Skip to content

बिहार डीज़ल अनुदान योजना 2023 : आवेदन प्रक्रिया , हेल्पलाइन नंबर ( free अनुदान किसान के लिए )

  • by
बिहार डीज़ल अनुदान योजना
whatsapp channel Join Now
Telegram Group Join Now

बिहार डीज़ल अनुदान योजना 2023, आवेदन प्रक्रिया , पात्रता, दस्तावेज, हेल्पलाइन नंबर, लाभ, विशेषताएं, उद्देश्य, योजना क्या है, आधिकारिक वेबसाइट, FAQ आदि | ( bihar diesal anudan yojana 2023, registration, eligibility, documents, helpline number, benefits, udeshya, official website etc. )

बिहार डीज़ल अनुदान योजना 2023 : यह योजना बिहार राज्य में राज्य सरकार द्वारा चलाई गई है , वैसे तो बिहार राज्य की सरकार अपने किसानो के कल्याण के लिए दिन प्रतिदिन योजना लाती रहती है इस बार वह” बिहार डीज़ल अनुदान योजनालाए है इस योजना के तहत किसानो को राज्य सरकार द्वारा डीज़ल पर अनुदान दिया जाएगा , पहले किसानो को 40 रूपए प्रति लीटर अनुदन दिया जा रहा था

लेकिन अब इस योजना के अंतर्गत 50 रूपए प्रति लीटर अनुदन दिया जाएगा | अगर आप भी इस योजना के तहत अनुदान पाना चाहते है तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़िए की इस आर्टिकल में आपको इस योजना से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी मिलेगी जैसे योजना क्या है, उद्देश्य, लाभ, विशेषताएं, पात्रता,दस्तावेज, आवदेन प्रक्रिया, हेल्पलाइन नंबर आदि | तो बिना समय गावहे इस योजना के बारे में जानना शुरू करते है |

बिहार डीज़ल अनुदान योजना

Table of Contents

बिहार डीज़ल अनुदान योजना क्या है

यह योजना बिहार सरकार द्वारा चलाई गयी है, इस योजना के तहत किसानो को सिचाई के लिए खरीफ और रबी की फसल के लिए डीज़ल में अनुदान प्रदान किया जाएगा | इस योजना से किसानो को 50 रूपए प्रति लीटर के हिसाब से लाभ प्राप्त होगा | खरीफ फसल जैसे : दलहन, तेलहन, सब्जिया, सुगन्धित पौधे, औषदीय आदि | इन खरीफ फसलों में आपको अनुदान प्रदान किया जाएगा |

आपको बता दे की पहले कृषि के कार्य के लिए 96 पैसे दर थी प्रति यूनिट बिजली की | लेकिन अब यह पैसे घटकर 75 पैसे है | अगर हम बात करे तो 1 एकड़ में लगभग 10 लीटर डीज़ल की आवश्यकता होती है , और 1 एकड़ सिंचाई के लिए आपको 750 रूपए अधिकतम अनुदान मिल सकता है | और आपको बता दे की आप 8 एकड़ फसल की सिंचाई तक ही डीज़ल का अनुदान ले सकते है | अब हम इस योजना के key highlights देखते है |

बिहार डीज़ल अनुदान योजना के key highlights

इस योजना के key highlights निम्नलिखित है :

योजना का नाम बिहार डीज़ल अनुदान योजना
वर्ष , राज्य 2023 , बिहार
कब शुरू की गई 20 जुलाई 2023
किसके द्वारा शुरू की गई बिहार सरकार द्वारा
उद्देश्य किसानो को सिंचाई के लिए आर्थिक मदद प्रदान करना
लाभार्थी बिहार के किसान
हेल्पलाइन नंबर 0612-2233555
आधिकारिक वेबसाइट dbtagriculture.bihar.gov.in

बिहार डीज़ल अनुदान योजना का उद्देश्य

इस बिहार डीज़ल अनुदान योजना का उद्देश्य है किसानो को सिंचाई के लिए आर्थिक सहयता प्रदान करना , ताकि किसानो की आर्थिक स्थिति में सुधार हो , और उनका जीवन बेहतर हो | इस योजना से किसान आत्मनिर्भर बनेगे | इस योजना के तहत सरकार किसानो को डीज़ल पम्प के सेट भी उपलब्द करवाएगी |

यह योजना किसानो के लिए अति लाभदायक साबित होगी क्यों की इस योजना से किसानो की आर्थिक स्थिति में काफी हद तक सुधार आएगा इस योजना से सिर्फ किसानो का ही विकास नहीं बल्कि राज्य और देश का भी विकास होगा | इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आपको इस योजना का एवडें करना होगा जो आपको इस आर्टिकल में मिलेगा |

बिहार डीज़ल अनुदान योजना के लाभ और विशेषताएं

इस योजना के लाभ और विशेषताएं निम्नलिखित है |:

  • यह योजना बिहार राज्य के द्वारा चलाई गयी है |
  • इस योजना से किसानो को डीज़ल पर अनुदान प्राप्त होगा |
  • इस योजना से किसानो को 50 रूपए प्रति लीटर के हिसाब से लाभ प्राप्त होगा |
  • इस योजना से किसानो की आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा |
  • इस योजना मे आपको 1 एकड़ की सिंचाई में अधिकतम अनुदान 750 रूपए प्राप्त हो सकता है |
  • इस योजना का लाभ सिर्फ आप 8 एकड़ की सिंचाई के डीज़ल पर अनुदान प्राप्त कर सकते है |
  • अब अगर बिजली विभाग ट्रांसफार्मर ख़राब होने की सुचना मिलने पर 48 घंटो के अंदर नया ट्रांसफार्मर लगाया जाएगा | जब की पहले 72 घंटो में लगता था |
  • इस योजना का 200 रूपए का बजट तैयार किया गया है |
  • हम आपको बता दे अगर किसान धन की चाार सिंचाई पर प्रति एकड़ के तहत उसे 400 रूपए डीज़ल सब्सिडी के रूप में प्रदान किये जायगे |
  • इस योजना से किसान आत्मनिर्भर बनेगे |

ये है कुछ इस योजना के लाभ और विशेषताएं | अब हम इस योजना की पात्रता को देखते है |

बिहार डीज़ल अनुदान योजना की पात्रता

इस बिहार डीज़ल अनुदान योजना की पात्रता कुछ इस प्रकार है :

  • आवेदक बिहार का स्थाई निवासी होना अनिवार्य है |
  • इस योजना का लाभ ऑनलाइन पंजीकृत किसानो को ही मिल सकता है |
  • आवेदक का बैंक अकाउंट उसके आधार कार्ड से लिंक होना अनिवार्य है |

ये है इस योजना की पात्रता | अब हम इस योजना के महत्वपूर्ण दस्तावेज देखते है |

बिहार डीज़ल अनुदान योजना के महत्वपूर्ण दस्तावेज

इस बिहार डीज़ल अनुदान योजना के महत्वपूर्ण दस्तावेज निम्नलिखित है :

  • निवास प्रमाण पत्र
  • आधारकार्ड
  • कृषि का प्रमाण पत्र
  • मतदाता पहचान पत्र
  • डीज़ल विक्रेता की रशीद
  • मोबाइल नंबर
  • बैंक खाता विवरण
  • पासपोर्ट साइज फोटो

ये है इस योजना के महत्वपूर्ण दस्तावेज | अब हम इस योजना की आवेदन प्रक्रिया देखते है |

बिहार डीज़ल अनुदान योजना की आवेदन प्रक्रिया

अगर आप इस योजना के पात्र है और आपके पास इस योजना से सम्बंधित महत्वपूर्ण दस्तावेज भी है तो आप इस योजना का लाभ अर्जित कर सकते हो , इस योजना का आवेदन करके |

इस बिहार डीज़ल अनुदान योजना की आवेदन प्रक्रिया कुछ इस प्रकार है :\

  • सबसे पहले आवेदक को कृषि विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |
  • अब आपके सामने होम पेज खुल जाएगा |
  • अब आपको ऑनलाइन आवेदन करे के विकलप पर क्लिक करना होगा |
बिहार डीज़ल अनुदान योजना
  • इसके बाद आपको डीज़ल खरीफ अनुदान के विकलप पर क्लिक करना होगा |
  • इसके बाद आपके सामने एक पेज खुल जाएगा इसमें पूछी गयी जानकारी दर्ज करे जैसे : अनुदान का प्रकार आदि |
  • अगर किसान पंजीकरण नहीं है तो वह वेबसाइट द्वारा किसान पंजीकरण करे | अब आपके पास एक निर्देश आएगा अगर आप बटाईदार या सव्य बटाईदार स्थिति के आवदेन करेंगे |
  • इसके बाद आपको डाउनलोड के लिंक पर क्लिक करना है |
  • अब आपका फॉर्म डाउनलोड हो जाएगा , अब आपको इस फॉर्म में पूछी गयी जानकारी दर्ज करनी होगी |
  • अगर आप बटाईदार है तो आपको यह फॉर्म स्कैन करके अपलोड करना होगा |
  • अब आपको निचे close के बटन पर क्लिक करना होगा |
  • इसके बाद आपको search के बटन पर क्लिक करना है , नीचे आपकी सारी जानकारी आ जाएगी |
  • अब आपको नीचे महत्वपूर्ण सुचना के अंतर्गत डीज़ल अनुदान आवेदन की रसीद मिलेगी | ये रशीद आपको कंप्यूटराइज़ अपलोड करनी होगी | अब आपको पूछी गयी सभी जानकारी दर्ज करनी होगी |
  • अब आपको महतवपूर्ण दस्तावेज भी अटैच करने होंगे |
  • इसके बाद आपको validate के विकलप पर क्लिक करना है |
  • इसके बाद आप डीज़ल रशीद को अपलोड कर दे |
  • इसके बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना है |
source ; youtube

इस तरह आप इस योजना का आसानी से आवेदन कर सकते है , अब हम आपको इस योजना का हेल्पलाइन नंबर बताएगे |

आवेदन की स्थिति

बिहार डीज़ल अनुदान योजना का हेल्पलाइन नंबर

अगर आप इस योजना से सम्बंधित कोई भी जानकारी लेना चाहते है तो नीचे कमेंट करे या फिर आप इस योजना के हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते है , और इस योजना की जानकारी ले सकते है |

इस योजना का हेल्पलाइन नंबर : 0612-2233555

इस योजना से सम्बंधित पूछे जाने वाले प्रश्न

बिहार डीज़ल अनुदान योजना क्या है ?

इस योजना के तहत किसानो को खरीफ और रबी की फसल हेतु डीज़ल में अनुदान प्रदान किया जाएगा |

बिहार डीज़ल अनुदान योजना के आवेदन की लास्ट डेट क्या है ?

30 अक्टूबर

बिहार डीज़ल अनुदान योजना किसके द्वारा शुरू की गई ?

बिहार राज्य की सरकार द्वारा

बिहार डीज़ल अनुदान योजना का लाभ किसको मिलेगा ?

बिहार के किसानो को

डीज़ल अनुदान योजना किस राज्य की योजना है ?

बिहार

बिहार डीज़ल अनुदान योजना का हेल्पलाइन नंबर क्या है ?

0612-2233555

बिहार डीज़ल अनुदान योजना की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

dbtagriculture.bihar.gov.in

बिहार डीज़ल अनुदान योजना कब शुरू की गई ?

20 जुलाई 2023 को

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *