UP mukhyamantri besahara govansh sahbhagita yojana 2023 ( प्रतिमाह 1500 Rs मिलेंगे ) आवेदन प्रक्रिया

whatsapp channel Join Now
Telegram Group Join Now

UP mukhyamantri besahara govansh sahbhagita yojana 2023, मुख्यमंत्री बेसहारा गौवंश सहभागिता योजना, आवेदन प्रक्रिया, हेल्पलाइन नंबर, आधिकारिक वेबसाइट , पात्रता, दस्तावेज, लाभार्थी, लाभ, विशेषताएं, योजना क्या है, उद्देश्य, आवेदन स्थिति, लिस्ट , registration, helpline number, official website, eligibility, documents, benefit, list etc.

मुख्यमंत्री बेसहारा गोवंश सहभागिता योजना 2023 : इस योजना के तहत आवारा , निराश्रित, बेसहारा पशु को गोद लेने पर प्रतिमाह 1500 रूपए मिलेंगे | इस योजना का संचालन उत्तरप्रदेश राज्य में हुआ है | देखिए उत्तरप्रदेश राज्य की सरकार दिन प्रतिदिन नई नई योजना लाती रहती है ताकि इन योजना से राज्य के नागरिको का विकास हो सके और राज्य के पशु के लिए भी योजनाए लाती रहती है और इस बार पशुओ के देखभाल हेतु एक नई योजना लाई है जिसका नाम ” मुख्यमंत्री बेसहारा गौवंश सहभागिता योजना ” है |

इस योजना के तहत जो लोग आवारा पशु को गोद लेंगे उन्हें प्रतिपशु पर 50 रूपए यानि प्रतिपशु पर प्रतिमाह 1500 रूपए मिलेंगे | अगर आप भी पशु का पालन करना कहते है और आप भी ये रूपए प्राप्त करना चाहते है तो ये आर्टिकल आप के लिए है क्यों की इस आर्टिकल में इस योजना सम्बन्धित सभी महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्द है जैसे : योजना क्या है, उद्देश्य, लाभ, आवेदन प्रक्रिया, हेल्पलाइन नंबर, पात्रता आदि | अगर आप ये जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस आर्टिकल को पढ़ना शुरू करे |

UP mukhyamantri besahara govansh sahbhagita yojana

ये भी पढ़े : यूपी कुक्कुट पालन कर्ज योजना (आसानी से लोन और सब्सिडी ले )

Table of Contents

UP mukhyamantri besahara govansh sahbhagita yojana क्या है

इस योजना का शुभारंभ उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा हुआ है | इस योजना के तहत निराश्रित , बेसहारा पशु का पालन पोषण करने पर सरकार प्रतिदिन प्रतिपशु के हिसाब से 50 रूपए देगी | यानि इस योजना के लाभार्थी बनने से प्रतिपशु पर प्रतिमाह 1500 रूपए सरकार द्वारा मिलेंगे | यानि की प्रतिवर्ष 18000 रूपए मिलेंगे | देखिये हम आपको बता दे की इस योजना से पहले हर एक पशु पर प्रतिदिन 30 रूपए मिलते थे | जिसे अब बढ़ाकर 50 रूपए कर दिया है |

इस योजना के अंतर्गत लाभार्थी केवल 4 गोवंश का ही पालन पोषण कर सकता है अगर आप भी इस योजना का लाभ प्राप्त करना कहते है तो आप इस योजना का आवेदन करे | इस योजना की आवेदन प्रक्रिया आपको नीचे इसी आर्टिकल में मिलेगी |


UP mukhyamantri besahara govansh sahbhagita yojana के key highlights

इस योजना के key highlights निम्नलिखित है :

योजना का नाममुख्यमंत्री बेसहारा गौवंश सहभागिता योजना / mukhyamantri besahara govansh sahbhagita yojana
वर्ष , राज्य2023, उत्तरप्रदेश
कब शुरू हुई2019 में
किसके द्वारा शुरू हुईयोगी आदित्यनाथ जी के द्वारा
उद्देश्यआवारा गाय का सरक्षण हेतु वित्तीय सहायता प्रदान करना
लाभार्थीराज्य के नागरिक
हेल्पलाइन नंबर0522-2740482 / 1800180599
आधिकारिक वेबसाइटanimalhusb.upsdc.gov.in


