आदिम जनजाति डाकिया खाद्यान योजना 2023: (free में अनाज मिलेगा ) आवेदन प्रक्रिया

whatsapp channel Join Now
Telegram Group Join Now

आदिम जनजाति डाकिया खाद्यान योजना 2023, आवेदन प्रक्रिया, हेल्पलाइन नंबर, लाभ, उद्देश्य, विशेषताएं, पात्रता, डाक्यूमेंट्स, योजना क्या है आदि | ( Aadim Janjaati Dakiya Khadyan Yojana registration, helpline number, benefits, udeshya, eligibility, documents etc. )

आदिम जनजाति डाकिया खाद्यान योजना 2023 : यह योजना झारखंड राज्य सरकार द्वारा चलाई गई है इस योजना के तहत आदिम जनजाति को फ्री में अनाज प्रदान किया जाएगा | यह अनाज उनके घर तक पंहुचा जाएगा | अनाज के रूप में हर एक परिवार को 35 किलो चावल प्रदान किए जाएगे |

अगर आपको भी इस योजना का लाभ अर्जित करना है तो आपको इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ना होगा क्यों की इस आर्टिकल में इस योजना से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी है | जैसे : आवेदन प्रक्रिया, हेल्पलाइन नंबर, लाभ, उद्देश्य, विशेषताएं, पात्रता, डाक्यूमेंट्स, योजना क्या है आदि | तो चलिए बिना समय गवाहे इस योजना के बारे में जानना शुरू करते है |

आदिम जनजाति डाकिया खाद्यान योजना

Table of Contents

आदिम जनजाति डाकिया खाद्यान योजना क्या है

इस योजना का शुभारम्भ झारखण्ड राज्य सरकार द्वारा किया गया है , इस योजना से आदिम जनजाति के लोगो को मुफत में अनाज पदान किया जाएगा | अनाज में उन्हें 35 किलो चावल प्रति माह उपलब्द करवाए जाएगे | इस योजना का लाभ सिर्फ आदिम जनजाति के लोगो को ही नहीं बल्कि सर्वे में छूटे हुए बिरहोर परिवारों को भी प्रदान किया जाएगा | खाद्य सुरक्षा अधिनियम के द्वारा लाभार्थी का अनाज घर तक पंहुचा जाएगा |

इस योजना के लागहु होने से जनजाति को सरक्षण प्रदान होगा | इस योजना के तहत मिलने वाला अनाज लाभार्थी के सीधा घर पहुंचाया जाएगा | अगर आपको भी फ्री में अनाज चाहिए तो आपको इस योजना का आवेदन करना होगा | आवेदन प्रक्रिया आपको इसी आर्टिकल में मिलेगी |

आदिम जनजाति डाकिया खाद्यान योजना के key highlights

इस योजना के key highlights निम्नलिखित है :

योजना का नाम आदिम जनजाति डाकिया खाद्यान योजना
वर्ष , राज्य 2023 , झारखंड
कब शुरू हुई 2023 में
किसके द्वारा शुरू हुई झारखंड राज्य सरकार द्वारा
उद्देश्य जनजाति लोगो का संरक्षक करना
लाभार्थी आदिम जनजाति के लोग
हेल्पलाइन नंबर 1800-180-5151
आधिकारिक वेबसाइट
jharkhand.gov.in

आदिम जनजाति डाकिया खाद्यान योजना का उद्देश्य

इस योजना का उद्देश्य यह है की आदिम जनजाति के लोगो का संरक्षक करना | उन्हें अनाज उपलब्ध कराना , क्यों की आज भी हमारे देश के जयादातर आदिम जनजाति के लोग आर्थिक रूप से बेहद कमज़ोर है क्यों की उनके पास रोजगार उपलब्द नहीं है और यदि है तो भी उन्हें कम रूपए दिए जाते है , जिसकी वजह से उनकी आर्थिक स्थिति कमज़ोर होती है यही समस्या देखते हुए झारखण्ड की सरकार ने ” आदिम जनजाति डाकिया खाद्यान्न योजना को शुरू किया है | और इस योजना के अंतर्गत सरकार प्रत्येक माह को लाभार्थी को 35 किलो चावल प्रदान करेगी |

आदिम जनजाति डाकिया खाद्यान योजना के लाभ और विशेषताएं

इस योजना के लाभ और विशेषताएं निम्नलिखित है :

  • इस योजना को झारखण्ड राज्य सरकार द्वारा चलाया गया है |
  • इस योजना के तहत आदिम जनजाति के परिवारों को अनाज प्रदान किया जाएगा |
  • इस योजना के अंतर्गत अनाज में 35 किलो चावल प्रति माह परिवारों को प्रदान किए जाएगा |
  • इस योजना के अंतर्गत मिलने वाला लाभ खाद्य एव विभाग द्वारा लाभार्थी के घर तक पंहुचा जाएगा |
  • इस योजना का लाभ केवल आदिम जनजाति को नहीं बल्कि सर्वे में छूटे हुए बिरहोर को भी प्रदान किया जाएगा |
  • इस योजना से लाभार्थी की आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा |
  • इस योजना का लाभ प्रतिमाह प्राप्त होगा |
  • इस योजना से अब लाभार्थी को राशन के दुकान पर जाने की अवस्यक्ता नहीं है |
  • अभी तक इस योजना का लाभ 50 आदिम परिवारों को प्राप्त हो चूका है |

ये है कुछ इस योजना के लाभ और विशेषताएं | अब हम इस योजना की पात्रता देखते है |

आदिम जनजाति डाकिया खाद्यान योजना की पात्रता

इस योजना की पात्रता कुछ इस प्रकार है :

  • आवेदक झारखंड का मूल स्थाई निवासी होना अनिवार्य है |
  • इस योजना के पात्र केवल आदिम जनजाति के लोग और सर्वे में छूटे हुए बिरहोर परिवार भी पात्र है |

ये है इस योजना की पात्रता | अब हम इस योजना के महत्वपूर्ण दस्तावेज देखते है |

आदिम जनजाति डाकिया खाद्यान योजना के महत्वपूर्ण दस्तावेज

इस योजना के महत्वपूर्ण दस्तावेज निम्नलिखित है :

  • आवेदक का आधारकार्ड
  • आवेदक का निवास प्रमाण पत्र
  • आवेदक का पहचान पत्र
  • आवदेक का जाती प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

ये है , इस योजना के महत्वपूर्ण दस्तावेज | अब हम इस योजना की आवेदन प्रक्रिया देखते है |

आदिम जनजाति डाकिया खाद्यान योजना की आवेदन प्रक्रिया

अगर आप इस योजना के पात्र है और आपके पास इस योजना के महत्वपूर्ण दस्तावेज भी है तो आप इस योजना का लाभ अर्जित कर सकते हो | इस योजना का आवेदन करके |

इस योजना की आवेदन प्रक्रिया कुछ इस प्रकार है :

  • सबसे पहले आपको तहसील में जाना है |
  • वहा पर जाकर आपको अधिकारियो से इस योजना का आवेदन पत्र प्राप्त करना है |
  • इसके बाद आपको इस आवेदन पत्र में पूछी गई सभी जानकारी दर्ज करनी है |
  • इसके बाद आपको इस योजना के महत्वपूर्ण दस्तावेज इस आवेदन पत्र के साथ अटैच करने है |
  • इसके बाद आपको यह आवेदन पत्र वही जमा कर देना है जहा से आपने इसको प्राप्त किया था |
  • इसके बाद इस अधिकारियो द्वारा इस आवेदन पत्र की जांच होगी |
  • इस पत्र के सत्यापन होने पर आपको अवश्य लाभ प्राप्त होगा |

इस तरह आप इस योजना का आवेदन कर सकते हो | अब हम इस योजना का हेल्पलाइन नंबर देखते है |

आदिम जनजाति डाकिया खाद्यान योजना का हेल्पलाइन नंबर

अगर आपको इस योजना से सम्बंधित कोई भी जानकारी चाहिए तो आप नीचे कमेंट कर सकते है , या फिर आप इस योजना के helpline number पर संपर्क कर सकते हो |

इस योजना का हेल्पलाइन नंबर : 1800-180-5151

इस योजना से सबसे अधिक पूछे जाने वाले प्रश्न

आदिम जनजाति डाकिया खाद्यान योजना क्या है ?

इस योजना के तहत आदिम जनजाति के लोगो को फ्री में अनाज प्रदान किया जाएगा |

आदिम जनजाति डाकिया खाद्यान योजना का उद्देश्य क्या है ?

इस योजना का उद्देश्य आदिम जनजाति के लोगो को सरक्षक करना है |

आदिम जनजाति डाकिया खाद्यान योजना कब शुरू हुई ?

2023 में

आदिम जनजाति डाकिया खाद्यान योजना किसके द्वारा शुरू की गई है ?

झारखंड राज्य सरकार द्वारा

आदिम जनजाति डाकिया खाद्यान योजना की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

jharkhand.gov.in

आदिम जनजाति डाकिया खाद्यान योजना का हेल्पलाइन नंबर क्या है ?

1800-180-5151

आदिम जनजाति डाकिया खाद्यान योजना का लाभ क्या है ?

35 किलो चावल मिलेंगे |

आदिम जनजाति डाकिया खाद्यान योजना का लाभ किस किसको मिलेगा ?

झारखंड के आदिम जनजाति के लोगो को

आदिम जनजाति डाकिया खाद्यान योजना के आवेदन की लास्ट डेट क्या है ?

इस योजना की कोई अंतिम तिथि है |

आशा है आपको इस योजना की सभी जानकारी समझ आ गई होगी , अगर आपको अभी भी कोई dought है तो नीचे कमेंट करे | niyo site आपके प्रश्न का जरूर जरूर देगी |

अन्य पढे :

Leave a Comment