मधुमक्खी पालन ऋण योजना 2024 beekeeping schemes registration, benefits

whatsapp channel Join Now
Telegram Group Join Now

मधुमक्खी पालन ऋण योजना 2024, मधुमक्खी पालन योजना, आवेदन प्रक्रिया, हेल्पलाइन नंबर, सब्सिडी, ऋण, पात्रता, दस्तावेज, beekeeping schemes, लाभार्थी, online registration, eligibility, list, subsidy, helpline number, documents, benefits, loan, bank, application form etc.

मधुमक्खी पालन ऋण योजना 2024 : इस योजना का शुभारंभ लोगों को स्वय का रोजगार करने हेतु प्रोत्साहित करने के लिए शुभारंभ किया गया है । इस योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार द्वारा उन लोगों को लोन और सब्सिडी प्रदान की जाएगी जो मधुमक्खी पालन करना चाहते हैं

जैसा कि हमें पता है कि केंद्र सरकार द्वारा लोगों के विकास हेतु नई-नई योजनाओं का शुभारंभ होता रहता है और इस बार केंद्र सरकार द्वारा मधुमक्खी पालन ऋण योजना का शुभारंभ किया गया है इस योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार द्वारा लोन और सब्सिडी प्रदान की जाएगी ।

अगर आप भी स्वयं का रोजगार स्थापित करना चाहते हैं और आपने अपना रोजगार मधुमक्खी का चयन किया है तो आप इस योजना का लाभ अर्जित कर सकते हैं लाभ अर्जित करने के लिए यह लेख अप्पको अंत तक पढ़ना होगा | क्योंकि इस लेख में इस योजना से संबंधित जानकारियां उपलब्ध कराई गई है जैसे की यह योजना क्या है, लोन किन बैंकों से मिलेगा, सब्सिडी कितनी मिलेगी, पात्रता क्या है, दस्तावेज क्या है, आवेदन कैसे करें आदि।

मधुमक्खी पालन ऋण योजना

Table of Contents

beekeeping schemes के key highlights

इस योजना के key highlights निम्नलिखित है :

योजना का नाम मधुमक्खी पालन ऋण योजना / madhumakkhi palan rin yojana
वर्ष 2024
कब शुरू हुई 2023 में
किसके द्वारा शुरू हुई केंद्र सरकार द्वारा
उद्देश्य लोगो को सव्य का रोजगार करने हेतु प्रोत्साहित करना
लाभार्थी देश के किसान
लाभ जो लोग मधुमक्खी पालन करना चाहते है उन्हें लोन और सब्सिडी मिलेगी
लोन 2 से 5 लाख तक का
हेल्पलाइन नंबर 022-26714370
आधिकारिक वेबसाइट NA

मधुमक्खी पालन ऋण योजना क्या है

इस मधुमक्खी पालन ऋण योजना की शुरुआत केंद्र सरकार द्वारा की गई है । भारत में ग्रामीण विकास कार्यक्रम के अंतर्गत इसको शुरू किया गया है । इस योजना के तहत जो लोग मधुमक्खी पालन करना चाहते हैं उन्हें सरकार द्वारा लोन उपलब्ध कराया जाएगा और साथ ही सब्सिडी भी प्रदान की जाएगी ।

यह योजना इसलिए आरंभ की गई है ताकि लोग स्वयं का रोजगार स्थापित करें और आत्मनिर्भर बने । इस योजना को सफलतापूर्वक पूर्ण करने हेतु सरकार द्वारा 500 करोड रुपए का बजट तैयार किया गया है । इस योजना के अंतर्गत सभी वर्ग के लोगों को लाभ मिलेगा लेकिन इस योजना के अंतर्गत विशेषकर प्राथमिकता किसानों को दी जाएगी ।

अगर आप भी इस योजना के अंतर्गत मधुमक्खी के पालन का व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं और आप लोन और सब्सिडी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप इस योजना का आवेदन करें क्योंकि आवेदन के पश्चात ही आपको इस योजना का लाभ मिलेगा ।

अगर आप यह जानना चाहते हैं कि इस योजना के अंतर्गत किन-किन बैंकों से लोन मिलेगा और ब्याज दर क्या होगी सब्सिडी कितनी मिलेगी तो लेख को अंत तक पढ़े क्योंकि यह सभी जानकारी इस लेख में उपलब्ध कराई गई है ।

अन्य पढ़े : ग्रामीण भंडारण योजना ( भंडारण बनाने पर सब्सिडी मिलेगी )

मधुमक्खी पालन ऋण योजना का उद्देश्य

इस योजना का मुख्य उद्देश्य लोगों को स्वय का रोजगार करने हेतु प्रोत्साहित करना है क्योंकि जैसा कि हमें पता है कि ज्यादातर लोग नौकरी के पीछे भागते हैं और वह स्वयं का व्यवसाय नहीं करते और उनमें से कुछ लोग ऐसे होते हैं |

जो स्वयं का रोजगार करना तो चाहते हैं लेकिन उनकी आर्थिक स्थिति इतनी अच्छी नहीं है जिसकी वजह से वह स्वयं का रोजगार नहीं पाते हैं आदि |

इन्हीं समस्याओं को देखते हुए सरकार द्वारा इस योजना का शुभारंभ किया गया है ताकि इस योजना से लोगों को स्वयं का रोजगार करने का मौका मिले और देश में मधुमक्खी पालन बढ़े और मधुमक्खी से मिलने वाले प्रोडक्ट्स भी ज्यादा मात्रा में बने जिससे देश का भी विकास होगा ।

मधुमक्खी पालन ऋण योजना के अंतर्गत कितना लोन मिलेगा ?

इस योजना के अंतर्गत 2 से 5 लाख रुपए तक का लाभार्थी को लोन मिलेगा और इस लोन में से 65 परसेंट केंद्र सरकार द्वारा अदा किया जाएगा और 25 परसेंट लोन खादी ग्रामोद्योग द्वारा अदा किया जाएगा और बचा हुआ 10 परसेंट ही केवल लाभार्थी को अदा करना होगा ।

आपको यह भी पता होना चाहिए कि केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में प्रत्येक राज्य में 50 मधुमक्खी पालन का लक्ष्य किया गया है । और इस लक्ष्य को पूर्ण करने के लिए राष्ट्रीय विकास द्वारा 50% के अनुदान की घोषणा की गई है ।

मधुमक्खी पालन योजना के अंतर्गत किन-किन बैंकों से लोन मिलेगा ?

इस beekeeping scheme के अंतर्गत निम्नलिखित बैंकों द्वारा लोन मिलेगा :

बैंकब्याज न्यूनतम जमा राशि
एचडीएफसी बैंक / HDFC bank3% to 3.50%5000 से 10,000 रूपए
State Bank of India2.70%0 ( शून्य )
axis bank 4% to 6%10,000 रूपए
IDFC bank 3% to 3.50%10,000 रूपए
kotak mahindra bank 3.50%5000 से 10,000 रूपए
DBS bank 3.25% to 3.75%5000 रूपए
ICICI bank3% to 3.50%1000 से 10,000 रूपए
yes bank4% to 6%10,000 से 25,000 रूपए
induslnd bank3.50% to 5.50%5000 से 10,000 रूपए
standard chartered bank0.50% to 3.25%10,000 रूपए
city bank 2.50%25,000 रूपए
IDBI bank3% to 3.50%2500 से 5000 रूपए
RBL bank4.25% to 6.25%2500 से 25,000 रूपए
DCB bank2.25% to 7%10,000 रूपए
bandhan bank3% to 6.50%5000 से 100,000 रूपए
union bank of india3% to 6.20%0 ( शून्य )
bank of india2.75%1000 रूपए
south indian bank2.65% to 6 %0 ( शून्य )
punjab national bank2.70 %500 से 2000 रूपए
india post office4 %500 रूपए
bank of baroda2.75% to 3.35%500 से 1000 रूपए

मधुमक्खी पालन योजना के अंतर्गत इन ऐप से लोन मिल सकता है ?

इस योजना के अंतर्गत निम्नलिखित ऐप से लोन मिल सकता है :

ऐपलोन ब्याज समय ( अवधि )
nira3000 to 1 lakh 24% to 36% per year3 महीने से 2 साल
mobikwik5 lakh2.12% per month12 से 18 महीने
buddy 10,000 to 15 lakh11.99% to 30% per year6 महीने से 5 साल
tATA Neu5000 to 10 lakh10.50% to 24% per year12 महीने से 6 साल
earlySalary3000 to 5 lakh30% per year3 महीने से 2 साल
lazypay10,000 to 1 lakh 12% to 28% per year3 महीने से 2 साल
money tap3000 to 5 lakh 1.09% per month3 महीने से 3 साल
branch loan 750 to 5,00024% to 36% per year62 दिन से 6 महीने
kissht10,000 to 1 lakh12% to 28% per year3 महीने से 2 साल

मधुमक्खी पालन ऋण योजना के लाभ और विशेषताएं

इस योजना के लाभ और विशेषताएं निम्नलिखित है :

  • इस योजना का शुभारंभ केंद्र सरकार द्वारा किया गया है ।
  • इस योजना के अंतर्गत उन लोगों को लाभ मिलेगा जो मधुमक्खी पालन करना चाहते हैं ।
  • इस योजना के अंतर्गत लोन और सब्सिडी मिलेगी ।
  • इस योजना का शुभारंभ इसलिए किया गया है ताकि लोग स्वयं का रोजगार करने हेतु प्रोत्साहित हो ।
  • इस योजना से लोगों की आय में वृद्धि होगी और वह स्वयं का रोजगार करेंगे ।
  • इस योजना के अंतर्गत विशेषकर किसानों को लाभ प्रदान किया जाएगा ।
  • इस योजना के अंतर्गत सभी वर्ग को लाभ मिलेगा ।
  • इस योजना से मिलने वाला लोन और सब्सिडी लाभार्थी के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर होगी ।
  • इस योजना से लोग साइड बाय साइड अपना मधुमक्खी पालन का बिजनेस शुरू कर सकेंगे ।
  • इस योजना के अंतर्गत मिलने वाले ऋण पर कम ब्याज लगेगा ।
  • इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आपको ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करना होगा ।
  • इस योजना का लाभ प्राप्त करने से लोग स्वय का रोजगार स्थापित करेंगे जिनसे उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा ।
  • इस योजना के अंतर्गत लाभार्थी को निशुल्क प्रशिक्षण भी प्रदान किया जाएगा ।
  • इस योजना के अंतर्गत 2 से 5 लाख रुपए तक का लोन मिलेगा।

अन्य पढ़े : beej gram yojana ( उच्च गुणवत्ता बीज पर सब्सिडी मिलेंगे )

मधुमक्खी पालन ऋण योजना की पात्रता

अगर आप इस योजना के अंतर्गत लोन लेने की सोच रहे है तो आपको बता दे कि आप इस योजना के पात्र होने आवश्यक है ।

इस योजना की पात्रता कुछ इस प्रकार है :

  • आवेदक भारत देश का मूल निवासी होना चाहिए ।
  • आवेदक ने कम से कम आठवीं कक्षा पूर्ण कर रखी हो ।
  • इस योजना के अंतर्गत किसानों को प्राथमिकता दी जाएगी ।
  • आवेदक की आयु 21 से 60 वर्ष तक होनी चाहिए ।

मधुमक्खी पालन ऋण योजना के महत्वपूर्ण दस्तावेज

अगर आप इस योजना के पात्र है और आप इस योजना का आवेदन करना चाहते हैं तो आपके पास नीचे दिए गए दस्तावेज होने आवश्यक है ।

इस योजना के महत्वपूर्ण दस्तावेज निम्नलिखित है :

  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • आयु प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • बैंक विवरण
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • पैन कार्ड

मधुमक्खी पालन ऋण योजना की आवेदन प्रक्रिया

अगर आप इस योजना के पात्र हैं और आपके पास इस योजना के दस्तावेज भी हैं तो आप आसानी से इस योजना का आवेदन कर सकते हैं इस योजना का आवेदन आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मॉडल से कर सकते हैं दोनों की आवेदन की प्रक्रिया नीचे स्टेप बाय स्टेप बताई गई है जिसे आप फॉलो कर सकते हैं ।

मधुमक्खी पालन ऋण योजना की ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया

इस योजना की ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया कुछ इस प्रकार है :

  • सबसे पहले आपको केंद्र सरकार की आधिकारिक वेबसाइ पर जाना होगा ।
  • वेबसाइट पर जाते ही आपके सामने होम पेज खुल जाएगा ।
  • होम पेज पर आपको search का बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक करके मधुमक्खी पालन लोन लिखे।
  • इसके बाद आपको इस योजना की शर्तें और नियम को मनाना होगा ।
  • इसके बाद इस योजना के आवेदन पत्र को डाउनलोड करना होगा ।
  • इस पत्र का प्रिंटआउट निकाल के इस पत्र में पूछे गई सभी जानकारी ध्यान पूर्वक दर्ज करनी होगी ।
  • इसके बाद इस पत्र के साथ महत्वपूर्ण दस्तावेज अटैच करने होंगे ।
  • इसके बाद इस आवेदन पत्र को अपने नजदीकी मधुमक्खी पालन केंद्र में जमा करवा कर आना होगा ।
  • इसके बाद अधिकारियों द्वारा आपके आवेदन पत्र की जांच की जाएगी ।
  • अगर आपका आवेदन पत्र सत्यापित साबित होता है तो आपको इस योजना के अंतर्गत जल्द ही लोन मिलेगा ।

मधुमक्खी पालन ऋण योजना की ऑफलाइन आवेदन की प्रक्रिया

इस योजना की ऑफलाइन आवेदन की प्रक्रिया कुछ इस प्रकार है :

  • सबसे पहले आप अपने नजदीकी बैंक में जाए ।
  • बैंक में जाकर अधिकारियों से मधुमक्खी पालन ऋण योजना का आवेदन पत्र मांगे ।
  • आवेदन पत्र प्राप्त होने के पश्चात इस पत्र में पूछी गई सभी जानकारी ध्यान पूर्वक दर्ज करें ।
  • इसके बाद इस योजना के महत्वपूर्ण दस्तावेज इस आवेदन पत्र के साथ अटैच करें ।
  • अंत में यह आवेदन पत्र वही जमा करवा दीजिए जहां से आपने इसे प्राप्त किया था ।
  • इसके पश्चात अधिकारियों द्वारा आपके आवेदन पत्र की जांच की जाएगी अगर यह सत्यापित साबित होता है तो आपको इस योजना का लाभ मिलेगा ।

मधुमक्खी पालन ऋण योजना का हेल्पलाइन नंबर क्या है

अगर आप इस योजना से संबंधित कोई भी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप इस योजना के हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं ।

इस योजना का हेल्पलाइन नंबर : 022-26714370

अन्य पढ़े : प्रधानमंत्री कर्म योगी मानधन योजना ( 3000 प्रतिमाह पेंशन मिलेगी )

इस योजना से सम्बन्धित सबसे अधिक पूछे जाने वाले प्रश्न

मधुमक्खी पालन ऋण योजना क्या है ?

इस योजना के तहत सरकार द्वारा 2 से 5 लाख रुपए तक का लोन उन लोगों को प्रदान किया जाएगा जो लोग मधुमक्खी पालन करना चाहते हैं ।

मधुमक्खी पालन ऋण योजना का उद्देश्य क्या है ?

इस योजना का उद्देश्य लोगों को स्वय का रोजगार करने हेतु प्रोत्साहित करना है ।

मधुमक्खी पालन ऋण योजना कब शुरू हुई है ?

2023 में

मधुमक्खी पालन ऋण योजना किसके द्वारा शुरू हुई है ?

इस योजना को केंद्र सरकार द्वारा शुरू किया गया है ।

मधुमक्खी पालन ऋण योजना का हेल्पलाइन नंबर क्या है ?

022-26714370

मधुमक्खी पालन ऋण योजना की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

इस योजना के अंतर्गत आप केंद्र सरकार की साइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं ।

मधुमक्खी पालन ऋण योजना के आवेदन की अंतिम तिथि क्या है ?

इस योजना के आवेदन की अंतिम तिथि अभी निर्धारित नहीं की गई है |

मधुमक्खी पालन ऋण योजना के अंतर्गत कितना लोन मिलेगा ?

इस योजना के अंतर्गत 2 से 5 लाख रुपए तक का लोन प्रदान किया जाएगा ।

आशा है आपको ऊपर दी गई सभी जानकारी समझ में आ गई होगी अगर आपको कोई भी डाउट है तो आप नीचे कमेंट कर सकते हैं । Niyo site आपके कमेंट का जरूर रिप्लाई करेगी ।

अन्य पढ़े : LIC kanyadan policy yojana ( 27 लाख मिलेंगे )

Leave a Comment