मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना, हेल्पलाइन नंबर, आवेदन प्रक्रिया, पात्रता, दस्तावेज, लाभ, आधिकारिक वेबसाइट, योजना क्या है, उद्देश्य, स्टेटस, लिस्ट आदि ।
मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना : इस योजना के माध्यम से बिहार राज्य के बेरोजगार युवा जिनकी आयु 20 से 25 वर्ष है उन्हें सरकार द्वारा बेरोजगारी भत्ते के रूप में ₹1000 दिए जाएंगे।
अगर आप भी बिहार राज्य के मूल निवासी है, और आप इस योजना के माध्यम से बेरोजगारी भत्ता प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको यह लेख अंत तक पढ़ना होगा ।
क्योंकि इस लेख में इस योजना से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी का उल्लेख किया गया है जैसे : क्या है, लाभ, पात्रता, दस्तावेज, आवेदन प्रक्रिया, हेल्पलाइन नंबर आदि।

मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना का ओवरव्यू
योजना का नाम | मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना |
वर्ष | 2024 |
किसके द्वारा लागू किया गया | बिहार सरकार |
उद्देश्य | बेरोजगार युवाओं को भत्ता प्रदान करना है |
लाभार्थी | बिहार राज्य के बेरोजगार युवा |
लाभ | इस योजना के माध्यम से बिहार राज्य के बेरोजगार युवा जिनकी आयु 20 से 25 वर्ष है उन्हें सरकार द्वारा बेरोजगारी भत्ते के रूप में ₹1000 दिए जाएंगे। |
पात्रता | आवेदक बिहार राज्य का मूल निवासी होना चाहिए । आवेदक की आयु 20 से 25 वर्ष तक की होनी चाहिए । आवेदक बेरोजगार होना चाहिए । आवेदक को किसी अन्य क्षेत्र में भट्ट छात्रवृत्ति नहीं मिली हो वही इस योजना के पात्र है। आवेदक को श्रम संसाधन विभाग के द्वारा संचालित कुशल युवा परीक्षण करना अनिवार्य है |
दस्तावेज | आधार कार्ड मूल निवास प्रमाण पत्र आय प्रमाण पत्र आयु प्रमाण पत्र बैंक विवरण 10thमार्कशीट 12th marksheet |
हेल्पलाइन नंबर | 18003456444 |
अधिकारिक वेबसाइट | क्लिक करे |
मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना क्या है
इस योजना को बिहार राज्य की सरकार ने 2 अक्टूबर 2016 में शुरू किया था । इस योजना के माध्यम से बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ते के रूप में ₹1000 हर महीने मिलते है ।
यह रुपए केवल आपको दो वर्ष के लिए मिलते हैं और आपको बता देंगे यह रुपए केवल उन्ही बेरोजगार युवाओं को मिलेंगे जिनके आगे 20 से 25 वर्ष है ।
अगर आप बिहार राज्य के बेरोजगार युवा है और आप इस योजना के पात्र हैं तो आपको इस योजना का आवेदन करना चाहिए क्योंकि आवेदन के पश्चात ही योजना का लाभ मिलेगा ।
मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना का उद्देश्य
इस योजना का मुख्य उद्देश्य बेरोजगार युवाओं को भत्ता प्रदान करना है जिससे की बेरोजगार युवाओं को जब तक रोजगार न मिल जाए वह अपनी आर्थिक सहायता कर सके वह अपनी आम जरूरत को पूर्ण कर सके ।
जैसा कि हम जानते हैं बिहार राज्य में काफी अधिक बेरोजगारी है, पढ़े -लिखे होने के बावजूद भी कई युवाओं को नौकरी मिलने में समय लगता है ।
जिससे उन्हें कई बार आर्थिक समस्याएं उत्पन्न होती है इन्हीं आर्थिक समस्याओं को कम करने के लिए सरकार द्वारा इस तरह की योजनाएं चलाई जाती है ।
इसे पढ़े : बिहार स्वास्थ्य बीमा योजना 2024 (प्रत्येक वर्ष 5 लाख का मुफ्त इलाज मिलेगा)
मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के लाभ और विशेषताएं
इस योजना के लाभ और विशेषताएं निम्नलिखित है :
- इस योजना के माध्यम से बेरोजगार युवाओं को सरकार द्वारा ₹1000 प्रदान किए जाएंगे ।
- इस योजना के माध्यम से यह मिलने वाली धनराशि 2 वर्ष के अंतर्गत मिलेगी।
- इस योजना का लाभ केवल उन्हीं बेरोजगार युवाओं को मिलेगा जो हर राज्य के मूल निवासी होंगे और जिनकी आयु 20 से 25 वर्ष तक की होगी ।
- साथ ही बेरोजगार युवा को भाषा संवाद एवं बुनियादी कंप्यूटर का भी ज्ञान होना चाहिए ।
- इस योजना से बेरोजगार युवाओं की आर्थिक सहायता होगी ।
- इस योजना के माध्यम से बेरोजगार युवा अपनी आम जरूरत को स्वयं पूर्ण कर सकेंगे ।
- इस तरह की योजना बेरोजगार युवा को सशक्त और आत्मनिर्भर बनने में सहायता करेगी ।
मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना की पात्रता
इस योजना की पात्रता कुछ इस प्रकार है :
- आवेदक बिहार राज्य का मूल निवासी होना चाहिए ।
- आवेदक की आयु 20 से 25 वर्ष तक की होनी चाहिए ।
- आवेदक बेरोजगार होना चाहिए ।
- आवेदक को किसी अन्य क्षेत्र में भत्ता, छात्रवृत्ति नहीं मिली हो वही इस योजना के पात्र है।
- आवेदक को श्रम संसाधन विभाग के द्वारा संचालित कुशल युवा परीक्षण करना अनिवार्य है ।
मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के महत्वपूर्ण दस्तावेज
इस योजना के महत्वपूर्ण दस्तावेज निम्नलिखित है :
- आधार कार्ड
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- आयु प्रमाण पत्र
- बैंक विवरण
- 10th मार्कशीट
- 12th मार्कशीट
इसे पढ़े : बिहार इंटर्नशिप योजना 2024 (10,000 मिलेंगे)
मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना की आवेदन प्रक्रिया
इस योजना की आवेदन प्रक्रिया कुछ इस प्रकार है :
- आवेदक को सबसे पहले इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा ।
- सबसे पहले आवेदक पोर्टल पर अपना पंजीकरण करें ।
- पंजीकरण करने के लिए आपको आवेदक का नाम, ईमेल आईडी, आधार कार्ड, मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा इसके पश्चात आपके आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर और ईमेल पर ओटीपी आएगा उस ओटीपी को भी आपको दर्ज करना होगा ।
- इसके बाद आवेदक को ईमेल पर यूजर नेम और पासवर्ड मिलेगा ।
- आवेदक इस यूजरनेम और पासवर्ड से आसानी से लॉगिन कर पाएगा ।
- आवेदक को अपना पुराना पासवर्ड डालकर नया पासवर्ड का चयन करना होगा फिर नए पासवर्ड से लॉगिन करना होगा।
- इसके पश्चात आपको पात्रता से संबंधित विवरण दर्ज करना होगा ।
- इसके पश्चात आपको सिलेक्ट स्कीम का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करें ।
- इसके बाद इस मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना का चयन करना होगा ।
- इसके बाद आप मांगी गई जानकारी ध्यानपूर्वक दर्ज करें । जैसे 12वींकक्षा का बोर्ड नाम आदि।
- इसके पश्चात कौशल प्रशिक्षण हेतु आवेदक को तीन स्थान चुनने होंगे ।
- यह विवरण भरने के पश्चात आवेदक को सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना होगा ।
- सबमिट के बाद आवेदक को 60 दिनों के अंदर किसी कार्य दिवस को 10 से 5 बजे के बीच में अपने सभी दस्तावेज के साथ जिला पंजीकरण एवं परामर्श केंद्र पर सत्यापन हेतु जाना होगा ।
- इसके बाद आवेदक के आवेदन पत्र और दस्तावेज का सत्यापन किया जाएगा और अगर वह सत्यापित साबित होता है तो आवेदन को इस योजना का लाभ मिलेगा ।
मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के पोर्टल पर लोगिन करने की प्रक्रिया
पोर्टल पर लॉगिन करने की प्रक्रिया कुछ इस प्रकार है :
- अगर आपने मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर लिया है तो लॉगिन की प्रक्रिया को करने के लिए आप सबसे पहले इस योजना की ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं ।
- होम पेज पर आपको लोगों का विकल्प दिखेगा जिस पर आपको क्लिक करना है ।
- इसके बाद आपको अपना यूजरनेम और पासवर्ड साथ ही कैप्चा कोड दर्ज करना है और इसके पश्चात लोगों के विकल्प पर क्लिक करना है ।
इस तरह आप आसानी से इस पोर्टल पर लॉगिन कर सकते हैं ।
मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के स्टेटस चेक करने की प्रक्रिया
इस पोर्टल पर स्टेटस चेक करने की प्रक्रिया कुछ इस प्रकार है :
- सबसे पहले आप इस योजना की ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करें ।
- अब होम पेज पर आपको एप्लीकेशन स्टेटस का विकल्प दिखाई देगा जिस पर क्लिक करें ।
- इसके बाद आप अपनी कैटेगरी दर्ज करें और उसके बाद पूछी गई सभी जानकारी ध्यानपूर्वक दर्ज करें ।
- इसके पश्चात आपके सामने स्क्रीन पर आपकी एप्लीकेशन फॉर्म का स्टेटस नजर आएगा ।
इस तरह आप आसानी से इस पोर्टल पर स्टेटस चेक कर सकते हैं ।
मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना को फीडबैक देने की प्रक्रिया
इस पोर्टल पर फीडबैक देने की प्रक्रिया कुछ इस प्रकार है :
- सबसे पहले आप इस योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें ।
- होम पेज पर आपको फीडबैक एंड ग्रीवेंस का विकल्प दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक करना है ।
- इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, इस पेज में पूछी गई सभी जानकारी ध्यानपूर्वक दर्ज करें ।
इस तरह आप आसानी से अपना फीडबैक इस पोर्टल पर दर्ज कर पाएंगे ।
मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना का हेल्पलाइन नंबर
अगर आपको इस योजना से संबंधित कोई भी डाउट है तो आप इस योजना के हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं ।
इस योजना का हेल्पलाइन नंबर : 18003456444
मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना की आधिकारिक वेबसाइट
अगर आप इस योजना से संबंधित अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं या आप आवेदन करना चाहते हैं तो आपको इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा ।
इस योजना के आधिकारिक वेबसाइट : क्लिक हेयर
इसे पढ़े : bihar krishi clinic yojana 2024 ( क्लिनिक खोलने के लिए 2 लाख मिलेंगे )
मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना जिला पंजीकरण एवं परामर्श केंद्र संपर्क विवरण
जिला पंजीकरण एव परामर्श केंद्र | केंद्र का पता | पिन कोड | मोबाइल नंबर |
---|---|---|---|
अररिया | कैंपस ऑफ़ सदर कार्यालय , पोस्ट अररिया | 854311 | 7903233798 |
औरंगाबाद | टाउन इंटर स्कूल के पास, ओल्ड जी.टी रोड, औरंगाबाद | 824101 | 9939502331 |
अरवल | पिपरा बांग्ला, अरवल, पोस्ट शाहपुर | 804401 | 7739639697 |
बक्सर | आईटीआई कैंपस, वार्ड नंबर 13 | 802101 | 8002655944 |
भोजपुर | धनपुरा, डीएवी स्कूल के सामने, आरा | 802301 | 9934070190 |
भागलपुर | सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेज के सामने, कंचनगढ़ | 812001 | 8709104442 |
बेगूसराय | सदर प्रखंड परिसर, बेगूसराय | 851218 | 9852017757 |
बांका | बांका समरहालय परिसर, दबुतोला, बांका | 813102 | 9899175409 |
जमुई | ढढौर, सिकंदरा, पोस्ट ईटासागर | 811315 | 7261054576 |
गोपालगंज | बसडीला, पंचायत भवन के पास, पोस्ट गोपालगंज | 841428 | |
गया | स्टेट पॉलिटेक्निक, गया, बोधगया रोड, केंदुई | 824231 | 8789018542 |
दरभंगा | कदीरबाद बस स्टैंड, सरकारी पॉलिटेक्निक के पास, पोस्ट लालबाग़ | 846004 | 9162060623 |
जहानाबाद | काको रोड, जहानाबाद बस स्टैंड के पास | 821101 | 9934679183 |
लखीसराय | महीसोना पंचायत भवन के पास, लखीसराय | 811315 | 8210903244 |
किशनगंज | प्रखंड परिसर, किशनगंज | 811315 | 8709497107 |
खगड़िया | जिला कृषि कार्यालय कैंपस, पोस्ट खगड़िया | 851204 | 7903092321 |
कटिहार | सदर प्रखंड कार्यालय, मिर्चबड़ाई, कटिहार | 854109 | 8864020100 |
कैमूर | ग्राम दमदम, प्रखंड भभुआ, कैमूर | 821101 | 8002591927 |
मधेपुरा | सदर अंचल कार्यालय के पीछे, मधेपुरा | 852110 | 9955424051 |
मधुबनी | मिठोली, पोस्ट मधुबनी | 847211 | 8407870135 |
नवादा | बुधौल बस स्टैंड के पास, बुधौल, पोस्ट नवादा | 805110 | 9308661190 |
नालंदा | सिपाह मोर, आदर्श थाना, दीप नगर के पीछे, दीप नगर, बिहारशरीफ, बिहार | 803101 | 7762892556 |
मुजफ्फरपुर | नेहरू स्टेडियम के पीछे, सिकंदरपुर | 842001 | 9431273541 |
मुंगेर | सुजावलपुर, सदर प्रखंड परिसर, मुंगेर | 811201 | 9113305561 |
पश्चिमी चम्पारण | अरेराज रोड, बेट्टाह, आईटीआई ट्रेनिंग सेण्टर, नियर जय प्रकाश नगर | 845438 | 9709449771 |
पटना | छज्जूबाग, बिहार स्टेट कोआपरेटिव फेडरेशन के सामने | 800001 | 06122508008 |
पूर्वी चम्पारण | पॉलिटेक्निक कॉलेज मोतिहारी के पास, पंचायत लुटाहा, पोस्ट मोतिहारी | 845401 | 9934633195 |
समस्तीपुर | डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट ऑफिस से 3 किमी दूर, समस्तीपुर रौसादा रोड | 848101 | 7631851992 |
सहरसा | राजकीय कन्या विद्यालय के पास | 852201 | 9341575199 |
रोहतास | मोकार, सासाराम इन आरा पटना रोड | 821113 | 9508648676 |
पूर्णिया | फायर ब्रिगेड सेण्टर, नियर मरंगा, पोस्ट पूर्णिया | 854301 | 9471867656 |
सीवान | महादेव जे.बी.आर विद्यालय (महिला प्रशिक्षण केंद्र), सिवान | 841226 | 9304565382 |
सीतामढ़ी | आईटीआई कैंपस, शांति नगर, सीतामढ़ी, पोस्ट डुमराह | 843301 | 9934900747 |
शिवहर | ब्लॉक कैंपस, शिवहर | 843329 | 8709373092 |
शेखपुरा | नवोदय विद्यालय के दक्षिण में, शेखपुरा | 811105 | 9431223470 |
सारन | रतनपुरा, बिडोलिया रोड, छपरा, सारन | 841301 | 9939273911 |
वैशाली | हरवंशपुर, कोनहारा घाट, गाँधी सेतु मैं रोड | 844101 | 7909075628 |
सुपौल | आईटीआई कैंपस, सुपौल | 847452 | 9798291295 |
इस योजना से संबंधित सबसे अधिक पूछे जाने वाले प्रश्न
मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना क्या है ?
इस योजना के माध्यम से बिहार राज्य के बेरोजगार युवाओं को ₹1000 हर महीने दो वर्षों के लिए मिलेंगे ।
मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?
इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट यह है।
मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के आवेदन की अंतिम तिथि क्या है ?
इस योजना के आवेदन के अंतिम तिथि नहीं है ।
मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना का हेल्पलाइन नंबर क्या है ?
इस योजना का हेल्पलाइन नंबर यह 18003456444 है ।
मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना से कितने रुपए मिलेंगे ?
इस योजना से बेरोजगारी युवाओं को हर महीने ₹1000 मिलेंगे ।
आशा है आपको ऊपर दी गई सभी जानकारी समझ में आ गई होगी अगर आपको कोई भी डाउट है तो आप नीचे कमेंट कर सकते हैं।
- Bihar Bakri Palan Yojana Status Check : बकरी पालनपर 60% की सब्सिडी मिलेगी!
- मुख्यमंत्री गृहस्थल क्रय सहायता योजना ( प्लाट खरीदने के लिए 1 लाख मिलेंगे) आवेदन प्रक्रिया, पात्रता, हेल्पलाइन नंबर
- बिहार खेल छात्रवृत्ति योजना 2024 ( 25 लाख रुपए मिलेंगे ) आवेदन प्रक्रिया, हेल्पलाइन नंबर
- केला विकास योजना की आवेदन प्रक्रिया, पात्रता, दस्तावेज, हेल्पलाइन नंबर
- बीज मसाले योजना (₹15000 की सब्सिडी मिलेगी) आवेदन प्रक्रिया, लाभ