बौने के लिए भत्ता, हरियाणा बौना भत्ता योजना, हेल्पलाइन नंबर, आवेदन प्रक्रिया, दस्तावेज, पात्रता, लिस्ट, योजना क्या है, कब शुरू हुई, लाभ, किसके द्वारा शुरू हुई, आधिकारिक वेबसाइट, bona bhatta yojana, online registration, helpline number, official website, launch date, Last date, list, eligibility, documents, benefits etc.
बौने के लिए भत्ता : इस योजना से बौने लोगों को बोनापन हेतु भत्ता यानी की पेंशन मिलेगी । क्योंकि जैसा कि हमें पता है जिन लोगों की हाइट कम होती है ज्यादातर उनकी आर्थिक स्थिति कमजोर होती है क्योंकि उन्हें रोजगार प्राप्त करने में कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है ।
इसी को देखते हुए हरियाणा राज्य की सरकार द्वारा एक योजना का संचालन किया गया है और इस योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा जिन भी लोगों की हाइट कम है उन्हें सरकार द्वारा पेंशन प्रदान की जाएगी ।
इस समय इस योजना से 2750 रुपए की पेंशन मिल रही है जिसमें वर्ष दर वर्ष बदलाव होता रहता है और अगर आपको भी इस योजना का लाभ प्राप्त करना है ।
तो आप यह लेख अंत तक पढ़े क्योंकि इस लेख में इस योजना से संबंधित सभी जानकारी उपलब्ध कराई गई है जैसे की योजना क्या है,कब शुरू हुई ,आवेदन प्रक्रिया, हेल्पलाइन नंबर,लाभ पात्रता,दस्तावेज आदि ।
हरियाणा बौना भत्ता योजना क्या है ?
इस योजना की शुरुआत हरियाणा राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जी के द्वारा की गई है । इस योजना के तहत सरकार द्वारा बौना भत्ता प्रदान किया जाएगा यानी कि जिन लोगों की हाइट कम है उन्हें इस योजना से पेंशन मिलेगी ।
इस योजना का लाभ केवल उन्हीं पुरुषों को मिलेगा जिनकी हाइट 3 फुट 8 इंच है या इससे कम है उन्हें इस योजना का लाभ मिलेगा और महिलाओं की बात करें तो जिनकी हाइट 3 फुट 3 इंच है या इससे कम है उन्हें इस योजना से लाभ मतलब की पेंशन मिलेगी ।
इस योजना के अंतर्गत मिलने वाली पेंशन निश्चित तौर पर नहीं बता सकते क्योंकि इस योजना के अंतर्गत प्रदान करने वाली पेंशन में बदलाव होते रहते हैं जैसे कि 2006 में ₹300 मिलती थी 2016 में 1400 से 1600, 2018 में₹2000, 2020 में 2250 रुपए, 2021 में 2500 रुपए, 2023 में 2750 रुपए में पेंशन मिल रही है । और ऐसे ही इस योजना से मिलने वाली पेंशन बढ़ती रहती है ।
अगर आपको भी इस योजना के अंतर्गत पेंशन प्राप्त करनी है, तो आप इस योजना का आवेदन कर सकते हैं क्योंकि आवेदन के पश्चात ही आपको इस योजना के अंतर्गत लाभ मिलेगा ।
यह भी पढ़े : हरियाणा प्राण वायु देवता पेंशन योजना ( 2750 पेंशन मिलेगी )
bona bhatta yojana key highlights
इस योजना के key highlights निम्नलिखित है :
योजना का नाम | हरियाणा बौना भत्ता योजना / bona bhatta yojana |
वर्ष , राज्य | 2024 , हरियाणा |
कब शुरू हुई | 2006 में |
किसके द्वारा शुरू हुई | हरियाणा राज्य की सरकार द्वारा |
उद्देश्य | बौने लोगों को पेंशन प्रदान करना है ताकि उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार किया जा सके। |
लाभार्थी | राज्य के बौने |
लाभ | बौने लोगो को पेंशन मिलेगी |
आवेदन प्रक्रिया | ऑफलाइन |
हेल्पलाइन नंबर | 0172-2715090 |
आधिकारिक वेबसाइट | sociialjusticehry.gov.in |
हरियाणा बौना भत्ता योजना का उद्देश्य
इस योजना का मुख्य उद्देश्य बौने लोगों को पेंशन प्रदान करना है क्योंकि जैसा कि हमें पता है कि ज्यादातर जिन लोगों की हाइट कम होती है उन्हें रोजगार प्राप्त करने में मुश्किल होती है जिससे उनकी आर्थिक स्थिति कमजोर होती जाती है और उन्हें अन्य समस्याओं को भी झेलना पड़ता है आदि।
इन्हीं समस्याओं को देखते हुए हरियाणा राज्य ने एक नई योजना की शुरुआत की और इस योजना से हरियाणा राज्य जिन लोगों की हाइट कम है उन्हें भत्ता यानी की पेंशन प्रदान कर रही है जिससे उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा और वह अपनी आम जरूरत को स्वयं ही पूर्ण कर सकेंगे यह मिलने वाला भत्ता उन्हें हर महीने मिलेगा ।
हरियाणा बौना भत्ता योजना से कितनी पेंशन मिलेगी ?
अगर आप यह जानकारी प्राप्त करना चाहते है की इस योजना से कितनी पेंशन मिलेगी या मिलती थी | तो आप नीचे दी गई टेबल को देख सकते है |
वर्ष | पेंशन |
---|---|
2006 में | 300 रूपए |
2016 में | 1400-1600 रूपए |
2018 में | 2000 रूपए |
2020 में | 2250 रूपए |
2021 में | 2500 रूपए |
2023 में | 2750 रुपए |
बौने के लिए भत्ता का बजट, लाभार्थी की संख्या, खर्च हुई राशि आदि विवरण
अगर आप यह जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं कि इस योजना का बजट क्या है इस योजना से कितने लोगों को लाभ मिला है और इस योजना के अंतर्गत खर्च हुई राशि क्या है तो आप नीचे की टेबल देख सकते हैं ।
वर्ष | बजट | खर्च हुई राशि | लाभार्थी की संख्या |
---|---|---|---|
2017-2018 | 7.00 | 5.66 | 28 |
2018-2019 | 7.00 | 6.58 | 27 |
2019-2020 | 8.16 | 8.16 | 40 |
2020-2021 | – | 10.53 | 41 |
यह भी पढ़े : Haryana Matritva Sahayata Yojana (गर्भवती महिला को 5000 मिलेंगे)
हरियाणा बौना भत्ता योजना के लाभ और विशेषताएं
इस योजना के लाभ और विशेषताएं निम्नलिखित है :
- इस योजना की घोषणा और शुरुआत हरियाणा राज्य की सरकार द्वारा की गई है ।
- इस योजना का लाभ केवल उन्हीं लोगों को मिलेगा जिनकी हाइट कम है ।
- इस योजना का लाभ केवल उन्हें पुरुषों को मिलेगा जिनकी हाइट 3 फुट 8 इंच है या इससे कम है।
- इस योजना का लाभ केवल उन्हीं महिलाओं को मिलेगा जिनकी हाइट 3 फुट 3 इंच है या इससे कम है ।
- इस योजना से मिलने वाला भत्ता यानी की पेंशन से बौने लोगों की आम ज़रूरतें पूरी हो सकेगी और उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा ।
- इस योजना से मिलने वाली पेंशन निश्चित नहीं है क्योंकि यह वर्ष दर वर्ष इसमें बदलाव होता रहता है जैसे की 2006 में इसे ₹300 मिलते थे 2016 में 1400 से 1600 मिलने लगे, 2023 में 2500 मिलते और वर्तमान में 2750 मिल रहे हैं और आगे भी इस में बदलाव हो सकता है ।
- इस योजना से मिलने वाली पेंशन से लोगों की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा और वह सशक्त और आत्मनिर्भर बनेंगे।
- इस योजना का लाभ केवल उन्हीं लोगों को मिलेगा जो इस योजना के पात्र होंगे ।
- इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आपको इस योजना का आवेदन करना होगा ।
- इन्हीं तरह की योजनाओं से इन लोगों का समाज में सम्मान होगा ।
हरियाणा बौना भत्ता योजना की पात्रता
अगर आप इस योजना का आवेदन करने की सोच रहे है तो आपको बता दिया जाए कि आपको पहले इस योजना के पात्र होना होगा तभी आप इस योजना का आवेदन कर सकते हैं ।
इस योजना के पात्रता कुछ इस प्रकार है :
- आवेदक हरियाणा राज्य का निवासी होना चाहिए यानी कि आवेदन करने से 1 वर्ष पहले वह हरियाणा राज्य में ही रहता हो ।
- इस योजना के पात्र वह लोग हैं जिनकी हाइट कम है पुरुषों की 3 फुट 8 इंच है या इससे कम है और महिलाओं की 3 फुट 3 इंच है या इससे कम है ।
- आवेदक की वार्षिक आय 2 लाख या इससे कम होनी चाहिए ।
- आवेदक का बैंक खाता होना चाहिए ।
हरियाणा बौना भत्ता योजना के महत्वपूर्ण दस्तावेज
अगर आप इस योजना के पात्र हैं तो भी आपके पास नीचे दिए गए दस्तावेज होने आवश्यक है क्योंकि इन्हीं दस्तावेज की सहायता से आप इस योजना का आसानी से आवेदन कर सकते हैं ।
इस योजना के महत्वपूर्ण दस्तावेज निम्नलिखित है :
- आधार कार्ड
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- बैंक विवरण
- पासपोर्ट साइज फोटो
- आय प्रमाण पत्र
- आयु प्रमाण पत्र
- जिला चिकित्सा अधिकारी/सिविल सर्जन से बौना होने का प्रमाण पत्र
- जन्म प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
