Skip to content

Terms and Conditions

सामान्य:

नमस्ते दोस्तों,

यह सरकारी योजनओं के बारे में बताने वाली वेबसाइट niyojobs.com की उपयोग की शर्तें और नियम हैं, जिसे आपको ध्यानपूर्वक पढ़ना चाहिए। यह वेबसाइट मेरे (नितिका कौशिक) व मेरी टीम के द्वारा चलाई जा रही है और हमारे पास अधिकार है कि हम कभी भी नियम और शर्तो में बदलाव व संशोधन कर सकते है इसलिए एक यूजर के रूप में आपकी भी जिम्मेवारी बनती है की आप समय-समय पर हमारे शर्तें व नियम पेज को पढ़ सकते है |

संपर्क जानकारी:

ईमेल: contact@niyojobs.com

फ़ोन नंबर: +918307134871

स्रोत और लिंक्स:

हमारी वेबसाइट पर दी गई लिंक्स सरकारी साइट्स और थर्ड पार्टी साइट्स की है ये लिंक्स हमें अखबारों, न्यूज़ साइटों, व थर्ड पार्टी साइट्स से मिलती है वैसे तो हम अपनी पूरी कोशिश करते है की हम सभी लिंक्स को अच्छे से चैक करें लेकिन कई बार जानकारी के आभाव में हमे थर्ड पार्टी साइट्स का सहारा लेना पड़ता है अतः आपकी भी जिम्मेवारी बनती है कि जिस लिंक को आप हमारे वेबसाइट के माध्यम से एक्सेस करते है उस पर आपकी सन्तुष्ट होने पर ही किसी भी प्रकार की जानकारी साझा करें |

जिम्मेदारी:

इस वेबसाइट के द्वारा प्रदान की जाने वाली जानकारी को सत्यापित करना पाठक की जिम्मेदारी है। हम अपनी ओर से सबसे अच्छा संभावित अनुसंधान करते हैं, लेकिन कभी-कभी हमारे द्वारा उपयोग किए जाने वाले स्रोत गलत हो सकते हैं। मानवता की स्वभाविकता है कि कभी-कभी हम भूल भी कर सकते हैं, लेकिन हम सबसे अच्छा करने का प्रयास करते हैं। इसलिए आपको भी ध्यान रखना चाहिए की जो भी जानकारी आपको हमारी वेबसाइट से मिली है उसे एक बार क्रोस चेक जरूर करें और यदि आपको लगता है कि हमसे जानकारी देने में कोई गलती हुई है तब आप हमसे संपर्क करके उस में संशोधन के लिए कह सकते है |

गोपनीयता नीति:

हम आपको हमारी गोपनीयता नीति को सावधानीपूर्वक पढ़ने का सुझाव देते हैं | गोपनीयता नीति को पढ़ने के लिए क्लिक करें –

अस्वीकृति नोटिस:

हम वेबसाइट पर दी गई जानकारी को अखबारों और सरकारी वेबसाइट्स सहित अन्य स्रोतों से जमा करते हैं। हमारा प्रयास रहता है की हम केवल सही जानकारी व योजनाओं को आप के साथ साझा कर पाए लेकिन कई बार हमें जानकारी के आभाव में थर्ड पार्टी साइट्स का सहारा लेना पड़ता है हमारा काम है आपको जानकारी देना वह जानकारी सही है या गलत इसको आप को भी अच्छे से देखना चाहिए | ज्यादा समझने के लिए हम आपको हमारे अस्वीकृति नोटिस यानि डिस्क्लेमर पेज को पढ़ने का सुझाव देते है | पढ़ने के लिए निचे दिए गए बटन पर क्लिक करें –

संपर्क:

यदि आपको किसी भी प्रकार की सहायता या जानकारी की आवश्यकता है, तो कृपया हमसे संपर्क करें। हमारी सपोर्ट टीम आपकी सहायता के लिए यहाँ है।

धन्यवाद।