Chhattisgarh gramin awas nyay yojana 2023 (मकान बनाने के लिए रूपए मिलेंगे) आवेदन प्रक्रिया, लाभ

whatsapp channel Join Now
Telegram Group Join Now

Chhattisgarh gramin awas nyay yojana 2023, छत्तीसगढ़ ग्रामीण आवास न्याय योजना, आवेदन प्रक्रिया, हेल्पलाइन नंबर, लाभ, पात्रता, दस्तावेज, आधिकारिक वेबसाइट, उद्देश्य, योजना क्या है, विशेषताएं, registration, helpline number, benefits, eligibility, documents, official website, udeshya etc.

Chhattisgarh gramin awas nyay yojana 2023 : यह योजना छत्तीसगढ़ राज्य की योजना है इस योजना के तहत जिन लोगो के पास कच्चे घर है उन लोगो को आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी | इस योजना से लोगो को नए घर बनाने के लिए सरकार द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी | वैसे तो सरकार नई नई योजनाए लाती रहती है अपने नागरिको के विकास के लिए और इस बार जिन लोगो के पास घर नहीं है उनके लिए सरकार नई ” gramin awas nyay yojana ” लाई है |

अगर आपको भी घर के लिए आर्थिक सहायता चाहिए तो आपको इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ना होगा | क्यों की इस आर्टिकल में इस योजना से सम्बंधित सभी जरूरी जानकारी है | तो चलिए बिना समय गवाहे इस योजना के बारे में जानना शुरू करते है |

Chhattisgarh gramin awas nyay yojana

Table of Contents

Chhattisgarh gramin awas nyay yojana क्या है

इस योजना का शुभारंभ भूपेश बघेल जी के द्वारा हुआ है | इस योजना के तहत राज्य की सरकार जिन लोगो के पास कच्चे घर है उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी | इस योजना के तहत उन लोगो को भी लाभ मिलेगा जो 2011 में प्रधानमंत्री आवास योजना के पात्र तो है लेकिन अभी भी उनके पास सव्य का घर नहीं है |लगभग इस प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 6 लाख 99 हज़ार 439 आवासों का निर्माण नहीं हुआ था लेकिन अब इस राज्य की योजना के तहत होगा |

इस योजना का लगभग 100 करोड़ का बजट तैयार किया गया है | इस योजना के पहले चरण में लगभग 47,090 आवासहीन परिवारों को लाभ प्रदान किया जाएगा और आने वाले सालो में लगभग 10 लाख 76 हज़ार परिवारों को लाभ मिलेगा | अगर आपको भी इस योजना का लाभ अर्जित करना है तो आपको इस योजना का आवेदन करना होगा | आवेदन के पश्चात ही आप इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है |

Chhattisgarh gramin awas nyay yojana के key highlights

इस योजना के key highlights निम्नलिखित है :

योजना का नाम gramin awas nyay yojana
वर्ष , राज्य 2023 , छत्तीसगढ़
कब शुरू की गई 19 जुलाई 2023
किसके द्वारा शुरू की गई मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
उद्देश्य जरूरतमंद को पक्के घर बनाने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना
लाभाथी राज्य के ग्रामीण परिवार
हेल्पलाइन नंबर 1800-11-6163
आधिकारिक वेबसाइट gany.cgstate.gov.in

Chhattisgarh gramin awas nyay yojana का उद्देश्य

इस योजना का उद्देश्य राज्य के जरूरतमंद लोग जिनके पास पक्का घर नहीं है उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान करना | ताकि वो सव्य अपने परिवार के साथ एक पक्के मकान में आवास कर सके | क्यों की आज भी राज्य के अनेक गांव में लोग कच्चे घरो में रहते है और उनकी आर्थिक स्थिति इतनी कमज़ोर है की वो सव्य का पक्का घर निर्मित नहीं कर सकते है | और कुछ लोग ऐसे है जो प्रधानमंत्री आवास योजना के पात्र तो है लेकिन कुछ कारणवश उन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिला |

इन्ही समस्या को देखते हुए सरकार ने इस ” Gramin awas nyay yojana ” का शुभारंभ किया ताकि जो लोग आर्थिक रूप से कमज़ोर है और उनका घर कच्चा है उन्हें सरकार आर्थिक सहायता प्रदान करेगी जिससे वो पक्का घर का निर्माण कर पाएंगे |

Chhattisgarh gramin awas nyay yojana के लाभ और विशेषताएं

इस योजना के लाभ और विशेषताएं निम्नलिखित है :

  • इस योजना का शुभारंभ छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के द्वारा हुआ है |
  • इस योजना के तहत गांव में जिन लोगो के पास कच्चे घर है उन्हें इस योजना के तहत आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी |
  • इस योजना के वो भी पात्र है जो प्रधानमंत्री आवास योजना के पात्र तो थे | लेकिन कुछ कारणवश वे इस प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थी नहीं बने |
  • इस योजना के लिए पूरे 100 करोड़ का बजट तैयार हुआ है |
  • इस योजना से लोगो के पास सव्य का पक्का मकान होगा |
  • इस योजना से लोगो की आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा और वो आत्मनिर्भर बनेगे |
  • इस योजना के अंतर्गत आने वाले सालो में लगभग 10 लाख 76 हज़ार परिवार इस योजना के लाभार्थी होंगे |
  • इस योजना से रोजगार उपलब्द होंगे | क्यों की पक्के घर निर्मित करने के लिए लोगो को रोजगार मिलेगा |
  • इस योजना से लोगो को कच्चे घर की असुविधा से छुटकारा मिलेगा |
  • इस योजना के लाभ के लिए आवेदक को आवेदन करना होगा |
  • इस योजना से लोगो को अपने घर का सपना पूरा होगा |

