खेत सुरक्षा योजना की आवेदन प्रक्रिया, हेल्पलाइन नंबर, लाभ

whatsapp channel Join Now
Telegram Group Join Now

यूपी खेत सुरक्षा योजना 2023,मुख़्यमंत्री खेत सुरक्षा योजना,आवेदन प्रक्रिया, लाभ , हेल्पलाइन नंबर, उद्देश्य आधिकारिक वेबसाइट, पात्रता , दस्तावेज ,सोलर फेसिंग स्कीम | up khet suraksa yojana in hindi , solar fencing scheme , benifits,eligibility,document etc.

नमस्ते आप सभी का, क्या आप खेत सुरक्षा योजना के बारे में सम्पूर्ण जानकारी जानना चाहते है तो आप बिलकुल सही जगह आए है niyo site आपको इस योजना के बारे मे सारी जानकारी देगी की यह योजना क्या है ? इसकी पात्रता ,लाभ,दस्तावेज,आवेदन प्रक्रिया आदि तो चलिए बिना समय गवाहे देखते है की यह योजना क्या है

Khet surksha yojana

Table of Contents

मुख़्यमंत्री खेत सुरक्षा योजना 2023

इस योजना का दूसरा नाम सोलर फेसिंग स्कीम है यह योजना उत्तरप्रदेश के मुख़्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा चलाई है इस योजना के तहत आवारा पशुओ से किसान भाई और बहिन को राहत मिलेगी | बात ये है की up मै एक बड़ी संख्या मे दुधारूपशुओ की पशु है और दिन प्रतिदिन इनकी जनसख्या बढ़ती जा रही है जिसकी वजह से up के लोगो को बेहद परेशानी हो रही है और सबसे ज्यादा किसानो को हो रही है |

क्यों की सबसे ज्यादा ये पशु up के खेतो को पंहुचा रहे है ये किसानो की फसल को बहुत अधिक नुकसान पहुंचते है इसी मामले को up सरकार ने देखते हुए इस योजना की घोषणा की है | इस योजना के तहत खेतो के चारो तरफ एक बाड लगाई जाएगी और उसमे 12 वाल्ट का करंट छोड़ा जाएगा ताकि जैसे ही पशु उस तार के पास आएगा उसे हल्का सा करंट लगेगा जिसकी वजह से वो खेत में प्रवेश नहीं करेगा और साथ मे एक होर्न भी लगाया जाएगा जिसकी आवाज सुनके पशु खेत से दूर चला जाएगा |

यह करंट मामूली है यह पशु को कोई शारारिक कष्ट नहीं पहुँचाएगा बस थोड़ा मानसिक पर प्रभाव पड़ेगा जिससे पशु बाड के तारो की तरफ नहीं जायेगा और इस योजना से खेत आवारा पशुओ से सुरक्षित रहेगा |

मुख़्यमंत्री खेत सुरक्षा योजना 2023 का overview / key highlights

योजना का नाम मुख़्यमंत्री खेत सुरक्षा योजना / सोलर फेसिंग स्कीम
राज्य उत्तरप्रदेश
किसने चलाई up सरकार द्वारा (योगी आदित्यनाथ जी )
योजना का उद्देश्य आवारा पशुओ से खेत को बचाना
लाभार्थी up का स्थाई किसान
योजना की पात्रता जल्द ही लांच होगी
आवेदन प्रक्रिया जल्द ही लांच होगी
हेल्पलाइन नंबर जल्द ही लांच होगा
ऑफिसियल वेबसाइट जल्द ही लांच होगी

मुख़्यमंत्री खेत सुरक्षा योजना 2023 का उद्देश्य

इस मुख़्यमंत्री खेत सुरक्षा योजना का उद्देश्य निम्नलिखित है :

  • किसानो की खेती आवारा पशु के द्वारा ख़राब ना हो | किसानो की फसल मे इजाफा हो |
  • किसानो की फसल मे इजाफा होने से राज्य की अर्थव्यस्था मे विकास होगा |
  • up मै अधिक संख्या मे आवारा पशुओ की होने की वजह से किसानो को खेतो मे काफी नुकसान हो जाता था जिसकी वजह से गरीब किसान तो मारे ही जाते थे |
  • गरीब किसान अपना जीवन व्यापन के लिए खेती करते और वो खेती आवारा पशुओ की वजह से नष्ट हो जाती इसी वजह से इस योजना की शुरवात की गई |

मुख़्यमंत्री खेत सुरक्षा योजना 2023 के लाभ एव विशेषताएं

मुख़्यमंत्री खेत सुरक्षा योजना का निम्नलिखित लाभ है:

  • इस योजना का लाभ उत्तरप्रदेश के किसानो को मिलेगा | किसानो की खेती अब दुधारू पशुओ की वजह से नष्ट नहीं होगी |
  • इस योजना की शुरुवात मुख़्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा चलाई गयी है इस योजना का दूसरा नाम सोलर फेसिंग स्कीम है |
  • इस योजना के लिए up की सरकार ने लगभग 350 करोड़ का बजट तैयार क्या है | जिसकी मदद से पुरे राज्य में खेतो के चारो और सोलर फेसिंग की बाड लगा पाएगे
  • इस योजना के तहत जो लघु सीमांत किसान है उन को 60 परसेंट या 1.43 लाख रूपए का अनुदान दिया जाएगा| जिसकी मदद से वह अपने खेतो के चारो और सोलर फेसिंग की बाड लगा पाएगे |
  • इस योजना से अनुदान प्रति हैक्टर की लागत पर मिलेगा यह पता होना जरूरी है
  • इस योजना से किसानो की आय में बढ़ोतरी होगी |
  • कृषि विभाग द्वारा इस योजना का ड्राफ्ट भी तैयार हो चूका है इसलिए सरकार द्वारा इस योजना को जल्द ही पुरे राज्य में लागू किया जाएगा |

ये है कुछ इस योजना के लाभ और विशेषताएं | अब हम इस योजना की पात्रता देखते है |

मुख़्यमंत्री खेत सुरक्षा योजना 2023 की पात्रता

इस योजना की पात्रता कुछ इस प्रकार है :

  • इस योजना का लाभ पाने के लिए आवेदक को उत्तरप्रदेश का स्थाई निवासी होना चाहिए |
  • योजना का लाभ के पात्र किसान भाई और किसान बहन होंगे
  • आवेदक करने वाले की उम्र 18 वर्ष या इससे बड़ी होनी चाहिए |

ये है इस योजना की पात्रता | अब हम इस योजना के महत्वपूर्ण दस्तावेज देखते है |

मुख़्यमंत्री खेत सुरक्षा योजना 2023 के दस्तावेज

इस योजना के दस्तावेज निम्नलिखित है :

  • आधारकार्ड ,राशन कार्ड ,वोटर आईडी कार्ड
  • जाति ,आय और निवास प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • जमीन सम्बंधित दस्तावेज
  • मोबाइल नंबर
  • बैंक खाता विवरण आदि |

ये है इस योजना के महत्वपूर्ण दस्तावेज | अब हम इस योजना की आवेदन प्रक्रिया देखते है |

मुख़्यमंत्री खेत सुरक्षा योजना 2023 का ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया

मुख़्यमंत्री खेत सुरक्षा योजना का आवेदन करना बेहद महत्वपूर्ण है, क्यों की आवेदन करने के बढ़ ही आप इस योजना का लाभ उठा सकते है | , देखिए इस योजना की घोषणा तो हुई है लेकिन अभी इस योजना को पुरे तरीके से लागू नहीं किया गया है सरकार ने अभी इस योजना के आवेदन की प्रक्रिया के बारे में जानकारी नहीं दी है जैसे ही सरकार इस योजना के बारे में जानकारी देती है, तो हम अपने इस आर्टिकल में उसे अपडेट कर देंगे आपको थोड़ा इंतजार करना होगा | लेकिन अपडेट होने पर आपको साड़ी जानकारी इसी आर्टिकल माँ मिलेगी |

मुख़्यमंत्री खेत सुरक्षा योजना का हेल्पलाइन नंबर क्या है

अगर आपको इस योजना से सम्बंधित कोई भी जानकारी चाहिए तो आप नीचे कमेंट करे या फिर आप इस योजना के हेल्पलाइन नंबर पर भी संपर्क कर सकते है |

इस योजना का हेल्पलाइन नंबर : जल्द जारी होगा

आशा है की आपको इस योजना के बारे में समझ आ गया होगालेकिन फिर भी अगर आपको कोई dought है तो हमे कमेंट करे niyo site आपके प्रश्न का उतर देने की कोशिश करेगी |

चलिए , अब कुछ FAQ देखते है :

खेत सुरक्षा योजना किस राज्य की योजना है ?

उत्तरप्रदेश

खेत सुरक्षा योजना किसका द्वारा चलाई गयी है ?

योगी आदित्यनाथ जी द्वारा

खेत सुरक्षा योजना कब शुरू हुई थी ?

21 जुलाई 2023 को

खेत सुरक्षा योजना का दूसरा नाम क्या है ?

सोलर फेसिंग स्कीम |

खेत सुरक्षा योजना के तहत सरकार ने कितना बजट तैयार किया ?

लगभग 350 करोड़ का |

खेत सुरक्षा योजना का हेल्पलाइन नंबर

जल्द ही लांच होगा |

खेत सुरक्षा योजना की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है ?

जल्द ही लांच होगी |

आशा है आपको ऊपर दी गई सभी जानकारी समझ में आ गई होगी | अगर आपको कोई भी dought हो तो नीचे कमेंट जरूर करे | niyo site आपके कमेंट का जरूर रिप्लाई करेगी |

अन्य पढ़े :

Leave a Comment