मुख्यमंत्री राजश्री योजना 2023(बेटियों को मिलेगे 50,000 रूपए) mukhyamantri rajshree yojana| आवेदन प्रक्रिया | ( सम्पूर्ण जानकारी )

whatsapp channel Join Now
Telegram Group Join Now

राजस्थान मुख्यमंत्री राजश्री योजना 2023 | आवेदन प्रक्रिया | एप्लीकेशन फॉर्म| पात्रता,दस्तावेज,लाभ,धनराशि आदि ( mukhyamantri rajshree yojana 2023 | मुख्यमंत्री राजश्री योजना राजस्थान | mukhyamantri rajshree yojana rajasthan pdf | mukhyamantri rajshree yojana rajasthan apply online |मुख़्यमंत्री राजश्री योजना की जानकारी |

 mukhyamantri rajshree yojana

Table of Contents

mukhyamantri rajshree yojana क्या है ?

यह मुख्यमंत्री राजश्री योजना राजस्थान राज्य द्वारा चलाई गयी है इस योजना के तहत 1 जून 2016 में या उसके बाद जन्म लेने वाली बेटियों को सरकार द्वारा 50,000 रूपए प्रदान किए जाएंगे , इस योजना के रूपए बेटियो को 6 किस्तों में प्रदान किए जाएंगे इस योजना को चलाने का उद्देश्य समाज में बालिकाओ के लिए सकरात्मक सोच को उभारना या विकसित करना है और उनके स्वास्थ्य , शैक्षणिक स्तर पर सुधार लाना है |

इस योजना से सामाजिक जीवन में काफी हद तक सुधार आएगा , लोगो में लिंग तौर पर समानता होगी , महिला की मृत्यु दर भी कम होगी, इस योजना के तहत रूपए 6 किस्तों में दिए जायेगे , इस योजना का लाभ पाने के लिए आपको इसकी पात्रता, दस्तावेज के बारे में पता होना चाहिए तभी आप इस योजना का आवेदन करके लाभार्थी बन सकते है | यह जानकारी आपको नीचे मिलेगी |

mukhyamantri rajshree yojana के key highlights

योजना का नाम मुख्यमंत्रीराजश्रीयोजना/mukhyamantri rajshree yojana
वर्ष 2023
राज्य राजस्थान
किसके द्वारा चलाई गयी राजस्थान की सरकार द्वारा
उद्देश्य बालिकाओ का स्वास्थ और शैक्षणिक स्तर पर सुधार लाने के लिए
लाभार्थी राजस्थान की बालिकाए
हेल्पलाइन नंबर 18001806127
ऑफिसियल वेबसाइट https://wcd.rajasthan.gov.in/

राजस्थान मुख़्यमंत्री राजश्री योजना का उद्देश्य

इस योजना का उद्देश्य यह है की बालिकाओ के लालन पोषण , स्वास्थ और शैक्षिणक स्तर में सुधार आए उनके लिए समाज में एक सकारात्मक सोच उत्पन करना है , उनकी आर्थिक स्तिथि को मजबूत करना | ताकि उनका जीवन बेहतर हो सके

इस mukhyamantri rajshree yojana से महिलाओ को काफी लाभ प्राप्त होगा , उमके भविष्य का विकास होगा , जो भी बालिका इस योजना के पात्र है वह इस योजना का आवेदन जरूर करे, और इस योजना का लाभ अर्जित करे |

राजस्थान मुख़्यमंत्री राजश्री योजना की क़िस्त किस प्रकार दी जाएगी

इस योजना की क़िस्त कुछ इस प्रकार मिलेगी

क़िस्त समय (time)धनराशि
पहली जन्म के समय पर 2,500 रूपए
दूसरी 1 वर्ष के टीकाकरण पर 2,500 रूपए
तीसरी पहली कक्षा में होने पर 4000 रूपए
चौथी छठी कक्षा में होने पर 5000 रूपए
पांचवी दसवीं कक्षा में होने पर 11,000 रूपए
छठी बारवी कक्षा में होने पर 25,000 रूपए

इस प्रकार इस योजना में क़िस्त प्रदान की जाएगी |

mukhyamantri rajshree yojana के लाभ और विशेषताएं

इस राजस्थान मुख़्यमंत्री राजश्री योजना के लाभ और विशेषताएं कुछ इस प्रकार है :

  • इस योजना का सुभारंग मुक्यमंत्री गहलोत जी द्वारा 2016 में किया गया था |
  • यह योजना बालिकाओ के लिए काफी लाभदायक है इस योजना से उनके स्वास्थ और शैक्षणिक स्तर में काफी सुधार आएगा
  • इस योजना के तहत उन बालिकाओ को लाभ होगा जिनका जन्म 1 जून 2016 में या इसके बाद हुआ है |
  • इस योजना के तहत बालिकाओ को 50,000 रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान होगी , जिससे वह आत्मनिर्भर बनेगी जिससे उनका भविष्य उज्वल होगा |
  • इस योजना से मिलने वाले रूपए 6 क़िस्त में प्रदान किए जाएंगे |
  • किस्तों की शुरूवात बच्ची के जन्म होने से शुरू होगी , और इस योजना के रूपए ऑनलाइन के माद्यम से बैंक में आएंगे \१ आदि |

यह है इस mukhyamantri rajshree yojana के लाभ और विशेषताएं , अगर आप इस योजना के लाभार्थी बनना चाहते है तो आपको इस योजना के लिए आवेदन करना होगा |

मुख़्यमंत्री राजश्री योजना की पात्रता

इस mukhyamantri rajshree yojana की पात्रता आपके जानने के लिए अति आवश्यक है क्यों की अगर आप इस योजना का लाभ उठाना चाहते है तो आप इस योजना के पात्र होने चाहिए, यह जानने के लिए की आप इस योजना के पात्र है या नहीं नीचे दिए गए पॉइंट्स को ध्यान से पढ़िए |

इस योजना की पात्रता कुछ इस प्रकार है :

  • आवेदक को राजस्थान का मूल निवासी होना आवश्यक है
  • आवेदक का जन्म 1 जून 2016 में या ऊके बाद होना चाहिए
  • आवेदक के माता पिता के पास आधार वह जन आधारकार्ड होना आवश्यक है
  • बालिका का जन्म राजकीय व अधिकृत निजी चिकत्सा संस्थाओ में होना अनिवार्य है
  • इस योजना के पात्र वही है जिनके 2 जीवित संतान है
  • आवेदक को सरकारी विद्यालय में अध्यन करना अनिवार्य है
  • पहली और दूसरी क़िस्त का लाभ सभी राजकीय व अधिकृत निजी चिकत्सा संस्थाओ में जन्म लेने वाली बालिका प्राप्त कर सकती है
  • दूसरी क़िस्त में माता पिता का आधारकार्ड और भामाशाह कार्ड होना अनिवार्य है

यह थी इस योजना की पात्रता |

mukhyamantri rajshree yojana के महत्वपूर्ण दस्तावेज

अगर आप इस मुख़्यमंत्री राजश्री योजना के पात्र है तो अब आप इस योजना के लिए आवदेन तो कर सकते है लेकिन आवेदन करने में आपको कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज की आवश्यकता होगी, वह दस्तावेज निम्नलिखित होंगे :

  • आवेदक व माता पिता का आधारकार्ड
  • आवेदक का जन्म प्रमाण पात्र
  • माता पिता का भामाशाह कार्ड
  • ममता कार्ड, मातृ शिशु स्वास्थ कार्ड
  • दो संतानो से सम्बंदित स्व घोषणा पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • बाहरवीं कक्षा की अंक तालिका
  • सरकारी विद्यालय में प्रवेश का प्रमाण पत्र आदि |

यह इस योजना के महत्वपूर्ण दस्तावेज है , अगर आपके पास ये दस्तावेज है तो आप इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है |

मुख़्यमंत्री राजश्री योजना की आवेदन प्रक्रिया

इस योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया जानना अति आवश्यक है तभी आप इस योजना का आवदेन करके इस योजना का लाभ अर्जित कर सकते है |

इस mukhyamantri rajshree yojana की आवदेन प्रक्रिया कुछ इस प्रकार है :

  • सबसे पहले आपको नजदीकी ई-मित्र या अटल सेवा केंद्र ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है
  • इसके बाद आपको अटल सेवा केंद्र या ई-मेल पर आवदेन से सम्बंधित सभी जानकारी दे
  • वहा पर संचालक द्वारा आपका आवेदन फॉर्म भरा जाएंगा और आपके दस्तावेज को भी संचालक अपलोड करेगा
  • इसके बाद संचालक आपके आवेदन फॉर्म को सबमिट कर देगा
  • इसके बाद वः आपको रिफरेन्स नंबर प्रदान करेगा
  • इस नंबर के माद्यम से आप आवेदन की स्थिति को चेक कर पाएंगे |

और इस प्रकार आप इस mukhyamantri rajshree yojana के लिए आवदेन कर पाएंगे |

mukhyamantri rajshree yojana का हेल्पलाइन नंबर

इस मुख़्यमंत्री राजश्री योजना के बारे में अधिक जानकारी लेने के लिए आप नीचे कमेंट कर सकते है या फिर आप इस योजना के हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते है इस योजना का हेल्पलाइन नंबर 18001806127 है जिस पर आप संपर्क करके इस योजना से सम्बंधित जानकारी ले सकते है |

मुख़्यमंत्री राजश्री योजना के पूछे जाने वाले कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न (FAQ )

mukhyamantri rajshree yojana की दूसरी क़िस्त कैसे मिलेगी ?

जब आपकी बेटी के टिका लग जायेगा तब आप टीकाकरण का प्रमाण पत्र ,मातृ शिशु स्वास्थ कार्ड तथा ममता कार्ड ऑनलाइन अपलोड कर दीजियेगा कुछ समय पश्चात आपके बैंक में दूसरी क़िस्त आ जाएगी |

mukhyamantri rajshree yojana की तीसरी क़िस्त कैसे मिलेगी ?

जब आपकी बेटी पहली कक्षा में प्रवेश कर जाये तब आप अपने नज़दीकी ई मित्र या अटल सेवा केंद्र पर जाकर इस योजना का ऑनलाइन आवदेन करवाए और इन डॉक्यूमेंट को अपलोड करवाए मातृ शिशु सुरक्षा कार्ड ,बैंक पासबुक, विद्यालय में प्रवेश का प्रमाणपत्र ,दो सन्तानो की सव घोषणापत्र लेके जाए | तब कुछ समय के बाद आपकी तीसरी क़िस्त आ जाएगी

mukhyamantri rajshree yojana की चौथी क़िस्त कैसे मिलेगी ?

चौथी क़िस्त पाने के लिया आप ई मित्र या अटल सेवा केंद्र पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करे और कुछ दस्तावेज लेके जाए जैसे छठी कक्षा का प्रवेश पत्र और वो दस्तावेज जो आप तीसरी क़िस्त में लेके गए थे उन सब को ऑनलाइन सबमिट कीजिए कुछ समय पश्चात आपकी चौथी क़िस्त आ जाएगी |

mukhyamantri rajshree yojana की पांचवी क़िस्त कैसे मिलेगी ?

पांचवी क़िस्त पाने के लिए आप को ई मित्र या अटल सेवा केंद्र पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करे और कुछ दस्तावेज लेके जाए हों जैसे दसवीं कक्षा का प्रवेश पत्र और वो दस्तावेज जो आप चौथी क़िस्त में लेके गए थे उन सब को ऑनलाइन सबमिट कीजिए कुछ समय पश्चात आपकी पांचवी क़िस्त आ जाएगी |

mukhyamantri rajshree yojana की छठी क़िस्त कैसे मिलेगी ?

छठी क़िस्त पाने के लिए आप को ई मित्र या अटल सेवा केंद्र पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करे और कुछ दस्तावेज लेके जाए हों जैसे 12 वी कक्षा की मार्कशीट और वो दस्तावेज जो आप पांचवी क़िस्त में लेके गए थे उन सब को ऑनलाइन सबमिट कीजिए कुछ समय पश्चात आपकी पांचवी क़िस्त आ जाएगी |

mukhyamantri rajshree yojana का helpline number क्या है ?

18001806127

mukhyamantri rajshree yojana कब शुरू हुई ?

2016 में

mukhyamantri rajshree yojana किस राज्य की योजना है ?

राजस्थान

mukhyamantri rajshree yojana का किसके द्वारा शुरू की गई ?

राजस्थान की सरकार द्वारा

mukhyamantri rajshree yojana का लाभ किसको मिलेगा ?

राजस्थान की बालिकाओ को

आशा है आपको ऊपर दी गई सारी जानकारी समझ आ गयी होगी फिर भी अगर आपको कोई dought है तो नीचे कमेंट करे niyo site आपके कमेंट का उतर देना की कोशिस करेगी

अन्य पढ़े :

Leave a Comment