वनबंधु कल्याण योजना 2023 : आवेदन प्रक्रिया ( best yojana for आदिवासी )

whatsapp channel Join Now
Telegram Group Join Now

वनबंधु कल्याण योजना 2023, आवेदन प्रक्रिया, हेल्पलाइन नंबर, लाभ, पात्रता, दस्तावेज, आधिकारिक वेबसइट, उद्देश्य, योजना क्या है आदि | ( vanbandhu kalyan yojana 2023, registration, eligibility, helpline number, official website, documents, benefits etc. )

वनबंधु कल्याण योजना 2023 : यह योजना गुजरात राज्य में राज्य सरकार द्वारा चलाई गई है | इस योजना के लिए 15,000 करोड़ रूपए का बजट तैयार किया गया है | योजना के तहत आदिवासी क्षेत्रो का विकास होगा और वन में रहने वाले आदिवासियो को विभिन्न तरह की सुविधा उपलब्द करवाए जाएगी |

जैसे : बिजली, स्वास्थ, सिंचाई, कृषि आदि | अगर आप इस योजना की सभी सुविधा का लाभ अर्जित करना चाहते है तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े क्यों की इस आर्टिकल में इस योजना से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी है जैसे : आवेदन प्रक्रिया, हेल्पलाइन नंबर, लाभ, पात्रता, दस्तावेज, आधिकारिक वेबसइट, उद्देश्य, योजना क्या है आदि | तो चलिए बिना समय गवाहे इस योजना के बारे में जानना शुरू करते है |

वनबंधु कल्याण योजना

Table of Contents

वनबंधु कल्याण योजना क्या है ?

इस योजना की शुरुवात 27 फरवरी 2007 में हुई थी , इस योजना का शुभारंभ गुजरात राज्य की सरकार द्वारा किया गया है | इस योजना के तहत आदिवासियों के क्षेत्र का विकास और वन क्षेत्रो में रहने वाले निवासियों के लिए विभिन्न तरह की सुविधा उपलब्द करवाना है | विभिन्न तरीके की सुविधा जैसे ; बिजली , शिक्षा , पानी आदि | इस योजना के लिए लगभग 15000 करोड़ का बजट तैयार किया गया है |

इस योजना को सिर्फ गुजरात राज्य में नहीं बल्कि अन्य 9 राज्य में भी संचालित किया है | अन्य 9 राज्य जैसे : तेलंगाना, राजस्थान, मध्यप्रदेश , झारखंड, ओडिशा , हिमाचल प्रदेश, आन्ध्रप्रदेश छत्तीसगढ़ और महाराष्ट |

इन सभी राज्यों के आदिवासी निवासी को इस योजना का लाभ प्राप्त होगा | इस योजना के अंतर्गत प्र्त्येक राज्य के प्रत्येक ब्लॉक में 10 करोड़ रूपए खर्च होंगे विकास के लिए | अगर आप इस योजना का लाभ अर्जित करना चाहते है तो आपको इस योजना के लिए आवेदन करना होगा | हम आपको बता से की आवेदन प्रक्रिया आपको इसी आर्टिकल में मिलेगी |

वनबंधु कल्याण योजना के key highlights

इस योजना के key highlights निम्नलिखित है :

योजना का नाम वनबंधु कल्याण योजना
वर्ष , राज्य 2023 , गुजरात
कब शुरू हुई 27 जुलाई 2007
किसके द्वारा शुरू हुई गुजरात की राज्य सरकार द्वारा
उद्देश्य आदिवासियों को विभिन्न सुविधा उपलब्द करवाना
लाभार्थी गुजरात के आदिवासी
हेल्पलाइन नंबर +917923252257
आधिकारिक वेबसाइट vky.gujrarat.gov.in

वनबंधु कल्याण योजना का उद्देश्य

इस योजना का उद्देश्य आदिवासी लोगो का विकास करना है क्यों की आज भी हमारे देश में आदिवासी लोग पिछड़े हुए है उन्हें सभी सुविधा उपलब्द नहीं है जिसकी वजह से उनको कई समस्या का सामना करना पड़ता है | यही चीज़ सरकार ने देखते हुए इस “वनबंधु कल्याण योजना” की शुरुवात की ताकि इन आदिवासी लोगो का भी विकास हो सके |

इस योजना का संचालन आदिवासी के मंत्रालयों द्वारा किया जाएगा | इस योजना के जरिए आदिवासी लोगो को बहुत फायदा होगा क्यों की इस योजना से उन्हें बहुत सारी सुख सुविधाए उपलब्द करवाए जाएगी जिससे उनका जीवन व्यापन और बेहतर होगा |

इस योजना के तहत आदिवासियों को मिलने वाली सुविधा

आदिवासी को मिलने वाली सुविधा निम्नलिखित है :

  • आदिवासियो का स्वास्थ
  • शिक्षा
  • बिजली उपलब्ध करवाए जाएगी
  • खेल
  • हाउसिंग
  • कौशल विकास
  • कृषि
  • सिंचाई आदि |

वीकेवाई प्रोग्राम में शामिल उत्पाद

इस योजना के लिए सरकार ने 12 उत्पादों को शामिल किया है | इस वीकेवाई प्रोग्राम में शामिल उत्पाद निम्नलिखित है :

  • तेंदू पत्ता
  • साल पत्ता
  • आवला
  • जंगली सहद
  • चिरोंजी
  • साल बीज
  • महुआ बीज
  • करंजी
  • लाख
  • गम
  • बॉस
  • अदरक

वनबंधु कल्याण योजना के मुख्य घटक

इस योजना के मुख्य घटक निम्नलिखित है :

  • इस योजना के अंतर्गत आदिवासी लोगो को रोजगार , शिक्षा और स्वास्थ उपचार की सुविधा प्रदान की जाएगी |
  • इस योजना से जनजाति लोगो का जीवन बेहतर और विकासशील होगा |
  • इस योजना के अंतगत आदिवासी लोगो को पानी की उपलबधता करवाए जाएगी |
  • इस योजना के अंतर्गत ऑल वेदर रोड कनेक्टिविटी की सुविघा प्रदान की जाएगी |

ये है इस योजना के कुछ मुखा घटक | अब हम इस योजना के लाभ और विशेषताएं देखते है |

वनबंधु कल्याण योजना के लाभ और विशेषताएं

इस योजना के लाभ और विशेषताएं निम्नलिखित है :

  • इस योजना की शुरुवात नरेंद्र मोदी जी द्वारा गुजरात राज्य में हुई है |
  • इस योजना की शुरुवात 27 जुलाई 2007 में हुई थी और ये योजना अभी भी चल रही है |
  • इस योजना के तहत आदिवासियो लोगो को सुविधा उपलब्द करवाए जाएगी |
  • इस योजना से आदिवासी लोगो का जीवन विकाशील होगा , और वो और बेहतर तरीके से अपने जीवन व्यापन कर पाएंगे |
  • इस योजना से आदिवासी लोगो की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा और उनकी आय में वृदि होगी |
  • इस योजना का संचालन आदिवासियो के मंत्रालय द्वारा किया जाएगा |
  • इस योजना के अंतर्गत राज्य के ब्लॉक का चयन वहा की साक्षरता दर के अनुसार किया जाएगा |
  • इस योजना से आदिवासी लोगो को खेल के लिए और शिक्षा के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा |
  • इस योजना के अंतर्गत अनेक सुविधा उपलब्ध करवाए जाएगी जैसे : जैसे ; बिजली , शिक्षा , पानी आदि |

ये है इस योजना के कुछ लाभ और विशेषताएं | अब हम इस योजना की पात्रता देखते है |

वनबंधु कल्याण योजना की पात्रता

इस योजना की पात्रता कुछ इस प्रकार है :

  • आवेदक को गुजरात राज्य का स्थाई निवासी होना अनिवार्य है |
  • इस योजना के पात्र वे लोग है जो जनजाति क्षेत्र में निवास करते है |

ये थी इस योजना की पात्रता | अब हम इस योजना के महत्वपूर्ण दस्तावेज देखते है |

वनबंधु कल्याण योजना के महत्वपूर्ण दस्तावेज

इस योजना के महत्वपूर्ण दस्तावेज निम्नलिखित है :

  • आधारकार्ड
  • वोटर आईडी कार्ड
  • पेनकार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

ये है इस योजना के महत्वपूर्ण दस्तावेज | अब हम इस योजना की आवेदन प्रक्रिया देखेगे |

वनबंधु कल्याण योजना की आवेदन प्रक्रिया

अगर आप इस योजना के पात्र है और आपके पास महतवपूर्ण दस्तावेज भी है तो आप इस योजना के लिए आवेदन क्र सकते है , और इस योजना का लाभ अर्जित क्र सकते है |

इस योजना की आवेदन प्रक्रिया कुछ इस प्रकार है :

  • सबसे पहले आपको इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा |
  • अब आप होम पेज पर पहुंच जाएंगे |
वनबंधु कल्याण योजना
image credit : google

  • अब आपको होम पेज के नीचे help के विकल्प पर क्लिक करना है |
  • इसके बाद आपको application form के विकल्प पर क्लिक करना है |

वनबंधु कल्याण योजना
image credit : google

  • इसके बाद आपको एक लिंक मिलेगी उसके download पर क्लिक करना है |

वनबंधु कल्याण योजना
image credit : google

  • अब इस योजना का pdf form डाउनलोड हो जाएगा |
  • इसके बाद आपको इस pdf फॉर्म का प्रिंट निकालना है |
  • इसके बाद इसमें पूछी गयी सभी जानकारी दर्ज करनी है |
  • अब इस फॉर्म के साथ महत्वपूर्ण दस्तावेज अटैच करने है | इसके बाद आपको यह फॉर्म सम्बंधित विभाग में जमा करवा देना है |

इस तरह आप इस योजना का आवेदन क्र सकते है | अब हम इस योजना का हेल्पलाइन नंबर देखते है |

वनबंधु कल्याण योजना का हेल्पलाइन नंबर

अगर आप इस योजना से सम्बंधित कोई भी जानकारी लेना चाहते है तो आप नीचे कमेंट कर सकते है , या फिर आप इस योजना के हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते है |

इस योजना का हेल्पलाइन नंबर : +917923252257

इस योजना से सम्बंधित सबसे अधिक पूछे जाने वाले प्रश्न

वनबंधु कल्याण योजना क्या है ?

इस योजना के तहत आदिवासियों के क्षेत्र का विकास होगा और उन्हें सुख सुविधाएं उपलब्द करवाए जाएगी |

वनबंधु कल्याण योजना किसके द्वारा शुरु है ?

गुजरात राज्य की सरकार द्वारा

वनबंधु कल्याण योजना कब शुरू की गई ?

27 जुलाई 2007

वनबंधु कल्याण योजना किस राज्य की योजना है ?

गुजरात

वनबंधु कल्याण योजना का हेल्पलाइन नंबर क्या है ?

+917923252257

वनबंधु कल्याण योजना की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

vky.gujrat.gov.in

वनबंधु कल्याण योजना का उद्देश्य क्या है ?

इस योजना का उद्देश्य आदिवासी लोगो का विकास करना है |

आशा है आपको ऊपर दी गयी सभी जानकारी समझ आ गयी होगी | अगर आपको फिर भी कोई dought है तो नीचे कमेंट करे niyo site आपके प्रश्न का उतर देने की कोशिश करेगी |

अन्य पढ़े :

Leave a Comment