PM vishwakarma kaushal samman yojana 2023 (लांच हुई ) ऑनलाइन आवेदन करे !

whatsapp channel Join Now
Telegram Group Join Now

पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना 2023, आवेदन प्रक्रिया, लाभ, दस्तावेज, पात्रता, हेल्पलाइ नंबर, उद्देश्य, लाभार्थी, आधिकारिक वेबसाइट, PM vishwakarma kaushal samman yojana 2023, PM vikas yojana, PM vishwakarma kaushal samman yojana in hindi, Eligibility, Registration, Helpline number, Benefits, Official Website , विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना,

PM vishwakarma kaushal samman yojana 2023 : इस योजना की घोषणा हमारी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी के द्वारा की गई है| यह योजना विश्वकर्मा समुदाय के लिए शुरू की गयी है, इस योजना से तक़रीबन 140 विश्वकर्मा समुदाय की जातियों को लाभ प्रदान किया जाएगा | इस योजना से समुदाय के लोगो का हुनर निखारा जाएगा, अगर आप भी इस योजना का लाभ अर्जित करना चाहते है

तो आपको इस योजना के बारे में सम्पूर्ण जानकारी लेनी होगी जैसे यह योजना क्या है , इसकी आवेदन प्रक्रिया , पात्रता, लाभ, दस्तावेज ,हेल्पलाइन नंबर आदि | ये सारी जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको इस आर्टिकल को अंत तक पड़ना होगा | तो चलिए बिना समय गयाहै शुरू करते है |

PM vishwakarma kaushal samman yojana

Table of Contents

PM vishwakarma kaushal samman yojana क्या है ?

इस पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना को शुरू करने की घोषणा 2023-2024 के बजट के दरियमान की गयी है, यह योजना विश्वकर्मा समुदाय के लिए प्रारंभ की गई है, इस योजना के अंतर्ग़त तक़रीबन 140 विश्वकर्मा समुदाय की जातियों को इस योजना में कवर किया जाएगा | इस योजना के तहत लोगो को तकनीकी सिखने में मदद की जाएगी , और जो कुछ लोग काम करना चाहते है लेकिन उनकी आर्थिक स्थिति ख़राब है जिसकी वजह से वह अपना कार्य अच्छे तरीके से नहीं कर पारहे ,उन लोगो की भी इस योजना से आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी |

इस योजना के अंतर्ग़त जो सेंटल बजट के परंपरागत कारीगर है या शिलपकार है उनके लिए आर्थिक सहायता पैकेज की भी घोषणा की गई है |

11 सितम्बर अपडेट – प्रधानमंत्री नरेंद मोदी के जन्मदिवस पर शुरू होगी ये योजना | यानि 17 सितम्बर से शुरू होगी | इस विश्वकर्मा योजना में 5 साल के अंतराल के लिए लगभग 13000 करोड़ रूपए खर्च किये जाएगे | इस योजना के तहत कामगारों और शिल्पकारो को प्रशिक्षण दिया जाएगा और प्रशिक्षण वालो को प्र्तेक माह 500 रूपए प्रदान किये जाएगे |

17 सितम्बर अपडेट : नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर 17 सितम्बर को लांच हुई विश्वकर्मा योजना | अब मजदूरों को हर महीने 15 हज़ार रूपए मिलेगे | अब आप इस योजना का आवेदन कर सकते है , और इस योजना का लाभ अर्जित कर सकते है |

PM vishwakarma kaushal samman yojana के key highlights

योजना का नाम PM vishwakarma kaushal samman yojana
वर्ष 2023
किसके द्वारा घोषणा की गई ?वित्त मंत्री ( निर्मला सीतारमण )
उद्देश्य समुदाय के लोगो को ट्रेनिंग और फण्ड देने का लक्ष्य है
लाभार्थी विश्वकर्मा समुदाय के लोग
आवेदन ऑनलाइन
हेल्पलाइन नबर 18002677777 , 17923
आधिकारिक वेबसाइट pmvishwakarma.gov.in

PM vishwakarma kaushal samman yojana का उद्देश्य

इस पीएम विश्वकर्मा कौसल सम्मान योजना का उद्देश्य यह है की विश्वकर्मा समुदाय के लोगो के हुनर को निखारना , और जो लोग खुद का कोई कार्य करना चाहते है लेकिन आर्थिक रूप से कमजोर है उन लोगो की आर्थिक सहायता करना | ताखि लोगो की आर्थिक स्थिति सुधरे और वह आत्मनिर्भर बने | जिससे देश के लोगो का और देश का विकास होगा |

PM vishwakarma kaushal samman yojana के लाभ और विशेषताएं

इस पीएम विश्वकर्मा कौसल सम्मान योजना के लाभ और विशेषताएं निम्नलिखित है :

