Skip to content

हरियाणा कृषि यंत्र अनुदान योजना 2023: haryana krishi yantra anudan yojana ऑनलाइन आवेदन,एप्लीकेशन स्टेटस

  • by
haryana krishi yantra anudan yojana
whatsapp channel Join Now
Telegram Group Join Now

हरियाणा कृषि यंत्र अनुदान योजना 2023 ,आवेदन प्रक्रिया ,लाभ ,यंत्रो की सूची , हेल्पलाइन नंबर , पात्रता ,दस्तावेज ,उद्देश्य आदि | ( haryana krishi yantra anudan yojana 2023, registration ,benefits ,helpline number ,eligibility , documents) etc

Haryana krishi yantra anudan yojana 2023 : केन्द्र सरकार ने कृषि यंत्र अनुदान योजना के तहत कहा की अब किसानो की आय दुगनी होगी , इसी योजना को देखते हुए हरियाणा सरकार ने अपने राज्य में हरियाणा कृषि यंत्र अनुदान योजना को शुरू किया है इस योजना के तहत किसानो को कम रूपए में कृषि यंत देने का वादा है , कृषि यंत्र पर सरकार द्वारा 40% से 50% तक अनुदान दिया जाएगा ,इस योजना से सम्बंधित इस आर्टिकल में पूरी जानकारी है जैसे आवदेन प्रक्रिया, हेल्पलाइन नंबर , पात्रता ,दस्तावेज आदि |

अगर आप इस योजना के लाभार्थी बनना चाहते है तो आपको यह आर्टिकल अंत तक पढ़ना होगा , तो चलिए बिना टाइम गवाहे शुरू करते है |

haryana krishi yantra anudan yojana

Table of Contents

haryana krishi yantra anudan yojana क्या है ?

यह योजना हरियाणा सरकार द्वारा लागू की गयी है इस योजना के तहत किसानो को कृषि यंत्र पर 40 से 50% तक अनुदान प्रदान किया जाएगा | जिसके तहत किसान कम रूपए में कृषि के यंत्र खरीद सकेगे | इस योजाना का लाभ सीमांत , अनुसूचित जाति के ,महिलाए आदि के किसानो को लाभ उपलब्द करवाया जाएगा | इस योजना में लघु ,सीमांत ,अनुसूचित किसानो को 50%का अनुदान और बड़े किसानो को 40% का अनुदान दिया जाएगा , इस योजना के लिया अनुदान की राशि किसान की आय पर निर्भर करेगी |

यह योजना किसान के लिए अत्यधिक लाभकारी होगी , इस योजना से किसान की आय में वृद्धि होगी जिससे उनकी आर्थिक व्यवस्था में काफी सुधार आएगा | इस योजना के लाभार्थी बनने के लिए आप इस योजना के पात्र होने चाहिए आपके पास मत्वपूर्ण दस्तावेज होने चाहिए जिसके द्वारा आप इस योजना का आवेदन करके इस योजना के लाभार्थी बन सकते है |

हरियाणा कृषि यंत्र अनुदान योजना के अंतर्गत आना वाले यंत्रो की सूची

इस haryana krishi yantra anudan yojana के अंतर्गत आने वाली यंत्रो की सूची जिसमे आपको 40 से 50%का अनुदान मिलेगा | इस योजना में हाल फ़िलहाल 11 यंत्र की सूचि है और यह सूची कुछ इस प्रकार है :

ये वह तंत्र है जान में आप अनुदान ले सकते है |

haryana krishi yantra anudan yojana के key highlights

योजना का नाम हरियाणा कृषि यंत्र अनुदान योजना /haryana krishi yantra anudan yojana
वर्ष 2023
राज्य हरियाणा
किसके द्वारा चलाई गईहरियाणा राज्य सरकार द्वारा
लाभार्थी हरियाणा के किसान
उद्देश्य किसान की आय में वृदि करना
हेल्पलाइन नंबर 18001801551
ऑफिसियल वेबसाइट https://agricoop.nic.in/

haryana krishi yantra anudan yojana का उद्देश्य

इस योजना का उद्देश्य किसानो की आय में वृदि करना है जिससे उनकी आर्थिक व्यवस्था में सुधार हो सके | जैसा की हम जानते है की कृषि करने में यंत्र का कितना महत्व है , जितने हम हमारी कृषि में आधुनिक यंत्र इस्तेमाल करते है उतना हमारा उत्पादन बढ़ने की समता भी बढ़ती है और आधुनिक यंत्र की सहायता से मेहनत भी कम लगती है | इसी चीज़ को देखते हुए सरकार ने इस योजना को लागु किया है |

