Skip to content

प्रधानमंत्री कर्म योगी मानधन योजना 2024 ( 3000 प्रतिमाह पेंशन मिलेगी ) आवेदन प्रक्रिया, लाभ

  • by
प्रधानमंत्री कर्म योगी मानधन योजना
whatsapp channel Join Now
Telegram Group Join Now

PM karam yogi mandhan yojana 2024, हेल्पलाइन नंबर, आवेदन प्रक्रिया, लाभ, पात्रता, दस्तावेज, लिस्ट, विशेषताएं, योजना क्या है, आधिकारिक वेबसाइट, कब शुरू हुई, किसके द्वारा शुरू हुई, प्रधानमंत्री कर्म योगी मानधन योजना, registration, helpline number, official website, benefits, documents, eligibility, list, yojana kya hai etc.

प्रधानमंत्री कर्म योगी मानधन योजना 2024 : इस योजना के अंतर्गत लाभार्थी को प्रतिमाह पेंशन मिलेगी । जैसा कि हमें पता है केंद्र सरकार द्वारा विभिन्न विभिन्न प्रकार की योजनाओं का संचालन किया जा रहा है

और इस बार छोटे दुकानदार और छोटे कारोबार करने वाले लोगों के लिए सरकार द्वारा एक नई योजना का शुभारंभ किया गया है इस योजना का नाम प्रधानमंत्री कर्म योगी मानधन योजना है ।

इस योजना के अंतर्गत पहले छोटे दुकानदार और छोटे कारोबार वालों को प्रीमियम भरना होगा और उसके बाद जब उनकी आयु 60 वर्ष होगी तब उन्हें ₹3000 की पेंशन प्रति माह प्रदान की जाएगी

अगर आप भी ₹3000 की पेंशन हर महीने प्राप्त करना चाहते हैं तो आप इस लेख को अंत तक पढ़े क्योंकि इस लेख में इस योजना से संबंधित सभी जरूरी जानकारी उपलब्ध कराई गई है जिसे जानके आप आसानी से इस योजना के लाभार्थी बन सकते हैं ।

प्रधानमंत्री कर्म योगी मानधन योजना

Table of Contents

प्रधानमंत्री कर्म योगी मानधन योजना क्या है

इस योजना की घोषणा केंद्र सरकार द्वारा लाए गए केंद्रीय बजट के दौरान वित्तीय मंत्री सीतारमण जी के द्वारा की गई है । इस योजना का लाभ छोटे दुकानदार कारोबार और व्यापार करने वालों को मिलेगा । जो जीएसटी के अंतर्गत पंजीकृत है

और उनका वार्षिक टर्नओवर 1.5 करोड़ तक है । इस योजना के तहत लाभार्थी के 60 वर्ष की आयु होने पर उसे प्रतिमाह ₹3000 की पेंशन मिलेगी ।

यह प्रतिमाह पेंशन लाभार्थी को जब मिलेगी जब वह प्रीमियम का भुगतान करेगा इस योजना के अंतर्गत 18 वर्ष की आयु वालों को प्रतिमाह ₹55 का प्रीमियम का भुगतान करना होगा और 40 वर्ष की आयु वालों को प्रतिमाह ₹200 का प्रीमियम का भुगतान करना होगा

इस प्रीमियम का भुगतान उन्हें 60 वर्ष की आयु तक करना होगा और उसके पश्चात जब वह 60 वर्ष की आयु के हो जाएंगे तो सरकार द्वारा उन्हें हर महीने पेंशन मिलेगी और पेंशन के रूप में उन्हें ₹3000 मिलेंगे ।

अगर प्रीमियम का भुगतान करते वक्त लाभार्थी आवेदक की किसी कारणवश मृत्यु हो जाती है तो उसके पश्चात उसकी spouse को 50% पेंशन मिलेगी । इस योजना के अंतर्गत मिलने वाली पेंशन लाभार्थी के सीधे बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करी जाएगी

अगर आप भी इस योजना के अंतर्गत हर महीने पेंशन प्राप्त करने की सोच रहे हैं तो आपको इस योजना का आवेदन करना होगा क्योंकि आवेदन के पश्चात ही आप इस योजना के अंतर्गत प्रीमियम का भुगतान कर पाएंगे और 60 वर्ष की आयु होने के बाद पेंशन का लाभ प्राप्त कर सकेंगे ।

इसे पढ़े : LIC kanyadan policy yojana ( 27 लाख मिलेंगे )

PM karam yogi mandhan yojana key highlights

इस योजना के key highlights निम्नलिखित है :

योजना का नामप्रधानमंत्री कर्म योगी मानधन योजना / PM karam yogi mandhan yojana
वर्ष2024
कब शुरू हुई है2019 में
किसके द्वारा शुरू हुई हैकेंद्र सरकार द्वारा
उद्देश्यवृद्ध लोगो को पेंशन प्रदान करना ताकि वः आत्मनिर्भर बने |
लाभार्थीदेश के नागरिक
लाभ60 वर्ष की आयु होने के पश्चात हर महीने 3000 रूपए की पेंशन मिलेगी |
प्रक्रियाऑफलाइन
हेल्पलाइन नंबर18002676888
आधिकारिक वेबसाइटmaandhan.in

