Bina mulya samajik suraksha yojana (bMSSY) 2023 पात्रता ,दस्तावेज, आवेदन प्रक्रिया

whatsapp channel Join Now
Telegram Group Join Now

बिना मूल्य सामाजिक सुरक्षा योजना 2023, bmssy, आवेदन प्रक्रिया,पात्रता,दस्तावेज,उद्देश्य,लाभ स्टेटस चेक,हेल्पलाइन नंबर, योजना क्या है आदि (सम्पूर्ण जानकारी ) ( Bina mulya samajik suraksha yojana,benefits ,eliggibilty , registration , overview)etc

नमस्ते आप सभी को, क्या आप जानना चाहते है की bina mulya samajik suraksha yojana क्या है ? इस योजना का आवेदन ,इसकी पात्रता ,इसके दस्तावेज ,लाभ, हेल्पिंग नंबर आदि | के बारे मे तो आप बिलकुल सही जगह आए है niyo site आपको इस आर्टिकल मे इस योजना से रिलेटेड सारी जानकारी दे रखी है बस आप इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े आपके सारे dought इस योजना से रिलेटेड solve हो जाएगे तो चलिए बिना देरी किए शुरू करते अपने पहले प्रश्न से की बिना मूल्य सामाजिक सुरक्षा क्या है ?

bina mulya samajik suraksha yojana

Bina mulya samajik suraksha yojana क्या है ? (2023 )

bina mulya samajik suraksha yojana (bmmsy) west bangal राज्य की सरकार द्वारा चलाई गई योजना है देखिए पश्चिम बंगाल मे वैसे भी अनेक योजनाए अलग अलग तरह की आती रहती है जैसे भविष्य निधि, कर्म साथी प्रकल्प , सबूज साथी आदि लेकिन इन सभी योजनाओ का लाभअसंगठित लोगो को मिल नहीं पाता | इसी वजह से सरकार ने बिना मूल्य सामाजिक सुरक्षा योजना को 2020 मे चलाया |

इस योजना के तहत सभी असंगठित लोगो को सारी योजनाओ का लाभ दिलवाया जाएगा जैसे शिक्षा ,चिकित्सा आदि | इस योजना के तहत असंगठित लोगो को बहुत मदद होगी जिनसे उनकी आर्थिक स्थिति मे सुधर होगा | 1 अप्रैल 2022 मे पश्चिम बंगाल की सरकार प्रोविडेंट फण्ड जो 25 रूपए था उसे माफ़ कर दिया | और लोगो को कहा अब से ये फण्ड सरकार द्वारा दिया जाएगा |

Bina mulya samajik suraksha yojana 2023 का उद्देश्य

bina mulya samajik suraksha yojna का उद्देश्य साधारण है की जो भी असंगठित क्षेत्र के लोग है उन्हें सभी योजनाओ की सुविधा मिले ताकि उनकी आर्थिक स्थिति मे सुधार आए और वह भी अपने जीवन मे आगे बढे और अपना विकास करे| इस योजना से राज्य मे व्यवसाय आधारित असमानता मे भी कमी होगी |

Bina mulya samajik suraksha yojana 2023 का overview

yojana name (योजना का नाम )bina mulya samajik suraksha yojna
योजना का उद्देश्य असंगठित क्षेत्र के लोगो को सभी योजनाओ की सुविधा मिले|
योजना के लाभार्थी असंगठित क्षेत्र मे काम करने वाले लोग
योजना कब शुरू की गयी थी 2017 मे
आवेदन कैसे कर सकते है ऑनलाइन और ऑफलाइन
मुख्य वेबसाइट (official website)https://bmssy.wblabour.gov.in/
योजना की पात्रता आधारकार्ड ,राशनकार्ड, मोबाइल नंबर आदि |
योजना के लाभ मृत्यु लाभ ,शिक्षा सहायता, विकलांगता लाभ आदि |
हेल्पलाइन नंबर 1800-103-0009

Bina mulya samajik suraksha yojana 2023 के लाभ क्या है ?

इस योजना के लाभ कुछ इस प्रकार है :

  • इस योजना से सभी असंगठित क्षेत्र के लोगो की आर्थिक सहायता मे मदद मिलेगी |
  • अब इस योजना का लाभ पाने के लिए लाभार्थी को भविष्य निधि मे 25 रूपए नहीं देने ऐसा west bangal की सरकार ने कहा है |!
  • सरकार ने कहा की अब प्रोविडेंट फण्ड सरकार स्व्य करेगी |!
  • इस योजना के तहत लोग योजनाओ की सुविधा पाकर आत्मनिर्भर बनेगे |
  • इस योजना के तहत लाभ भविष्य निधि, स्वास्थ एव परिवार कल्याण,मृत्यु और विकलांगता मे भी शिक्षा , सुरक्षा ,कौशल विकास के परीक्षण मे और खाते के रखरखाव मे ,लेखापरीक्षा मे मिलेगी |

Bina mulya samajik suraksha yojana 2023 की पात्रता

पात्रता कुछ इस प्रकार है:

  • आवेदन करने वाला पश्चिम बंगाल का स्थाई निवासी होना चाहिए |
  • उस की आय 6500 प्रति माह या इससे कम होनी चाहिए |
  • उस की आयु 18 से 60 वर्ष के बीच की होनी चाहिए |
  • निर्माण और परिवहन श्रमिको की पारिवारिक आय की कोई सीमा नहीं है |

ये पात्रता है इस योजना का लाभ अर्जित करने के लिए |

Bina mulya samajik suraksha yojana 2023 के मत्वपूर्ण दस्तावेज

bina mulya samajik suraksha yojna के मत्वपूर्ण दस्तावेज कुछ इस प्रकार है :

  • आय प्रमाण पत्र ,जाती प्रमाण पत्र और आवास प्रमाण पत्र
  • आधारकार्ड, राशन की पत्रिका
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • e-mail id

Bina mulya samajik suraksha yojana 2023 के ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया ?

आवेदन की प्रक्रिया कुछ इस प्रकार है :

  • सबसे पहले आपको ऑफिसियल वेबसाइट पे जाना होगा https://bmssy.wblabour.gov.in/
  • वहा पे आपके सामने होमपेज खुल जाएगा
  • होम पेज पर आपको न्यू रजिस्ट्रेशन लिखा मिलेगा उस पर क्लिक करे
  • न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करते ही आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म आ जाएगा
  • रजिस्ट्रशन फॉर्म मे पूछी जानकारी को आप दर्ज कीजिए|
  • उस के बाद आपको रजिस्टर बटन मिलेगा उस पर क्लिक करे |
  • क्लिक करते ही आपको user id, password मिलेगा इस से आप login कर पाएगे
  • लॉगिन करने के लिए आप सबसे पहले होम पेज पर जाए |
  • होम पेज पर आपको user login का विक्लप मिलेगा उस पर आप क्लिक कीजिए
  • फिर आपके सामने यूजर लॉगिन फॉर्म open हो जाएगा
  • इस फॉर्म मे आपको user id, password और captcha डालना होगा
  • ये सब दर्ज करने के बाद आपको लॉगिन बटन पर क्लिक करना होगा यहां पर आपका लॉगिन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी
  • अब आपको डैशबोर्ड पर जाकर नॉमिनी डिटेल्स के विक्लप पर क्लिक करना होगा
  • अब आप डिपेंडेंट डिटेल पर क्लिक करे और बैंक सम्बंधित जानकारी दर्ज करे
  • इसके बाद आपको application की डॉट पर जाकर क्लिक करना होगा और वहा पर जरूरी डॉक्यूमेंट को अपलोड करे
  • last मे आप submit बटन पर क्लिक करे
  • और ऐसे आपका आवेदन पूरा हो जाएगा |

BMMSY user manual download की प्रक्रिया

download की प्रक्रिया कुछ इस प्रकार है :

  • सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए https://bmssy.wblabour.gov.in/
  • वेबसाइट पर जाते ही आपके सामने होम पेज खुल जाएगा
  • होम पेज पर आपको USER MANUAL पर क्लिक करना होगा
  • क्लिक करते ही आपके सामने user manual pdf के फॉर्मेट मे खुल के आ जाएगी
  • अब आपको ऊपर download के icon पर क्लिक करे
  • अब आपकी मैन्युअल डाउनलोड तो हो गई लेकिन अब आपको इसका प्रिंट निकालने के लिये प्रिंट केicon पर क्लिक करे |

और इस प्रकार आपकी BMMSY user manual की प्रक्रिया पूरी होगी |

BMMSY status check कैसे करे ?

status check करने की ये प्रक्रिया है :

  • सबसे पहले आप ऑफिसियल वेबसाइट प् जाए https://bmssy.wblabour.gov.in/
  • अब आप वेबसाइट मे दिए गए check status पर क्लिक करे
  • अब आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा उसमे पूछी गयी साडी जानकारी दर्ज कीजिये
  • last मे आप सबमिट बटन पर क्लिक करे इतना करते ही आपके सामने BMMSY status आ जाएगा |

Bina mulya samajik suraksha yojana का helpline number क्या है ?

bina mulya samajik suraksha yojana का हेल्पलाइन नंबर 1800-103-0009

Bina mulya samajik suraksha yojana का helpline number क्या है ?

1800-103-0009

Bina mulya samajik suraksha yojana का उद्देश्य क्या है ?

असंगठित क्षेत्र के लोगो को सभी योजनाओ की सुविधा मिले |

Bina mulya samajik suraksha yojana की पात्रता क्या है ?

पश्चिम बंगाल का स्थाई निवासी, आयु 18 से 60 वर्ष के बीच की ,आय 6500 प्रति माह या इससे कम होनी चाहिए |

Bina mulya samajik suraksha yojana के दस्तावेज क्या है ?

आय प्रमाण पत्र ,जाती प्रमाण पत्र और आवास प्रमाण पत्र ,आधारकार्ड, राशन की पत्रिका ,पासपोर्ट साइज फोटो ,मोबाइल नंबर ,e-mail id

Bina mulya samajik suraksha yojana की official website क्या है ?

आशा है आपको ऊपर दी गई जानकारी समझ आ गई होगी फिर भी अगर आपको कोई dought है तो please comment करे niyo site आपके प्रश्न के उतर देने की कोशिश करेगी |

अन्य पढ़े

Leave a Comment