mission shakti scooter yojana 2023 (बिना ब्याज के स्कूटर ख़रीदे) आवेदन प्रक्रिया , लाभ

whatsapp channel Join Now
Telegram Group Join Now

mission shakti scooter yojana 2023, आवेदन प्रक्रिया, हेल्पलाइन नंबर, आधिकारिक वेबसाइट, पात्रता, दसतावेज, लाभ, विशेषताएं, उद्देश्य, आवेदन स्थिति, लिस्ट, ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया, मिशन शक्ति स्कूटर योजना, registration, helpline number, official website, eligibility, documents, benefits, udeshya, online registration, list, scooter yojana, odisha yojana etc.

mission shakti scooter yojana 2023 : इस योजना का शुभारंभ मुख्यमंत्री नितीश पटनायक जी के द्वारा किया गया है | इस योजना के तहत 1 लाख रूपए तक के पसदीदा स्कूटर खरीदने पर ब्याज नहीं लगेगा | वैसे तो राज्य सरकार दिन प्रीतिदिन नागरिको के हित और उनके विकास के लिए नई नई योजनाए लाती रहती है और इस बार स्कूटर खरीदने के लिए नई ” mission shakti scooter yojana ” लाई है | इस योजना से 1 लाख रूपए तक का इलेक्ट्रिक स्कूटर बिना ब्याज के ऋण लाभाथी को मिलेगा |

इस योजना का लाभ सीएसएस और एसएचजी के ईसी सदस्यों को मिलेगा | अगर आप भी इस योजना के तहत बिना ब्याज के स्कूटर खरीदने के लिए ऋण लेना चाहते है तो आप इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े क्यों की इस आर्टिकल में इस योजना से सम्बंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्द है जैसे : योजना क्या है, उद्देश्य, लाभ, पात्रता, दस्तावेज, आवेदन प्रक्रिया, हेल्पलाइन नंबर आदि | तो चलिए बिना समय गवाहे इस योजना के बारे में जानना शुरू करते है |

mission shakti scooter yojana

Table of Contents

mission shakti scooter yojana क्या है

इस योजना को ओड़िशा राज्य में शुरू किया गया है | इस योजना के तहत 1 लाख रूपए का ऋण बिना ब्याज के स्कूटर खरीदने के लिए प्रदान किया जाएगा | इस योजना का शुभारंभ 21 जुलाई को किया गया गया है | इस योजना का लाभ केवल सीएसएस और एसएचजी के ईसी सदस्यों की महिलाओं को मिलेगा | इस योजना के अंतर्गत लगभग 2 लाख महिलाओं को लाभ मिलेगा |

इस योजना के अंतर्गत लगभग 75,000 तो सामुदायिक कर्मचारियों ( सीएसएस ) को और लगभग 1,25,000 ईसी सदस्यों को लाभार्थी बनाया जाएगा | हम आपको बता दे की इस योजना के पहले चरण में पूरे 15,000 महिलाओं को स्कूटी प्रदान की गई है | अगर आपको भी इस योजना के तहत अपनी पसंदीदा स्कूटर बिना ब्याज के चाहिए तो आप इस योजना का एवडें करे | आवेदन प्रक्रिया आपको इसी आर्टिकल में मिलेगी |

mission shakti scooter yojana के key highlights

इस योजना के key highlights निम्नलिखित है :

योजना का नाम mission shakti scooter yojana
वर्ष , राज्य 2023 , ओडिशा
कब शुरू की गई 21 जुलाई 2023 में
किसके द्वारा शुरू की गई मुख्यमंत्री नवीन पटनायक
उद्देश्य बिना ब्याज के 1 लाख तक की स्कूटी खरीदना
लाभार्थी राज्य के CSS और SHG के EC सदस्य महिलाए
हेल्पलाइन नंबर 0674-2974093
आधिकारिक वेबसाइट missionshakti.odisha.gov.in

mission shakti scooter yojana का उद्देश्य

इस योजना का उद्देश्य सीएसएस और एसएचजी के ईसी सदस्यों की महिलाओं को बिना ब्याज के स्कूटर खरीदने के लिए ऋण प्रदान करना है | क्यों की स्कूटर की मदद से महिला के आने जाने की परेशानी कम होगी | और महिलाये सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार ने इस नई mission shakti scooter yojana की शुरुवात की |

इस योजना से महिला को 1 लाख रूपए का ऋण मिलेगा वो भी बिना ब्याज के और ये ऋण उन्हें अपनी पसंदीदा स्कूटर खरीदने के लिए मिलेगा | इस योजना के अंतर्गत पहले चरण में पूरे 15000 महिलाओं को स्कूटी मिली है | और लक्ष्य पूरे 2 लाख महिलाओं को लाभार्थी बनाना है |

mission shakti scooter yojana के लाभ और विशेषताएं

इस योजना के लाभ और विशेषताएं निम्नलिखित है :

  • इस योजना का शुभारंभ मुख्यमंत्री नवीन पटनायक जी के द्वारा हुआ है |
  • इस योजना के तहत 1 लाख रूपए का ऋण बिना ब्याज के मिलेगा |
  • ये ऋण लाभार्थी को उसकी पसंदीदा स्कूटर खरीदने के लिए मिलेगा |
  • इस योजना का लाभ केवल सीएसएस और एसएचजी के ईसी सदस्यों को मिलेगा |
  • इस योजन का लाभ पूरे 2 लाख लाभार्थी को मिलेगा |
  • इस योजना के अंतर्गत पहले चरण में 15,000 लाभार्थी महिलाओं को स्कूटी प्रदान की गई है |
  • इस योजना के लिए राज्य सरकार ने आने वाले 5 वर्षो के लिए लगभग 528.54 करोड़ का बजट तैयार किया है |
  • इस योजना से लाभार्थी अपना मन चाहे स्कूटर प्राप्त कर सकेगा |
  • इस योजना से महिला सशक्त और आत्मनिर्भर बनेगी |
  • इस योजना से महिला की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा |
  • इस योजना के अंतर्गत लगभग 75,000 तो सामुदायिक कर्मचारियों ( सीएसएस ) को और लगभग 1,25,000 ईसी सदस्यों को लाभार्थी बनाया जाएगा |
  • इस योजना से महिलाओं को आने जाने में कोई समस्या नहीं होगी |
  • इस योजना के पहले चरण में 15,000 महिलाओं को लाभार्थी बनाया गया है |

ये है कुछ इस योजना के लाभ और विशेषताएं | अब हम इस योजना की पात्रता देखते है |

mission shakti scooter yojana की पात्रता

इस योजना की पात्रता कुछ इस प्रकार है :

  • आवेदक ओडिशा का मूल निवासी होना अनिवार्य है |
  • इस योजना के पात्र केवल सीएसएस और एसएचजी के ईसी महिला सदस्य है |
  • आवेदक का मोबाइल नंबर बैंक कहते से लिंक होना अनिवार्य है |
  • आवेदक किसी अन्य सरकारी योजना का लाभार्थी नहीं होना चाहिए |

ये है इस योजना की पात्रता | अब हम इस योजना के महत्वपूर्ण दस्तावेज देखते है |

mission shakti scooter yojana के महत्वपूर्ण दस्तावेज

इस योजना के महत्वपूर्ण दस्तावेज निम्नलिखित है :

  • आवेदक का आधारकार्ड
  • आवेदक का मूल निवास प्रमाण पत्र
  • आवेदक की आय प्रमाण पत्र
  • आवेदक की आयु प्रमाण पत्र
  • आवेदक का सीएसएस सदस्य का प्रमाण पत्र
  • बैंक विवरण
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

ये है इस योजना के महत्वपूर्ण दस्तावेज | अब हम इस योजना की आवेदन प्रक्रिया देखते है |

mission shakti scooter yojana की आवेदन प्रक्रिया

अगर आप इस योजना के पात्र है और आपके पास इस योजना के महत्वपूर्ण दस्तावेज भी है तो आप इस योजना का आसानी से आवेदन करके इस योजना का लाभ अर्जित कर सकते है |

इस योजना की आवेदन प्रक्रिया कुछ इस प्रकार है :

  • देखिए इस योजना को मुख्यमंत्री नवीन पटनायक जी ने लांच तो कर दिया है लें अभी इस योजना की अधिक जानकारी जैसे : इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट और इस योजना की आवेदन प्रक्रिया आदि | नहीं जारी की है | लेकिन आप चिंता न करेजैसे ही इस योजना की कोई अपडेट आती है हम अपने इस आर्टिकल में अपडेट केर देंगे| बस आपको थोड़ा इंतज़ार करना होगा |

इस तरह इस योजना का आसानी से आप आवेदन कर सकते है | अब हम इस योजना का हेल्पलाइन नंबर देखते है |

mission shakti scooter yojana का हेल्पलाइन नंबर

अगर आपको इस योजना से समबन्धित कोई भी जानकारी चाहिए तो आपको नीचे कमेंट करना होगा या फिर आप इस योजना के हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कीजिए |

इस योजना का हेल्पलाइन नंबर : 0674-2974093

इस योजना से सबसे अधिक पूछे जाने वाले प्रश्न

mission shakti scooter yojana क्या है

इस योजना के तहत 1 लाख रूपए तक के पसदीदा स्कूटर खरीदने पर ब्याज नहीं लगेगा |

mission shakti scooter yojana का उद्देश्य क्या है

उद्देश्य सीएसएस और एसएचजी के ईसी सदस्यों की महिलाओं को बिना ब्याज के स्कूटर खरीदने के लिए ऋण प्रदान करना है |

mission shakti scooter yojana का हेल्पलाइन नंबर क्या है

0674-2974093

mission shakti scooter yojana की आधिकारिक वेबसाइट क्या है

missionshakti.odisha.gov.in

mission shakti scooter yojana का लाभ क्या है

इस योजना का लाभ 1 लाख रूपए तक के पसदीदा स्कूटर खरीदने पर ब्याज नहीं लगेगा |

mission shakti scooter yojana का लाभ किसे मिलेगा

इस योजना का लाभ केवल सीएसएस और एसएचजी के ईसी सदस्यों की महिलाओं को मिलेगा

mission shakti scooter yojana के तहत कितने रूपए तक ब्याज नहीं लगेगा

1 लाख रूपए तक |

mission shakti scooter yojana के तहत कितना ब्याज लगेगा

1 लाख रूपए के ऋण तक कोई ब्याज नहीं लगेगा |

mission shakti scooter yojana किस राज्य की योजना है

ओडिशा

mission shakti scooter yojana कब शुरू की गई

21 जुलाई 2023 में

mission shakti scooter yojana किसके द्वारा शुरू की गई है

मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के द्वारा

आशा है आपको ऊपर दी गई जानकरी समझ आ गई होगी | अगर आपको कोई भी Dought हो तो नीचे कमेंट करे | niyo site आपके कमेंट का रिप्लाई जरूर करेगी |

अन्य पढ़े :

Leave a Comment