मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना (बेरोजगार युवा को ₹1000 मिलेंगे) आवेदन प्रक्रिया, हेल्पलाइन नंबर

मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना, हेल्पलाइन नंबर, आवेदन प्रक्रिया, पात्रता, दस्तावेज, लाभ, आधिकारिक वेबसाइट, योजना क्या है, उद्देश्य, स्टेटस, लिस्ट आदि ।

मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना : इस योजना के माध्यम से बिहार राज्य के बेरोजगार युवा जिनकी आयु 20 से 25 वर्ष है उन्हें सरकार द्वारा बेरोजगारी भत्ते के रूप में ₹1000 दिए जाएंगे।

अगर आप भी बिहार राज्य के मूल निवासी है, और आप इस योजना के माध्यम से बेरोजगारी भत्ता प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको यह लेख अंत तक पढ़ना होगा ।

क्योंकि इस लेख में इस योजना से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी का उल्लेख किया गया है जैसे : क्या है, लाभ, पात्रता, दस्तावेज, आवेदन प्रक्रिया, हेल्पलाइन नंबर आदि।

इसे पढ़े : बिहार मुख्यमंत्री लघु उद्यमी योजना की सिलेक्शन लिस्ट जारी : जिसका भी नाम होगा उसे मिलेंगे 2 लाख रूपए !

मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना
Source : Canva

Table of Contents

मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना का ओवरव्यू

योजना का नाममुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना
वर्ष2024
किसके द्वारा लागू किया गयाबिहार सरकार
उद्देश्यबेरोजगार युवाओं को भत्ता प्रदान करना है
लाभार्थीबिहार राज्य के बेरोजगार युवा
लाभइस योजना के माध्यम से बिहार राज्य के बेरोजगार युवा जिनकी आयु 20 से 25 वर्ष है उन्हें सरकार द्वारा बेरोजगारी भत्ते के रूप में ₹1000 दिए जाएंगे।
पात्रताआवेदक बिहार राज्य का मूल निवासी होना चाहिए ।
आवेदक की आयु 20 से 25 वर्ष तक की होनी चाहिए ।
आवेदक बेरोजगार होना चाहिए ।
आवेदक को किसी अन्य क्षेत्र में भट्ट छात्रवृत्ति नहीं मिली हो वही इस योजना के पात्र है।
आवेदक को श्रम संसाधन विभाग के द्वारा संचालित कुशल युवा परीक्षण करना अनिवार्य है
दस्तावेजआधार कार्ड
मूल निवास प्रमाण पत्र
आय प्रमाण पत्र
आयु प्रमाण पत्र
बैंक विवरण
10thमार्कशीट
12th marksheet
हेल्पलाइन नंबर18003456444
अधिकारिक वेबसाइटक्लिक करे

मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना क्या है

इस योजना को बिहार राज्य की सरकार ने 2 अक्टूबर 2016 में शुरू किया था । इस योजना के माध्यम से बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ते के रूप में ₹1000 हर महीने मिलते है ।

यह रुपए केवल आपको दो वर्ष के लिए मिलते हैं और आपको बता देंगे यह रुपए केवल उन्ही बेरोजगार युवाओं को मिलेंगे जिनके आगे 20 से 25 वर्ष है ।

अगर आप बिहार राज्य के बेरोजगार युवा है और आप इस योजना के पात्र हैं तो आपको इस योजना का आवेदन करना चाहिए क्योंकि आवेदन के पश्चात ही योजना का लाभ मिलेगा ।

मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना का उद्देश्य

इस योजना का मुख्य उद्देश्य बेरोजगार युवाओं को भत्ता प्रदान करना है जिससे की बेरोजगार युवाओं को जब तक रोजगार न मिल जाए वह अपनी आर्थिक सहायता कर सके वह अपनी आम जरूरत को पूर्ण कर सके ।

जैसा कि हम जानते हैं बिहार राज्य में काफी अधिक बेरोजगारी है, पढ़े -लिखे होने के बावजूद भी कई युवाओं को नौकरी मिलने में समय लगता है ।

जिससे उन्हें कई बार आर्थिक समस्याएं उत्पन्न होती है इन्हीं आर्थिक समस्याओं को कम करने के लिए सरकार द्वारा इस तरह की योजनाएं चलाई जाती है ।

इसे पढ़े : बिहार स्वास्थ्य बीमा योजना 2024 (प्रत्येक वर्ष 5 लाख का मुफ्त इलाज मिलेगा)

मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के लाभ और विशेषताएं

इस योजना के लाभ और विशेषताएं निम्नलिखित है :

  • इस योजना के माध्यम से बेरोजगार युवाओं को सरकार द्वारा ₹1000 प्रदान किए जाएंगे ।
  • इस योजना के माध्यम से यह मिलने वाली धनराशि 2 वर्ष के अंतर्गत मिलेगी।
  • इस योजना का लाभ केवल उन्हीं बेरोजगार युवाओं को मिलेगा जो हर राज्य के मूल निवासी होंगे और जिनकी आयु 20 से 25 वर्ष तक की होगी ।
  • साथ ही बेरोजगार युवा को भाषा संवाद एवं बुनियादी कंप्यूटर का भी ज्ञान होना चाहिए ।
  • इस योजना से बेरोजगार युवाओं की आर्थिक सहायता होगी ।
  • इस योजना के माध्यम से बेरोजगार युवा अपनी आम जरूरत को स्वयं पूर्ण कर सकेंगे ।
  • इस तरह की योजना बेरोजगार युवा को सशक्त और आत्मनिर्भर बनने में सहायता करेगी ।

मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना की पात्रता

इस योजना की पात्रता कुछ इस प्रकार है :

  • आवेदक बिहार राज्य का मूल निवासी होना चाहिए ।
  • आवेदक की आयु 20 से 25 वर्ष तक की होनी चाहिए ।
  • आवेदक बेरोजगार होना चाहिए ।
  • आवेदक को किसी अन्य क्षेत्र में भत्ता, छात्रवृत्ति नहीं मिली हो वही इस योजना के पात्र है।
  • आवेदक को श्रम संसाधन विभाग के द्वारा संचालित कुशल युवा परीक्षण करना अनिवार्य है ।

मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के महत्वपूर्ण दस्तावेज

इस योजना के महत्वपूर्ण दस्तावेज निम्नलिखित है :

  • आधार कार्ड
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • आयु प्रमाण पत्र
  • बैंक विवरण
  • 10th मार्कशीट
  • 12th मार्कशीट

इसे पढ़े : बिहार इंटर्नशिप योजना 2024 (10,000 मिलेंगे)

मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना की आवेदन प्रक्रिया

इस योजना की आवेदन प्रक्रिया कुछ इस प्रकार है :

  • आवेदक को सबसे पहले इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा ।
  • सबसे पहले आवेदक पोर्टल पर अपना पंजीकरण करें ।
  • पंजीकरण करने के लिए आपको आवेदक का नाम, ईमेल आईडी, आधार कार्ड, मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा इसके पश्चात आपके आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर और ईमेल पर ओटीपी आएगा उस ओटीपी को भी आपको दर्ज करना होगा ।
  • इसके बाद आवेदक को ईमेल पर यूजर नेम और पासवर्ड मिलेगा ।
  • आवेदक इस यूजरनेम और पासवर्ड से आसानी से लॉगिन कर पाएगा ।
  • आवेदक को अपना पुराना पासवर्ड डालकर नया पासवर्ड का चयन करना होगा फिर नए पासवर्ड से लॉगिन करना होगा।
  • इसके पश्चात आपको पात्रता से संबंधित विवरण दर्ज करना होगा ।
  • इसके पश्चात आपको सिलेक्ट स्कीम का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करें ।
  • इसके बाद इस मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना का चयन करना होगा ।
  • इसके बाद आप मांगी गई जानकारी ध्यानपूर्वक दर्ज करें । जैसे 12वींकक्षा का बोर्ड नाम आदि।
  • इसके पश्चात कौशल प्रशिक्षण हेतु आवेदक को तीन स्थान चुनने होंगे ।
  • यह विवरण भरने के पश्चात आवेदक को सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना होगा ।
  • सबमिट के बाद आवेदक को 60 दिनों के अंदर किसी कार्य दिवस को 10 से 5 बजे के बीच में अपने सभी दस्तावेज के साथ जिला पंजीकरण एवं परामर्श केंद्र पर सत्यापन हेतु जाना होगा ।
  • इसके बाद आवेदक के आवेदन पत्र और दस्तावेज का सत्यापन किया जाएगा और अगर वह सत्यापित साबित होता है तो आवेदन को इस योजना का लाभ मिलेगा ।

मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के पोर्टल पर लोगिन करने की प्रक्रिया

पोर्टल पर लॉगिन करने की प्रक्रिया कुछ इस प्रकार है :

  • अगर आपने मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर लिया है तो लॉगिन की प्रक्रिया को करने के लिए आप सबसे पहले इस योजना की ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं ।
  • होम पेज पर आपको लोगों का विकल्प दिखेगा जिस पर आपको क्लिक करना है ।
  • इसके बाद आपको अपना यूजरनेम और पासवर्ड साथ ही कैप्चा कोड दर्ज करना है और इसके पश्चात लोगों के विकल्प पर क्लिक करना है ।

इस तरह आप आसानी से इस पोर्टल पर लॉगिन कर सकते हैं ।

मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के स्टेटस चेक करने की प्रक्रिया

इस पोर्टल पर स्टेटस चेक करने की प्रक्रिया कुछ इस प्रकार है :

  • सबसे पहले आप इस योजना की ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करें ।
  • अब होम पेज पर आपको एप्लीकेशन स्टेटस का विकल्प दिखाई देगा जिस पर क्लिक करें ।
  • इसके बाद आप अपनी कैटेगरी दर्ज करें और उसके बाद पूछी गई सभी जानकारी ध्यानपूर्वक दर्ज करें ।
  • इसके पश्चात आपके सामने स्क्रीन पर आपकी एप्लीकेशन फॉर्म का स्टेटस नजर आएगा ।

इस तरह आप आसानी से इस पोर्टल पर स्टेटस चेक कर सकते हैं ।

मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना को फीडबैक देने की प्रक्रिया

इस पोर्टल पर फीडबैक देने की प्रक्रिया कुछ इस प्रकार है :

  • सबसे पहले आप इस योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें ।
  • होम पेज पर आपको फीडबैक एंड ग्रीवेंस का विकल्प दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक करना है ।
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, इस पेज में पूछी गई सभी जानकारी ध्यानपूर्वक दर्ज करें ।

इस तरह आप आसानी से अपना फीडबैक इस पोर्टल पर दर्ज कर पाएंगे ।

मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना का हेल्पलाइन नंबर

अगर आपको इस योजना से संबंधित कोई भी डाउट है तो आप इस योजना के हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं ।

इस योजना का हेल्पलाइन नंबर : 18003456444

मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना की आधिकारिक वेबसाइट

अगर आप इस योजना से संबंधित अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं या आप आवेदन करना चाहते हैं तो आपको इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा ।

इस योजना के आधिकारिक वेबसाइट : क्लिक हेयर

इसे पढ़े : bihar krishi clinic yojana 2024 ( क्लिनिक खोलने के लिए 2 लाख मिलेंगे )

मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना जिला पंजीकरण एवं परामर्श केंद्र संपर्क विवरण

जिला पंजीकरण एव परामर्श केंद्रकेंद्र का पतापिन कोडमोबाइल नंबर
अररियाकैंपस ऑफ़ सदर कार्यालय , पोस्ट अररिया8543117903233798
औरंगाबादटाउन इंटर स्कूल के पास, ओल्ड जी.टी रोड, औरंगाबाद8241019939502331
अरवलपिपरा बांग्ला, अरवल, पोस्ट शाहपुर8044017739639697
बक्सरआईटीआई कैंपस, वार्ड नंबर 138021018002655944
भोजपुरधनपुरा, डीएवी स्कूल के सामने, आरा8023019934070190
भागलपुरसरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेज के सामने, कंचनगढ़8120018709104442
बेगूसरायसदर प्रखंड परिसर, बेगूसराय8512189852017757
बांकाबांका समरहालय परिसर, दबुतोला, बांका8131029899175409
जमुईढढौर, सिकंदरा, पोस्ट ईटासागर8113157261054576
गोपालगंजबसडीला, पंचायत भवन के पास, पोस्ट गोपालगंज841428
गयास्टेट पॉलिटेक्निक, गया, बोधगया रोड, केंदुई8242318789018542
दरभंगाकदीरबाद बस स्टैंड, सरकारी पॉलिटेक्निक के पास,
पोस्ट लालबाग़
8460049162060623
जहानाबादकाको रोड, जहानाबाद बस स्टैंड के पास8211019934679183
लखीसरायमहीसोना पंचायत भवन के पास, लखीसराय8113158210903244
किशनगंजप्रखंड परिसर, किशनगंज8113158709497107
खगड़ियाजिला कृषि कार्यालय कैंपस, पोस्ट खगड़िया8512047903092321
कटिहारसदर प्रखंड कार्यालय, मिर्चबड़ाई, कटिहार8541098864020100
कैमूरग्राम दमदम, प्रखंड भभुआ, कैमूर8211018002591927
मधेपुरासदर अंचल कार्यालय के पीछे, मधेपुरा8521109955424051
मधुबनीमिठोली, पोस्ट मधुबनी8472118407870135
नवादाबुधौल बस स्टैंड के पास, बुधौल, पोस्ट नवादा8051109308661190
नालंदासिपाह मोर, आदर्श थाना, दीप नगर के पीछे, दीप नगर,
बिहारशरीफ, बिहार
8031017762892556
मुजफ्फरपुरनेहरू स्टेडियम के पीछे, सिकंदरपुर8420019431273541
मुंगेरसुजावलपुर, सदर प्रखंड परिसर, मुंगेर8112019113305561
पश्चिमी चम्पारणअरेराज रोड, बेट्टाह, आईटीआई ट्रेनिंग सेण्टर,
नियर जय प्रकाश नगर
8454389709449771
पटनाछज्जूबाग, बिहार स्टेट कोआपरेटिव फेडरेशन के सामने80000106122508008
पूर्वी चम्पारणपॉलिटेक्निक कॉलेज मोतिहारी के पास, पंचायत लुटाहा,
पोस्ट मोतिहारी
8454019934633195
समस्तीपुरडिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट ऑफिस से 3 किमी दूर,
समस्तीपुर रौसादा रोड
8481017631851992
सहरसाराजकीय कन्या विद्यालय के पास8522019341575199
रोहतासमोकार, सासाराम इन आरा पटना रोड8211139508648676
पूर्णियाफायर ब्रिगेड सेण्टर, नियर मरंगा, पोस्ट पूर्णिया8543019471867656
सीवानमहादेव जे.बी.आर विद्यालय (महिला प्रशिक्षण केंद्र), सिवान8412269304565382
सीतामढ़ीआईटीआई कैंपस, शांति नगर, सीतामढ़ी, पोस्ट डुमराह8433019934900747
शिवहरब्लॉक कैंपस, शिवहर8433298709373092
शेखपुरानवोदय विद्यालय के दक्षिण में, शेखपुरा8111059431223470
सारनरतनपुरा, बिडोलिया रोड, छपरा, सारन8413019939273911
वैशालीहरवंशपुर, कोनहारा घाट, गाँधी सेतु मैं रोड8441017909075628
सुपौलआईटीआई कैंपस, सुपौल8474529798291295

इस योजना से संबंधित सबसे अधिक पूछे जाने वाले प्रश्न

मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना क्या है ?

इस योजना के माध्यम से बिहार राज्य के बेरोजगार युवाओं को ₹1000 हर महीने दो वर्षों के लिए मिलेंगे ।

मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट यह है।

मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के आवेदन की अंतिम तिथि क्या है ?

इस योजना के आवेदन के अंतिम तिथि नहीं है ।

मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना का हेल्पलाइन नंबर क्या है ?

इस योजना का हेल्पलाइन नंबर यह 18003456444 है ।

मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना से कितने रुपए मिलेंगे ?

इस योजना से बेरोजगारी युवाओं को हर महीने ₹1000 मिलेंगे ।

आशा है आपको ऊपर दी गई सभी जानकारी समझ में आ गई होगी अगर आपको कोई भी डाउट है तो आप नीचे कमेंट कर सकते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top