UP mukhyamantri besahara govansh sahbhagita yojana का उद्देश्य

इस योजना का उद्देश्य आवारा, निराश्रित और बेसहारा पशुओ का पालन पोषण करने हेतु लोगो को प्रोत्साहित करना है क्यों की उत्तरप्रदेश जैसे राज्य में आवारा पशु की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है और संख्या बढ़ने की वजह से सरकार अच्छी तरह से पशुओ का ध्यान नहीं रख पा रही है जिससे कुछ पशुओ को जल्द ही बीमारी लग जाती है | और वो पशु मर जाते है कुछ बीमारियों में जकड़े जाते है आदि | इन्ही समस्या को देखते हुए सरकार ने फैसला लिया की राज्य के आवारा पशुओ का भी अच्छे तरह से पालन पोषण होगा |

इसी फैसले को पूरा करने के लिए राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा एक नई योजना की घोषणा की गई जिसका नाम UP mukhyamantri besahara govansh sahbhagita yojana है | इस योजना से जो भी लोग आवारा पशु की देखभाल करेंगे उन्हें हर दिन हर एक पशु पर 50 रूपए मिलेंगे | यानि की एक पशु पर महीने के 1500 रूपए मिलेंगे |


UP mukhyamantri besahara govansh sahbhagita yojana के लाभ और विशेषताएं

इस योजना के लाभ और विशेषताएं निम्नलिखित है :

  • इस योजना का शुभारंभ उत्तरप्रदेश राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा किया गया है |
  • इस योजना के तहत जो लोग आवारा पशु का पालन पोषण करेंगे उन्हें सरकार प्रतिपशु पर प्रतिदिन 50 रूपए देगी |
  • इस योजना से राज्य के पशुओ के स्वास्थ में सुधार आएगा |
  • इस योजना से लाभार्थी लोगो की आय में वृद्धि होगी |
  • इस योजना से लाभार्थी लोगो की आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा | और लोग आत्मनिर्भर बनेगे |
  • इस योजना से रोड पर आवारा पशु की संख्या भी कम होगी जिससे आम जनता को परेशानी नहीं होगी |
  • इस योजना से मिलने वाली धनराशि लाभार्थी को प्रतिमाह डीबीटी के माध्यम से बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाएगी |
  • इस योजना के अंतर्गत जिन पशु का पालन पोषण होगा लाभार्थी उसका विक्रय नहीं कर सकता और उसे खुला भी नहीं छोड़ सकता |
  • इस योजना से राज्य में पशुओ का सरंक्षण होगा |

ये है इस योजना के लाभ और विशेषताएं | अब हम इस योजना की पात्रता देखते है |

ये भी पढ़े : उत्तर प्रदेश बकरी पालन योजना :(खर्च का 90% सब्सिडी देगी सरकार )


UP mukhyamantri besahara govansh sahbhagita yojana की पात्रता

अगर आप इस योजना का लाभ प्राप्त करना कहते है तो आपको इस योजना के पात्र होना होना आवश्यक है क्यों की तभी आप इस योजना का आवेदन पत्र भर सकते है नीचे हमने इस योजना की पात्रता के पॉइंट्स दिए है अगर आप इन पॉइंट्स में आते है तो आप इस योजना का आवेदन करके लाभ अर्जित कर सकते है |

इस योजना की पात्रता कुछ इस प्रकार है :

  • आवेदक उत्तरप्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए |
  • आवेदक को पशु पालन का अनुभव होना चाहिए |
  • आवेदक का बैंक खाता होना चाहिए |
  • इस योजना के पात्र दुग्ध समितियों से जुड़े लोग भी है |

ये है इस योजना की पात्रता | अब हम इस योजना के महत्वपूर्ण दस्तावेज देखते है |


mukhyamantri besahara govansh sahbhagita yojana के दस्तावेज

इस योजना का आवेदन पूर्ण करने के लिए आपको नीचे दिए गए दस्तावेज की आवश्यकता होगी | अगर आप के पास ये दस्तावेज है तो आप आसानी से इस योजना का आवेदन कर सकते है |

इस योजना के दस्तावेज निम्नलिखित है :

  • आवेदक का आधारकार्ड
  • आवेदक का मूल निवास प्रमाण पत्र
  • आवेदक का राशनकार्ड
  • आवेदक का वोटर आईडी कार्ड
  • आवेदक का बैंक विवरण
  • आवेदक की ईमेल आईडी
  • आवेदक का मोबाइल नंबर
  • आवेदक की पासपोर्ट साइज फोटो

ये है इस योजना के दस्तावेज | अब हम इस योजना की आवेदन प्रक्रिया के बारे में जानते है |


UP mukhyamantri besahara govansh sahbhagita yojana की आवेदन प्रक्रिया

अगर आप इस योजना के पात्र है और आपके पास इस योजना के दस्तावेज भी है तो आप आसानी से इस योजना का आवेदन कर सकते है |

मुख्यमंत्री बेसहारा गौवंश सहभागिता योजना की आवेदन की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आप ग्राम पंचायत के अंतर्गत आने वाले ब्लॉक में जाए और इस योजना का एप्लीकेशन फॉर्म को प्राप्त करे या फिर आप इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करे |
  • इसके बाद आप ग्रामं पंचायत के नजदीकी गौशाला में जाए |
  • वहा जाकर अपने एप्लीकेशन फॉर्म को ध्यानपूर्वक भरे |
  • इसके बाद इस योजना के महत्वपूर्ण दस्तावेज इस फॉर्म के साथ अटैच करे |
  • इसके बाद ये फॉर्म गौशाला में जमा करवा दे |
  • इसके बाद गौशाला के कर्मचारियों द्वारा आवेदन फॉर्म की जांच होगी |
  • अगर आपका फॉर्म सत्यापित साबित होता है तो आपको तुरत इस योजना का लाभ मिलेगा |

ये है इस योजना की आवेदन प्रक्रिया | अब हम इस योजना का हेल्पलाइन नंबर देखते है :


UP mukhyamantri besahara govansh sahbhagita yojana का हेल्पलाइन नंबर

अगर आप इस योजना के पात्र है और आपके पास इस योजना के दस्तावेज है तो आप इस योजना का हेल्पलाइन नंबर पर सम्पर्क करे |

इस योजना का हेल्पलाइन नंबर : 0522-2740482 / 1800180599

ये भी पढ़े : मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना ( free में 4 हज़ार प्रतिमाह मिलेंगे )


इस योजना से सबसे अधिक पूछे जाने वाले प्रश्न

UP mukhyamantri besahara govansh sahbhagita yojana kya hai

इस योजना के तहत निराश्रित , बेसहारा पशु का पालन पोषण करने पर सरकार प्रतिदिन प्रतिपशु के हिसाब से 50 रूपए देगी |

मुख्यमंत्री बेसहारा गौवंश सहभागिता योजना का हेल्पलाइन नंबर क्या है ?

0522-2740482 / 1800180599

मुख्यमंत्री बेसहारा गौवंश सहभागिता योजना की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

animalhusb.upsdc.gov.in

मुख्यमंत्री बेसहारा गौवंश सहभागिता योजना को कब शुरू किया गया ?

2019 में

मुख्यमंत्री बेसहारा गौवंश सहभागिता योजना किस राज्य की योजना है ?

उत्तरप्रदेश की

मुख्यमंत्री बेसहारा गौवंश सहभागिता योजना को किसके द्वारा शुरू किया गया ?

योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा

UP mukhyamantri besahara govansh sahbhagita yojana documents ?

आधारकार्ड, मूल निवास प्रमाण पत्र, राशनकार्ड, वोटर आईडी कार्ड, बैंक विवरण, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, पासपोर्ट साइज फोटो

UP mukhyamantri besahara govansh sahbhagita yojana के आवेदन की लास्ट डेट क्या है ?

31 दिसम्बर 2023

आशा है आपको ऊपर दी गई सभी जानकारी समाजज आ गई होगी | अगर आपको कोई भी dought हो तो नीचे कमेंट करे | niyo site आपके कमेंट का रिप्लाई जरूर करेगी |

ये भी पढ़े : UP patrakar awas yojana ( free में आवास मिलेगा )

Leave a Comment