haryana free scooty yojana 2023 ( बेटियों को फ्री स्कूटी मिलेगी ) आवेदन प्रक्रिया, हेल्पलाइन नंबर

whatsapp channel Join Now
Telegram Group Join Now

haryana free scooty yojana 2023 , हरियाणा फ्री स्कूटी योजना, आवेदन प्रक्रिया, पात्रता, दस्तावेज, आधिकारिक वेबसाइट, हेल्पलाइन नंबर, लाभ, विशेषताएं, उद्देश्य, योजना क्या है, महत्वपूर्ण तिथियां, लिस्ट, आवेदन स्थिति ( eligibility, documents, official website, helpline number, benefits, udeshya,important dates, list )

haryana free scooty yojana 2023 : यह योजना हरियाणा सरकार द्वारा चलाई गई है वैसे तो हरियाणा की सरकार दिन प्रतिदिन नई नई योजनाए लाती रहती है और इस बार वह राज्य की बेटियों के लिए ” हरियाणा फ्री स्कूटी योजना ” लाए है | इस योजना के तहत श्रमिक की बेटियों को फ्री में इलेक्ट्रिक स्कूटी मिलेगी | जिससे उनकी स्कूल या कॉलेज में आने जाने की समस्या दुआर होगी | और उनकी आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी |

अगर आपको इस योजना के तहत फ्री स्कूटी चाहिए तो आप इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े क्यों की इस आर्टिकल में इस योजना से सम्बंधित सम्पूर्ण जनकारी है जैसे : योजना क्या है, उद्देश्य, लाभ, आवेदन प्रक्रिया, हेल्पलाइन नंबर, पात्रता, दस्तावेज आदि | तो चलिए बिना समय गवाहे इस योजना के बारे में जानना शुरू करते है |

Table of Contents

haryana free scooty yojana क्या है ?

इस योजना का शुभारंभ हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा हुआ है इस योजना के तहत श्रमिक परिवार की बेटियों को फ्री में इलेक्ट्रिक स्कूटी मिलेगी , जिनके श्रमिक परिवार हरियाणा श्रम विभाग से पंजीकृत है | या फिर हम कह सकते है की श्रम विभाग के पंजीकृत श्रमिक की बेटियों को इस योजना के तहत फ्री इलेक्ट्रिक स्कूटी मिलेगी | इस योजना का आवेदन निःशुल्क ( कोई रूपए नहीं लगेंगे ) है |

इस योजना के तहत या तो लाभार्थी को फ्री स्कूटी मिलेगी या फिर 50,000 रूपए इलेक्ट्रिक स्कूटी को खरीदने के लिए | अगर आपको भी स्कूटी प्राप्त करनी है तो आप इस योजना का आवेदन करे | आवेदन प्रक्रिया आपको इसी आर्टिकल में मिलेगी |

haryana free scooty yojana

haryana free scooty yojana के key highlights

इस योजना के महत्वपूर्ण key highlights निम्नलिखित है :

योजना का नाम हरियाणा फ्री स्कूटी योजना / haryana free scooty yojana
वर्ष , राज्य 2023 , हरियाणा
कब शुरू हुई 15 सितम्बर 2023
किसके द्वारा शुरू हुई मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर
विभाग श्रम विभाग
उद्देश्य बेटियों को शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करना
लाभार्थी राज्य के श्रमिक की बेटी
हेल्पलाइन नंबर अभी जारी नहीं हुआ है
आधिकारिक वेबसाइट ( आवेदन कर सकते है )hrylabour.gov.in

haryana free scooty yojana का उद्देश्य

इस योजना का उद्देश्य है बेटियों को शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित करना | क्यों की आज भी भारत में कई लड़किया सिर्फ इसलिए उच्च शिक्षा की पढाई नहीं करती क्यों की उनका स्कूल / कॉलेज उनके घर से काफी दूर है | इसी समस्या को देखते हुए सरकार ने राज्य में एक नई ” हरियाणा फ्री स्कूटी योजना ” का शुभारंभ किया ताकि लड़कियों को आने जाने में कोई समस्या ना हो और वह शिक्षा के लिए प्रोत्साहित हो |

इस योजना से लड़किया सशक्त और आत्मनिर्भर बनेगी | उनके माता पिता की भी चिंता इस योजना से दुआर होगी |

haryana free scooty yojana महत्वपूर्ण तिथियां

इस योजना की महत्वपूर्ण तिथि निम्नलिखित है :

योजना कब शुरू हुई 2023 में
आवेदन कब शुरू हुए 13 सितम्बर 2023
आवेदन की अंतिम तिथि जारी नहीं हुई है

haryana free scooty yojana के लाभ और विशेषताएं

इस योजना के लाभ और विशेषताएं निम्नलिखित है :

  • इस योजन का शुभारंभ मुख्यमंत्री मनहोर लाल खट्टर द्वारा राज्य की बेटियों के लिए किया गया है |
  • इस योजना के तहत श्रमिक परिवार की बेटियों को फ्री में इलेक्ट्रिक स्कूटी मिलेगी |
  • स्कूटी का लाभ उन लड़कियों को मिलेगा जिनके श्रमिक माता या पिता श्रम विभाग द्वारा पजीकृत है |
  • इस योजना से लाभार्थी को या तो 50,000 की धनराशि मिलेगी स्कूटी खरीदने के लिए या फिर इलेक्ट्रिक स्कूटी ही प्रदान की जाएगी |
  • इस योजना से लड़कियों को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहन मिलेगा |
  • इस योजना से राज्य की साक्षरता दर में वृद्धि होगी |
  • इस योजना से लड़कियों की स्कूल/ कॉलेज से घर आने जाने की समस्या दुआर होगी |
  • इस योजना से लाभार्थी के परिवार की आर्थिक स्थिति में सुधार आएंगे |
  • इस योजना से लड़किया सशक्त और आत्मनिर्भर बनेगी |
  • इस योजना के लाभार्थी बनने के लिए कम से कम 18 वर्ष आयु होनी चाहिए और लाभार्थी विवाहित नहीं होना चाहिए |
  • इस योजना के लाभ के के लिए लड़कियों के पास 2 पहिए वाहन का लाइसेंस होना चाहिए |
  • लाभार्थी को इलेक्ट्रिक स्कूटी खरीदने का बिल 1 महीने की अवधि में ऑनलाइन अपलोड करना होगा |
  • अगर वो ऐसा नहीं करता तो उसे और किसी राज्य की योजना का लाभ प्राप्त नहीं होगा |

ये है कुछ इस योजना के लाभ और विषेअहताएँ | इस योजना की पात्रता देखते है |

haryana free scooty yojana की पात्रता

इस योजना की पात्रत कुछ इस प्रकार है :

  • आवेदक हरियाणा का मूल निवासी होना अनिवार्य है |
  • आवेदक की आयु कम से कम 18 वर्ष को होनी ही चाहिए |
  • इस योजना के लिए श्रमिक परिवार जो श्रम विभाग के द्वारा पंजीकृत है उनकी बेटी इस योजना के पात्र है |
  • आवेदक विवाहित नहीं होना चाहिए |
  • इस योजना के पात्र केवल लड़किया है |
  • आवेदक के पास 2 पहिया वाहन का लाइसेंस होना चाहिए |

ये है इस योजना की पात्रता | अब हम इस योजना के महत्वपूर्ण दस्तावेज देखते है |

haryana free scooty yojana के महत्वपूर्ण दस्तावेज

इस योजना के महत्वपूर्ण दस्तावेज निम्नलिखित है :

  • आवेदक का आधारकार्ड
  • मूल निवास का प्रमाण पत्र
  • लेबर कार्ड
  • परिवार का पहचान पत्र
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • बैंक विवरण
  • घोषणा पात्र
  • काम का ब्यौरा
  • मोबाइल नंबर

ये है इस योजना के महत्वपूर्ण दस्तावेज | अब हम इस योजना की आवेदन प्रक्रिया देखते है |

haryana free scooty yojana की आवेदन प्रक्रिया

अगर आप इस योजना के पात्र है और आपके पास इस योजना के महत्वपूर्ण दस्तावेज भी है तो आप इस योजना के लिए आवेदन करके इस योजना का लाभ अर्जित कर सकते है |

इस योजना की आवेदन प्रक्रिया कुछ इस प्रकार है :

  • सबसे पहले आपको इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा |
  • वेबसाइट पर क्लिक करते ही आपके सामने होम पेज खल जाएगा |
haryana free scooty yojana
  • अब आपको होम पेज पर BOCW welfare schemes के नीचे read more पर क्लिक करना है |
haryana free scooty yojana
  • अब आपको हरियाणा फ्री स्कूटी योजना के बारे में जानकारी मिलेगी , और नीचे फॉर्म को डाउनलोड करने का विकल्प होगा वहा क्लिक करे |
haryana free scooty yojana
  • अब आपका फॉर्म डाउनलोड हो जाएगा इसका प्रिंट निकलवा ले |
  • इसके बाद इस फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी को दर्ज करे |
  • इसके बाद इस योजना के महत्वपूर्ण दस्तावेज अपलोड करे |
  • एसके बाद आपको submit के बटन पर क्लिक करना है |

इस तरह आप इस योजना का आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है | अब हम इस योजना का हेल्पलाइन नंबर देखते है | `

haryana free scooty yojana का हेल्पलाइन नंबर

अगर आपको इस योजना से सम्बंधित कोई भी जानकारी चाहिए , तो आप नीचे कमेंट कर सकते है या फिर आप इस योजना के हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते है |

इस योजना का हेल्पलाइन नंबर : अभी जारी नहीं हुआ है

इस योजना से सबसे अधिक पूछे जाने वाले प्रश्न

haryana free scooty yojana का लाभ किस किसको मिलेगा ?

हरियाणा राज्य के श्रमिक की बेटी को

क्या लड़के हरियाणा फ्री स्कूटी योजना से फ्री स्कूटी प्राप्त कर सकते है ?

नहीं इस योजना का लाभ सिर्फ लड़कियों को मिलेगा

haryana free scooty yojana के आवेदन की लास्ट डेट क्या है ?

अंतिम तिथि अभी जारी नहीं हुई

haryana free scooty yojana का आवेदन कब से शुरू हुआ है ?

13 सितम्बर 2023

haryana free scooty yojana कब शुरू हुई ?

2023 में

haryana free scooty yojana किसके द्वारा शुरू हुई ?

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर

haryana free scooty yojana में कितने रूपए मिलेंगे ?

50,000 रूपए की धनराशि

haryana free scooty yojana का हेल्पलाइन नंबर क्या है ?

अभी जारी नहीं हुआ है

haryana free scooty yojana की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

hrylabour.gov.in

haryana free scooty yojana की पात्रता क्या है ?

इस योजना के पात्र वो लड़िकया है जिसके श्रमिक माता या पिता श्रम विभाग से पंजीकृत है |

आशा है आपको ऊपर दी गई जानकारी समझ आ गई होगी | अगर आपको कोई भी dought हो तो कमेंट करे | niyo site आपके कमेंट का जरूर रिप्लाई करेगी |

अन्य पढ़े :

Leave a Comment