हरियाणा मुख्यमंत्री भेड़ या बकरी पालन उत्थान योजना 2023, आवेदन प्रक्रिया, लाभ, हेल्पलाइन नंबर, क्या है, उद्देश्य, विशेषताएं, आधिकारिक वेबसाइट, पात्रता, दस्तावेज, आवेदन स्थिति, लिस्ट, लाभार्थी, Haryana mukhyamantri bhed ya bakri palan uthan yojana, registration, benefits, helpline number, eligibility criteria, documents, online registration, list etc.
मुख्यमंत्री भेड़ या बकरी पालन उत्थान योजना 2023 : इस योजना से भेड़ बकरी पालने के लिए लाभार्थी को वित्तीय सहायता मिलेगी | देखिए जैसा की हमे पता है की सरकार अपने नागरिको के विकास के लिए दिन प्रतिदिन योजनाए लाती रहती है और साथ में पशुपालन के विकास के लिए भी योजना लाती है और इस बार पशु के पालन करने हेतु एक नई योजना लाई है जिसका नाम “मुख्यमंत्री भेड़ या बकरी पालन उत्थान योजना” है | इस योजना से भेड़ और बकरी पालन के लिए लोगो को प्रोत्साहित किया जाएगा |
इस योजना के तहत जो लोग भेड़ और बकरी का पालन करेंगे उन्हें वित्तीय सहायता सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी | और साथ में 90% की सब्सिडी भी दी जाएगी | इस योजना से अधिकतम 50,000 रूपए की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी |अगर आप भी भेड़ या बकरी का पालन करना चाहते है और इस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते है तो आप इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े | क्यों की इस आर्टिकल में इस योजना से सम्बन्धित सभी जरूरी जानकारी उपलब्द है | तो चलिए इस योजना की जानकारी प्राप्त करना शुरू करते है |
हरियाणा मुख्यमंत्री भेड़ या बकरी पालन उत्थान योजना क्या है ?
इस योजना का शुभारंभ हरियाणा राज्य की राज्य सरकार द्वारा हुआ है | इस योजना के तहत जो बेरोजगार लोग भेड़ और बकरी का पालन करेगा या करेगी उसे सरकार द्वारा वित्तीय सहायता मिलेगी | और साथ में 90% की सब्सिडी भी मिलेगी | इस योजना का लाभ हरियाणा राज्य के अनुसूचित जाति के लोगो को मिलेगा | और इस योजना से बकरी और भेड़ के बीमार होने हेतु के लिए भी सरकार द्वारा बीमा प्रदान किया जाएगा |
इस योजना से अधिकतम 50,000 रूपए की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी |इस योजना से बेरोजगार लोगो को काफी लाभ मिलेगा और जिन लोगो की आय कम है उनकी आय में भी वृद्धि होगी | अगर आप इस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते है तो इस योजना का आवेदन करे | आवेदन प्रक्रिया आपको इसी आर्टिकल में नीचे मिलेगी | तो कृप्या ध्यानपूर्वक पढ़े |
ये भी पढ़े : हरियाणा मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना ( 70% खर्चा सरकार देगी )
हरियाणा मुख्यमंत्री भेड़ या बकरी पालन उत्थान योजना के key highlights
इस योजना के key highlights निम्नलिखित है :
योजना का नाम | हरियाणा मुख्यमंत्री भेड़ या बकरी पालन उत्थान योजना / Haryana mukhyamantri bhed ya bakri palan uthan yojana |
वर्ष , राज्य | 2023 , हरियाणा |
कब शुरू हुई | 2023 में |
किसके द्वारा शुरू हुई | राज्य सरकार द्वारा |
उद्देश्य | भेड़ और बकरी पालन के लिए प्रोत्साहित करना और बेरोजगारी कम करना |
लाभार्थी | राज्य के अनुसूचित जाति के नागरिक |
हेल्पलाइन नंबर | 1800-180-2190 |
आधिकारिक वेबसाइट | https://saralharyana.gov.in/ |
हरियाणा मुख्यमंत्री भेड़ या बकरी पालन उत्थान योजना का उद्देश्य
इस योजन का उद्देश्य राज्य में भेड़ और बकरी पालन को बढ़ाना है | और राज्य की बेरोजगारी दर को कम करना है तथा लोगो की आय में वृद्धि करनी है | क्यों की आज भी हरियाणा में काफी ज्यादा बेरोजगारी है और जो लोग कार्य करते है उनमे से कुछ की आय भी बेहद कम है जिससे उनकी आर्थिक स्थिति दिन प्रतिदिन ख़राब होती जा रही है आदि |
इन्ही समस्या को देखते हुए सरकार ने इस नई योजना का शुभारंभ किया ताकि इस योजना से लोगो को रोजगार मिले और जिन लोगो की आय कम है उनकी आय में वृद्धि हो और बकरी और भेड़ की नस्ल का भी बचाव किया जा सके | साथ में राज्य में दूध, ऊन आदि का उत्पादन भी बढे | इसलिए इस योजना से जो लोग बकरी या भेद पालन करेंगे उन्हें वित्तीय सहायता और सब्सिडी मिलेगी | जिससे उनके जीवन स्तर में सुधार आएगा |
हरियाणा मुख्यमंत्री भेड़ या बकरी पालन उत्थान योजना के लाभ और विशेषताएं
इस योजना के लाभ और विशेषताएं निम्नलिखित है :
- इस योजना का शुभारंभ हरियाणा राज्य सरकार द्वारा किया गया है |
- इस योजना के तहत जो लोग बकरी पालन या भेड़ पालन करना कहते है उन्हें सरकार वित्तीय सहायता प्रदान करेगी |
- इस योजना से लाभार्थी को 90% की सब्सिडी का लाभ भी मिलेगा |
- इस योजना से लोगो के जीवन व्यापन के स्तर में सुधार आएगा क्यों की इस योजना से लोगो की आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा |
- इस योजना से लोगो की आय में वृद्धि होगी और लोग आत्मनिर्भर बनेगे |
- इस योजना से लाभार्थी को पषु के बीमार होने पर बीमा भी मिलेगा | वो भी 100% की दर से बिमा प्रीमियम मिलेगा |
- लाभार्थी को सव्य की लागत से भेड़ पालन के लिए शेड का निर्माण करना होगा |
- इस योजना के अंतर्गत लाभार्थी को बकरी और भेड़ पालन का प्रशिक्षण भी मिलेगा |
- इस योजना का लाभ केवल राज्य के अनुसूचित लोगो को मिलेगा |
- इस योजना के लिए पूरे 17 करोड़ का बजट तैयार किया गया है |
- इस योजना से दूध, ऊन आदि | के उत्पादन में वृद्धि होगी |
ये है इस योजना के लाभ और विशेषताएं | अब हम इस योजना की पात्रता देखते है |
हरियाणा मुख्यमंत्री भेड़ या बकरी पालन उत्थान योजना की पात्रता
अगर आप इस योजना का आवेदन करना चाहते है तो आपको इस योजना के पात्र होना आवश्यक है क्यों की तभी आप इस योजना का आवेदन कर सकेंगे | नीचे इस योजना की पात्रता के पॉइंट्स दिए है अगर आप इन पॉइंट्स में आते है तो आप इस योजना के पात्र है |
इस योजना की पात्रता कुछ इस प्रकार है :
- आवेदक हरियाणा राज्य का मूल निवासी होना चाहिए |
- आवेदक की आयु 18 से 55 वर्ष की होनी आवश्यक है |
- इस योजना के पात्र बीपीएल श्रेणी के अनुसूचित जाति के लोग है |
- इस योजना के पात्र बेरोजगार लोग भी है |
ये है इस योजना की पात्रता | अब हम इस योजना के दस्तावेज देखते है |
हरियाणा मुख्यमंत्री भेड़ या बकरी पालन उत्थान योजना के महत्वपूर्ण दस्तावेज
अगर आप इस योजना की आवेदन प्रक्रिया को आसानी से पूर्ण करना चाहते है तो आपके पास नीचे दिए गए दस्तावेज होने आवश्यक है क्यों की तभी आप इस योजना का आवेदन पूर्ण कर सकेंगे |
इस योजना के महत्वपूर्ण दस्तावेज निम्नलिखित है :
- आधारकार्ड
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- पहचान पत्र जैसे : पेनकार्ड
- जाति प्रमाण पत्र
- सव्य के द्वारा डिक्लयर िया गया प्रमाण पत्र
- बीपीएल आईडी
- शेड के निर्माण हेतु भूमि के कागजाद
- एफिडेविट
- मोबाइल नंबर
- बैंक विवरण
- पासपोर्ट साइज फोटो
ये है इस योजना के दस्तावेज | अब हम इस योजना की आवेदन प्रक्रिया देखते है |
ये भी पढ़े : हरियाणा छात्र परिवहन सुरक्षा योजना ( free परिवहन सुविधा प्राप्त करे)
हरियाणा मुख्यमंत्री भेड़ या बकरी पालन उत्थान योजना की आवेदन प्रक्रिया
अगर आप इस योजना के पात्र है और आपके पास इस योजना के आवेदन पत्र में लगने वाले दस्तावेज भी है तो आप इस योजना का आसानी से आवेदन कर सकते है | इस योजना की आवेदन प्रक्रिया नीचे स्टेप बॉय स्टेप बताई गई है अगर आप उसे फॉलो करते है तो आप आसानी से इस योजना का आवेदन कर सकेंगे |
इस योजना की आवेदन प्रक्रिया कुछ इस प्रकार है :
- सबसे पहले आप हरियाणा सरल पोर्टल पर जाए |
- पोर्टल पर जाते ही आप होम पेज पर पहुंच जाएगे |
- अब आप रजिस्ट्रेशन करने के लिए सभी पूछी गई जानकारी दर्ज करे |
- इसके बाद आप वैलिडेट के बटन पर क्लिक करे |
- इसके बाद आपके मोबाइल पर sms के द्वारा मैसेज आएगा | जिसमे दी गई जानकारी की मदद से आप पोर्टल पर लॉगिन कर सकेंगे |
- लॉगिन की प्रक्रिया के पश्चात आप इस मुख्यमंत्री भेड़ या बकरी पालन उत्थान योजना का चयन करे |
- इसके बाद आपके सामने एप्लीकेशन फॉर्म खुल जाएगा |
- इसमें पूछी गई सभी जानकारी ध्यानपूर्वक दर्ज करे |
- इसके बाद इस योजना के दस्तावेज अपलोड करे |
- अंत में आप आवेदन पत्र को सबमिट करे |
- इसके पश्चात आपको एप्लीकेशन आईडी मिलेगी जिससे अपने पास सुरक्षित रखे |
ये है इस योजना की आवेदन प्रक्रिया | अब हम इस योजना का हेल्पलाइन नंबर देखते है | |
हरियाणा मुख्यमंत्री भेड़ या बकरी पालन उत्थान योजना का हेल्पलाइन नंबर
अगर आप इस योजना से सम्बन्धित कोई भी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आप इस योजना के हेल्पलाइन नंबर पर सम्पर्क करे |
इस योजना का हेल्पलाइन नंबर : 1800-180-2190
ये भी पढ़े : हरियाणा फसल सुरक्षा योजना (30,000 किसानों को मिलेंगे)
इस योजना के सबसे अधिक पूछे जाने वाले प्रश्न
हरियाणा मुख्यमंत्री भेड़ या बकरी पालन उत्थान योजना क्या है ?
इस योजना के तहत जो लोग बकरी या भेड़ पालन करना चाहते है उन्हें सरकार द्वारा वित्तीय सहायता और सब्सिडी मिलेगी |
हरियाणा मुख्यमंत्री भेड़ या बकरी पालन उत्थान योजना कब शुरू हुई ?
2023 में
हरियाणा मुख्यमंत्री भेड़ या बकरी पालन उत्थान योजना किसके द्वारा शुरू हुई ?
राज्य सरकार द्वारा
हरियाणा मुख्यमंत्री भेड़ या बकरी पालन उत्थान योजना का लाभ किसे मिलेगा ?
राज्य के अनुसूचित जाति के लोगो को |
हरियाणा मुख्यमंत्री भेड़ या बकरी पालन उत्थान योजना की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?
इस पोर्टल ” https://saralharyana.gov.in/ ” से आप आवेदन कर सकते है | वैसे इस योजना की सव्य की कोई आधिकारिक वेबसाइट नहीं है |
हरियाणा मुख्यमंत्री भेड़ या बकरी पालन उत्थान योजना का हेल्पलाइन नंबर क्या है?
1800-180-2190
मुख्यमंत्री भेड़ या बकरी पालन उत्थान योजना किस राज्य की योजना है ?
हरियाणा
हरियाणा मुख्यमंत्री भेड़ या बकरी पालन उत्थान योजना से कितनी सब्सिडी मिलेगी ?
90% की
हरियाणा मुख्यमंत्री भेड़ या बकरी पालक उत्थान योजना की पात्रता क्या है ?
इस योजना के पात्र बीपीएल श्रेणी के अनुसूचित जाति के लोग है |
आशा है आपको ऊपर दी गई सभी जानकारी समझ आ गई होगी अगर आपको कोई भी dought हो तो नीचे कमेंट करे । Niyo site आपके कमेंट का जरुर रिप्लाई करेगी ।
ये भी पढ़े : haryana free scooty yojana ( बेटियों को फ्री स्कूटी मिलेगी )