pashu upchar pashupalko ke dwar yojana 2024 ( पशु का इलाज घर पर होगा ) आवेदन प्रक्रिया, लाभ

whatsapp channel Join Now
Telegram Group Join Now

pashu upchar pashupalko ke dwar yojana 2024, mobile veterinary unit,आवेदन प्रक्रिया, लाभ, पात्रता, दस्तावेज, योजना क्या है, कब शुरू हुई है, किसके द्वारा शुरू हुई है, हेल्पलाइन नंबर, आधिकारिक वेबसाइट, एम्बुलेंस, लाभार्थी, पशु उपचार पशुपालको के द्वार योजना 2024, registration, helpline number, official website, documents, kb shuru hui, kiske duara shuru hui, eligibility, list etc.

पशु उपचार पशुपालको के द्वार योजना 2024 : इस योजना का शुभारंभ पशुओं के स्वास्थ्य को देखते हुए किया गया है जैसा कि हम जानते हैं कि पशु वर्तमान में कितने बीमार हो रहे हैं जिससे पशु का पालन करने वाले लोगों को भी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है कि जैसे पशुओं को कैसे लेकर जाए अस्पताल तक आदि । इन्हीं प्रकार की समस्याओ से लोगों को छुटकारा दिलाने के लिए सरकार द्वारा एक नई योजना का शुभारंभ किया गया है

इस योजना का नाम पशु उपचार पशुपालकों के द्वारा योजना है । इस योजना के अंतर्गत पशु का पालन करने वाले को यह सुविधा मिलेगी कि वह अपने पशुओं का घर पर ही इलाज करवा पाएंगे । अब उसे अस्पताल जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी एक कॉल करते ही सीधे पशुओं का घर पर ही इलाज होगा ।

अगर आप भी इस योजना का लाभ अर्जित करना चाहते हैं मतलब कि आप भी अपने पालतू पशुओं का घर पर इलाज करवाना चाहते हैं तो आप इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े। क्योंकि इस आर्टिकल में इसी योजना के बारे में सभी जानकारियां उपलब्ध करवाई गई है ।

pashu upchar pashupalko ke dwar yojana

Table of Contents

पशु उपचार पशुपालको के द्वार योजना क्या है

इस योजना की शुरुआत उत्तर प्रदेश राज्य में की गई है और इस योजना का शुभारंभ राज्य की सरकार द्वारा किया गया है इस योजना के तहत पशुपालक और किसान को पशु के बीमार होने पर एंबुलेंस की सुविधा मिलेगी । और इस एंबुलेंस के अंदर पशुओं का उपचार करने वाले डॉक्टर होंगे जो सीधे लाभार्थी के घर पर जाएंगे और बीमार पशु की जांच करेंगे । और उन पशुओं का उपचार घर पर ही करेंगे ।

आपको बता दे इस योजना के अंतर्गत एंबुलेंस की सुविधा मोबाइल वेटरनरी यूनिट के जरिए मिलेगी । इस योजना का शुभारंभ उत्तर प्रदेश राज्य के लखनऊ जिले से शुरू हो चुका है वहां पर एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखा दी गई है । इस योजना के अंतर्गत प्रदेश को 5 जोन में बांटा गया है जैसे लखनऊ, वाराणसी, गोरखपुर, आगरा और मेरठ ।

अगर आप भी इस योजना के लाभार्थी बनना चाहते हैं तो आपको इस योजना का आवेदन करना होगा ? अगर आप जानना चाहते हैं कि आवेदन कैसे करना है तो आप इस लेख को अंत तक पढ़े क्योंकि आवेदन की प्रक्रिया इस लेख में उपलब्ध कराई गई है ।

इसे जरूर पढ़े : नन्दा गौरा देवी कन्या धन योजना ( 50,000 मिलेंगे )

pashu upchar pashupalko ke dwar yojana key highlights

इस योजना के key highlights निम्नलिखित है :

योजना का नाम pashu upchar pashupalko ke dwar yojana / पशु उपचार पशुपालको के द्वार योजना
वर्ष , राज्य 2024 , उत्तरप्रदेश
कब शुरू हुई 2023 में
किसके द्वारा शुरू हुई उत्तरप्रदेश की राज्य सरकार द्वारा
उद्देश्य पशुओं की बीमारी का जल्द से जल्द इलाज करना है और पशुपालकों और किसानों को पशु के बीमार होने पर घर पर इलाज की सुविधा उपलब्ध करवाना है ।
लाभार्थी पशुपालक और किसान
लाभ एम्बुलेंस की सुविधा बीमार पशु हेतु मिलेगी
हेल्पलाइन नंबर 1962
आधिकारिक वेबसाइट up.gov.in

पशु उपचार पशुपालको के द्वार योजना का उद्देश्य

इस योजना का मुख्य उद्देश्य पशुओं की बीमारी का जल्द से जल्द इलाज करना है और पशुपालकों और किसानों को पशु के बीमार होने पर घर पर इलाज की सुविधा उपलब्ध करवाना है । क्योंकि जैसा कि हमें पता है कि अगर कोई पशु बीमार हो जाए तो पशुपालक और किसान को कितनी चिंता हो जाती हैं और फिर अनेक समस्याएं खड़ी हो जाती हैं कि वह उस पशु को अस्पताल तक कैसे लेकर जाए। और अगर लेकर भी जाएगा तो उसके ट्रांसपोर्ट का ही ज्यादा खर्चा लग जाएगा ।

इन्हीं समस्याओं को देखते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा एक नई योजना का शुभारंभ किया गया इस योजना का नाम पशु चार पशु पालकों के द्वारा योजना है इस योजना के अंतर्गत किसानों और पशुपालकों को एंबुलेंस की सुविधा मिलेगी मतलब कि अगर उनके पशु बीमार होते हैं तो उन्हें सीधे घर पर एंबुलेंस के द्वारा आकर इलाज किया जाएगा ।

pashu upchar pashupalko ke dwar yojana के 201 crore bujat ?

इस योजना की पूर्ण रूप से संचालन हेतु उत्तर प्रदेश की राज्य सरकार द्वारा बजट तय किया गया है इस योजना के अंतर्गत पूरे 201 करोड रुपए का बजट निर्धारित किया गया है इस बजट की सहायता से सरकार इस योजना को उत्तर प्रदेश राज्य में अच्छे तरीके से लागू करेगी और इस योजना का लाभ आम नागरिकों को दिलवाएगी।

इस योजना के अंतर्गत राज्य को 5 जोन में बांटा गया है ?

इस योजना को प्रदेश में लागू करने हेतु सरकार ने प्रदेश को 5 जोन में बांटा है और इन पांचो जोन में निजी कंपनियों द्वारा मोबाइल वेटरनरी यूनिट का संचालन किया गया है । जिसके अंतर्गत एंबुलेंस की सुविधा पशुपालक को और किसानों को प्रदान की जाएगी यह एंबुलेंस की सुविधा तभी पशुपालकों को और किसानों को मिलेगी जब उनके पशु बीमार होंगे ।

अगर आप जानना चाहते हैं कि यह 5 जोन कौन-कौन से हैं तो आप नीचे प्वाइंट्स में देख सकते हैं ।

  • लखनऊ
  • वाराणसी
  • आगरा
  • मेरठ
  • गोरखपुर

इन जोन को सामान्य रूप से बांटा गया है जो भी लाभार्थी इस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहता है उसे इस योजना के हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करना होगा ।

इसे जरूर पढ़े : प्रगतिशील पशुपालन प्रोत्साहन योजना ( 10 से 15 हज़ार मिलेंगे )

pashu upchar pashupalko ke dwar yojana benefits

इस योजना के लाभ कुछ इस प्रकार है :

