CG yuva mitan transport yojana 2023 (free में परिवहन की सुविधा ले) आवेदन प्रक्रिया, लाभ

whatsapp channel Join Now
Telegram Group Join Now

chattisgarh yuva mitan transport yojana 2023, आवेदन प्रकिया, हेल्पलाइन नंबर, लाभ, पात्रता, दस्तावेज, आधिकारिक वेबसाइट, उद्देश्य, योजना क्या है , कैसे लाभ मिलेगा, कब शुरू हुई, आवेदन की लास्ट डेट , लाभार्थी, किसके द्वारा शुरू हुई, लिस्ट, स्टेटस, युवा मितान परिवहन योजना 2023, registration, benefits, helpline number, official website, eligibility, documents, udeshya, list, status आदि |

CG yuva mitan transport yojana 2023 : इस योजना का शुभारंभ राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के द्वारा हुआ है | इस योजना के तहत कॉलेज के छात्रों को आने जाने के लिए फ्री में परिवहन की सुविधा मिलेगी | वैसे तो राज्य की सरकार अपने नागरिको के हित के लिए दिन प्रतिदिन नई नई योजनाए लाती रहती है और इस बार राज्य के छात्रों के लिए सरकार नई ” yuva mitan transport yojana ” लाई है | इस योजना के तहत कॉलेज के छात्रों को फ्री में घर से कॉलेज आने जाने की परिवहन सुविधा मिलेगी |

इस योजना का लाभ कॉलेज और विश्वविद्यालयो के छात्रों को मिलेगा | और तक़रीबन 1 लाख छात्रों को मुफत में परिवहन की सुविधा का लाभ मिलेगा | अगर आप छात्र है और आपको भी फ्री में परिवहन की सुविधा चाहिए तो आपको इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ना होगा | क्यों की इस आर्टिकल में इस योजना से संबंधित सभी जरूरी जानकारी है | जैसे : योजना क्या है, उद्देश्य, लाभ, पात्रता, दस्तावेज, आवेदन प्रक्रिया, हेल्पलाइन नंबर आदि | तो चलिए बिना समय गवाहे इस योजना के बारे में जानना शुरू करते है |

yuva mitan transport yojana

CG yuva mitan transport yojana क्या है

इस योजना की शुरुवात छत्तीसगढ़ राज्य में हुई है इस योजना के तहत छात्रों को नि:शुल्क परिवहन की सुविधा मिलेगी | अब उनके बस का किराया नहीं लगेगा | इस योजना का लाभ विश्वविद्यालय और कॉलेज के छात्र छात्राओं को मिलेगा | इस योजना का आगाज़ मुख्यमंत्री जी ने रायपुर में सव्य के निवास कार्यालय में किया है | इस योजना से उन छात्रों की समस्या दूर होगी जिनके घर और कॉलेज के आने जाने मे अत्यधिक खर्चा लगता था अब उन्हें मुफ्त में परिवहन सुविधा प्राप्त होगी |

इस योजना का लाभ लगभग 1 लाख छात्र छात्राओं को प्राप्त होगा | इस योजना को शुरू करने का वादा मुख्यमंत्री जी ने पहले ही किया था उन्होंने कहा था की जिन छात्रों को कॉलेज और विश्वविद्यालयो में आने जाने के लिए अत्यधिक खर्चा आता है उन्हें निशुल्क परिवहन की सुविधा मिलेगी | और उन्होंने अपने वादे को इस योजना को शुरू करने के तहत पूर्ण किया |

अगर आपको भी फ्री में परिवहन की सुविधा चाहिए तो आपको इस योजना का आवेदन करना होगा \१िस योजना की आवेदन प्रक्रिया आपको इसी आर्टिकल में मिलेगी |

CG yuva mitan transport yojana के key highlights

इस योजना के key highlights निम्नलिखित है :

योजना का नाम yuva mitan transport yojana / युवा मितान ट्रांसपोर्ट योजना
वर्ष, राज्य 2023 , छत्तीसगढ़
कब शुरू हुई 2023 में
किसके द्वारा शुरू हुई मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
उद्देश्य छात्रों को निशुल्क परिवहन की सुविधा प्रदान करना
लाभार्थी राज्य के कॉलेज और विश्वविद्यालय के छात्र
हेल्पलाइन नंबर जल्द जारी होगा
आधिकारिक वेबसाइट cmbuspass.cgstate.gov.in

CG yuva mitan transport yojana का उद्देश्य

इस योजना का उद्देश्य छात्रों को निशुल्क परिवहन की सुविधा उपलब्द करना है | देखिए आज भी राज्य में कई ऐसे छात्र और छात्राए है जिनका घर और कॉलेज / विश्वविद्यालय के बीच की दूरी अत्यधिक है जिसकी वजह से उन छात्रों के परिवहन का खर्चा ज्यादा होता है और कई बार तो कॉलेज की फीस कम होती है लेकिन आने जाने का किराया ज्यादा लगता है इसी वजह से कई छात्र जिनकी आर्थिक स्थिति कमज़ोर होती है वो अत्यधिक डिस्टेंस से पढ़ते है और जो कॉलेज / विश्वविद्यालय जाते है उन्हें अत्यधिक छुटिया करनी पड़ती है |

जिससे उनके आने वाले भविष्य पर गहरा असर पड़ता है | यही समस्या देखते हुए सरकार ने नई ” yuva mitan transport yojana ” की शुरुवात की ताकि इस योजना के तहत दूर दराज में रहने वाले छात्रों को मुफत में परिवहन की सुविधा प्राप्त हो सके |

CG yuva mitan transport yojana के लाभ और विशेषताएं

इस योजना के लाभ और विशेषताएं निम्नलिखित है ::

  • इस योजना की शुरुवात केवल छत्तीसगढ़ राज्य के छात्रों के लिए हुई है
  • इस योजना का शुभारंभ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के द्वारा हुआ है |
  • इस योजना के तहत छात्रों को मुफत में परिवहन की सुविधा उपलब्द कराई जाएगी |
  • इस योजना का लाभ केवल कॉलेज और विश्वविद्यालय के छात्रों को मिलेगा |
  • इस योजना से छात्रों के कॉलेज / विश्वविद्यलयो के दूर दराज की समस्या दूर होगी |
  • इस योजना से छात्रों की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा |
  • इस योजना से छात्रों को शिक्षा करने के लिए प्रोत्साहन मिलेगा |
  • इस योजना से अत्यधिक से अत्यधिक छात्र कॉलेज में जाने के इच्छुक होंगे |
  • इस योजना से साक्षरता दर में वृद्धि होगी |
  • इस योजना का लाभ केवल आर्थिक रूप से कमज़ोर परिवारों के छात्रों को प्राप्त कर सकते है |
  • इस योजना के अंतर्गत पूरे 110 करोड़ का बजट तैयार किया गया है |
  • इस योजना के अंतर्गत आधा खर्चा राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाएगा और आधा बस संचालन के द्वारा छात्रों को छूट प्रदान की जाएगी |
  • इस योजना का लाभ लगभग 1 लाख छात्रों को प्राप्त होगा |

ये है कुछ इस योजना के लाभ और विशेषताएं | अब हम इस योजना की पात्रता देखते है |

CG yuva mitan transport yojana की पात्रता

इस योजना की पात्रता कुछ इस प्रकार है :

  • आवेदक छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना अनिवार्य है |
  • इस योजना के पात्र केवल कॉलेज/ विश्विद्यालय के छात्र और छात्राए है |

ये है इस योजना की पात्रता | अब हम इस योजना के दस्तावेज देखते है |

CG yuva mitan transport yojana के महत्वपूर्ण दस्तावेज

इस योजना के महत्वपूर्ण दस्तावेज कुछ इस प्रकार है :

  • आवेदक की आईडी
  • बस का पास

ये है इस योजना के महत्वपूर्ण दस्तावेज | अब हम इस योजना की आवेदन प्रक्रिया देखते है |

CG yuva mitan transport yojana का रजिस्ट्रेशन

अगर आप इस योजना के पात्र है और आपके पास इस योजना के महत्वपूर्ण दस्तावेज भी है तो आप इस योजना का आसानी से रजिस्ट्रेशन कर सकते है और इस योजना का लाभ अर्जित कर सकते है |

इस योजना की रजिस्ट्रेशन कुछ इस प्रकार है :

  • सबसे पहले आप मोबाइल में yuva mitan transport yojana के एप्प को डाउनलोड करे |
  • इसके बाद आप कॉलेज या फिर रुट के साथ बस पास के लिए ऑनलाइन एंट्री कीजिये |
  • इसके बाद छात्र की ऑनलाइन एंट्री की रिपोर्ट उसके प्रधानचार्य के पास जाएगी |
  • इसके बाद प्रधानचार्य जी इस रिपोर्ट को वेरीफाई करेंगे |
  • वेरीफाई के पश्चात छात्र को उसकी फोटो और QR कोड लगा हुआ बस पास मिलेगा |
  • इस पास से छात्र किसी भी बस में निशुल्क परिवहन कर पाएगा |

इस तरह आप आसानी से इस योजना का रजिस्ट्रेशन कर सकते है | अब हम इस योजना का हेल्पलाइन नंबर देखते है |

CG yuva mitan transport yojana का हेल्पलाइन नंबर

अगर आपको इस योजना से सम्बंधित कोई भी जानकरी चाहिए | तो आप नीचे कमेंट कर सकते है या फिर आप इस योजना के हेल्पलाइन नंबर पर भी संपर्क कर सकते है |

इस योजना का हेल्पलाइन नंबर : जल्द जारी होगा

इस योजना के सबसे अधिक पूछे जाने वाले प्रश्न

CG yuva mitan transport yojana क्या है

इस योजना के तहत छात्रों को मिलेगी मुफत में परिवहन की सुविधा |

CG yuva mitan transport yojana का उद्देश्य क्या है

इस योजना का उद्देश्य छतो को निशुल्क परिवहन की सुविधा उपलब्द कराना है |

CG yuva mitan transport yojana का हेल्पलाइन नंबर क्या है

जल्द जारी होगा

CG yuva mitan transport yojana की आधिकारिक वेबसाइट क्या है

cmbuspass.cgstate.gov.in

CG yuva mitan transport yojana की पात्रता क्या है

आवेदक छत्तीसगढ़ का निवासी होना अनिवार्य है |
इस योजना के पात्र केवल कॉलेज के छात्र और छात्राए है |

CG yuva mitan transport yojana कब शुरू हुई

2023 में

CG yuva mitan transport yojana किसके द्वारा शुरू हुई

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के द्वारा

CG yuva mitan transport yojana का लाभ क्या है

निशुल्क परिवहन की सुविधा इस योजना का लाभ है |

CG yuva mitan transport yojana का लाभ किसे मिलेगा

कॉलेज और विश्वविद्यालयो के छात्र और छात्राए

CG yuva mitan transport yojana किस राज्य की योजना है

छत्तीसगढ़

आशा है आपको ऊपर दी गई सभी जानकारी समझ आ गई होगी अगर आपको अभी भी कोई dought हो तो नीचे कमेंट करे | niyo site आपके कमेंट का जरूर रिप्लाई करेगी |

अन्य पढ़े

Leave a Comment