प्रधानमंत्री कर्म योगी मानधन योजना का उद्देश्य

इस योजना का मुख्य उद्देश्य लोगों को 60 वर्ष की आयु होने पर पेंशन प्रदान करना है क्योंकि जैसा कि हमें पता है कि 60 वर्ष की आयु होने के पश्चात लोगों से ज्यादातर काम नहीं होता

और उनकी आर्थिक स्थिति कमजोर होने के बाद उन्हें कोई सहारा नहीं मिलता और उन्हें अपनी छोटी-छोटी आवश्यकताओं के लिए दूसरों पर निर्भर रहना पड़ता है । इसी समस्या को देखते हुए उनके केंद्र सरकार द्वारा इस योजना का शुभारंभ किया गया है

इस योजना के अंतर्गत लाभार्थी जब 18 से 40 वर्ष की आयु तक का है तब उसे प्रीमियम का भुगतान करना होगा और उसके पश्चात जब वह 60 वर्ष की आयु का होगा तब उसे किसी के सहारे की आवश्यकता नहीं पड़ेगी उसे हर महीने ₹3000 की पेंशन मिलेगी

प्रधानमंत्री कर्म योगी मानधन योजना की प्रीमियम राशि का विवरण

इस योजना की प्रीमियम राशि का विवरण कुछ इस प्रकार है :

आयुपेंशन प्राप्त की आयुलाभार्थी द्वारा प्रतिमाह दिए जाना वाला प्रीमियमकेंद्र द्वारा प्रतिमाह दिए जाना वाला प्रीमियमकुल प्रीमियम
( 1 ) ( 2) ( 3 ) ( 4 )(5) = (3) + (4)
186055 रूपए55 रूपए110 रूपए
196058 रूपए58 रूपए116 रूपए
206061 रूपए61 रूपए122 रूपए
216064 रूपए64 रूपए128 रूपए
226068 रूपए68 रूपए136 रूपए
236072 रूपए72 रूपए144 रूपए
246076 रूपए76 रूपए152 रूपए
256080 रूपए80 रूपए160 रूपए
266085 रूपए85 रूपए170 रूपए
276090 रूपए90 रूपए180 रूपए
286095 रूपए95 रूपए190 रूपए
2960100 रूपए100 रूपए200 रूपए
3060105 रूपए105 रूपए210 रूपए
3160110 रूपए110 रूपए220 रूपए
3260120 रूपए120 रूपए240 रूपए
3360130 रूपए130 रूपए260 रूपए
3460140 रूपए140 रूपए280 रूपए
3560150 रूपए150 रूपए300 रूपए
3660160 रूपए160 रूपए320 रूपए
3760170 रूपए170 रूपए340 रूपए
3860180 रूपए180 रूपए360 रूपए
3960190 रूपए190 रूपए380 रूपए
4060200 रूपए200 रूपए400 रूपए
18 से 40 वर्ष2,559 रूपए2,559 रूपए5,102 रूपए

प्रधानमंत्री कर्म योगी मानधन योजना के लाभ और विशेषताएं

इस योजना के लाभ और विशेषताएं निम्नलिखित है :

  • इस योजना की शुरुआत केंद्र सरकार द्वारा की गई है ।
  • इस योजना के अंतर्गत 60 वर्ष की आयु होने पर लोगों को पेंशन मिलेगी ।
  • इस योजना के अंतर्गत पेंशन के रूप में प्रति महीने ₹3000 मिलेंगे ।
  • यह रुपए केवल उन लोगों को मिलेंगे जिनकी आयु अभी 18 से 40 वर्ष तक है और वह इस योजना के अंतर्गत प्रीमियम का भुगतान करेंगे ।
  • इस योजना के अंतर्गत 18 वर्ष की आयु वालों को हर महीने 55 रुपए का प्रीमियम का भुगतान करना होगा ।
  • इस योजना के अंतर्गत 40 वर्ष की आयु वालों को हर महीने ₹200 का प्रीमियम भुगतान करना होगा ।
  • इस योजना का लाभ उन्हीं लोगों को मिलेगा जो अभी कोई छोटा कारोबार, व्यापार करते हैं ।
  • इस योजना का लाभ प्राप्त करने से वृद्ध लोगों को किसी के सहारे की आवश्यकता नहीं पड़ेगी ।
  • इस योजना का लाभ प्राप्त करने से वृद्ध लोग आत्मनिर्भर बनेंगे और अपनी छोटी-छोटी आवश्यकताओं को स्वय ही पूर्ण कर लेंगे ।
  • इस योजना के अंतर्गत जीवन बीमा कंपनी एक नोडल एजेंसी की तरह कार्य करेगी ।
  • इस योजना के अंतर्गत मिलने वाली पेंशन लाभार्थी के सीधे बैंक अकाउंट में ट्रांसफर होगी ।
  • इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए लाभार्थी का बैंक अकाउंट उसके आधार कार्ड से लिंक होना अति आवश्यक है ।

इसे पढ़े : चाइल्ड सीबीएसई उड़ान योजना ( इंजीनियरिंग एंट्रेंस की फ्री में तैयारी करे )

प्रधानमंत्री कर्म योगी मानधन योजना की पात्रता

अगर आप इस योजना के अंतर्गत पेंशन प्राप्त करने का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको इस योजना के पात्र होना होगा ।

इस योजना की पात्रता कुछ इस प्रकार है :

  • आवेदक भारत देश का मूल निवासी होना चाहिए ।
  • आवेदक की आयु 18 से 40 वर्ष तक होनी चाहिए ।
  • आवेदक का आधार कार्ड उसके बैंक खाते से लिंक होना चाहिए ।
  • इस योजना के पात्र वह लोग हैं जो भारत में ही कारोबार या व्यापार करते हैं ।
  • आवेदक की प्रति महीने आय 15000 से कम होनी चाहिए ।
  • इस योजना के पात्र वह लोग नहीं है जो टैक्स पे करते हैं ।
  • आवेदक का जनधन अकाउंट या फिर सेविंग अकाउंट होना आवश्यक है ।

प्रधानमंत्री कर्म योगी मानधन योजना के महत्वपूर्ण दस्तावेज

अगर आप इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने की सोच रही है तो नीचे दिए गए दस्तावेज आपके पास होने आवश्यक है ।

इस योजना के महत्वपूर्ण दस्तावेज निम्नलिखित है :

  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • आयु प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • बैंक विवरण
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • जीएसटी पंजीकरण संख्या

प्रधानमंत्री कर्म योगी मानधन योजना की आवेदन प्रक्रिया

अगर आप इस योजना के पात्र हैं और आपके पास इस योजना के दस्तावेज भी है तो आप आसानी से इस योजना का आवेदन कर सकते हैं ।

इस योजना की आवेदन प्रक्रिया कुछ इस प्रकार है :

  • सबसे पहले आप अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र सेवा से संपर्क करें ।
  • वहां पर इस योजना के महत्वपूर्ण दस्तावेज लेकर जाएं और सीएससी एजेंट को यह दस्तावेज जमा करवाए और जन सेवा केंद्र के अधिकारियों से अपना आवेदन पत्र भरवाए ।
  • आवेदन पत्र पूरा भरने के पश्चात आपको एक रसीद मिलेगी उसे अपने पास संभाल कर रखें ।

इसे पढ़े : free solar rooftop yojana ( सोलर पैनल खरीदने पर सब्सिडी मिलेगी )

प्रधानमंत्री कर्म योगी मानधन योजना का हेल्पलाइन नंबर

अगर आप इस योजना से संबंधित कोई भी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप इस योजना की हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं ।

इस योजना का हेल्पलाइन नंबर : 18002676888

इस योजना से सम्बन्धित सबसे अधिक पूछे जाने वाले प्रश्न

प्रधानमंत्री कर्म योगी मानधन योजना क्या है ?

इस योजना के अंतर्गत 60 वर्ष की आयु वाले लोगों को पेंशन प्रदान की जाएगी यह पेंशन उनको तब मिलेगी जब वह पहले 18 से 40 वर्ष की आयु में प्रीमियम का भुगतान करेंगे ।

प्रधानमंत्री कर्म योगी मानधन योजना का उद्देश्य क्या है ?

इस योजना का मुख्य उद्देश्य वृद्ध लोगों को आत्मनिर्भर बनाना है क्योंकि जब वह 60 वर्ष की आयु के हो जाते हैं तब उनसे कुछ कार्य नहीं होता और उन्हें दूसरों पर अपनी छोटी आवश्यकताओं के लिए निर्भर रहना पड़ता है इसी समस्या को दूर करने के लिए सरकार द्वारा इस योजना का शुभारंभ किया गया है।

प्रधानमंत्री कर्म योगी मानधन योजना का हेल्पलाइन नंबर क्या है ?

18002676888

प्रधानमंत्री कर्म योगी मानधन योजना की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट maandhan.in है |

प्रधानमंत्री कर्म योगी मानधन योजना कब शुरू हुई है ?

इस योजना को वर्ष 2019 में शुरू किया गया।

प्रधानमंत्री कर्म योगी मानधन योजना किसके द्वारा शुरू हुई है ?

इस योजना को केंद्र सरकार द्वारा शुरू किया गया है ।

प्रधानमंत्री कर्म योगी मानधन योजना का लाभ किसे मिलेगा ?

इस योजना का लाभ उन लोगों को मिलेगा जो भारत में कारोबार या व्यापार कर रही है ।

आशा है आपके ऊपर दी गई सभी जानकारी समझ में आ गई होगी अगर आपको कोई भी डाउट हो तो आप नीचे कमेंट कर सकते हैं । Niyo site आपके कमेंट का जरूर रिप्लाई करेगी ।

इसे पढ़े : प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना ( 3 लाख का ऋण मिलेगा )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *