हरियाणा फसल सुरक्षा योजना 2023 (30,000 किसानों को मिलेंगे) आवेदन प्रक्रिया, लाभ

हरियाणा फसल सुरक्षा योजना 2023, आवेदन प्रक्रिया, हेल्पलाइन नंबर, आधिकारिक वेबसाइट, लाभ, पात्रता, दस्तावेज, आवेदन स्थिति, लिस्ट, लाभार्थी, Haryana fasal suraksha Yojana, registration, benefits, helpline number, official website, eligibility, documents, list etc.

हरियाणा फसल सुरक्षा योजना 2023 : इस योजना के तहत जिन किसानो की फसल में आपदा के कारण नुकसान हुआ है उन किसानो को आर्थिक सहायता मिलेगी | इसी तरह की योजना ” प्रधानमंत्री फसल बिमा योजना ” केंद्र सरकार द्वारा चलाई गई है | और इसी केंद्र सरकार द्वारा संचालित योजना की तर्ज पर एक नई योजना हरियाणा राज्य सरकार द्वारा चलाई गई है इस नई योजना का नाम ” हरियाणा फसल सुरक्षा योजना ” है | इस योजना से खरीफ सीजन में पिंक बॉलवर्म के कारणवश जिन किसानो की फसल को नुकसान हुआ है उनकी सरकार आर्थिक सहायता करेगी |

इस योजना के अंतर्गत फसल नुकसान पर किसानो को 30,000 प्रति एकड़ की दर से मुआवजा मिलेगा | इस योजना के अंतर्गत आर्थिक सहायता प्राप्त करने के लिए आपको ये आर्टिकल अंत तक पढ़ना होगा | क्यों की इस आर्टिकल में इस योजना से सम्बन्धित सभी जरूरी जानकारी उपलब्द है जैसे : योजना क्या है, उद्देश्य, आवेदन प्रक्रिया, हेल्पलाइन नंबर, पात्रता, दस्तावेज आदि | तो चाहिए इस योजना के बारे में जानकारी प्राप्त करना शुरू करते है |

हरियाणा फसल सुरक्षा योजना

Table of Contents

हरियाणा फसल सुरक्षा योजना क्या है

इस योजना का संचालन हरियाणा राज्य सरकार द्वारा हुआ है इस योजना के तहत राज्य के सात जिलों में खरीफ सीजन के समय जिन लोगो की भी फसल को पिंक बॉलवर्म के कारण वश अधिक नुकसान हुआ है उन किसानो को इस योजना से आर्थिक सहायता मिलेगी | इस योजना के अंतर्गत वैसे तो सभी फसल का रजिस्ट्रेशन होना चाहिए लेकिन अभी इस योजना में केवल कपास की खेती करने वाले किसान ही रजिस्ट्रेशन कर सकते है | इस योजना के अंतर्गत आपको एमएफएमबी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होगा और साथ में फसल पर शुल्क के तौर पर आपको 1500 रूपए का भुगतान करना होगा |

इस योजना के अंतर्गत केवल सरकार 5 फीसदी ही शुल्क लेगी और बदले में फसल नुकसान पर किसानो को 30,000 प्रति एकड़ की दर से मुआवजा प्रदान करेगी | अभी इस योजना के अंतर्गत केवल हरियाणा के सात जिलों में कपास की खेती करने वाले किसानो को लाभ मिलेगा | इस योजना के अंतर्गत 7 जिले जैसे : हिसार, जींद, अंबाला,, करनाल, सोनीपत, मेहन्द्रगढ़ और गुड़गांव है |

अगर आपको भी इस योजना के अंतर्गत फसल नुकसान पर किसानो को 30,000 प्रति एकड़ की दर से मुआवजा चाहिए तो आप इस योजना का रजिस्ट्रेशन करे | हम आपको बता दे रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आपको इसी आर्टिकल में मिलेगी |

ये भी पढ़े : डॉ भीमराव अबेंडकर आवास नवीनकरण योजना ( 80,000 रूपए मिलेंगे )

Haryana fasal suraksha Yojana के key highlights

इस योजना के key highlights निम्नलिखित है :

योजना का नामहरियाणा फसल सुरक्षा बीमा योजना / Haryana fasal suraksha Bima Yojana
वर्ष , राज्य2023 , हरियाणा
कब शुरू हुई22 सितम्बर 2023 को
किसके द्वारा शुरू हुईहरियाणा राज्य सरकार द्वारा
उद्देश्यइस योजना का उद्देश्य फसल बर्बाद होने पर मुआवजा प्रदान करना जिससे किसानो की आर्थिक स्थिति मजबूत रहे |
लाभार्थीराज्य के किसान
हेल्पलाइन नंबर1800-180-2117 / 257-1544 / 0172-2571553
आधिकारिक वेबसाइटagriharyana.gov.in

हरियाणा फसल सुरक्षा योजना का उद्देश्य

इस योजना का उद्देश्य किसानो की फसल नुकसान होने पर आर्थिक सहायता करना ताकि किसानो की आर्थिक सहायता मजबूत रहे | तभी सरकार ने इस योजना को शुरू किया है | इस योजना से जिन कपास की खेती करने वाले किसानो की खरीफ सीजन के समय फसल पिंक बॉलवर्म के कारण वश बर्बाद हो गई थी उनकी सरकार वित्तीय सहायता करेगी मुआवजा प्रदान करके | इस योजना के अंतर्गत सरकार केवल 5 फीसदी शुल्क किसानो से लेगीऔर बदले में उन्हें फसल नुकसान पर प्रति एकड़ की दर पर पूरे 30,000 रूपए देगी | ये सहायता करके सरकार किसानो की आर्थिक स्थिति को मजबूत करेगी साथ ही किसानो को आत्मनिर्भर बनाएगी | और खेती करने के लिए और लोगो को भी प्रोत्साहित करेगी |

Haryana fasal suraksha Bima Yojana के लाभ और विशेषताएं

इस योजना के लाभ और विशेषताएं निम्नलिखित है :

  • इस योजना की शुरुवात हरियाणा राज्य की सरकार ने की है |
  • इस योजना से जिन किसानो की फसल को नुकसान हुआ है उनकी सरकार आर्थिक सहायता करेगी |
  • इस योजना के अंतर्गत केवल उन किसानो को लाभ मिलेगा जिनकी फसल पिंक बॉलवर्म के कारण वश बर्बाद हो गई थी|
  • इस योजना से आर्थिक सहायता केवल कपास की खेती करने वाले किसानो को मिलेगी |
  • इस योजना से किसानो को केवल 5 फीसदी शुल्क देना होगा और बदले में उन्हें प्रति एकड़ की दर पर पूरे 30,000 रूपए सरकार देगी |
  • इस योजना से किसानो की आर्थिक सहायता में सुधार आएगा |
  • इस योजना से किसान सशक्त और आत्मनिर्भर बनेगे |
  • इस योजना से और भी लोग खेती करने के लिए प्रोत्साहित होंगे |
  • इस योजना का लाभ राज्य के केवल 7 जिलों के किसानो को ही मिलेगा |
  • इस योजना के अंतर्गत इन 7 जिलों के किसानो को इस योजना का लाभ मिलेगा जैसे : हिसार, जींद, अंबाला,, करनाल, सोनीपत, मेहन्द्रगढ़ और गुड़गांव |
  • इस योजना के लाभ के लिए आपको एमएफएमबी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होगा |
  • इस योजना से मिलने वाली धनराशि लाभार्थी के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर होगी |

ये है इस योजना के लाभ और विशेषताएं। अब हम इस योजना की पात्रता देखते है ।

ये भी पढ़े : haryana free silai machine yojana ( फ्री सिलाई मशीन मिलेगी )

हरियाणा फसल सुरक्षा बीमा योजना की पात्रता

अगर आप इस योजना केa लाभ अर्जित करना चाहते है तो आपको इस योजना के पात्र होना अनिवार्य है क्यों की तभी आप इस योजना का आवेदन कर सकेगे । इस योजना की पात्रता नीचे पॉइंट्स में दी गई है अगर आप इन पॉइंट्स में आते है तो आप इस योजना के पात्र है।

इस योजना की पात्रता कुछ इस प्रकार है:

  • आवेदक हरियाणा राज्य का मूल निवासी होना अनिवार्य है |
  • इस योजना के पात्र केवल किसान है |
  • इस योजना के पात्र केवल कपास की खेती करने वाला किसान है |
  • इस योजना के पात्र केवल वो किसान है जिसकी फसल पिंक बॉलवर्म के कारण वश बर्बाद हो गई है |
  • अगर आवेदक पहले से किसी बीमा योजना का लाभार्थी है तो वो इस योजना के पात्र नहीं है |

ये है इस योजना की पात्रता। अब हम इस योजना के दस्तावेज देखते है ।

हरियाणा फसल सुरक्षा बीमा योजना के डॉक्युमेंट्स

इस योजना का आवेदन पूर्ण करने के लिए आपके पास इस योजना के डॉक्युमेंट्स होने अनिवार्य है नीचे इस योजना के डॉक्युमेंट्स दिए है ।

iइस योजना के दस्तावेज निम्नलिखित है :

  • आवेदक का आधारकार्ड
  • आवेदक का मूल निवास प्रमाण पत्र
  • जमीन कागजाद
  • बैंक विवरण
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

ये है इस योजना के दस्तावेज । अब हम इस योजना की आवेदन प्रक्रिया देखते है।

हरियाणा फसल सुरक्षा योजना की आवेदन प्रक्रिया

अगर आप इस योजना के पात्र है और आपके पास इस योजना के महत्वपूर्ण दस्तावेज भी है तो आप इस योजना का आसानी से आवेदन कर सकते है।

इस योजना की आवेदन प्रक्रिया कुछ इस प्रकार है :

  • सबसे पहले आप इस Haryana fasal suraksha Yojana योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए |
  • वेबसाइट पर जाते ही आपके सामने होम पेज खुल जाएगा |
हरियाणा फसल सुरक्षा योजना
  • अब आपको बहुत से लिंक दिखेंगे आपको haryana fasal suraksha yojana state plan scheme for cotton …… kharif 2023 के लिंक पर क्लिक करे |
हरियाणा फसल सुरक्षा योजना
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा |
  • इस पेज पर आप आगे बढे के विकल्प पर क्लिक करे |
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा | इस पेज पर आपको अपना रजिस्ट्रेशन या मोबाइल नंबर डालकर मेरी फसल मेरा ब्यौरा में अपने रजिस्ट्रेशन का रिकॉर्ड चेक करे | { इस योजना के अंतर्गत आप सव्य को तभी रजिस्टर कर पाएंगे जब आपने पहले एमएफएमबी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन किया होगा अगर पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन नहीं किया है तो उसे पहले करवा लीजिए )
  • अगर आपका मेरी फसल मेरा ब्यौरा में रजिस्ट्रेशन का रिकॉर्ड मिलता है तो आपका इस योजना में भी रजिस्ट्रेशन हो जाएगा |

ये है इस योजना की आवेदन प्रक्रिया। अब हम इस योजना का हेल्पलाइन नंबर देखते हैं।

ये भी पढ़े : haryana free scooty yojana ( बेटियों को फ्री स्कूटी मिलेगी )

Haryana fasal suraksha Yojana का हेल्पलाइन नंबर

अगर आपको इस योजना से संबंधित कोई भी जानकारी चाहिए तो आप इस योजना के हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते है।

इस योजना का हेल्पलाइन नंबर : 1800-180-2117 / 257-1544 / 0172-2571553

इस योजना से सबसे अधिक पूछे जाने वाले प्रश्न

हरियाणा फसल सुरक्षा योजना क्या है ?

इस योजना के तहत राज्य के सात जिलों में खरीफ सीजन के समय जिन लोगो की भी फसल को पिंक बॉलवर्म के कारण वश अधिक नुकसान हुआ है उन किसानो को इस योजना से आर्थिक सहायता मिलेगी

हरियाणा फसल सुरक्षा योजना का उद्देश्य क्या है ?

इस योजना का उद्देश्य किसानो की फसल नुकसान होने पर आर्थिक सहायता करना ताकि किसानो की आर्थिक सहायता मजबूत रहे | तभी सरकार ने इस योजना को शुरू किया है

हरियाणा फसल सुरक्षा योजना का हेल्पलाइन नंबर क्या है ?

1800-180-2117 / 257-1544 / 0172-2571553

हरियाणा फसल सुरक्षा योजना की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

https://agriharyana.gov.in/

हरियाणा फसल सुरक्षा योजना से किसको लाभ मिलेगा ?

किसानो को

हरियाणा फसल सुरक्षा योजना से कितने रुपए मिलेंगे ?

प्रति एकड़ की दर पर पूरे 30,000 रूपए सरकार देगी |

हरियाणा फसल सुरक्षा योजना से किस फसल पर मुआवजा मिलेगा ?

कपास की फसल पर

हरियाणा फसल सुरक्षा बीमा योजना के आवेदन की लास्ट डेट क्या है ?

30-09-2023 

हरियाणा फसल सुरक्षा योजना कब शुरू हुई ?

22 सितम्बर 2023 को

हरियाणा फसल सुरक्षा योजना किसके द्वारा शुरू हुई ?

हरियाणा राज्य सरकार द्वारा

आशा है आपको ऊपर दी गई सभी जानकारी समझ आ गई होगी। अगर आपको कोई भी dought है तो नीचे कमेंट करे। Niyo site आपके कमेंट का जरूर रिप्लाई करेगी।

अन्य पढ़े :

haryana mukhyamantri shahri awas yojana ( free में घर और प्लाट पाए )

1 thought on “हरियाणा फसल सुरक्षा योजना 2023 (30,000 किसानों को मिलेंगे) आवेदन प्रक्रिया, लाभ”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top