बिहार समग्र अलंकारी मत्स्यिकी योजना 2024 ( 70% तक अनुदान मिलेगा ) आवेदन प्रक्रिया, लाभ

whatsapp channel Join Now
Telegram Group Join Now

बिहार समग्र अलंकारी मत्स्यिकी योजना 2024, आवेदन प्रक्रिया, लाभ, हेल्पलाइन नंबर, दतावेज, पात्रता, अनुदान, आधिकारिक वेबसाइट, सब्सिडी, लाभार्थी, लिस्ट, योजना क्या है, कब शुरू हुई, किसके द्वारा शुरू हुई, bihar samarga alankari matsyaki yojana 2024, online registration, eligibility, documents, helpline number, documents, list, official website, kb shuru hui, kiske duara shurur hui, subsidy etc.

bihar samarga alankari matsyaki yojana 2024 : देखिए जैसा कि हमें पता है कि आजकल अलंकारी मछलियों की कितनी डिमांड है और दिन प्रतिदिन यह डिमांड बढ़ती ही जा रही है इसी को देखते हुए बिहार राज्य की सरकार द्वारा एक नई योजना का संचालन किया गया है इस योजना का नाम बिहार समग्र अलंकारी मत्स्यिकी योजना है इस योजना के तहत बिहार राज्य के अलंकारी थोक, ब्रीड, खुदरा, पालनकर्ता आदि । को सरकार द्वारा वित्तीय सहायता मिलेगी ।

इस योजना के अंतर्गत मछलियों का कारोबार स्थापित करने हेतु सरकार द्वारा अनुदान प्रदान किया जाएगा । अगर आप भी इस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं तो आप इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े क्योंकि इस आर्टिकल में इस योजना से संबंधित सभी जरूरी जानकारी उपलब्ध कराई गई है ।

बिहार समग्र अलंकारी मत्स्यिकी योजना

Table of Contents

बिहार समग्र अलंकारी मत्स्यिकी योजना क्या है 

इस योजना का शुभारंभ बिहार राज्य के मुख्यमंत्री द्वारा किया गया है । और इस योजना का संचालन मत्स्य विभाग द्वारा किया गया है । इस योजना के तहत सरकार द्वारा अलंकारी मछली का पालन करने वाले लोगों को तालाब निर्माण हेतु अनुदान प्रदान किया जाएगा । इस योजना के अंतर्गत अनुदान वर्ग के आधार पर प्रदान किया जाएगा जैसे कि अन्य वर्ग के लोगों को 50 परसेंट अनुदान मिलेगा और अनुसूचित जनजाति और अनुसूचित जाति के लोगों को 70% तक का अनुदान मिलेगा ।

इस योजना के पूर्ण रूप से संचालन के लिए सरकार द्वारा 4 करोड़ 80 लाख 34 हजार रुपए का बजट निर्धारित किया गया है । अगर आप भी अपने अलंकारी मछलियों का कारोबार बढ़ाना चाहते हैं और आप इस योजना के अंतर्गत अनुदान प्राप्त करना चाहते हैं तो आप इस योजना का आवेदन कर सकते हैं क्योंकि आवेदन के पश्चात ही आप इस योजना का लाभ प्राप्त कर पाएंगे । अगर आप जानना चाहते हैं कि योजना का आवेदन कैसे करना है तो आप इस लेख को अंत तक पढ़े । क्योंकि आवेदन की प्रक्रिया लेख में बताई गई है ।

ये भी पढ़े : बिहार स्वच्छ ईंधन योजना ( 40 हज़ार का अनुदान मिलेगा ) 

bihar samarga alankari matsyaki yojana key highlights

इस योजना के key highlights निम्नलिखित है :

योजना क्या है बिहार समग्र अलंकारी मत्स्यिकी योजना / bihar samarga alankari matsyaki yojana
वर्ष , राज्य 2024, बिहार
कब शुरू हुई है वित्तीय वर्ष 2022-2023 में
किसके द्वारा शुरू हुई राज्य सरकार द्वारा
उद्देश्य अलंकारी थोक, ब्रीड, खुदरा, पालनकर्ता आदि । की आर्थिक सहायता करना है । क्योंकि जैसा कि हमें पता है
लाभार्थी राज्य के अलंकारी थोक, ब्रीड, खुदरा, पालनकर्ता आदि ।
लाभ अलंकारी मछली के लिए तालाब निर्माण हेतु सरकार अनुदान प्रदान करेगी |
विभाग मत्स्य संसाधन विभाग , बिहार
हेल्पलाइन नंबर 1800 345 6185
आधिकारिक वेबसाइट fisheries.bihar.gov.in

बिहार समग्र अलंकारी मत्स्यिकी योजना का उद्देश्य 

इस योजना का उद्देश्य अलंकारी थोक, ब्रीड, खुदरा, पालनकर्ता आदि । की आर्थिक सहायता करना है । क्योंकि जैसा कि हमें पता है कि अलंकारी मछलियों का प्रचलन दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है जिसकी वजह से जो अलंकारी मछलियों का पालन पोषण आदि करते हैं उन्हें भारी मुनाफा होगा और रोजगार प्राप्त होगा इसलिए इस योजना का संचालन किया गया है इस योजना से अंतर्गत जो भी लोग अलंकारी मछलियों के लिए तालाब का निर्माण करवाना चाहते हैं उन्हें सरकार अनुदान प्रदान करेगी ।

ये भी पढ़े : चाय विकास योजना ( 90% की सब्सिडी मिलेगी )

बिहार समग्र अलंकारी मत्स्यिकी योजना के अंतर्गत मिलने वाला अनुदान

इस योजना के अंतर्गत मिलने वाली अनुदान राशि कुछ इस प्रकार है :

घटक इकाई की लगत अनुदान राशि
थोक अलंकारी मत्स्य सवर्द्धन एव विपणन योजना 12.26 लाख सं0 प्रमंडल स्तर सामान्य वर्ग : 50% का अनुदान मिलेगा | 


पिछड़ा वर्ग / अनुसूचित जनजाति अनुसूचितजाति को 70% तक अनुदान मिलेगा
अलंकारी मत्स्य प्रजजन इकाई योजना 11.50 लाख सं0 जिला स्तर
अलंकारी मत्स्य इकाई सहायता योजना1.56 सं0 जिला स्तर

बिहार समग्र अलंकारी मत्स्यिकी योजना के लाभ और विशेषताएं 

इस योजना के लाभ और विशेषताएं निम्नलिखित है :

  • इस योजना का संचालन बिहार राज्य में हुआ है ।
  • इस योजना का लाभ केवल बिहार राज्य के अलंकारी मछलियों का पालन आदि करने वाले लोगों को मिलेगा ।
  • इस योजना के अंतर्गत अलंकारी मछलियों हेतु तालाब बनाने के लिए सरकार द्वारा अनुदान प्रदान किया जाएगा ।
  • इस योजना के अंतर्गत अनुदान अलग-अलग वर्ग को अलग-अलग प्रदान किया जाएगा जैसे कि अन्य वर्ग के लोगों को 50% और पिछड़ा वर्ग/अनुसूचित जनजाति और अनुसूचित जाति के लोगों को 70% तक अनुदान प्रदान किया जाएगा ।
  • इस योजना का लाभ प्राप्त करके लोग अच्छा मुनाफा कमा पाएंगे ।
  • इस योजना से रोजगार उपलब्ध होंगे ।
  • इस योजना से देश की बेरोजगारी कम होगी।
  • इस योजना से अलंकारी मछलियों का प्रचलन बढ़ेगा ।
  • इस योजना से लोग स्वय का कार्य करने के लिए प्रोत्साहित होंगे ।
  • इस योजना से लोगों की आय में वृद्धि होगी और लोग सशक्त और आत्मनिर्भर बनेंगे ।
  • इस योजना के अंतर्गत मिलने वाला अनुदान लाभार्थी के सीधे बैंक अकाउंट में ट्रांसफर होगा ।
  • इस योजना का लाभ आप ऑनलाइन आवेदन करके भी प्राप्त कर सकते हैं ।

ये भी पढ़े : बिहार फसल विविधीकरण योजना ( 50% की सब्सिडी मिलेगी )

बिहार समग्र अलंकारी मत्स्यिकी योजना की पात्रता 

अगर आप इस योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको इस योजना के पात्र होना आवश्यक है । 

इस योजना की पात्रता कुछ इस प्रकार है :

  • आवेदक बिहार राज्य का मूल निवासी होना चाहिए ।
  • आवेदक के पास स्वयं की भूमि होनी चाहिए जिस पर वह तालाब का निर्माण कर सके ।
  • आवेदक का बैंक खाता उसके आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए ।

बिहार समग्र अलंकारी मत्स्यिकी योजना के महत्वपूर्ण दस्तावेज 

अगर आप इस योजना के अंतर्गत अनुदान प्राप्त करना चाहते हैं और आप इस योजना का आवेदन करना चाहते हैं तो आपके पास नीचे दिए गए दस्तावेज होने आवश्यक है ।

इस योजना के दस्तावेज निम्नलिखित है :

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • आवेदक का पहचान पत्र (फोटो युक्त)
  • भूमि के कागजात
  • भूमि पर निर्मित तालाब का नक्शा
  • जमीन का नक्शा
  • जाति प्रमाण पत्र
  • passport size photo
  • बैंक विवरण
  • मोबाइल नंबर
  • मूल स्थान का प्रमाण पत्र
  • लिज 9 साल एकरारनामा यानी एग्रीमेंट ( 1000 रूपए ) नन जुडिसियल स्टाम्प कर ली गयी

बिहार समग्र अलंकारी मत्स्यिकी योजना की आवेदन प्रक्रिया 

अगर आप इस योजना के पात्र हैं और आपके पास इस योजना के दस्तावेज भी है तो आप इस योजना का आवेदन आसानी से कर सकते हैं नीचे आवेदन की प्रक्रिया दी गई है जिसे स्टेप बाय स्टेप फॉलो करके आप आसानी से आवेदन कर सकते हैं ।

  • सबसे पहले आपको बिहार राज्य के पशु संसाधन एवं मत्स्य विभाग के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा ।
  • वेबसाइट पर जाते ही आपके सामने होम पेज खुल जाएगा । 
बिहार समग्र अलंकारी मत्स्यिकी योजना
  • अब आप वित्तीय वर्ष 2022 से 23 की योजनाओं के लिए आमंत्रित किए गए हैं आवेदन के लिए यहां क्लिक करें का लिंक दिखेगा आपको इस लिंक पर क्लिक करना है ।
  • इसके बाद आप आवेदन हेतु पंजीकरण करना अनिवार्य है इस विकल्प पर क्लिक करना होगा ।
  • इसके बाद आपके सामने लॉगिन फॉर्म खुल जाएगा । 
बिहार समग्र अलंकारी मत्स्यिकी योजना
  • अब आप इस फॉर्म में नया पंजीकरण के विकल्प पर क्लिक करें । 
बिहार समग्र अलंकारी मत्स्यिकी योजना
  • इसके बाद आपके सामने मछली पालन हेतु पंजीकरण का एप्लीकेशन फॉर्म खुल जाएगा । 
बिहार समग्र अलंकारी मत्स्यिकी योजना
  • अब आप इस एप्लीकेशन फॉर्म में पूछे गए सभी जानकारी ध्यान पूर्वक दर्ज करें ।
  • इसके बाद आप ओटीपी भेजें के विकल्प पर क्लिक करें ।
  • इसके बाद आपके मोबाइल फोन पर ओटीपी आएगा जिसे आपको दर्ज करना होगा और वेरीफाई करना होगा ।
  • इसके बाद आप कैप्चा कोड दर्ज करें और अंत में सबमिट के विकल्प पर क्लिक करें ।

इस तरह आप आसानी से इस योजना का आवेदन कर सकते हैं।

ये भी पढ़े : बिहार पान विकास योजना (पान की खेती पर 35,250 रुपए मिलेंगे )

बिहार समग्र अलंकारी मत्स्यिकी योजना का हेल्पलाइन नंबर 

अगर आप इस योजना से संबंधित कोई भी अन्य जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप इस योजना के हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं ।

इस योजना का हेल्पलाइन नंबर : 1800 345 6185

इस योजना से सम्बन्धित सबसे अधिक पूछे जाने वाले प्रश्न

bihar samarga alankari matsyaki yojana kya hai ?

इस योजना के तहत जो लोग अलंकारी मछलियों का पालन पोषण कर रहे है उन्हें तालाब बनाने के लिए सरकार द्वारा अनुदान प्रदान किया जाएगा ।

bihar samarga alankari matsyaki yojana ka udeshya kya hai ?

अलंकारी थोक, ब्रीड, खुदरा, पालनकर्ता आदि । की आर्थिक सहायता करना है ।

bihar samarga alankari matsyaki yojana ki official website kya hai ?

fisheries.bihar.gov.in है

bihar samarga alankari matsyaki yojana ka helpline number kya hai ?

1800 345 6185

बिहार समग्र अलंकारी मत्स्यिकी योजना के आवेदन की अंतिम तिथि क्या है ?

30 नवंबर 2022

बिहार समग्र अलंकारी मत्स्यिकी योजना कब शुरू हुई है ?

2023 वर्ष में शुरू हुई है ।

बिहार समग्र अलंकारी मत्स्यिकी योजना किसके द्वारा शुरू हुई है ?

बिहार राज्य की सरकार द्वारा शुरू हुई है ।

बिहार समग्र अलंकारी मत्स्यिकी योजना का आवदेन कैसे करे ?

इस योजना का आवेदन आप इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आसानी से कर सकते हैं ।

आशा है आपके ऊपर दी गई सभी जानकारी समझ में आ गई होगी अगर आपको कोई भी डाउट हो तो नीचे कमेंट करें । Niyo site आपके कमेंट का जरूर रिप्लाई करेगी ।

ये भी पढ़े : Bihar Jalashay Matsyaki Vikas Yojana ( 70% का अनुदान मिलेगा)

Leave a Comment