Bihar Poultry Farm Yojana 2023, आवेदन प्रक्रिया, हेल्पलाइन नंबर, आधिकारिक वेबसाइट, योजना क्या है, उद्देश्य, लाभ, विशेषताएं, पात्रता, दस्तावेज, ऑनलाइन आवेदन, ऑफलाइन आवेदन, बिहार पोल्ट्री फार्म योजना, मुर्गी पालन योजना, resistration, helpline number, official website, eligibility, documents, benefits, udeshya etc.
Bihar Poultry Farm Yojana 2023 : अगर आप मुर्गी पालन का व्यवसाय शुरू करना चाहते है तो ये योजना आपके लिए है , जैसा कि हमे पता है सरकार अपनी आम जनता के विकास के लिए दिन प्रतिदिन नई नई योजनाएं लाती रहती है और इस बार सरकार अपने नागरिकों के लिए नई योजना लाई है जिसका नाम “bihar poultry farm yojana” है।
इस योजना के तहत जो पात्र लोग मुर्गी फार्म खोलने का विचार कर रहे है, और मुर्गी फार्म खोलना चाहते है उन्हे सरकार सब्सिडी प्रदान करेगी । इस योजना के अंतर्गत लाभार्थी को पूरे 4.5 लाख रुपए तक का अनुदान मिलेगा । अगर आपको भी इस पोल्ट्री फार्म योजना के अंतर्गत सब्सिडी प्राप्त करनी है तो आप इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ के आप इस योजना का अनुदान प्राप्त कर सकते है ।
Bihar Poultry Farm Yojana क्या है
इस बिहार पोल्ट्री फार्म योजना की शुरुवात बिहार राज्य सरकार द्वारा हुई है । इस योजना के तहत अगर आप मुर्गी फार्म खोलना चाहते है, तो आपको इस योजना के तहत अनुदान मिलेगा । इस योजना के अंतर्गत लाभार्थी को 2.5 से 4.5 लाख रुपए तक का अनुदान मिलेगा ।
इस योजना के लिए पात्र सभी वर्ग के लोग है इसका मतलब सभी वर्ग के लोग इस योजना के अंतर्गत सब्सिडी प्राप्त कर सकते है ।इस योजना के पात्र वो लोग है जिनके पास 7000 वर्ग फिट की जगह उपलब्ध है । इस योजना का संचालन सरकार पशु एव मत्स्य विभाग द्वारा संचालन होगा ।
इस योजना का दूसरा नाम समेकित मुर्गी विकास योजना है। इस योजना के अंतर्गत लाभार्थी का चयन ” पहले आयो और पहले पायो” के अधार पर होगा। अगर आप इस योजना से अनुदान प्राप्त करना चाहते है तो आपको इस योजना का आवेदन करना होगा । इस योजना की आवेदन प्रक्रिया आपको नीचे इसी आर्टिकल में मिलेगी ।
Bihar Poultry Farm Yojana के key highlights
इस योजना के key highlights निम्नलिखित है :
योजना का नाम | मुर्गी फार्म योजना / bihar poultry farm yojana/ समेकित मुर्गी विकास योजना |
वर्ष , राज्य | 2023 , बिहार |
कब शुरू हुई | 2023 में |
उद्देश्य | मुर्गी फार्म खोलने को प्रोतासाह करना |
लाभार्थी | राज्य के नागरिक |
हेल्पलाइन नंबर | 1800-345-6789 |
आधिकारिक वेबसाइट | state.bihar.gov.in |
बिहार से सम्बन्धित सभी नई नई योजना के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे whatsapp और telegram से जुड़े !
Bihar Poultry Farm Yojana का उद्देश्य
इस योजना का उद्देश्य आम नागरिकों को मुर्गी फार्म खोलने के लिए प्रोत्साहित करना जिससे मुर्गी की नस्ल बची रहे और लोग स्वय के रोजगार करने के लिए प्रोत्साहित हो । क्यों की अभी भी अत्यधिक लोग बेरोजगार है और वह रोजगार प्राप्त करना चाहते है और कुछ लोग स्वय का रोजगार स्थापित करना चाहते है , लेकिन उनकी आर्थिक स्थिति अत्यधिक कमजोर होने की वजह से वह स्वय का कार्य स्थापित नहीं कर पा रहे है ।
इसलिए सरकार ने इस योजना की शुरुवात की ताकि आर्थिक रूप से कमजोर लोग अब अपना स्वय का मुर्गी फार्म खोल सके और अपनी आर्थिक स्थिति को सुधार सके । तथा राज्य में मुर्गी की नस्ल में वृद्धि होगी ।
Bihar Poultry Farm Yojana के अंतर्गत मिलने वाला अनुदान
इस योजना के अंतर्गत मिलने वाला अनुदान निम्नलिखित है :
कोटी ( जाति/ जनजाति ) | इकाई लागत | मुर्गी फार्म लेयर की क्षमता | अनुदान | भूमि की आवश्यकता |
---|---|---|---|---|
सामान्य जाति | 30% | 10 हजार 5 हजार | 30 लाख का 14.55 लाख का | 7000 वर्ग फीट |
अनुसूचित जाति | 40% | 10 हजार 5 हजार | 40 लाख का 19.40 लाख का | 7000 वर्ग फीट |
अनुसूचित जनजाति | 40% | 10 हजार 5 हजार | 30 लाख का 14.55 लाख का | 7000 वर्ग फीट |
ये भी पढ़े : बिहार विधवा पेंशन योजना ( पेंशन में हुई बढ़ोतरी )
Bihar poultry farm के लिए बैंक से ऋण कैसे ले !
मुर्गी पालन हेतु बैंक से ऋण प्राप्त करने के लिए आपको सबसे पहले अपने नजदीकी सरकारी बैंक में जाए । सरकारी बैंक में जाकर इस योजना से संबंधित सभी जरुरी जानकारी ले और इस योजना का आवेदन फॉर्म भी ले ।
हम आपको बता दे की अगर आप 5000 से अधिक मुर्गी का फार्म खोलना चाहते है तो सरकार आपको 300000 से अधिक का लोन प्रदान करेगी । और आपको बता दे की अगर आप कम मुर्गी लेकर फार्म खोलना चाहते है तो भी सरकार आपको ऋण देगी लेकिन ऋण मुर्गी की संख्या के अनुसार मिलेगा ।
Bihar Poultry Farm Yojana के लाभ और विशेषताएं
इस योजना के लाभ और विशेषताएं निम्नलिखित है :
- इस योजना का शुभारंभ बिहार राज्य के मुख्यमंत्री द्वारा किया गया है ।
- इस योजना का उद्देश्य मुर्गी फार्म खोलने को प्रोत्साहन करना है ।
- इस योजना के तहत मुर्गी फार्म खोलने पर लाभार्थी को सब्सिडी प्रदान की जाएगी ।
- इस योजना के अंतर्गत 2.5 से 4.5 लाख तक का अनुदान मिल सकता है ।
- इस योजना से राज्य की बरोजगारी कम होगी और लोग स्वय का कार्य करने के लिए प्रोत्साहित होगे
- इस योजना से लोगो की आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा
- इस योजना के पात्र भी लोग है जिनके पास स्वयकी भूमि है।
- इस योजना का आवेदन आप घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से भी कर सकते है।
- इस योजना के अंतर्गत लाभार्थी का चयन ” पहले आयो और पहले पायो” के आधार पर होगा ।
ये है इस योजना के कुछ लाभ और विशेषताएं । अब हम इस योजना के पात्रता देखते है
Bihar Poultry Farm Yojana की पात्रता
अगर आप इस योजना का आवेदन करना चाहते है तो आप इस योजना के पात्र होने अनिवार्य है, नीचे दिए गए पॉइंट्स में अगर आप आते है तो आप इस योजना के आवेदन करने के पात्र है
इस योजना की पात्रता कुछ इस प्रकार है :
- आवेदक बिहार का मूल निवासी होना अनिवार्य है ।
- आवेदक के पास स्वय की भूमि होनी अनिवार्य है ।
- आवेदक को आयु 18 वर्ष से अधिक होनी अनिवार्य है।
- आवेदक के पास बैंक खाता होना आवश्यक है ।
- आवेदक का आधारकार्ड बैंक खाता से लिंक होना अनिवार्य है।
ये गैस योजना की पात्रता । अब हम इस योजना के महत्वपूर्ण दस्तावेज देखते है ।
Bihar Poultry Farm Yojana के महत्वपूर्ण दस्तावेज
इस योजना के आवेदन को पूर्ण करने के लिए आपको इस योजना के पात्र तो होना ही है साथ में आपके पास नीचे दिए गए दस्तावेज होने भी अनिवार्य है अगर आपके पास नीचे दिए गए दस्तावेज है तो आप इस योजना का आवेदन आसानी से पूर्ण कर सकते है
इस योजना के महत्वपूर्ण दस्तावेज निम्नलिखित है :
- आवेदक का आधारकार्ड
- आवेदक का मूलनिवास प्रमाण पत्र
- आवेदक का पहचान पत्र
- आवेदक का पैनकार्ड
- आवेदक की आयु प्रमाण पत्र
- बैंक विवरण
- मोबाइल नंबर
- पासपोपोर्ट साइज फोटो
ये है इस योजना के महत्वपूर्ण दस्तावेज । अब हम इस योजना की आवेदन प्रक्रिया देखते है ।
ये भी पढ़े : मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक उद्यमी योजना
Bihar Poultry Farm Yojana की आवेदन प्रक्रिया
अगर आप इस योजना के पात्र है और आपके पास इस योजना के महत्वपूर्ण दस्तावेज भी है तो आप इस योजना का आसानी से आवेदन पूर्ण कर सकते है और आप इस योजना का आसानी से लाभ अर्जित कर सकते है ।
इस योजना की आवेदन प्रक्रिया कुछ इस प्रकार है :
- सबसे पहले आपको इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है ।
- वेबसाइट पर जाते ही आप इस योजना के होम पेज पर पहुंच जाएंगे ।
- अब आप होम पेज पर इस bihar poultry farm yojana 2023 आवेदन लिंक जल्द ही सक्रिय किया जाएगा के विकल्प पर क्लिक करे।
- इसके बाद इस योजना का एप्लीकेशन फॉर्म आपके सामने खुल जाएगा।
- इस फार्म में मांगी गई सभी जानकारी ध्यानपूर्वक दर्ज करे।
- इसके बाद इस योजना के महत्वपूर्ण दस्तावेज अपलोड करे।
- इसके बाद submit के विकल्प पर क्लिक करे ।
- इसके बाद आपको आवेदन की रसीद मिलेगी जिससे प्रिंट करके संभाल कर रखे ।
इस तरह आप आसानी से इस योजना का आवेदन कर सकते है, अब हम इस योजना का हेल्पलाइन नंबर देखते है ।
bihar poultry farm yojana का हेल्पलाइन नंबर
अगर आपको इस योजना से संबंधित कोई भी जानकारी चाहिए तो आप इस योजना के हेल्पलाइन नंबर पर आसानी से संपर्क कर सकते है और इस योजना के बारे में कोई भी जानकारी प्राप्त कर सकते है ।
इस योजना का हेल्पलाइन नंबर क्या है : 1800-345-6789
Bihar Poultry Farm Yojana की important dates
इस योजना की important dates निम्नलिखित है :
कब हुआ | तारीख |
---|---|
ऑफिशियल नोटिस कब आया | 15-8-2023 को |
आवेदन कब शुरू हुआ | 17-8-2023 को |
आवेदन की अंतिम तारीख | 15-9-2023 को |
इस योजना के सबसे अधिक पूछे जाने वाले प्रश्न
bihar poultry farm yojana क्या है
इस योजना के तहत बिहार राज्य में मुर्गी फार्म खोलने के इच्छुक लोगो को सब्सिडी मिलेगी।
bihar poultry farm yojana का हेल्पलाइन नंबर क्या है
1800-345-6789
bihar poultry farm yojana की आधिकारिक वेबसाइट क्या है
state.bihar.gov.in
bihar poultry farm yojana से कितनी सब्सिडी मिलेगी
इस योजना के अंतर्गत 30 से 40% की सब्सिडी मिलेगी ।
bihar poultry farm yojana कब शुरू हुई
2023 में
bihar poultry farm yojana किसके द्वारा शुरू हुई
बिहार राज्य सरकार द्वारा
bihar poultry farm yojana का लाभ किसे मिलेगा
इस योजना का लाभ बिहार राज्य के।लोगो को मिलेगा ।
bihar poultry farm yojana के आवेदन की लास्ट डेट क्या है
15-9-2023 को इस योजना की लास्ट डेट है
bihar poultry farm yojana से कितने रुपए का लोन मिलेगा
इस योजना के अंतर्गत मुर्गी की संख्या के हिसाब से बैंक से ऋण मिलेगा । अगर आप 5000 से ज्यादा मुर्गी लगे तो आपको 3 लाख से अधिक का लोन मिलेगा ।
आशा है आपको ऊपर दी गई सभी जानकारी समझ आ गई होगी अगर आपको कोई भी dought हो तो नीचे कमेंट करे । Niyo site आपके कमेंट का जरूर रिप्लाई करेगी ।
अन्य लेटेस्ट योजना :-
- Bakri Palan Subsidy Loan Yojana Rajasthan: 50 लाख रुपए तक का लोन मिलेगा !
- Rajasthan Bakri Palan Loan Yojana : 50 लाख रुपए तक का लोन मिलेगा !
- Bakri Palan Yojana Rajasthan Online Registration: बकरी पालन करने हेतु 5 लाख से 50 लाख रुपए तक का लोन मिलेगा !
- मुख्यमंत्री गृहस्थल क्रय सहायता योजना ( प्लाट खरीदने के लिए 1 लाख मिलेंगे) आवेदन प्रक्रिया, पात्रता, हेल्पलाइन नंबर
- Rajasthan Bakri Palan Yojana Apply Online : 60% सब्सिडी मिलेगी !