हरियाणा कृषि यंत्र अनुदान योजना के लाभ और विशेषताएं

इस haryana krishi yantra anudan yojana के लाभ कुछ इस प्रकार है

  • इस योजना से किसानो को 40 से 50% तक कृषि यंत्रो पर अनुदान प्रदान किया जाएगा |
  • किसान इस योजना से आधुनिक यंत्र ख़रीदे गा जिसे वः अपनी कृषि में उपयोग करेगा और अपने उत्पादन को बढ़ाएगा
  • उत्पादन बढ़ने से किसान की आय में वृद्धि होगी
  • किसान की आर्थिक व्यवस्था में सुधार आएगा और किसान आतम निर्भर बनेगा
  • अगर इस योजना में जितने आवदेन का लक्ष्य रखा गया है उस लक्ष्य से ज्यादा आवेदन होने पर ,लकी ड्रॉ के माद्यम से लाभार्थी का चयन होगा |
  • केंद्र सरकार द्वारा रखे गए लक्ष्य की किसानो की आय को दुगना होना चाहिए , यह लक्ष्य देखते हुए हरियाणा सरकार ने इस योजना को लागू किया है | आदि |

ये कुछ लाभ और विशेषताएं है हरियाणा कृषि यंत्र अनुदान योजना की |

haryana krishi yantra anudan yojana की पात्रता

अगर आप इस योजना के लाभार्थी बनना चाहते है तो आपको इसमें पात्र होना आवश्यक है इस हरियाणा कृषि यंत्र अनुदान योजना की पात्रता कुछ इस प्रकार है :

  • आवेदक हरियाणा राज्य का स्थाई निवासी होना चाहिए |
  • इस योजना के लिए पात्र किसान है
  • किसान के पास कृषि योग्य भूमि/जमीन होनी आवश्यक है
  • आवेदक करने वाले की जमीन सव्य उसके नाम या फिर उसकी पत्नी ,पति ,माता ,पिता ,बेटा या बेटी के नाम होनी आवश्यक है |

अगर आप इन पॉइंट्स के अनुकूल है तो आप इस योजना के लाभार्थी बन सकते है, लेकिन आपके पास महत्वपूर्ण दस्तावेज भी आवश्यक है तभी आप इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है |

haryana krishi yantra anudan yojana के महत्वपूर्ण दस्तावेज

इस हरियाणा कृषि यंत्र अनुदान योजना के लाभार्थी बनने के लिए आपके पास ये दस्तावज होना अनिवार्य है , इस योजना के महत्वपूर्ण दस्तावेज कुछ इस प्रकार है :

  • आवेदक का आधारकार्ड
  • बैंक का विवरण
  • आवेदक का वोटर सर्द
  • आवेदक का पेन कार्ड
  • पटवारी की रिपोर्ट
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • वैलिड आरसी और हस्ताक्षर

ऊपर दिए गए दस्तावेज अगर आपके पास है तो अब आप इस योजना का आवदेन कर सकते है |

haryana krishi yantra anudan yojana के ऑनलाइन आवदेन की प्रक्रिया

इस योजना का लाभ अर्जित करने का लिए आपको इस योजना का आवदेन करना आवश्यक है , आवदेन के लिए आप पात्र होने आवश्यक है और आपके पास दस्तावेज भी होने चाहिए , तो चलिए अब देकते है की इस योजना के ऑनलाइन आवेदन हम कैसे करेंगे , आपको नीचे दी गयी प्रक्रिया के अनुसार आवेदन करना है |

ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया :

  • सबसे पहले आपको इस योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा | इस योजना की ऑफिसियल वेबसाइट यह है https://agricoop.nic.in/
  • वेबसाइट पर जाते ही आपके सामने होम पेज खुल जाएगा
  • इसके बाद आपको वर्ष 2020 से 2021 के दौरान CRM योजना के तहत सब्सिडी प्राप्त करने वाले आवेदन लिंक पर क्लिक कीजिए
  • इसके बाद एक नया पेज खुलेगा, उसमे आपको अपनी योजना का चयन करना होगा
  • योजना का चयन करने के पश्चात आपको procceed to apply पर क्लिक करना होगा
  • अब आपके सामने आवदेन फार्म खुल जाएगा
  • अब आप उस फार्म में पूछी गई जरुरी जानकारी भरे जैसे आपका नाम,आधारकार्ड नंबर ,डिस्ट्रिक्ट ,ब्लॉक आदि |
  • जानकारी भरने के बाद उस फार्म में मागे गए दस्तावेज को फार्म से आत्ताच कीजिए और आखरी में आप सबमिट बटन पर क्लिक कीजिए |