  • इस योजना से विश्वकर्मा समुदाय के लोगो को लाभ मिलेगा, तक़रीबन 140 विश्वकर्मा समुदाय को |
  • इस योजना के तहत विश्वकर्मा समुदाय से सम्बन्ध रखने वाली जातीय कुछ इस प्रकार है जैसे : बडिगर , बड़ई, बंधेल, विधानी, लोहार, पंचाल आदि |
  • इस योजना के तहत लोगो को नयी तकनीक सिखने के लिए ट्रेनिंग दी जाएगी |
  • इस योजना के अंतर्ग़त आर्थिक सुविधा भी उपलब्द करवाई जाएगी |
  • इस योजना में आर्थिक स्थिति उन्हें उपलब्द करवाई जाएगी जो खुद का रोजगार तो करना चाहते है ,लेकिन आर्थिक रूप से कमजोर होने की वजह से अपना रोजगार शुरू नहीं कर पा रहे है |
  • इस योजना के अंतर्ग़त एमएसएमई मूल्य सीरिंज के साथ जोड़ने के लिए सरकार ने आर्थिक सहायता के पैकेज की भी घोषणा की |
  • इस योजना से लोगो की आय में बढ़ोतरी होगी |
  • इस योजना से हमारे देश की रोजगार दर में भी बढ़ोतरी होगी |
  • हमारी वित्त मंत्री सीतारमण जी के अनुसार जो लोग हाथो से आइटम निर्मित करते है उन्हें नेशनल और इंटरनेशनल बैंक से भी कनेक्ट किया जाएगा |

ये थी इस योजना के लाभ और विशेषताएं | अगर आप इस योजना का लाभ अर्जित करना चाहते है तो आपको इस योजना की पात्रता का ज्ञात होना आवश्यक है तभी आप इस योजना के लिए आवदेन कर सकते है भी या नहीं यह आपको पता चलेगा |

PM vishwakarma kaushal samman yojana की ट्रेनिंग में कितने रूपए मिलेंगे ?

जो लाभार्थी इस योजना के तहत ट्रेनिंग प्राप्त करेंगे , उन्हें प्रति माह इस योजना के तहत 500 रूपए की धनराशि प्राप्त होगी | साथ में हम आपको बता दे की इन लोगो को टूलकिट खरीदने के लिए भी धनराशि प्रदान की जाएगी , टूलकिट खरीदने के लिए इन्हे 15,000 रूपए प्रदान किये जाएगे |

PM vishwakarma kaushal samman yojana में शामिल श्रेणि

इस योजना के अंतर्गत निम्नलिखित श्रेणी शामिल है :

  • बढ़ई , लोहार , सुनार , कुमार , मूर्तिकार ,मोची , मेसन , धोबी, नाई, दर्जी |
  • ये बनाने वाले शामिल है : नाव , कवच , ताला , जूता , टोकरी , झाड़ू , खिलोने , माला , मछली पकड़ने का जाल निर्मित करने वाले , चटाई बनाने वाले |
  • और इनके अलावा पत्थर तराशने या तोड़ने वाले , फुटवियर कारीगर , कायर बुनकर |

PM vishwakarma kaushal samman yojana की पात्रता

इस योजना की पात्रता कुछ इस प्रकार है :

  • आवेदन करने वाला भारत का स्थाई निवासी होना अनिवार्य है |
  • आवेदन करने वाला विश्वकर्मा समुदाय के अंतर्ग़त आने वाली जातियो में होना अनिवार्य है |
  • इस योजना के लिए वही आवेदक पात्र होगा जिसके पास इस योजना से सम्बंन्धित महत्वपूर्ण दस्तावेज होंगे |
  • आवेदक की उम्र कम से कम 18 वर्ष होनी अनिवार्य है |
  • सरकारी सेवा में काम कर रहे लोग इस योजना के पात्र नहीं है |
  • आवेदक ने पिछले 5 वर्षो में क्रेडिट आधारित योजना से लोन नहीं लिया हो | जैसे : पीएम सवनिधि से आदि |

ये है इस योजना की पात्रता | अगर आप इस योजना का लाभ उठाना चाहते है तो आप इस योजना के पात्र तो होने ही चाहिए लेकिन साथ में आपके पास महत्वपूर्ण दस्तावेज भी होने चाहिए |

PM vishwakarma kaushal samman yojana के महत्वपूर्ण दस्तावेज

इस योजना के महत्वपूर्ण दस्तावेज कुछ इस प्रकार है :

  • आवेदक का आधारकार्ड
  • पेनकार्ड
  • जाति प्रमाण पत्र
  • मूल निवासी प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • पासपोर्ट साइज (रंगीन ) फोटो
  • राशन कार्ड

ये थी इस योजना की महत्वपूर्ण दस्तावेज |

PM vishwakarma kaushal samman yojana की आवेदन प्रक्रिया

अगर आप इस योजना के पात्र है और आपके पास इस योजना के महत्वपूर्ण दस्तावेज है तो आप इस योजना का लाभ अर्जित कर सकते हो, लाभ अर्जित करने के लिए आपको इस योजना के लिए आवेदन करना होगा |

इस योजना की आवेदन प्रक्रिया कुछ इस प्रकार है :

  • सबसे पहले आपको इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा |
  • अब आप इस वेबसाइट के होम पेज पर पहुंच जाएगे |
PM vishwakarma kaushal samman yojana
  • अब आपको how to resister के विकल्प पर क्लिक करना है |
  • इसके बाद आपको स्क्रीन पर रजिस्ट्रेशन करने की कुछ जानकारी दी जाएगी | जैसे आप इमेज में देख सकते है |
PM vishwakarma kaushal samman yojana
  • सबसे पहले रजिस्ट्रेशन के लिए आप अपना आधारकार्ड और मोबाइल नंबर का वेरिफिकेशन करवाए |
  • इसके बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म कुल जाएगा |
  • इस फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी दर्ज कीजिये |
  • अब इस योजना के महत्वपूर्ण दस्तावेज अपलोड कीजिये |
  • इसके बाद आपको submit के विकल्प पर क्लिक करना है |

इस तरह आप इस योजना का आवेदन कर सकते है |

source : youtube

PM vishwakarma kaushal samman yojana की लॉगिन प्रक्रिया

इस योजना की लॉगिन प्रक्रिया कुछ इस प्रकार है :

  • जब आप रजिस्टर हो जाएगे , तब आपको लॉगिन के लिए यूजरनाम और पासवर्ड मिलेगा |
  • इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आपको लॉगिन करना होगा |
  • लॉगिन करने के बाद आपको ट्रेनिंग से सम्बंधित जानकारी मिलेगी |
  • ट्रैनिग को प्राप्त करने के लिए आपको इस योजना से सर्टिफिकेट भी मिलेगा | इस सर्टिफिकेट से ही आप इस योजना की ट्रेनिंग ले पाएगे |
  • लॉगिन करने के बाद आपको कम्पोनेंट्स के आवेदन की भी जानकरी मिलेगी |

PM vishwakarma kaushal samman yojana की आवेदन स्थिति कैसे देखे

इस योजना की आवेदन स्थिति देखने की प्रक्रिया कुछ इस प्रकार है :

  • सबसे पहले आप इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए |
  • इसके बाद आप लॉगिन करे |
  • अब आपको स्टेटस चेक के विकल्प पर क्लिक करना है |
  • इसके बाद आपको रजिस्टर नंबर दर्ज करना है |
  • इसके बाद आपको इसमें पूछी गई सभी जानकारी दर्ज करनी है |
  • अब आपकी स्क्रीन पर इस योजना की आवेदन स्थिति खुल जाएगी |

PM vishwakarma kaushal samman yojana का हेल्पलाइन नंबर

अगर आपको इस योजना से सम्बंधित कोई भी जानकारी चाहिए तो आप नीचे कमेंट करे या फिर आप इस योजना के हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करके भी जानकारी प्राप्त कर सकते है |

इस योजना का हेल्पलाइन नंबर : 18002677777 , 17923

ईमेल आईडी : champions@gov.in

contact number : 011-23061574

इस योजना से पूछे जाने वाले सबसे अधिक प्रश्न (FAQ)

PM vishwakarma kaushal samman yojana क्या है ?

इस योजना के तहत लोगो को तकनीकी सिखने में मदद की जाएगी , और जो कुछ लोग अपने खुद का रोजगार करना चाहते है लेकिन उनकी आर्थिक स्थिति कमजोर होने की वजह से वह अपना रोजगार अच्छे तरीके से नहीं कर पारहे ,उन लोगो की भी इस योजना से आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी |

PM vishwakarma kaushal samman yojana की कब शुरुवात हुई ?

2023- 2024 की बजट में घोषणा हुई |

PM vishwakarma kaushal samman yojana किसके द्वारा शुरू की गई ?

वित्त मंत्री सीतारमण जी द्वारा

PM vishwakarma kaushal samman yojana का हेल्पलाइन नंबर क्या है ?

18002677777

PM vishwakarma kaushal samman yojana की आवदेन प्रक्रिया क्या है ?

इसकी आधिकरिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है |

PM vishwakarma kaushal samman yojana की पात्रता क्या है ?

भारत का निवासी होना चाहिए , विश्वकर्मा समुदाय के अन्तरघट आना चाहिए आदि |

PM vishwakarma kaushal samman yojana के महत्वपूर्ण दस्तावेज क्या है ?

आधारकार्ड, जातिप्रमाण पत्र ,पेनकार्ड, मूल निवासी का प्रमाण पत्र , फ़ोन नंबर ,ईमेल आईडी ,पासपोर्ट साइज फोटो आदि |

PM vishwakarma kaushal samman yojana का उद्देश्य क्या है ?

विश्वकर्मा समुदाय के लोगो को ट्रैनिंग देना , और उनकी आर्थिक सहायता करना |

PM vishwakarma kaushal samman yojana की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

pmvishwkarma.gov.in

PM vishwakarma kaushal samman yojana का लाभ किसको मिलेगा ?

विश्वकर्मा समुदाय को |

PM vishwakarma kaushal samman yojana में किस समुदाय को लाभ मिलेगा ?

बडिगर , बड़ई, बंधेल, विधानी, लोहार, पंचाल आदि |

आशा है आपको ऊपर दी गई सभी जानकारी समझ आ गयी होगी, लेकिन फिर भी आपको कोई dought हो तो नीचे कमेंट कर,niyo site आपके प्रश्न उतर देना की कोशिश करेजी |

अन्य पड़े :

Leave a Comment