Bihar Jalashay Matsyaki Vikas Yojana 2023 ( 70% का अनुदान मिलेगा) आवेदन प्रक्रिया, लाभ

Bihar Jalashay Matsyaki Vikas Yojana 2023, योजना क्या है, कब शुरू हुई, हेल्पलाइन नंबर, आवेदन प्रक्रिया, ऑफिशियल वेबसाइट, पात्रता, दस्तावेज, आवेदन स्थिति, लिस्ट, लाभार्थी, किसके द्वारा शुरू हुई, कब लागू हुई, बिहार जलाशय मत्स्यिकी विकास योजना, registration, benefits, helpline number, official website, eligibility, documents, online registration, list etc.

Bihar Jalashay Matsyaki Vikas Yojana 2023 : इस योजना से मत्स्य पालन को बढ़ावा दिया जाएगा । देखिए जैसा की हमे पता है मत्स्य पालन व्यवसाय की डिमांड दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रहा है ये व्यवसाय केवल देश में ही नही बल्कि विदेशों में भी बढ़ रहा है और मत्स्य पालन के व्यवसाय करने से लोग अच्छा मुनाफा भी कमा सकते है ।

इसी को देखते हुए बिहार राज्य की सरकार ने एक नई योजना को लागू किया है इस योजना का नाम ” Bihar Jalashay Matsyaki Vikas Yojana ” है। इस योजना से राज्य की सरकार मत्स्य पालन के व्यवसाय को प्रोत्साहित करेगी ।

और मत्स्य पालन शुरू करने वाले लोगो को 70 % की सब्सिडी देगी । अगर आप भी मत्स्य पालन करना चाहते है और इस योजना के अंतर्गत प्रदान की जाने वाली सब्सिडी प्राप्त करना चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़े । क्योंकि इस आर्टिकल में आपको इस योजना से संबंधित सभी जरुरी जानकारी प्राप्त होगी । जैसे : योजना क्या है, लाभ, आवेदन प्रक्रिया, हेल्पलाइन नंबर आदि।

Bihar Jalashay Matsyaki Vikas Yojana

Table of Contents

Bihar Jalashay Matsyaki Vikas Yojana kya hai

इस योजना का संचालन पशु एव मत्स्य संसाधन विभाग द्वारा हुआ है। इस योजना के तहत सरकार जलाशय में मत्स्य पालन के उत्पादन को बढ़ावा देगी । मत्स्य पालन को बढ़ावा देने के लिए अलग अलग तरह की तकनीक का उपयोग करेगी जैसे : संचयन आधारित ( जलाशय में से मछली के अंडे या मछली के बच्चे का लार्वा निकालके दुबारा जलाश्य में डालना ) और कृषि आधारित मत्स्य पालन का ( जलाशय में फसल और मत्स्य पालन एक साथ करना ) ।

इस योजना से लाभार्थी लोगो को 70 % की सब्सिडी भी मिलेगी। ये सब्सिडी आपको इन परियोजनाओं पर मिलेगी जैसे : मत्स्य लार्वा संचयन, जलाशयों में जाल लगाने के लिए, जलाशय में पेन बनाने के लिए । इन परियोजनाओं की लागत पर आपको 70 % का अनुदान मिलेगा और बाकी का 30% लाभार्थी को स्वय निवेश करना होगा ।

इस योजना से लाभार्थी को मिलने वाली सब्सिडी सीधे उसके बैंक खाते में ट्रांसफर होगी। अगर आपको भी इस योजना से 70 % का अनुदान चाहिए तो आप इस योजना का आवेदन कर सकते है। इस योजना का आवेदन कैसे करते है ये जानकारी आपको नीचे इसी आर्टिकल में मिलेगी। तो कृप्या लेख को ध्यानपूर्वक पढ़े ।

ये भी पढ़े : बिहार कृषि यंत्रीकरण योजना ( 80% तक का अनुदान ले )

Bihar Jalashay Matsyaki Vikas Yojana key highlights

इस योजना के key highlights निम्नलिखित है :

योजना का नामबिहार जलाशय मत्स्यिकी विकास योजना / Bihar Jalashay Matsyaki Vikas Yojana
वर्ष , राज्य2024 , बिहार
कब शुरू हुई2023 में
किसके द्वारा शुरू हुईबिहार राज्य सरकार द्वारा
उद्देश्यजलाशय के मत्स्य पालन के व्यवसाय को बढ़ावा देना है
विभागपशु एव मत्स्य संसाधन
लाभ70% का अनुदान मिलेगा ।
लाभार्थीराज्य के मछुआरों और किसान
प्रक्रियाऑनलाइन
हेल्पलाइन नंबर1800-345-6268
अधिकारिक वेबसाइटFisheres.bihar.gov.in

Bihar Jalashay Matsyaki Vikas Yojana का उद्देश्य

इस योजना का उद्देश्य जलाशय में मत्स्य पालन के उत्पादन को बढ़ावा देना है और लोगो को मत्स्य पालन का व्यवसाय करने के लिए प्रोत्साहित भी करना है । क्योंकि मछली की डिमांड धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है ये डिमांड केवल देश में ही नही बल्कि विदेशों मे भी बढ़ती जा रही है कई लोग मत्स्य पालन का व्यवसाय तो करना चाहते है लेकिन उनके पास इतने रुपए नहीं है । इसलिए वो मत्स्य पालन का व्यवसाय शुरू नही कर पाते है।

यही समस्या देखते हुए सरकार ने इस Bihar Jalashay Matsyaki Vikas Yojana का शुभारंभ किया है इस योजना से पात्र लोगो को 70 % की सब्सिडी मिलेगी। और लोग स्वय का मत्स्य पालन का व्यवसाय करने में सक्षम होगे । इस योजना से पशुपालक और किसान की आय में भी अत्यधिक वृद्धि होगी ।

इस योजना के अंतर्गत इन अवयव के इकाई के लागत पर 70 % का अनुदान मिलेगा। ये अवयव निम्नलिखित है :

अवयवइकाई की लागत70% अनुदान लेने पर इतनी छुट मिलेगी
मत्स्य अंगुलिका संचयन (हेक्टेयर में)60 हजार (प्रति हेक्टेयर )42 हजार
जलाशय में केज बनाने के लिए3 लाख ( प्रति केज)2 लाख 10 हजार
जलाशय में पेन बनाने के लिए10.50 लाख (प्रति पेन)7.35 लाख

ये भी पढ़े : bihar poultry farm yojana (4.5 लाख रुपए का अनुदान मिलेगा )

Bihar Jalashay Matsyaki Vikas Yojana के लाभ और विशेषताएं

इस योजना के लाभ और विशेषताएं निम्नलिखित है :

  • इस योजना का शुभारंभ बिहार राज्य की सरकार द्वारा किया गया है।
  • इस योजना के तहत जलाशय के मछली पालन के उत्पादन को बढ़ावा देना है । और नई नई तकनीकी का प्रयोग करना है ।
  • इस योजना के अंतर्गत लाभार्थी लोगो को 70% का अनुदान मिलेगा।
  • इस योजना का संचालन पशु एव मत्स्य पालन विभाग द्वारा किया गया है।
  • इस योजना का लाभ केवल बिहार राज्य के मछुआरों और किसान को मिलेगा ।
  • इस योजना से राज्य के मछुआरों और किसान की आय में वृद्धि होगी।
  • इस योजना से मछुआरों और किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा और लोग आत्मनिर्भर बनेंगे ।
  • इस योजना के अंतर्गत आपको इन परियोजनाओं पर सब्सिडी मिलेगी जैसे : मत्स्य अंगुलिका संचयन आदि।
  • इस योजना से लोग स्वय का रोजगार स्थापित करने के लिए प्रोत्साहित होगे ।
  • इस योजना के अंतर्गत मिलने वाला अनुदान लाभार्थी के सीधे बैंक खाते में ट्रांसफर होगा ।

इस योजना का संचालन बिहार राज्य की पशु एव मत्स्य संसाधन विभाग द्वारा हुआ है इस योजना के अंतर्गत लोगो को 70 % का अनुदान मिलेगा । ये अनुदान आपको इन परियोजनाओं पर मिलेगा जैसे : मत्स्य अंगुलिका संचयन, जलाशय में केज बनाने के लिए आदि। इन परियोजनाओं की इकाई लागत का 70 % का अनुदान मिलेगा और बाकी का 30 % आवेदक को स्वय निवेश करना होगा।

Bihar Jalashay Matsyaki Vikas Yojana की पात्रता

इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आपको इस योजना के पात्र होना अनिवार्य है इस योजना की पात्रता आपको नीचे पॉइंट्स में दी गई है अगर आप इन पॉइंट्स में आते है तो आप इस योजना के पात्र है और आप इस योजना का आवेदन कर सकते है ।

इस योजना की पात्रता कुछ इस प्रकार है :

  • आवेदक बिहार राज्य का मूल निवासी होना चाहिए।
  • इस योजना के पात्र राज्य के मछुआरे और किसान है ।
  • इस योजना के पात्र आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।

Bihar Jalashay Matsyaki Vikas Yojana के दस्तावेज

देखिए इस योजना के केवल पात्र होने से आप इस योजना का आवेदन पूर्ण नही सकते है। बल्कि आपके पास नीचे दिए गए दस्तावेज भी होने आवश्यक है तभी आप इस योजना का आवेदन पूर्ण कर सकते है।

इस योजना के महत्वपूर्ण दस्तावेज निम्नलिखित है :

  • मूल निवास का प्रमाण पत्र
  • आधारकार्ड
  • आयु प्रमाण पत्र
  • बैंक विवरण
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • किसान आईडी
  • पहचान पत्र
  • मोबाइल नंबर

ये भी पढ़े : बिहार बकरी पालन योजना ( 2.50 लाख तक सब्सिडी मिलेगी)

Bihar Jalashay Matsyaki Vikas Yojana की आवेदन प्रक्रिया

अगर आप इस योजना का आवेदन करना चाहते है और आप इस योजना के पात्र भी है साथ में आपके पास इस योजना के दस्तावेज भी है तो आप इस योजना का आवेदन कर सकते है नीचे इस योजना की आवेदन प्रक्रिया दी गई है जिसे फॉलो करके आप इस योजना का आसानी से आवेदन कर सकते है।

इस योजना की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया कुछ इस प्रकार है :

  • सबसे पहले आपको बिहार राज्य की पशु एव मत्स्य संसाधन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • वेबसाइट पर जाते ही आपके सामने होम पेज खुल जाएगा।
Bihar Jalashay Matsyaki Vikas Yojana
  • अब आप मत्स्य योजनाओं हेतु आवेदन के विकल्प पर क्लिक करे।
  • इसके पश्चात आप मत्स्य योजनाओं में आवेदन हेतु पंजीकरण के विकल्प पर क्लिक करे।
  • इसके बाद आपके सामने इस योजना का रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा।
  • इस फार्म में पूछी गई सभी जानकारी ध्यानपूर्वक दर्ज करे।
  • इसके बाद योजना के दस्तावेज ऑनलाइन अपलोड किजिए।
  • इसके पश्चात सबमिट के विकल्प पर क्लिक करे।
  • इसके पश्चात आपको इस योजना की लॉगिन आईडी और पासवर्ड मिलेगा जिसे आप अपने पास सुरक्षित रखे ।

इस तरह आप आसानी से इस योजना का ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। अब हम इस योजना का हेल्पलाइन नंबर देखते है।

Bihar Jalashay Matsyaki Vikas Yojana का हेल्पलाइन नंबर

अगर आप इस योजना से रिलेटेड कोई भी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आप नीचे कमेंट कर सकते है या फिर आप इस योजना के हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते है।

इस योजना का हेल्पलाइन नंबर : 1800-345-6268 / 15545

ये भी पढ़े : बिहार विधवा पेंशन योजना ( 500 रूपए प्रतिमाह मिलेंगे )

इस योजना से सबसे अधिक पूछे जाने वाले प्रश्न

बिहार जलाशय मत्स्यिकी विकास योजना क्या है ?

इस योजना के अंतर्गत जलाशय में मत्स्य पालन के उत्पादन को बढ़ाने के लिए 70 % की सब्सिडी मिलेगी ।

बिहार जलाशय मत्स्यिकी विकास योजना का उद्देश्य क्या है ?

इस योजना का उद्देश्य मत्स्य पालन के उत्पादन को बढावा देना है ।

बिहार जलाशय मत्स्यिकी विकास योजना का हेल्पलाइन नंबर क्या है ?

इस योजना का हेल्पलाइन नंबर 1800-345-6268 है ।

बिहार जलाशय मत्स्यिकी विकास योजना से किसे लाभ मिलेगा ?

राज्य के मछुआरों और किसानों को ।

बिहार जलाशय मत्स्यिकी विकास योजना से कितनी सब्सिडी मिलेगी ?

70 % की

बिहार जलाशय मत्स्यिकी विकास योजना के आवेदन की लास्ट डेट क्या है ?

31 जनवरी 2023

बिहार जलाशय मत्स्यिकी विकास योजना से क्या लाभ मिलेगा ?

इस योजना से लोगो को 70 % की सब्सिडी मिलेगी।

बिहार जलाशय मत्स्यिकी विकास योजना को कब शुरू किया गया है ?

2023 में

बिहार जलाशय मत्स्यिकी विकास योजना किसके द्वारा शुरू हुई है ?

बिहार राज्य की सरकार द्वारा

जलाशय मत्स्यिकी विकास योजना किस राज्य की योजना है ?

बिहार

आशा है आपको ऊपर दी गई सभी जानकारी समझ आ गई होगी अगर आपको कोई भी dought हो तो नीचे कमेंट करे। Niyo site आपके कमेंट का ज़रूर रिप्लाई करेगी।

ये भी पढ़े : मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक उद्यमी योजना (10 लाख मिलेंगे )

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top