सेंट सुरक्षित समृद्धि योजना 2024 आवेदन प्रक्रिया, लाभ cent surakshit samriddhi yojana online registration

सेंट सुरक्षित समृद्धि योजना 2024, हेल्पलाइन नंबर, आधिकारिक वेबसाइट, आवेदन प्रक्रिया, cent surakshit samriddhi yojana , पात्रता, दस्तावेज, योजना क्या है, उद्देश्य, लाभ, लिस्ट, calculator chart, official website, helpline number, eligibility, documents, udeshya, list, benefits etc.

cent surakshit samriddhi yojana 2024 : इस योजना का शुभारंभ सेंट्रल बैंक आफ इंडिया के द्वारा हुआ है । इस योजना के अंतर्गत लाभार्थी द्वारा निवेश किए गए रुपए पर सिक्योर रिटर्न के साथ लाइफ इंश्योरेंस कवरेज की सुविधा भी मिलेगी

इस योजना का लाभ उन्हीं लोगों को मिलेगा जो अभी निवेश करते समय 18 से 50 वर्ष की आयु तक के है । इस योजना के अंतर्गत जमा की गई निवेश राशि का 100 गुना life insurance कवर लाभार्थी आवेदक को मिलेगा । 

अगर आप भी इस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं तो आप इस लेख को अंत तक पढ़ सकते हैं क्योंकि इस लेख में इस योजना से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराई गई है ।

सेंट सुरक्षित समृद्धि योजना

Table of Contents

सेंट सुरक्षित समृद्धि योजना क्या है 

इस योजना के तहत लाभार्थी को 10000 से 1 लाख तक की राशि प्रतिमाह किस्त के रूप में बैंक में जमा करनी होगी । लाभार्थी के द्वारा जो भी राशि प्रति माह बैंक में जमा करवाई जाएगी उसका 100 गुना लाइफ इंश्योरेंस कवर लाभार्थी को मिलेगा ।

इस योजना का लाभ लाभार्थी को तभी मिलेगा जब निवेश करते समय लाभार्थी की आयु 18 से 50 वर्ष तक की होगी । और इस योजना के अंतर्गत आपको ज्यादा ब्याज मिलेगा । इस योजना के अंतर्गत 8.50% से 9.50% तक आपको ब्याज मिलेगा । इस योजना के अंतर्गत लाभार्थी को 84 महीना तक निवेश करना होगा । मतलब की 7 वर्षों तक।

लाइफ इंश्योरेंस कवर लाभार्थी के परिवार को तब मिलेगा जब लाभार्थी की मृत्यु हो जाएगी उसके बाद उसके परिवार को आर्थिक सहायता के रूप में मिलेंगे। अगर आप भी इस योजना के लाभार्थी बनना चाहते हैं और आप अधिक ब्याज प्राप्त करना चाहते है और लाइफ इंश्योरेंस कवर प्राप्त करना चाहते हैं तो आप इस योजना का आवेदन कर सकते हैं आवेदन कैसे करना है यह आपको इस लेख में नीचे बताया गया है जिसे जानकर आप आसानी से आवेदन कर सकते हैं ।

cent surakshit samriddhi yojana key highlights

इस योजना के key highlights निम्नलिखित है :

योजना क्या हैसेंट सुरक्षित समृद्धि योजना / cent surakshit samriddhi yojana
वर्ष2024
कब शुरू हुई18 अगस्त 2023 को
किसके द्वारा शुरू हुईस्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के द्वारा
उद्देश्यउद्देश्य लाभार्थी को लाइफ इंश्योरेंस की सुविधा प्रदान करना है ।
लाभार्थीदेश के नागरिक
लाभलाभार्थी को 10000 से 1 लाख तक की राशि प्रतिमाह किस्त के रूप में बैंक में जमा करनी होगी । लाभार्थी के द्वारा जो भी राशि प्रति माह बैंक में जमा करवाई जाएगी उसका 100 गुना लाइफ इंश्योरेंस कवर लाभार्थी को मिलेगा ।
प्रक्रियाऑफलाइन
हेल्पलाइन नंबर922 390 1111
आधिकारिक वेबसाइटcentralbankofindia.co.in

इसे पढ़े : राष्ट्रीय गोपाल रत्न पुरस्कार योजना ( 5 लाख तक मिलेंगे )

