Skip to content

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना 2023 आवेदन प्रक्रिया,पात्रता ,दस्तावेज

  • by
प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना
whatsapp channel Join Now
Telegram Group Join Now

केंद्र सरकार ने 50,000 करोड़ रूपए की धनराशि ,प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना 2023, क्या है यह योजना ? आवेदन प्रक्रिया , लाभ ,योग्यताए/पात्रता , दस्तावेज , उद्देश्य आदि | ( सम्पूर्ण जानकारी ) (pradhanmantri krishi sichai yojana in hindi , labh ,eligibility , document , resistration process )

नमस्ते , आप सभी को क्या आप जानना चाहते है की प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना क्या है ? इसकी आवेदन की प्रक्रिया ,इसकी पात्रता ,दस्तावेज,लाभ,आदि | तो आप सही जगह आए है इस आर्टिकल में आपको सम्पूर्ण जानकारी मिलेगी इस योजना की बस आप इसे अंत तक पढ़िए तो बिना समय गवाहे ,चलिए शुरू करते है सबसे पहले देखते है क्या है यह योजना ?

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना
source : canva.com

Table of Contents

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना क्या है ?

यह योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाई गई है इस योजना के लिए केंद्र सरकार ने 50,000 करोड़ रूपए धनराशि तय की गयी है | इस योजना के तहत किसानो को खेतो की सिंचाई के लिए और उपकरणों के लिए सब्सिडी प्रदान की जाएगी | देखिए हमे पता है सिंचाई कितनी जरूरी है एक खेत के लिए ,बिना अच्छी सिंचाई किए खेतो में अच्छी तरीके से फसल फलफूल नहीं पाती जिसकी वजह से किसानो को बारी नुकसान का सामना करना पड़ता है उनकी आर्थिक स्थिति दिन प्रतिदिन कमज़ोर होती जा रही है यही देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस योजना को चलाया है |

इस योजना का लाभार्थी बन के हर एक किसान अपने सिंचाई की परेशानी को दूर कर सकता है इस योजना का लाभ एक किसान जिस पर स्वय की भूमि हो और सेल्फ हेल्फ ग्रुप, सहकारी समिति ,उतपादक कृषको के समूह ,ट्रस्ट और भी जो पात्रता संस्थाए है आदि उन सब को लाभ दिया जाएगा |

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना का overview

योजना का नाम प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना/ pradhanmantri krishi sinchai yojana
कब शुरू हुई 1 जुलाई 2015 को
वर्ष 2023
योजना किसके द्वारा शुरू की गयी केंद्र सरकार द्वारा
लाभार्थी कौन है देश का किसान
उद्देश्य सिचाई के लिए किसानो को जल उपलब्ध करवाना
दस्तावेज आधारकार्ड ,पहचानपत्र ,जमीन के कागजाद आदि |
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन प्रक्रिया
ऑफिसियल वेबसाइट pmksy.gov.in

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना का उद्देश्य

इस प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना का उद्देश्य है की देश के किसानो को खेतो की सिंचाई के लिया पानी उपलब्ध करवाना ताकि किसान आत्म निर्भर बने , उसकी फसल और जयादा फलफूल जिससे उन्हें फायदा हो

देखिए जैसा की हम जानते की खेती हमारी आज भी प्राथमिक क्रिया है , खेती से हमे बहुत से लाभ मिलते है उन लाभों को पूरा करने का लिया सिंचाई हमारे लिए महत्वपूर्ण है इसलिए सरकार इस योजना को लाई है |

साथ ही में इस योजना के तहत सिंचाई के उपकरणों के लिए भी सब्सिडी दी जाएगी |

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के लाभ एव

इस योजना के लाभ कुछ इस प्रकार है :

  • इस योजना से किसान आत्मनिर्भर बनेगे , उनकी आय में वृदि होगी
  • क्यों की इस योजना के तहत किसानो को सिंचाई के लिया पानी की उपलबधता प्रदान की जाएगी
  • जिससे उनकी सिंचाई की परेशानी कम होगी और साथ ही उन्हें सिंचाई के उपकरणों के लिया सब्सिडी भी दी जाएगी
  • इस योजना के तहत सरकार पानी के स्तोत्र (source ) का निर्माण करवाएगी जैसे :भूजल विकास आदि |
  • इस योजना से ड्रिप ,स्प्रिंकलर आदि जैसी सिंचाई को भी बढ़ावा मिलेगा
  • इस योजना के लिया केंद्र सरकार ने 50,000 करोड़ रूपए की धनराशि निर्धारित की है
  • इस योजना के सिंचाई के उपकरणों को खरीदने से किसानो को अत्यधिक लाभ होगा उन्हें 80 से 90% का अनुदान दिया जाएगा |
  • इससे देश की अर्थव्यवस्था मै भी सुधार होगा, और अर्थव्यवस्था और भी विकासशील बनेगी |
  • इस योजना का लाभार्थी वह है जिसके पास सव्य की खेती हो या सेल्फ हेल्फ ग्रुप, सहकारी समिति ,उतपादक कृषको के समूह ,ट्रस्ट और भी जो पात्रता संस्थाए है आदि| वः इस योजना का लाभ उठा सकते है |

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना की पात्रता

पात्रता कुछ इस प्रकार है :

  • आवेदक किसान भारत का नागरिक होना चाहिए
  • आवेदक किसान के पास कृषि योग्य भूमि होनी चाहिए
  • PMKSY के तहत उन लाभार्थियो की भी पात्रता है जिन्होंने कम से कम 7 वर्षो से किसी भूमि पर लीज agrement के तहत कार्य किया हो |
  • इस योजना के तहत पात्रता प्राप्त संस्थाए को भी इस योजना का लाभ मिलेगा जैसे सेल्फ हेल्फ ग्रुप , सहकारी समिति , उतपादक कृषको , ट्रस्ट आदि |
  • इस योजना का लिया सभी वर्ग का किसान पात्र है |

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के दस्तावेज

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के महत्वपूर्ण दस्तावेज कुछ इस प्रकार है :

  • आवेदक का आधारकार्ड
  • आवेदक का पहचानपत्र
  • आवेदक की पासपोर्ट साइज फोटो
  • जमीन के कागजाद
  • जमीन की जमा बंदी जिससे हम खेत की नक़ल भी कहते है
  • मोबाइल नंबर
  • बैंक अकाउंट पासबुक

ये दस्तावेज आवेदन करने का लिए महत्वपूर्ण है |

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना की आवेदन प्रक्रिया

इस प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना 2023 का आवेदन अधिक महत्वपूर्ण है क्यों की आवेदन करने के ही बाद आप इस योजना का लाभ उठा सकते है देखिए इस योजना के आवेदन के लिए एक आधिकारिक पोर्टल बनाया गया है जिससे इस योजना के बारे में जानकारी आसानी से प्राप्त की जा सकती है | इस योजना का आधिकारिक पोर्टल pmksy.gov.in यह है जिस से आप आसानी से आवेदन कर सकते है और इस योजना का लाभ उठा सकते है |

अब हम आपको बताते है अगर आपको केंद्र सरकार की वेबसाइट से जानकारी लेनी हो तो आप कैसे ले सकते है ?

  • सबसे पहले आपको इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा |
  • अब आपके सामने होम पेज खुल जाएगा ,अब आपको लॉगिन के लिए कहा जाएगा |
  • अब आप लॉगिन कीजिये अपना नाम वः ईमेल आईडी का द्वारा |
  • इसका बाद आप about सेक्शन में जाकर इस योजना से सम्बंधित जानकारी ले सकते है |

अब कुछ frequantly ask question देखते है :

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना कब शुरू हुई ?

1 जुलाई 2015 को

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना का उद्देश्य क्या है ?

सिचाई के लिए किसानो को जल उपलब्ध करवाना

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना किसके द्वारा चलाई गई ?

केंद्र सरकार द्वारा

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना की ऑफिसियल वेबसाइट ?

pmksy.gov .in

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के कोण लाभार्थी है ?

देश का किसान

आशा आपको ऊपर दी गयी जानकारी समझ आ गयी हो फिर भी अगर आपको कोई dought है तो कमेंट कीजिए niyo site आपके कमेंट का जरूर रिप्लाई करेगी |

अन्य पढ़े :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *