राजस्थान मुख्यमन्त्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना 2023 | आवेदन प्रक्रिया | पात्रता | दस्तावेज | लाभ | ऋणदात्री संस्थाए | सब्सिडी दर | लॉगिन की प्रक्रिया | हेल्पलाइन नंबर | FAQआदि | ( rajasthan mukhyamantri laghu udyog yojana 2023 )
राजस्थान मुख्यमन्त्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना 2023 : यह योजना राजस्थान राज्य के मुख्यमन्त्री अशोक गहलोत द्वारा चलाई गयी है इस योजना के तहत सवरोजगार करने के लिए दिए गए ऋण पर सब्सिडी प्रदान की जाएगी | इस योजना से लोगो को ज्यादा से ज्यादा रोजगार मिलेगा और उनकी आय में बढ़ोतरी होगी |
अगर आप भी इस योजना के लाभार्थी बनना चाहते हो तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े ,इस आर्टिकल में इस योजना से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी है जैसे आवेदन प्रक्रिया, पात्रता , दस्तावेज , लाभ ,उद्देश्य , सब्सिडी दर आदि | तो अंत तक पढ़े |
राजस्थान मुख्यमन्त्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना 2023 क्या है
यह योजना राजस्थान सरकार द्वारा शुरू की गयी है ,इस योजना से लोगो के रोजगार के अवसर बढ़ेंगे इस योजना के तहत राजस्थान सरकार द्वारा सवरोजगार पर दिए जाने वाले ऋण पर अब सब्सिडी दी जाएगी |
इस योजना का लाभ सिर्फ नई एटरप्राइज वाले ही नहीं बल्कि जिनकी एटरप्राइज पहले से है वो भी इस योजना के लिए आवदेन कर सकते है और इस योजना का लाभ अर्जित कर सकते है |
मुख्यमन्त्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना 2023 के key highlights
योजना का नाम | राजस्थान मुख्यमन्त्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना |
वर्ष , राज्य | 2023 , राजस्थान |
किसके द्वारा चलाई गयी है | राजस्थान सरकार द्वारा चलाई गई है |
उद्देश्य | लोगो की आय में वृदि होगी , सवरोजगार को बढ़ावा देना |
लाभार्थी | राजस्थान राज्य के लोग |
लाभ | सवरोजगार पर दिए गए ऋण पर सब्सिडी प्रदान की जाएगी |
हेल्पलाइन नंबर | 01412227727 |
ऑफिसियल वेबसाइट | https://sso.rajasthan.gov.in/signin?ru=mlupy |
मुख्यमन्त्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना 2023 की सब्सिडी
- इस मुख्यमन्त्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना के तहत सब्सिडी की दर 5 से 8% तक होगी
- इस योजना के अंतर्ग़त 10 करोड़ तक का लोन लिया जा सकता है
- इस योजना के अंतर्ग़त ऋण का नेचर समग्र , सावधि और कार्यशील पूजी ऋण हो सकता है |
- इस योजना के तहत 10 लाख रूपए तक के लिए कोई भी कोलैटरल सिक्योरिटी की जरूरत नहीं है |
- और 10 लाख तक का ऋण बिना किसी इंटरव्यू के बैंक द्वारा फॉरवर्ड कर दिया जाएगा |
- और आपको बता दे की 10 लाख से ऊपर का ऋण लेने पर बैंक द्वारा जांच पड़ताल होगी , और जांच होने के बाद ही उसे डिजिटल लेवल टास्क फाॅर्स कमेटी के पास फॉरवर्ड किया जायेगा
मुख्यमन्त्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना 2023 का उद्देश्य
इस मुख्यमन्त्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना का उद्देश्य यह है की राजस्थान राज्य के आम लोगो को सवरोजगार के लिए प्रोत्साहित करना , ताकि वह भी रोजगार करे और उनकी आय में वृदि हो | जिसकी वजह से नागरिक की आर्थिक स्थिति में सुधार हो और वह आत्मनिर्भर बने |
इस योजना से ज्यादा से ज्यादा लोग सवरोजगार के लिए प्रोत्साहित होंगे जिससे राज्य की तो उन्नति होगी और साथ में हमारे देश की भी उन्नति होगी |
मुख्यमन्त्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना 2023 की ऋणदात्री संस्थाए
इस मुख्यमन्त्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना की ऋणदात्री संस्थाए निम्नलिखित है :
- प्राइवेट सेक्टर शेडयूल्ड कमर्शियल बैंक
- राजस्थान फाइनेंसियल कारपोरेशन
- नॅशनलिज्ड कमर्शियल बैंक
- रीजनल रूरल बैंक
- एस आई डी बी आई
- शेडयूल स्माल फाइनेंस बैंक
- अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक और अनुसूचित स्मॉल बैंक जो की भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा प्राधिकृत निजी क्षेत्र में हो
- सिडबी
- राजस्थान वित् निगम
- क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक |
मुख्यमन्त्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना 2023 के ऋण से संबधित कुछ प्रावधान
इस मुख्यमन्त्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना के ऋण से संबधित कुछ प्रावधान निम्नलिखित है :
- इस योजना में ज्यादा से ज्यादा 10 करोड़ रूपए तक का ही ऋण उपलब्द है
- अगर आप व्यापर के लिए ऋण लेंगे तो उस की अधिकतम सीमा 1 करोड़ रूपए है
- आपको बता दे की 10 लाख रूपए तक ऋण लेने के लिए आपको कोई सिक्योरिटी जमा करने की जरूरत नहीं है
- ब्याज अनुदान तब दिया जाएगा जब बैंक ऋण पर ब्याज उत दर के बराबर या इससे काम हो |
- आपको बता दे की पूर्ण भरण अनुदान उन बुनकरों (कार्ड धारक) के लिए किया जाएगा जो 10 हज़ार तक का ऋण लेते हो |
ऋण अवधि एव अदायगी अवधि में छूट
हम आपको बता दे की ऋण अवधि एव अदायगी अवधि में छूट निम्नलिखित है :
- इस योजना के तहत 5 वर्ष अधिकतम अवधि होगी ब्याज अनुदान की |
- देखिए बैंक के ऋण की अवधि तो 5 वर्ष से अधिक हो सकती है लेकिन ब्याज अनुदान मात्र 5 वर्षो तक ही प्रदान किया जायेगा |
- बैंक द्वारा ऋण अदायगी में शिथिलता ज्यादा से ज्यादा 6 महीनो तक की अवधि ही प्रदान की जाएगी
मुख्यमन्त्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना 2023 की सब्सिडी दर
इस मुख्यमन्त्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना की सब्सिडी कुछ इस प्रकार है :
serial no. | लोन | सब्सिडी |
---|---|---|
1 | 25 लाख तक | 8% की |
2 | 25 लाख से 5 करोड़ | 6% की |
3 | 5 करोड़ से 10 करोड़ | 5 % की |
इस प्रकार है इस योजना की सब्सिडी दर |
मुख्यमन्त्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना 2023 के लाभ और विशेषताएं
इस योजना की लाभ और विशेषताएं निम्नलिखित है :
- इस योजना से सवरोजगार के अफसरों को अत्यधिक बढ़ावा मिलेगा
- इस योजना से लोगो की आय में वृदि होगी और लोग आत्मनिर्भर बनेगे
- इस योजना से राजस्थान सरकार द्वारा दिए जाने वाले ऋण पर सब्सिडी प्रदान की जाएगी
- इस योजना में सब्सिडी की दर 5 से 8% तक रहेगी
- इस योजना से लोन पर सब्सिडी सिर्फ नई एटरप्राइज स्थापित करने वाले ही नहीं बल्कि जिनकी पहले से स्थापित है एटरप्राइज वो भी इस योजना के तहत लोन पर सब्सिडी ले सकते है
- इस योजना के तहत अधिकतम लोन की सीमा 10 करोड़ है
- और बिज़नेस के लिए लोन की सीमा 10 लाख तक है
- आपको बता दे की 10 लाख तक के लोने के लिए किसी भी कॉलेट्रल सिक्योरिटी की आवशक्ता नहीं है
- और 10 लाख तक का लोन बैंक द्वारा आगे फॉरवर्ड कर दिया जायेगा बिना किसी इंटरव्यू के |
- लेकिन आपको बता दे 10 लाख के ऊपर के लोन की जांच होगी और वह डिस्ट्रिक्ट लेवल टास्क फाॅर्स के पास फॉरवर्ड कर दी जाएगी
- इस योजना से लोगो की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी , हमारे राज्य में बेरोजगारी कम होगी और हमारे देश की उन्नति होगी
ये थे इस मुख्यमन्त्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना की मुख्य लाभ और विशेषताएं |
मुख्यमन्त्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना 2023 के निबरधन एव शर्ते
इस योजना की निबरधन एव शर्ते कुछ इस प्रकार है :
- जिस भी काम के लिए ऋण की स्वीकृति ली गयी उसी काम के लिए ऋण का उपयोग करना
- आवेदक को ब्याज अनुदान की सहायता तभी मिलेगी जब वह अपने ऋण का पुनर्भुगतान समय पर करेगा |
- लाभार्थी को लिखित में सवघोष्णा पत्र देना होगा की वह ऋण की अदायगी समय पर करेगा
- उधमियों के द्वारा कालांतर में नियमित रूप से कर दिए जाने पर उत अवधि का ब्याज भी अनुदान दिया जाएगा अगर खाता एनपीए श्रेणी में आ चुका हो और लाभार्थी ने ऋण की स्वीकृति आदेश की शर्तो के अधीन करी हो |
मुख्यमन्त्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना 2023 की पात्रता
अगर आप इस योजना के लाभार्थी बनना चाहते है तो आपको इस योजना के पात्र होना अनिवार्य है इस योजना की पात्रता कुछ इस प्रकार है :
- आवेदक राजस्थान का मूल स्थायी निवासी होना चाहिए
- आवेदक की आयु कम से कम 18 वर्ष तो होनी ही चाहिए |
- 18 वर्ष से काम उम्र के आवेदक इस योजना के लिए पात्र नहीं है
ये थी इस मुख्यमन्त्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना की पात्रता |
मुख्यमन्त्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना 2023 के अपात्र की गतिविधियों
इस योजना की अपात्र की गतिविधिया निम्नलिखित है :
- पर्यावरण को नुकसान पहुचने वाली चीज़ो का निर्माण जैसे पॉलीथिन ,प्लास्टिक के उत्पाद
- उन परिवहन वाहन जिनकी ऑन रोड कीमत 10 लाख से अधिक हो
- मास ,मदिरा जैसे पदार्थो का निर्माण और उत्पाद
- भारत और राज्य सरकार द्वारा समय समय पर प्रतिबंद उत्पाद और गतिविधियां आदि |
संस्थागत आवेदन हेतु पात्रता शर्त
किसी संस्थागत आवेदन हेतु पात्रता शर्त कुछ इस प्रकार है :
- संस्था गठित होनी चाहिए राज्य सरकार के किसी विभाग द्वारा या राज्यसरकार के किसी दिशा निर्देश द्वारा या किसी नियम द्वारा या किसी योजना के अंतर्ग़त |
- संस्था के सरे सदस्य राजस्थान के निवासी होना अनिवार्य है
- संस्था के गठन का समय कम से कम 1 वर्ष पूर्ण तो होना ही चाहिए
- सहकारी विभाग से पंजीकृत सहकारी सोसाइटी भी इस योजना का लाभ अर्जित कर सकती है |
मुख्यमन्त्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना 2023 के महत्वपूर्ण दस्तावेज
इस योजना के महत्वपूर्ण दस्तावेज कुछ इस प्रकार है :
- आवेदक का आधारकार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- आयु प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- पहचान पत्र
- हस्ताक्षर
ये है इस योजना के दस्तावेज जो आवेदन प्रक्रिया में इनकी आवश्यकता होगी |
मुख्यमन्त्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना 2023 की आवेदन प्रक्रिया
अगर आप इस योजना के लाभार्थी बनना चाहते है और आप इस योजना के पात्र है और आपके पास इस योजना के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज है तो आप इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हो | आवेदन की प्रक्रिया कुछ इस प्रकार है :
- सबसे पहले आवेदक को इस योजना के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
- वेबसाइट पर जाते ही आपके सामने होम पेज ओपन हो जाएगा
- अब आपको रेसिसट्रेशन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा
- वहा आपको तीन ऑप्शन मिलेगे अपनी आवश्यकता के अनुसार उन ऑप्शन में से चयनित कीजिये
- अगर आपका पहले से उद्योग है और आप ऋण लेना चाहते है तो आप उद्योग वाले विकलप को चयनित कीजिये , और आप नया उद्योग स्थापित करने के लिए आवेदन कर रहे है तो आप सिटिज़न विकलप का चयन कीजिये
- फिर चयनित करने के पश्चात आपके सामने कई ऑप्शन आएंगे जिनके माध्यम से आप रजिस्ट्रेशन करेगे |
- मान लीजिये आप google विक्लप चयनित करे ,फिर आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा उसमे आपको google id से sign up करना होगा|
- इसके बाद आपके सामने पंजीकृत फॉर्म आ जाएगा ,फिर आपको पासवर्ड की पुष्टि करनी होगी |
- इसके बाद मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी में से एक विक्लप चयनित कर के उसमे सम्बंधित जानकारी भरनी होगी
- आखरी में आप पजीकरण के ऑप्शन पर क्लिक करे |
मुख्यमन्त्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना 2023की लॉगिन की प्रक्रिया
इस योजना की लॉगिन करने की प्रक्रिया कुछ इस प्रकार है :
- सबसे पहले आप ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये
- वेबसाइट पर क्लिक करते ही होम पेज ओपन हो जाएगा
- होम पेज पर आपको लॉगिन /रजिस्ट्रेशन विकल्प दिखाई देगा
- फिर आप लॉगिन के ऑप्शन पर क्लिक करे
- फिर आपके सामने लॉगिन फॉर्म ओपन हो जाएगा
- फॉर्म में आपको SSOID / उपयोगकर्ता नाम /पहचान डिटेल दर्ज करनी होगी
- इसके बाद पासवर्ड दर्ज करके कॅप्टचा कोड को भरे
- लास्ट में आप लॉगिन के विकलप पर क्लिक करे
और इस तरह आपकी लॉगिन की प्रक्रियापूर्ण होगी |
मुख्यमन्त्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना 2023का हेल्पलाइन नंबर
इस योजना से सम्बंदित अधिक जानकारी के लिए आप नीचे कमेंट कर सकते हो या आप इस योजना के हेल्पलाइन नंबर से इस योजना के बारे में अधिक जानकरी ग्रहण कर सकते हो इस योजना का हेल्पलाइन नंबर 01412227727 है |
अब कुछ पूछे जाने वाले प्रश्न FAQ)
मुख्यमन्त्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना का हेल्पलाइन नंबर क्या है ?
01412227727
मुख्यमन्त्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना का उद्देश्य क्या है ?
लोगो की आय में वृदि होगी , सवरोजगार को बढ़ावा देना
मुख्यमन्त्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना किसके द्वारा चलाई गई है ?
राजस्थान सरकार द्वारा
मुख्यमन्त्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना किस राज्य की योजना है ?
राजस्थान
मुख्यमन्त्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना के लाभार्थी कौन है ?
राजस्थान के नागरिक
राजस्थान मुख्यमन्त्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना क्या है ?
राजस्थान सरकार द्वारा सवरोजगार पर दिए जाने वाले ऋण पर अब सब्सिडी दी जाएगी
मुख्यमन्त्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना का लाभ क्या है ?
सवरोजगार पर दिए गए ऋण पर सब्सिडी प्रदान की जाएगी
मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना कब शुरू हुई ?
17 दिसंबर 2019.
आशा है आपको ऊपर दी गई सारी जानकारी समझ आ गयी होगी , लेकिन फिर भी आपको कोई dought है तो नीचे कमेंट करे | niyo site आपके प्रश्न के उतर देने की कोशिश करेगा |
अन्य पढ़े :