सेंट सुरक्षित समृद्धि योजना का उद्देश्य 

इस योजना का उद्देश्य लाभार्थी को लाइफ इंश्योरेंस की सुविधा प्रदान करना है । जैसा कि आपको पता ही है की लाइफ इंश्योरेंस आज के समय में कितनी महत्वपूर्ण सुविधा है जो लोगों को मिलनी चाहिए क्योंकि कई बार ऐसा होता है कि किसी व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है और इस व्यक्ति से उनका पूरा घर परिवार चल रहा होता है लेकिन उसकी मृत्यु के पश्चात अब उनकी आर्थिक स्थिति बहुत देहनीय हो जाती है लेकिन अगर इस व्यक्ति ने अपना लाइफ इंश्योरेंस करवा रखा हो तो उसकी मृत्यु के पश्चात भी उसके परिवार को कुछ आर्थिक सहायता मिलती है जिससे वह परिवार अपना उत्थान कर पाते हैं ।

इस योजना के अंतर्गत calculated chart

इस calculated chart में आपको यह पता चलेगा कि आपको कितना निवेश करना है कितने वर्षों तक करना है और आपकी टोटल इन्वेस्टमेंट कितनी होगी और आपको लाइफ इंश्योरेंस कितना मिलेगा यह सभी जानकारी आपको नीचे की टेबल में बताई गई है जिसे देखकर आप जानकारी की प्राप्ति कर सकते हैं ।

संख्या नंबरinvestment amount ( per month )time (years)total investmentlife insuranceसमय के बाद कितना मिलेगा
1.10 हज़ार7 वर्ष8,40,000 रूपए10 लाख10 लाख
2.20 हज़ार7 वर्ष16,80,000 रूपए20 लाख20 लाख
3.30 हज़ार7 वर्ष25,20,000 रूपए30 लाख30 लाख
4.40 हज़ार7 वर्ष33,60,000 रूपए40 लाख40 लाख
5.50 हज़ार7 वर्ष42,00,000 रूपए50 लाख50 लाख
6.60 हज़ार7 वर्ष50,40,000 रूपए60 लाख60 लाख
7.70 हज़ार7 वर्ष58,80,000 रूपए70 लाख70 लाख
8.80 हज़ार7 वर्ष67,20,000 रूपए80 लाख80 लाख
9.90 हज़ार7 वर्ष75,60,000 रूपए90 लाख90 लाख
10.1 लाख7 वर्ष84,00,000 रूपए1 करोड़1 करोड़

सेंट सुरक्षित समृद्धि योजना के लाभ और विशेषताएं 

इस योजना के लाभ और विशेषताएं निम्नलिखित है :

  • इस योजना का शुभारंभ स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के द्वारा किया गया है ।
  • इससे योजना का लाभ भारत के सभी नागरिकों को मिलेगा ।
  • इस योजना के तहत लाभार्थी के द्वारा जो भी राशि प्रति माह बैंक में जमा करवाई जाएगी उसका 100 गुना लाइफ इंश्योरेंस कवर लाभार्थी को मिलेगा ।
  • इस योजना के अंतर्गत लाइफ इंश्योरेंस कवर लाभार्थी को तभी मिलेगा जब वह प्रतीक मा 10000 से 1 लाख तक की राशि को जमा करता होगा ।
  • इस योजना के अंतर्गत आपको ब्याज भी अधिक मिलेगा ।
  • इस योजना के अंतर्गत आपको लगभग 8.50 % से 9.50% तक का ब्याज मिलेगा ।
  • इस योजना के अंतर्गत आपको लोन की भी प्राप्ति हो सकती है लोन की प्राप्ति आपको तभी होगी जब आप योजना के अंतर्गत बैंक में खाता खुलवा आएंगे और उसके 6 महीने के पश्चात आप लोन प्राप्त कर सकते हैं ।
  • इस योजना के अंतर्गत लाभार्थी को किस्त 84 महीने तक जमा करनी होगी ।
  • इस योजना का लाभ केवल लाभार्थी को तभी मिलेगा जब उनके निवेश करते वक्त आयु 18 से 50 वर्ष तक की हो ।
  • इस योजना का आवेदन आप दोनों मोड़ से कर सकते हैं ऑनलाइन से भी और ऑफ टाइम से भी ।

इसे पढ़े : free solar rooftop yojana ( सोलर पैनल खरीदने पर सब्सिडी मिलेगी )

सेंट सुरक्षित समृद्धि योजना की पात्रता 

अगर आप इस योजना का लाभ अर्जित करना चाहते हैं तो आपको इस योजना के पात्र होना आवश्यक है ।

इस योजना की पात्रता कुछ इस प्रकार है 

  • आवेदक भारत देश का मूल निवासी होना चाहिए ।
  • आवेदक की आयु 18 से 50 वर्ष तक होनी चाहिए ।
  • आवेदक का बैंक खाता स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में होना चाहिए ।
  • आवेदक का बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए ।

सेंट सुरक्षित समृद्धि योजना के दस्तावेज 

अगर आप इस योजना का आवेदन करना चाहते हैं और आप इस योजना के पात्र भी है तो भी आपके पास नीचे दिए गए दस्तावेज होने आवश्यक है क्योंकि इन दस्तावेज की मदद से आप इस योजना की आवेदन प्रक्रिया को आसानी से पूर्ण कर सकते हैं ।

इस योजना के महत्वपूर्ण दस्तावेज निम्नलिखित है :

  • आधार कार्ड
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • पैन कार्ड
  • बैंक विवरण
  • बैंक का ब्लैंक चेक
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • बैंक का खाता नंबर

इसे पढ़े : मनरेगा पशु शेड योजना ( 1 लाख 60 हज़ार रूपए की वित्तीय सहायता मिलेगी)

सेंट सुरक्षित समृद्धि योजना की आवेदन प्रक्रिया 

अगर आप इस योजना के पात्र हैं और आपके पास इस योजना के दस्तावेज भी हैं तो आप इस योजना का आसानी से आवेदन कर सकते हैं आवेदन की प्रक्रिया आपको नीचे स्टेप बाय स्टेप बताई गई है जिसे आप फॉलो करके आसानी से आवेदन कर सकते हैं ।

इस योजना के आवेदन प्रक्रिया कुछ इस प्रकार है :

  • सबसे पहले आप अपने नजदीकी स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की ब्रांच में जाए ।
  • वहां पर जाकर आप सेंट सुरक्षित समृद्धि योजना के अंतर्गत खाता खुलवाने के लिए फार्म प्राप्त करें ।
  • फार्म प्राप्त करने के बाद उसने पूछी गई सभी जानकारी ध्यान पूर्वक दर्ज करें ।
  • इसके बाद इस योजना के दस्तावेज आवेदन फार्म के साथ अटैच करें ।
  • अंत में आपको यह आवेदन पत्र वही जमा करवा देना है जहां से आपने इसको प्राप्त किया था ।

इस तरह आप आसानी से इस योजना का आवेदन कर सकते हैं ।

सेंट सुरक्षित समृद्धि योजना का हेल्पलाइन नंबर 

अगर आप इस योजना से संबंधित कोई भी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप इस योजना के हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं ।

इस योजना का हेल्पलाइन नंबर : 922 390 1111

इसे पढ़े : प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना ( 3 लाख का ऋण मिलेगा )

इस योजना से सबसे अधिक पूछे जाने वाले प्रश्न

सेंट सुरक्षित समृद्धि योजना क्या है ?

इस योजना के तहत लाभार्थी के द्वारा जो भी राशि प्रति माह बैंक में जमा करवाई जाएगी उसका 100 गुना लाइफ इंश्योरेंस कवर लाभार्थी को मिलेगा ।

सेंट सुरक्षित समृद्धि योजना का हेल्पलाइन नंबर क्या है ?

922 390 1111

सेंट सुरक्षित समृद्धि योजना की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट centralbankofindia.co.in है |

सेंट सुरक्षित समृद्धि योजना कब शुरू हुई है ?

18 अगस्त 2023 को

सेंट सुरक्षित समृद्धि योजना किसके द्वारा शुरू हुई है

इस योजना की शुरुआत स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के द्वारा हुई है ।

सेंट सुरक्षित समृद्धि योजना का लाभ किसे मिलेगा ?

इस योजना का लाभ भारत के नागरिकों को मिलेगा ।

सेंट सुरक्षित समृद्धि योजना का उद्देश्य क्या है ?

इस योजना का उद्देश्य लोगों को लाइफ इंश्योरेंस की सुविधा प्रदान करना है ।

सेंट सुरक्षित समृद्धि योजना का लाभ क्या है ?

इस योजना के अंतर्गत निवेश की गई राशि का 100 गुना आपको लाइफ इंश्योरेंस प्रदान किया जाएगा ।

सेंट सुरक्षित समृद्धि योजना का लाभ किस आयु के लोगो को मिलेगा ?

इस योजना का लाभ उन्हीं लोगों को मिलेगा जो जिनकी निवेश करते वक्त आयु 18 से 50 वर्ष तक है ।

सेंट सुरक्षित समृद्धि योजना के अंतर्गत कितने समय तक किस्त भरनी होगी ?

इस योजना के अंतर्गत आपको 7 वर्ष तक किस्त भरनी होगी मतलब की 84 महीने तक भरनी होगी ।

आशा है आपके ऊपर दी गई सभी जानकारी ध्यान पूर्वक समझ आ गई होगी अगर आपको कोई डाउट है तो नीचे कमेंट करे । Niyo site आपके कमेंट का जरूर रिप्लाई करेगी ।

इसे पढ़े : one student-one laptop yojana ( free में लैपटॉप मिलेगा )

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top