यह भी पढ़े : haryana aatmnirbhar loan yojana ( केवल 2% ब्याज पर मिलेगा )
हरियाणा बौना भत्ता योजना की आवेदन प्रक्रिया
अगर आप इस योजना के पात्र है और आपके पास इस योजना के दस्तावेज भी है | तो आप आसानी से इस योजना का आवेदन कर सकते है | आवेदन करने के लिए आपको नीचे दी गई प्रक्रिया स्टेप बाय स्टेप फॉलो करनी होगी |
इस योजना की आवेदन प्रक्रिया कुछ इस प्रकार है :
- सबसे पहले आप हरियाणा सामाजिक कल्याण विभाग की वेबसाइट पर जाए |
- वेबसाइट पर जाते ही आप होम पेज पर पहुंच जाएंगे |
- अब आपको होम पेज पर pension portal का विकल्प दिखेगा |
- इस pension portal पर क्लिक करे |
- इसके पश्चात आपको application form के विकल्प पर क्लिक करना है |
- इसके बाद आपको download application for dwarf allowance के विकल्प पर क्लिक करना है |
- अब आप इस फॉर्म का प्रिंटआउट निकलवा ले |
- इसके बाद आप इस आवेदन पत्र में पूछी गई सभी जानकारी ध्यानपूर्वक दर्ज करे |
- इसके पश्चात इस आवेदन पत्र के साथ महत्वपूर्ण दस्तावेज अटैच करे |
- अंत में इस आवेदन पत्र को सामाजिक विभाग के कार्यालय में जमा करवा दीजिए |
- इसके बाद आपको एक रेफ़्रेन्स आईडी मिलेगी |
- इस आईडी को अपने पास संभाल के रखे | क्योकि यह आईडी आपके आवेदन की स्थिति पता करने में सहायता करेगी |
इस तरह आप आसानी से इस योजना का आवेदन कर सकते है |
हरियाणा बौना भत्ता योजना का हेल्पलाइन नंबर
अगर आप इस योजना से संबंधित कोई भी अन्य जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप इस योजना के हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं ।
इस योजना का हेल्पलाइन नंबर : 0172-2715090
यह भी पढ़े : haryana interest free loan yojana ( 3 लाख मिलेंगे )
इस योजना से संबंधित सबसे अधिक पूछे जाने वाले प्रश्न
बौने के लिए भत्ता कितना है ?
बौने लोगों को जो भत्ता सरकार द्वारा मिलता है वह निश्चित रूप से नहीं बता सकते क्योंकि इस भत्ते में बदलाव होता रहता है जैसे की 2006 में जब यह मिलता था तब ₹300 मिलते थे 2016 में 14 से 1600 और ऐसे ही चलते-चलते 2023 में 2750 और ऐसे ही इसमें बदलाव होता रहता है।
हरियाणा बौना भत्ता योजना का हेल्पलाइन नंबर क्या है ?
0172-2715090
हरियाणा बौना भत्ता योजना की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?
http://sociialjusticehry.gov.in/ इस साइट पर जाकर आप इस योजना का आवेदन कर सकते हैं ।
हरियाणा बौना भत्ता योजना के आवेदन की अंतिम तिथि क्या है ?
इस योजना के आवेदन की अंतिम तिथि अभी घोषित नहीं की गई है लेकिन इस योजना के आवेदन सितंबर/ अक्टूबर में लगभग शुरू होते हैं और दिसंबर में इसकी अंतिम तिथि होती है ।
हरियाणा बौना भत्ता योजना के पात्र कौन-कौन है ?
इस योजना के पात्र वह लोग हैं जो हरियाणा राज्य के निवासी हैं और जिन पुरुषों की हाइट 3 फुट 8 इंच या इससे कम है और महिलाओं की 3 फुट 3 या इससे कम है।
हरियाणा बौना भत्ता योजना से कितनी हाइट वाले पुरुषों को लाभ मिलेगा ?
पुरुषों की हाइट 3 फुट 8 इंच या इससे कम होनी चाहिए ।
हरियाणा बौना भत्ता योजना से कितनी हाइट वाली महिलाओं को लाभ मिलेगा ?
महिलाओं की हाइट 3 फुट 3 इंच या इससे कम होनी चाहिए ।
हरियाणा बौना भत्ता योजना क्या है ?
इस योजना से जो लोग बनी हैं उन्हें सरकार द्वारा हर महीने पेंशन मिलेगी ।
हरियाणा बौना भत्ता योजना से कितनी पेंशन मिलेगी ?
इस योजना से वर्तमान में 2750 रुपए मिल रहे हैं।
आशा है आपको ऊपर दी गई सभी जानकारी समझ में आ गई होगी अगर आपको कोई भी डाउट है तो आप नीचे कमेंट कर सकते हैं । Niyo site आपके कमेंट का जरूर रिप्लाई करेगी ।
यह भी पढ़े : मुख्यमंत्री शहरी निकाय स्वामित्व योजना (मकान और दुकान पर मालिकाना हल मिलेगा