ये है कुछ इस योजना के लाभ और विशेषताएं | अब हम इस योजना की पात्रता देखते है |

Chhattisgarh gramin awas nyay yojana की पात्रता

इस योजना की पात्रता कुछ इस प्रकार है :

  • आवेदक छत्तीसगढ़ राज्य का स्थायी निवासी होना अनिवार्य है |
  • इस योजना के पात्र ग्रामीण इलाके में रहने वाले परिवार जिनकी आर्थिक स्थिति कमज़ोर हो |
  • इस योजना के पात्र वे लोग जिन के पास कच्चा घर है |
  • इस योजना के पात्र वे लोग है जो प्रधानमंत्री आवास योजना के पात्र तो है लेकिन उन्हें इस प्रधानमंत्री योजना का लाभ नहीं मिला |

ये है इस योजना की पात्रता | अब हम इस योजना के महत्वपूर्ण दस्तावेज देखते है |

Chhattisgarh gramin awas nyay yojana के महत्वपूर्ण दस्तावेज

इस योजना के महत्वपूर्ण दस्तावेज निम्नलिखित है :

  • आवेदक का आधारकार्ड
  • आवेदक का मूल स्थाई निवास प्रमाण पत्र
  • आय का प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड
  • ईमेल आईडी
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

ये है इस योजना के महत्वपूर्ण दस्तावेज | अब हम इस योजना की आवेदन प्रक्रिया देखते है |

Chhattisgarh gramin awas nyay yojana की आवेदन प्रक्रिया

अगर आप इस योजना के पात्र है और आपके पास इस योजना के महत्वपूर्ण दस्तावेज भी है तो आप इस योजना का आवेदन करके इस योजना का लाभ अर्जित कर सकते है |

इस योजना की आवेदन प्रक्रिया कुछ इस प्रकार है:

  • देखिये अभी इस योजना की छत्तीसगढ़ के मुक्यमंत्री भूपेश बघेल जी के द्वारा सिर्फ घोषणा हुई है | अभी इस योजना के आवेदन प्रक्रिया से सम्बंधित कोई जानकारी नहीं आयी है | अभी इस योजना की वेबसाइट भी लांच नहीं हुई है | लेकिन आप चिंता न करे | जैसे ही इस योजना के आवेदन से सम्बंधित कोई भी अपडेट आती है तो हम इसी आर्टिकल में अपडेट कर देंगे |

Chhattisgarh gramin awas nyay yojana का हेल्पलाइन नंबर

अगर आपको इस योजना से सम्बंधित कोई भी जानकारी चाहिए तो आपको नीचे कमेंट करना होगा | या फिर आप इस योजना के हेल्पलाइन नंबर पर भी संपर्क कर सकते हो |

इस योजना का हेल्पलाइन नंबर : जल्द लांच होगा

इस योजना के सबसे अधिक पूछे जाने वाले प्रश्न

Chhattisgarh gramin awas nyay yojana kya hai

इस योजना के तहत जिन लोगो के पास सव्य का पक्का घर नहीं है उन्हें सरकार पक्का गहरा निर्मित करने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करेगी |

छत्तीसगढ ग्रामीण आवास न्याय योजना का उद्देश्य क्या है

जना का उद्देश्य जरूरतमंद लोगो को पक्का घर बनाने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना

छत्तीसगढ ग्रामीण आवास न्याय योजना कब शुरू की गई

2023 में

छत्तीसगढ ग्रामीण आवास न्याय योजना किसके द्वारा शुरू की गई

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के द्वारा

gramin awas nyay yojana ka helpline number kya hai

जल्द लांच होगा

छत्तीसगढ ग्रामीण आवास न्याय योजना की आधिकारिक वेबसाइट क्या है

जल्द लांच होगी

छत्तीसगढ ग्रामीण आवास न्याय योजना के आवेदन की लास्ट डेट क्या है

अभी जारी नहीं हुई

छत्तीसगढ ग्रामीण आवास न्याय योजना का लाभ क्या है

पाके घर निर्मित के लिए सरकार आर्थिक सहायता प्रदान करेगी |

छत्तीसगढ ग्रामीण आवास न्याय योजना का लाभ किसे मिलेगा

छततीसगढ़ राज्य के ग्रामीण परिवार जिनके पास पक्का घर नहीं है |

छत्तीसगढ ग्रामीण आवास न्याय योजना किस राज्य की योजना है

छत्तीसगढ़

आशा है आपको ऊपर दी गई सभी जानकारी समझ आ गई होगी | अगर आपको कोई भी dought है तो नीचे कमेंट जरूर करे | niyo site आपके कमेंट का जरूर रिप्लाई करेगी |

अन्य पढ़े :

Leave a Comment