Skip to content

मुख्यमंत्री जीएसटी बिल पुरस्कार योजना 2023 ( 1 करोड़ जीतो ) आवेदन प्रक्रिया, लाभ

  • by
मुख्यमंत्री जीएसटी बिल पुरस्कार योजना
whatsapp channel Join Now
Telegram Group Join Now

राजस्थान मुख्यमंत्री जीएसटी बिल पुरस्कार योजना, आवेदन प्रक्रिया,, हेल्पलाइन नंबर, लाभ, पात्रता, दस्तावेज, विशेषताएं, लिस्ट, आवेदन स्थिति, जीते करोड़ो का इनाम, उद्देश्य, योजना क्या है, GST Bill, form pdf, form, registration, eligibility, benefits, documents, list, udeshya, rajasthan mukhyamantri gst bill purskar yojana, online registration, win 1 crore etc.

राजस्थान मुख्यमंत्री जीएसटी बिल पुरस्कार योजना 2023 : इस योजना को राजस्थान राज्य द्वारा चलाया गया है जैसा की आपको पता है की केंद सरकार द्वारा हाल ही में मेरा बिल मेरा अधिकार योजना लाए थे जिसके तहत GST बिल अपलोड करने पर लोगो को करोड़ो तक का इनाम मिलेगा | इसी योजना की तर्ज पर राजस्थान राज्य की सरकार ने नई ” मुख्यमंत्री जीएसटी बिल पुरस्कार योजना ” की शुरुवात की है |

इस योजना के तहत सामान खरीदने पर GST बिल ले और फिर उस बिल को ऑनलाइन अपलोड करके करोड़ो रूपए तक का इनाम जीते | अगर आपको भी इस योजना के तहत इनाम चाहिए तो आपको इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ना होगा | क्यों की इस आर्टिकल में इस योजना से सम्बंधित सभी जरूरी जानकारी है | तो चलिए बिना समय गवाहे इस योजना के बारे में जानना शुरू करते है |

मुख्यमंत्री जीएसटी बिल पुरस्कार योजना

Table of Contents

मुख्यमंत्री जीएसटी बिल पुरस्कार योजना क्या है

इस योजना का शुभारंभ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी के द्वारा किया गया है | इस योजना के तहत ऑनलाइन GST बिल अपलोड करने पर लोगो को 1 करोड़ तक का इनाम मिलेगा | इस योजना से हर महीने लगभग 1073 लोगो को 45 लाख रूपए तक का इनाम मिलेगा | इस योजना का लाभ केवल राजस्थान राज्य के नागरिको को मिलेगा | इस योजना के अंतर्गत अपलोड किया बिल कम से कम 1000 रूपए का तो होना ही चाहिए | और ज्यादा से ज्यादा एक लाख का |

इस योजना से राज्य स्तर के जिला स्तर पर भी लोगो को इनाम मिलेगा | इस योजना से नागरिक हर सामान का GST बिल लेने के इच्छुक होंगे जिससे बिलो में हो रही चोरी पर जोरदार रोकथाम लगेगी और लोगो को आदत पड़ेगी सामान का GST बिल लेने के लिए | और भी इस योजना के फायदे है | इस योजना का लाभ हर महीने 20 तारीख को मिलेगा | अगर आपको भी बिल उपलोड करके इनाम जितना है तो आपको इस योजना का आवेदन करना होगा | आवेदन की प्रक्रिया आपको इसी आर्टिकल में मिलेगी |

मुख्यमंत्री जीएसटी बिल पुरस्कार योजना के key highlights

इस योजना के key highlights निम्नलिखित है :

योजना का नाम मुख्यमंत्री जीएसटी बिल पुरस्कार योजना
वर्ष , राज्य 2023 , राजस्थान
कब शुरू की गई 2023 में
किसके द्वारा शुरू की गई मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी के द्वारा
उद्देश्य GST बिल की चोरी पर रोकथाम तथा नागरिको को GST बिल लेने के लिए प्रोत्साहित करना |
लाभार्थी राजस्थान के नागरिक
हेल्पलाइन नंबर 0141-2227597 / 2227960
आधिकारिक वेबसाइट जल्द लांच होगी

मुख्यमंत्री जीएसटी बिल पुरस्कार योजना का उद्देश्य

इस योजना का उद्देश्य राज्य के नागरिको को सामान का GST बिल लेने के लिए प्रोत्साहित करना जिससे GST के चोरी के बिल पर रोकथाम लगेगी | क्यों की कई लोग अभी भी व्यापारी से सामान खरीदने पर उसके GST बिल को नहीं लेते जिससे आम नारीको के साथ कई बार अन्याय होता है इन बिलों की चोरी होती है |

इन्ही समस्या को देखते हुए राज्य की सरकार ने इस नई ” मुख्यमंत्री जीएसटी बिल पुरस्कार योजना ” की शुरुवात की | जिससे लोग अपने GST बिल ले और उन्हें ऑनलाइन अपलोड करे जिससे वो 1 करोड़ तक का इनाम जीत सकेंगे | इस योजना से वो हर बार अपने सामान का GST बिल लेने के जागरूक होंगे |

मुख्यमंत्री जीएसटी बिल पुरस्कार योजना के इनाम का विवरण

इस योजना के तहत साल में 1 करोड़ और महीने में कुल 1073 लोगो को पूरे 45 लाख रूपए तक का इनाम सरकार द्वारा विजेताओं को मिलेगा |

इस योजना के तहत महीने में मिलने वाले इनाम का विवरण कुछ इस प्रकार है :

पुरस्कार विजेता संख्या इनाम ( धनराशि ) रूपए
पहला 01 10 लाख
दूसरा 02 5 – 5 लाख
तीसरा 20 50 -50 हज़ार
चौथा 50 10 -10 हज़ार
पांचवा 100 1 हज़ार
कुल 1073 45 लाख

इस योजना के तहत वार्षिक पुरस्कार की सूची निम्नलिखित है :

पुरस्कार विजेता संख्या इनाम ( धनराशि ) रूपए
पहला 01 1 करोड़
दूसरा 02 25 -25 लाख
तीसरा 03 15 – 15 लाख
कुल 06 1 करोड़ 95 लाख

मुख्यमंत्री जीएसटी बिल पुरस्कार योजना में इन बिलों को स्वीकारा नहीं जाएगा

इस योजना के तहत इन निम्नलिखित बिलो को नहीं स्वीकारा जाएगा :

  • बिमा कंपनी का बिल
  • एयरलाइन का GST बिल
  • मदिरा ( शराब ) का बिल
  • सरकारी या अर्थ सरकारी की कंपनी का बिल
  • नॉन वेज खाने का बिल
  • नेशनल और मल्टीनेशनल फ़ूड कंपनी का बिल
  • बैंक या वित्तीय संस्थानों के बिल
  • डिजिटल इलेक्ट्रॉनिक्स गैजेट का बिल
  • रेलवे का बिल
  • ऑटो मोबाइल कंपनी का बिल
  • ई कॉमर्स ओपेरटर का बिल

मुख्यमंत्री जीएसटी बिल पुरस्कार योजना के दिशा निर्देश

इस योजना के दिशा निर्देश निम्नलिखित है :

  • इस योजना के अंतर्गत इनाम पप्राप्त करने के लिए आपका कम से कम 1000 का तो GST बिल होना ही चाहिए |
  • और ज्यादा से ज्यादा 1 लाख रूपए तक बिल हो |
  • इस योजना के लग से 31 दिसंबर 2024 तक राज्य के नागरिक बिल अपलोड कर सकते है |
  • इस योजना के अंतर्गत आप हर महीने की 10 तारीख तक GST बिल अपलोड कर सकते है |
  • इस योजना के अंतर्गत हर महीने की 20 तारीख लोगो को इनाम का पुरस्कार प्राप्त होगा |
  • एक बिल को तभी मान्य माना गाएगा जब उसमे बिल की तिथि , टैक्स की वैल्यू, बिल में रकम और GST नंबर होगा |
  • इस योजना के अंतर्गत कुछ कपनी के बिलो को पात्र नहीं माना जाएगा जैसे : बिमा कंपनी का बिल , एयरलाइन का GST बिल आदि |

मुख्यमंत्री जीएसटी बिल पुरस्कार योजना के लाभ और विशेषताएं

इस योजना के लाभ और विशेषताएं निम्नलिखित है :

  • इस योजना का शुभारंभ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी के द्वारा हुआ है |
  • इस योजना के तहत GST बिल अपलोड करने पर आम लोग करोड़ो का इनाम जीत सकते है |
  • इस योजना के अंतर्गत आप न्यूनतम बिल 1000 का अपलोड करना अनिवार्य है और अधिकतम 1 लाख का बिल होना चाहिए |
  • इस योजना का लाभ केवल राजस्थान राज्य के नागरिक ही प्राप्त कर सकते है |
  • इस योजना के तहत महीने में कुल 1073 लोगो को पूरे 45 लाख रूपए तक का इनाम सरकार द्वारा प्रदान किया जाएगा |
  • इस योजना से लोगो की आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा |
  • इस योजना से लोग वास्तु का GST बिल लेने के लिए जागरूक होंगे |
  • इस योजना से GST बिल के चोरी पर रोकथाम लगेगी |
  • इस योजना का इनाम हर महीने 20 तारीख को विजेताओं को मिलेगा |

ये है कुछ इस योजना के लाभ और विशेषताएं | अब हम इस योजना की पात्रता देखते है |

मुख्यमंत्री जीएसटी बिल पुरस्कार योजना की पात्रता

इस योजना की पात्रता कुछ इस प्रकार है :

  • आवेदक राजस्थान का मूल निवासी होना अनिवार्य है |
  • आवेदक की आयु कम से कम 18 वर्ष तो होनी ही चाहिए |
  • इस योजना के पात्र कम से कम 1000 का बिल होगा |
  • आवेदक का बैंक खता आधार कार्ड से लिंक होना अनिवार्य है |

ये है इस योजना की पात्रता | अब हम इस योजना के महत्वपूर्ण दस्तावेज देखते है |

मुख्यमंत्री जीएसटी बिल पुरस्कार योजना के महत्वपूर्ण दस्तावेज

इस योजना के महत्वपूर्ण दस्तावेज निम्नलिखित है :

  • आवेदक का आधारकार्ड
  • आवेदक का पेनकार्ड
  • GST बिल
  • बैंक विवरण
  • ई मेल आईडी
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

ये है इस योजना के महत्वपूर्ण दस्तावेज | अब हम इस योजना की आवेदन प्रक्रिया देखते है |

मुख्यमंत्री जीएसटी बिल पुरस्कार योजना की एप्प पर बिल अपलोड कैसे करे ?

इस योजना के अंतर्गत एप्प पर आप कुछ इस प्रकार बिल अपलोड कर सकते है :

  • सबसे पहले आप google play store पर जाए |
  • वहा पर जाकर आप GST bill puraskar mobile app को डाउनलोड करे |
  • अब आप इस app को मोबाइल में ओपन करे |
  • इसके बाद आप मोबाइल नंबर और आधारकार्ड की डिटेल दर्ज करे | और रजिस्ट्रेशन करे |
  • इसके बाद आप login करे |
  • इसके बाद अपने बिलो को गैलरी से अपलोड करना है |
  • अब आपको GST नंबर , तिथि , पेमेंट की डिटेल्स भरनी है |
  • इसके बाद आपको submit के बटन पर क्लिक करना है |

इस तरह आप एप्प पर आसानी से बिल अपलोड कर पाएंगे |

मुख्यमंत्री जीएसटी बिल पुरस्कार योजना के पोर्टल पर बिल अपलोड कैसे करे ?

इस योजना के अंतर्गत पोर्टल पर आप कुछ इस प्रकार बिल अपलोड कर सकते है :

  • सबसे पहले आपको इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा |
  • वेबसाइट पर जाते ही आप होम पेज पर पहुंच जाएगे |
  • इसके बाद आप rajasthan GST bill puraskar yojana के लिंक पर क्लिक करे |
  • इसके बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन हो जाएगा |
  • इस फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक दर्ज करे |
  • इसके बाद GST बिल अपलोड कीजिये |
  • इसके बाद आप submit के बटन पर क्लिक करे |

इस तरह आप पोर्टल पर आसानी से बिल अपलोड कर पाएंगे |

मुख्यमंत्री जीएसटी बिल पुरस्कार योजना का हेल्पलाइन नंबर

अगर आपको इस योजना से सम्बंधित कोई भी जानकारी चाहिए तो आपको नीचे कमेंट करना होगा | या फिर आप इस योजना के हेल्पलाइन नंबर पर भी संपर्क कर सकते हो |

इस योजना का हेल्पलाइन नंबर : 0141-2227597 / 2227960

इस योजना का टोल फ्री नंबर : 1800-180-6127 / 1800-180-6102

इस योजना के सबसे अधिक पूछे जाने वाले प्रश्न

मुख्यमंत्री जीएसटी बिल पुरस्कार योजना क्या है

इस योजना के तहत GST बिल अपलोड करने पर लोगो को करोड़ो रूपए तक का इनाम मिलेगा |

मुख्यमंत्री जीएसटी बिल पुरस्कार योजना का उद्देश्य क्या है

इस योजना का उद्देश्य लोगो को प्रोत्साहन करना GST बिल लेने के लिए |

मुख्यमंत्री जीएसटी बिल पुरस्कार योजना का हेल्पलाइन नंबर क्या है

0141-2227597 / 2227960

मुख्यमंत्री जीएसटी बिल पुरस्कार योजना की आधिकारिक वेबसाइट क्या है

जल्द की लांच होगी |

मुख्यमंत्री जीएसटी बिल पुरस्कार योजना किस राज्य की योजना है

राजस्थान

मुख्यमंत्री जीएसटी बिल पुरस्कार योजना किसके द्वारा शुरू की गई

2023 में

मुख्यमंत्री जीएसटी बिल पुरस्कार योजना के आवेदन की लास्ट डेट क्या है

अभी जारी नहीं हुई

आशा है आपको ऊपर दी गई सभी जानकारी समझ आ गई होगी | अगर आपको कोई भी dought हो तो नीचे कमेंट करे | niyo site आपके कमेंट का जरूर रिप्लाई करेगी |

अन्य पढ़े :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *