UP patrakar awas yojana 2023, यूपी पत्रकार आवास योजना, आवेदन प्रक्रिया, लाभ, हेल्पलाइन नंबर, पात्रता, दस्तावेज, आवेदन स्थिति, कब शुरू हुई, उद्देश्य, किसके द्वारा शुरू हुई, लिस्ट, लाभ, विशेषताएं, ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया, आधिकारिक वेबसाइट,registration, helpline number, eligibility, documents, official website,list , benefits etc.
UP patrakar awas yojana 2023 : इस योजना का शुभारंभ उत्तरप्रदेश राज्य में होगा | जैसा की आपको पता है 25 दिसंबर 2022 में हमारे मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी ने कोरोना काल में जिन पत्रकारो की कार्य करते वक्त मृत्यु हो गई उनके परिवार को मुख्यमंत्री ने 10 लाख रूपए की वित्तीय सहायता दी | जिस कार्यक्रम पर परिवारों को 10 लाख रूपए प्रदान किए जा रहे थे उसी कार्यक्रम पर सरकार ने इस नई ” यूपी पत्रकार आवास योजना ” की शुरुवात करने की घोषणा की |
इस नई योजना के तहत राज्य के कार्यरत पत्रकारों को आवास की सुविधा सरकार द्वारा मुफ्त में प्रदान की जाएगी | अगर आप भी पत्रकार है और आपको भी आवास सुविधा मुफ्त में चाहिए तो आपको इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ना होगा | क्यों की इस आर्टिकल में इस योजना से सम्बंधित सभी जरूरी जानकारी है जैसे : योजना क्या है, उद्देश्य, लाभ, पात्रता, दस्तावेज , आवेदन प्रक्रिया, हेल्पलाइन नंबर आदि | तो चलिए बिना समय गवाहे इस योजना के बारे में जानना शुरू करते है |
UP patrakar awas yojana क्या है
इस योजना के शुभारंभ की घोषणा मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी के द्वारा हुई | इस योजना की घोषणा उस समय हुई जब कोरोना कॉल में 53 दिंवगत पत्रकारों के परिवार को 10-10 लाख रूपए की वित्तीय सहायता प्रदान की | इस योजना के तहत यूपी राज्य के सभी पत्रकारों को आवास की सुविधा सरकार उपलब्द करवाएगी | इस योजना को जल्द ही शुरू करने के लिए गोरखपुर में मॉडल पर अभी कार्य किया जा रहा है |
ये आवास सुविधा देने का कारण सरकार ने बताया की पत्रकार राज्य की एक अहम भूमिका होती है वे कम संसाधन और विपरीत परिस्थितियों में भी अपना कार्य करते है और उनका लक्ष्य लोक कल्याण का होता है | इसलिए उन लोगो को सुविधा उपलब्द कराने की कोशिश राज्य सरकार द्वारा भी की जाएगी |
UP patrakar awas yojana के key highlights
इस योजना के key highlights निम्नलिखित है :
योजना का नाम | यूपी पत्रकार आवास योजना |
वर्ष , राज्य | 2023 , उत्तरप्रदेश |
कब शुरू हुई | जल्द लागू होगी |
किसके द्वारा घोषणा हुई | मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी के द्वारा |
उद्देश्य | पत्रकारों को आवास की सुविधा उपलब्द कराना |
लाभार्थी | राज्य के पत्रकार |
हेल्पलाइन नंबर | जल्द लांच होगा |
आधिकारिक वेबसाइट | जल्द लांच होगी |
UP patrakar awas yojana का उद्देश्य
इस योजना का उद्देश्य यूपी राज्य के सभी कार्यरत पत्रकारों को आवास की सुविधा सरकार द्वारा उपलब्द करना | क्यों की पत्रकार सदैव लोक कल्याण के लक्ष्य से कम संसाधन और विपरीत परिस्थितियों में भी अपने लक्ष्य को न भूलकर वे सदैव कार्य करते है जैसे : कोरोना काल में राज्य के पत्रकारों ने अपनी जान जोखिम में डालकर अपना कार्य जारी रखा और अपनी अहम भूमिका निभाई | आदि |
इन्ही गुणवत्ता को देखते हुए सरकार ने पत्रकारों के लिए इस नई ” यूपी पत्रकार आवास योजना ” की शुरुवात करने की घोषणा की है | ताकि सरकार भी पत्रकारों को आवास की सुविधा उपलब्द करवा सके |
UP patrakar awas yojana के लाभ और विशेषताएं
इस योजना के लाभ और विशेषताएं निम्नलिखित है :
- इस योजना के शुभारंभ की घोषणा उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी के द्वारा हुई |
- इस योजना के तहत कार्यरत पत्रकारों को सरकार मुफ्त में आवास की सुविधा उपलब्द करवाएगी |
- इस योजना को शुरू करने के लिए राज्य सरकार ने एक समिति गठित करने के भी निर्देश दे दिए है |
- इस योजना के संचालन के लिए गोरखपुर में मॉडल को तैयार करना शुरू कर दिया है |
- इस योजना का लाभ केवल राज्य के पत्रकार ही ले पाएंगे |
- इस योजना का लाभ केवल पत्रकारिकता कोर्स करे हुए पत्रकार को मिलेगा |
- इस योजना से पत्रकारों की आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा और वो आत्मनिर्भर बनेगे |
- इस योजना से राज्य के जवान पत्रकार बनने के लिए प्रोत्साहित होंगे |
- इस योजना से लोगो को रोजगार भी मिलेगा क्यों की आवास की सुविधा करने में लोगो की जरूरत होगी |
- इस योजना का लाभ केवल उन पत्रकारों को मिलेगा जो राज्य की खबरों को कवर करते होंगे |
- इस योजना के संचालनं के लिए कमेटियों को गठित किया जा रहा है |
ये है कुछ इस योजना के लाभ और विशेषताएं | अब हम इस योजना की पात्रता देखते है |
UP patrakar awas yojana की पात्रता
इस योजना की पात्रता कुछ इस प्रकार है :
- आवेदक उत्तरप्रदेश का मूल निवासी होना अनिवार्य है |
- इस योजना के पात्र केवल पत्रकार है |
- इस योजना के पात्र पत्रकारिकता कोर्स करने वाला पत्रकार पात्र है |
ये है इस योजना की पात्रता | अब हम इस योजना के महत्वपूर्ण दस्तावेज देखते है |
UP patrakar awas yojana के महत्वपूर्ण दस्तावेज
इस योजना के महत्वपूर्ण दस्तावेज निम्नलिखित है :
- आवेदक का आधारकार्ड
- आवेदक का पेनकार्ड
- आवेदक का ड्राइविंग लाइसेंस
- आवदेक का आय प्रमाण पत्र
- आवेदक की पत्रकार की आईडी
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
ये है इस योजना के महत्वपूर्ण दस्तावेज | अब हम इस योजना की आवेदन प्रक्रिया देखते है |
UP patrakar awas yojana की आवेदन प्रक्रिया
अगर आप इस योजना के पात्र है और आपके पास इस योजना के महत्वपूर्ण दस्तावेज है तो आप इस योजना आवेदन करके इस योजना का लाभ अर्जित कर सकते है |
इस योजना के आवेदन प्रक्रिया कुछ इस प्रकार है :
- देखिए जैसा की मैंने आपको बताया उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री जी ने अभी इस योजना की घोषणा की है | और इस योजना को लागू करने का कार्य शुरू कर दिया है जैसे : कमेटियों को गठित कर रही है , गोरखपुर में मॉडल तैयार हो रहा है आदि | जैसे ही इस योजना को लागू करते है और इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट लांच करते है | हम इस आर्टिकल में अपडेट कर देंगे | बस आपको थोड़ा सा इंतज़ार करना होगा |
इस तरह आसानी से आप इस योजना का आवेदन कर सकते है | अब हम इस योजना का हेल्पलाइन नंबर देखते है
UP patrakar awas yojana का हेल्पलाइन नंबर
अगर आपको इस योजना से सम्बन्धित कोई भी जानकारी चाहिए तो आपको नीचे कमेंट करना होगा या फिर आप इस योजना के हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते है |
इस योजना का हेल्पलाइन नंबर : जल्द जारी होगा
इस योजना से सबसे अधिक पूछे जाने वाले प्रश्न
UP patrakar awas yojana क्या है
इस योजना के तहत पत्रकारों को मुफ्त में आवास की सुविधा प्रदान की जाएगी |
UP patrakar awas yojana का उद्देश्य क्या है
इस योजना का उद्देश्य राज्य के कार्यकर्त पत्रकारों को आवास की सुविधा सरकार द्वारा उपलब्द करना |
UP patrakar awas yojana कब शुरू हुई
जल्द लागू होगी
UP patrakar awas yojana किसके द्वारा शुरू हुई
मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी के द्वारा
UP patrakar awas yojana का हेल्पलाइन नंबर क्या है
जल्द जारी होगा
UP patrakar awas yojana की आधिकारिक वेबसाइट क्या है
जल्द जारी होगी
UP patrakar awas yojana का लाभ किसको मिलेगा
राज्य के पत्रकारों को
patrakar awas yojana किस राज्य की योजना है
उत्तरप्रदेश
आशा है आपको ऊपर दी गई सभी जानकारी समझ आ गई होगी अगर आपको कोई भी dought हो तो नीचे कमेंट करे | niyo site आपके कमेंट का जरूर रिप्लाई करेगी |
अन्य पढ़े :
`