  • इस योजना का लाभ केवल उन्हीं लोगों को मिलेगा जो पशु का पालन करते हैं ।
  • इस योजना के अंतर्गत पशुपालकों को उनके पशु के बीमार होने पर एंबुलेंस की सुविधा मिलेगी ।
  • इस योजना के अंतर्गत मिलने वाली एंबुलेंस सुविधा मोबाइल वेटरनरी यूनिट के जरिए प्रदान की जाएगी ।
  • इस योजना से पशुओं का आसानी से घर पर ही इलाज हो जाएगा ।
  • इस योजना से पशुपालकों को अपने पशुओं को अस्पताल तक ले जाना नहीं पड़ेगा ।
  • इस योजना के लाभ से पशुपालकों का खर्चा बचेगा क्योंकि जो पशुपालकों का खर्चा लगता था पशुओं को अस्पताल ले जाने में मतलब की ट्रांसपोर्टेशन में वह खर्चा अब कम हो जाएगा ।
  • इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने पर फीस लगेगी ।
  • इस योजना से पशुपालक को और किसानों की समस्याएं दूर होगी ।

पशु उपचार पशुपालको के द्वार योजना की विशेषताएं

इस योजना की विशेषताएं कुछ इस प्रकार है :

  • इस योजना का शुभारंभ उत्तर प्रदेश राज्य में किया गया है ।
  • इस योजना के अंतर्गत राज्य को 5 जोन में बाटा गया है ।जैसे लखनऊ, वाराणसी, आगरा, मेरठ आदि ।
  • इस योजना से पशुओं का स्वास्थ्य बेहतर होगा ।
  • इस योजना से पशुओं का इलाज समय पर होगा ।
  • इस योजना से पशुपालक और भी प्रोत्साहित होंगे पशुओं का पालन करने में ।
  • इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने पर फीस लगेगी । अगर आपका पालतू पशु गए या भैंस है तो आपके ₹5 लगेंगे और अगर आपका पालतू पशु बिल्ली या कुत्ता आती है तो आपके ₹10 लगेंगे ।

इस योजना के अंतर्गत लगने वाली आवेदन फीस

इस योजना के अंतर्गत लाभार्थी आवेदक की आवेदन फीस लगेगी :

पशु बीमारआवेदन फीस
गाय, भैस आदि।10 ₹
कुत्ता , बिल्ली आदि।5 ₹

इसे जरूर पढ़े : यूपी गोपालक योजना ( 9 लाख का लोन मिलेगा )

pashu upchar pashupalko ke dwar yojana eligibility

अगर आप इस योजना के लाभार्थी बनना चाहते हैं तो आपको इस योजना के पात्र होना होगा ।

इस योजना की पात्रता कुछ इस प्रकार है :

  • आवेदक उत्तर प्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए ।
  • इस योजना के पात्र पशुपालक और किसान है ।
  • इस योजना के पात्र वह पशुपालक और किसान है जिनके पशु बीमार है ।

pashu upchar pashupalko ke dwar yojana documents

अगर आप इस योजना के पात्र हैं और आप इस योजना का आवेदन करना चाहते हैं तो आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण करने के लिए नीचे दिए गए दस्तावेज आपके पास होने आवश्यक है :

इस योजना के महत्वपूर्ण दस्तावेज निम्नलिखित है :

  • आवेदक का स्थाई पता
  • आवेदक का मोबाइल नंबर

pashu upchar pashupalko ke dwar yojana online registartion ( पशु उपचार पशुपालको के द्वार योजना की आवेदन प्रक्रिया )

अगर आप इस योजना के पात्र है और आपके पास इस योजना के दस्तावेज भी है तो आप इस योजना का आसानी से आवेदन कर सकते हैं आवेदन प्रक्रिया आपको नीचे दी गई है जिसे स्टेप बाय स्टेप फॉलो करके आप आसानी से इस योजना का लाभ अर्जित कर सकते हैं ।

इस योजना के आवेदन प्रक्रिया कुछ इस प्रकार है :

  • अगर आपका पशु बीमार है तो सबसे पहले आप 1962 हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करें ( यानी फोन करें )और उन्हें अपना पता बताएं ।
  • इसके पश्चात एंबुलेंस आपके बताए गए पते पर आ जाएगी ।
  • अब आप इस योजना के अंतर्गत निर्धारित भुगतान की फीस एंबुलेंस को प्रदान करें ।
  • इसके पश्चात एंबुलेंस मैं आने वाली डॉक्टर टीम आपके पशुओं का इलाज करेगी ।

pashu upchar pashupalko ke dwar yojana helpline number

अगर आप इस योजना से संबंधित कोई भी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप इस योजना की हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं ।

इस योजना का हेल्पलाइन नंबर : 1962

source : youtube

इस योजना से सम्बन्धित सबसे अधिक पूछे जाने वाले प्रश्न

mobile veterinary unit kya hai ?

इस यूनिट के अंतर्गत जिन पशुपालकों और किसानों के पशु बीमार है उनके घर पर एंबुलेंस की सुविधा भेजी जाएगी ।

पशु उपचार पशुपालको के द्वार योजना क्या है ?

इस योजना के तहत अब पशुपालकों के पशु बीमार होने पर सरकार उन्हें एंबुलेंस की सुविधा प्रदान करेगी मतलब की एंबुलेंस में डॉक्टर की टीम होगी जो पशुपालक के घर पर जाएगी और उसके पशुओं का उपचार करेगी।

पशु उपचार पशुपालको के द्वार योजना का आवेदन कैसे करना है ?

इस योजना का आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको 1962 पर कॉल करनी है और कॉल करने के पश्चात आपको अपना पता बताना है उसके बाद एंबुलेंस सीधे आपके पते पर आ जाएगी और वह आपसे निर्धारित शुल्क प्राप्त करके आपके पशुओं का इलाज अपनी डॉक्टर की टीम से करवाएगी ।

पशु उपचार पशुपालको के द्वार योजना का हेल्पलाइन नंबर क्या है ?

इस योजना का हेल्पलाइन नंबर 1962 है ।

पशु उपचार पशुपालको के द्वार योजना की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

अभी इस योजना के आधिकारिक वेबसाइट लॉन्च नहीं हुई है ।

पशु उपचार पशुपालको के द्वार योजना का लाभ क्या है ?

इस योजना के अंतर्गत पशुओं के बीमार होने पर पशुपालकों को एंबुलेंस की सुविधा मिलेगी ।

पशु उपचार पशुपालको के द्वार योजना का लाभ किसे मिलेगा ?

इस योजना का लाभ पशुपालकों और किसानों को मिलेगा ।

पशु उपचार पशुपालको के द्वार योजना किस राज्य की योजना है ?

इस योजना का शुभारंभ अभी उत्तर प्रदेश राज्य में हुआ है ।

पशु उपचार पशुपालको के द्वार योजना कब शुरू हुई है ?

इस योजना को 2023 वर्ष में उत्तर प्रदेश राज्य में शुरू किया गया है ।

पशु उपचार पशुपालको के द्वार योजना किसके द्वारा शुरू हुई है ?

इस योजना की शुरुआत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा की गई है ।

पशु उपचार पशुपालको के द्वार योजना के आवेदन की अंतिम तिथि क्या है ?

इस योजना के आवेदन की कोई अंतिम तिथि नहीं है ।

आशा है आपके ऊपर दी गई सभी जानकारी समझ में आ गई होगी अगर आपको कोई भी डाउट है तो आप नीचे कमेंट कर सकते हैं। Niyo site आपके कमेंट का जरूर रिप्लाई करेगी ।

इसे जरूर पढ़े : UP mukhyamantri besahara govansh sahbhagita yojana ( प्रतिमाह 1500 Rs मिलेंगे )

Leave a Comment