इस प्रकार आपकी आवेदन प्रक्रिया पूरी होगी , इसके पश्चात आपका यह फार्म अधिकारियो द्वारा चेक किया जायेगा, सत्यापित होने पर आपको इस योजना का लाभ मिलेगा | लेकिन अगर इस योजना के लक्ष्य से अधिक आवेदन पत्र होंगे तो चयन अलग तरीके से होगा , तो चलिए देखते है की यह चयन किस तरीके से होगा |

किस स्थिति में चयन लकी ड्रॉ के माध्यम से होगा ?

हा आपने सही सुना , इस haryana krishi yantra anudan yojana का चयन लकी ड्रॉ के माद्यम से भी हो सकता है यह तब होगा जब आवेदन प्राप्त लक्ष्य से ज़्यादा होंगे , हरियाणा सरकार ने कहा जितना उन्होंने लक्ष्य रखा है अगर उस लक्ष्य से ज्यादा आवेदन प्राप्त हए तो वह लकी ड्रॉ के माध्यम से लाभार्थी का चयन करेंगे |

किस स्थिति में आपके आवेदन के रद होने की समावना है ?

इस haryana krishi yantra anudan yojana के आवेदन पत्र रद होने का कुछ कारण यह हो सकते है :

  • अगर आपके आवेदन पत्र में कुछ त्रुटि है तो उससे आपका आवेदन रद हो सकता है
  • अगर दस्तावेज में कुछ त्रुटि है तो भी आपका आवेदन रद हो सकता है
  • अगर आप आपके एवडें के पहले 4 सालो में किसी कृषि यंत्र योजना के लाभार्थी रहे है तो आपका आवेदन रद हो सकता है
  • और आप इस योजना में ज्यादा से ज्यादा तीन यंत्रो के लिए हीआवेदन कर सकते है |

ये थे कुछ परमुक कारण जिससे आपका आवेदन रद हो सकता है |

haryana krishi yantra anudan yojana का beneficiary status check कैसे करे ?

इस हरियाणा कृषि यंत्र अनुदान योजना की beneficiary status check करने की प्रक्रिया कुछ इस प्रकार है :

  • सबसे पहले आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा
  • वेबसाइट पर जाते ही आपके सामने होम पेज खुल जाएगा
  • अब आपको बेनेफिशियरी स्टेटस का लिंक दिखेगा आपको उस पर क्लिक करना होगा
  • इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म खुल कर आएगा
  • उस फार्म में पूछी गयी सभी जानकारी भरे
  • इसके बाद submit के बटन पर क्लिक करे
  • अब आपको आपकी स्क्रीन पर बेनेफिशियरी स्टेटस ओपन हो जाएगा
  • और आप अपना स्टेटस देख सकते है |

यह थी beneficiary status check करने की प्रक्रिया |

haryana krishi yantra anudan yojana का helpline number

अगर आपको इस योजना से सम्बंधित कोई भी जानकारी चाहिए तो आप नीचे कमेंट कर सकते है या फिर आप इस योजना के हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते है जिससे आपको साडी जानकारी मिलेगी इस योजना की | इस योजना का हेल्पलाइन नंबर 18001801551 यह है |

Kisan call centre number18001801551
SMS Mobile number 09915862026
Phone number0172-2571544 , 0172-2571553
FAX number0172-2563242
Email address agriharyana2009@gmail.com और psfcagrihry@gmail.com

अब देखते इस योजना से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न ( FAQ )

haryana krishi yantra anudan yojana क्या है ?

इस योजना के तहत किसानो को कृषि यंत्र पर 40 से 50% तक अनुदान प्रदान किया जाएगा |

haryana krishi yantra anudan yojana का हेल्पलाइन नंबर क्या है ?

18001801551

haryana krishi yantra anudan yojana किसके द्वारा चलाई गई योजना है ?

हरियाणा राज्य सरकार द्वारा |

haryana krishi yantra anudan yojana का उद्देश्य क्या है ?

किसानो की आय में वृद्धि करना |

haryana krishi yantra anudan yojana अभी उपलब्द है या नहीं ?

उपलब्ध है

आशा है आपको ऊपर दी गई जानकारी समझ आ गई होगी लेकिन फिर भी अगर आपको कोई दोघट है तो आप नीचे कमेंट कर सकते है , niyo site आपके कमेंट का जरूर रिप्लाई करेगी |

अन्य पढ़े :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *