकार की application डाउनलोड की जाएगी |

indira gandhi smartphone yojana की आवेदन प्रक्रिया

अगर आप इस योजना के पात्र है और आपके पास इस योजना के महत्वपूर्ण दस्तावेज भी है तो आप इस योजना का आसानी से आवेदन करके इस योजना का लाभ अर्जित कर सकते है |

इस योजना की आवेदन प्रक्रिया कुछ इस प्रकार है :

  • सबसे पहले आप अपने जिले या ब्लॉक के स्तर पर आयोजित शिविरों में जाए |
  • शिविरो में जाकर आपको अधिकारी को इस indira gandhi smartphone yojna के आवेदन की जानकारी दे |
  • इसके बाद अधिकारी को मागे गए दस्तावेज दे |
  • इसके बाद आपका आवेदन फॉर्म अधिकारियो द्वारा भर दिया जाएगा |
  • आपका आवेदन फॉर्म भरने के पूर्ण आपको रसीद दी जाएगी इस रसीद को सुरक्षित रखे |
  • फॉर्म सत्यापन होने के पश्चात आपको इस योजना का लाभ प्राप्त होगा |

इस तरह आप आसानी से इस योजना का आवेदन कर सकते है | अब हम इस योजना का हेल्पलाइन नंबर देखते है |

indira gandhi smartphone yojana का हेल्पलाइन नंबर

अगर आपको इस योजना से सम्बंधित कोई भी जानकारी चाहिए तो आपको नीचे कमेंट करना है या फिर आप इस योजना के हेल्पलाइन नंबर पर भी संपर्क कर सकते है |

इस योजना का हेल्पलाइन नंबर : 181

इस योजना का टोल फ्री नंबर : 181

धन्यवाद, आप सभी का यहां तक पढ़ने का, आशा है आपको indira gandhi smartphone yojna के बारे मे समझ आ गया होगा | अगर आपको फिर भी कोई dought है तो नीचे कमेंट करे niyo आपको आपके प्रश्न के उत्तर देने की कोशिस करेगा |

अन्य पढ़े :

Leave a Comment