mangla pashu bima yojana apply online (पशुओं पर बीमा मिलेगा) eligibility, documents

mangla pashu bima yojana apply online : इस योजना के माध्यम से पशुपालकों को गाय,भैंस,भेड़, बकरी, ऊंट आदि पर बीमा मिलेगा ।

इस योजना के अंतर्गत एक दुधारू गाय या भैंस पर अधिकतम ₹40000 तक का बीमा, एक ऊंट पर ₹40000 तक का बीमा और एक भेड़ या बकरी पर ₹10000 तक का बीमा मिलेगा ।

बीमा पशु पर निर्धारित करेगा पशु किस नस्ल का है पशु दुधारू है या नहीं इन सभी के आधार पर बीमा की राशि तय होगी ।

अगर आप इस योजना के माध्यम से अपने पशुओं का भी बीमा करवाना चाहते हैं तो यह लेख आपके लिए है इसलिए को अंत तक पढ़िए क्योंकि इसमें इस योजना से संबंधित सभी जानकारी के उल्लेख करने की कोशिश की गई है ।

Rajasthan Bakri Palan Yojana : 60% सब्सिडी मिलेगी !

mangla pashu bima yojana apply online
mangla pashu bima yojana apply online

mangla pashu bima yojana Kya Hai

यह योजना राजस्थान राज्य की योजना है इस योजना का शुभारंभ श्री भजनलाल जी के द्वारा किया गया है, इस योजना के माध्यम से अधिकतम 5 लाख दुधारू गाय और भैंस, 1 लाख ऊंट और भेड़ और बकरियों का बीमा किया जाएगा ।

इस योजना का लाभ केवल राजस्थान राज्य के पशुपालकों को मिलेगा । इस योजना की शुरुआत 10 जुलाई को की गई है ।

इस योजना के सफलतापूर्वक संचालन हेतु 400 करोड रुपए का बजट तय किया गया है, अगर आप यह जानना चाहते हैं कि इस योजना के माध्यम से किन पशुओं पर कितना कितना बीमा मिलेगा तो यह जानकारी आपको नीचे टेबल में बताई गई है ।

गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना (बिना ब्याज के 1 लाख का लोन मिलेगा)

योजना का नामmangla pashu bima yojana
वर्ष2024
किसके द्वारा लागू किया गयाराजस्थान सरकार
उद्देश्यपशुओं का बीमा करना है
लाभार्थीराजस्थान राज्य के पशुपालकों
लाभअधिकतम 5 लाख दुधारू गाय और भैंस, 1 लाख ऊंट और भेड़ और बकरियों का बीमा किया जाएगा
पात्रताइस योजना के पात्र केवल पशुपालक है ।
आवेदक पशुपालक राजस्थान राज्य का मूल निवासी होना चाहिए ।
दस्तावेजजन आधार कार्ड
पहचान पत्र
मूल निवास प्रमाण पत्र
आय प्रमाण पत्र
आयु प्रमाण पत्र
बैंक विवरण
passport size photo
पशुओं की फोटो
मोबाइल नंबर
हेल्पलाइन नंबर 0141-2742709
अधिकारिक वेबसाइटhttps://mmpby.rajasthan.gov.in/

mangla pashu bima yojana Ka Udeshya

इस योजना का मुख्य उद्देश्य पशुओं का बीमा करना है ।

क्योंकि जैसा कि हम जानते हैं कई बार पशुओं की आकस्मिक मृत्यु हो जाती है जिसकी वजह से पशुपालक की आर्थिक स्थिति पर गहरा प्रभाव पड़ता है ।

इसी समस्या को देखते हुए सरकार द्वारा इस मंगला पशु बीमा योजना की शुरुआत की गई है इस योजना से पशुओं का बीमा किया जाएगा मतलब कि अगर किसी पशु की आकस्मिक मृत्यु होती है तो पशुपालक को उस पशु का बीमा कवरेज दिया जाएगा । जिससे उसकी आर्थिक स्थिति कमजोर नहीं होगी ।

साथ ही अन्य लोग भी पशुपालक बनने के लिए प्रोत्साहित होगे ।

मंगला पशु बीमा योजना से किन-किन पशुओं पर बीमा मिलेगा

इस योजना के माध्यम से नीचे दिए गए पशुओं पर आपको बीमा मिलेगा :-

  • गाय
  • भेड़
  • बकरी
  • ऊंट
  • भैंस

मंगला पशु बीमा योजना से पशुओं पर कितना बीमा मिलेगा

इस योजना के माध्यम से पशुओं पर कितना कितना बीमा मिलेगा यह जानने के लिए आप नीचे की है टेबल ध्यानपूर्वक देखें :-

पशुअधिकतम राशिपशु की उम्र
गाय ( )अधिकतम ₹400003 से 12 वर्ष
भैंसअधिकतम ₹400004 से 12 वर्ष
बकरीअधिकतम ₹40001 से 6 वर्ष
भेड़अधिकतम ₹40001 से 6 वर्ष
ऊंटअधिकतम ₹400002 से 15 वर्ष

मुख्यमंत्री आयुष्मान जीवन रक्षा योजना (10,000 मिलेंगे )

mangla pashu bima yojana Benefits

इस योजना के लाभ निम्नलिखित है :

  • इस योजना की शुरुआत राजस्थान राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल जी के द्वारा की गई है ।
  • इस योजना के माध्यम से पशुपालक अपने पशुओं का बीमा करवा सकते हैं जिसके माध्यम से अगर किसी पशु की आकस्मिक मृत्यु हो जाए तो इससे पशुपालक की आर्थिक स्थिति पर गहरा प्रभाव नहीं पड़ेगा उसे उस पशु पर बीमा मिलेगा ।
  • इस योजना से पशुपालक की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी ।
  • इस योजना से पशुपालक सशक्त और आत्मनिर्भर बनेंगे ।
  • इस योजना के अंतर्गत अलग-अलग पशुओं पर उनकी नस्ल के अनुसार उनके दूध के अनुसार उन्हें बीमा मिलेगा ।
  • इस योजना का लाभ केवल राजस्थान राज्य के पशुपालकों को मिलेगा ।
  • इस योजना की सफलतापूर्वक संचालन के लिए ₹400 करोड़ का बजट तय किया गया है ।
  • इस योजना के अंतर्गत एक परिवार केवल दो ही पशुओं पर बीमा कवरेज ले सकता है ।

mangla pashu bima yojana Eligibility

इस योजना की पात्रता नीचे पॉइंट्स में बताई गई है:

  • इस योजना के पात्र केवल पशुपालक है ।
  • आवेदक पशुपालक राजस्थान राज्य का मूल निवासी होना चाहिए ।

mangla pashu bima yojana Documents

इस योजना के महत्वपूर्ण दस्तावेज निम्नलिखित है:

  • जन आधार कार्ड
  • पहचान पत्र
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • आयु प्रमाण पत्र
  • बैंक विवरण
  • passport size photo
  • पशुओं की फोटो
  • मोबाइल नंबर

Pm Bima Sakhi Yojana: महिलाओं को ली में 7000 की नौकरी मिलेगी

How to Apply For mangla pashu bima yojana

इस योजना की आवेदन प्रक्रिया कुछ इस प्रकार है :

  • सबसे पहले आप मंगला पशु बीमा योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं ।
  • वेबसाइट पर आपको आवेदन का विकल्प दिखाई देगा ।
  • इस विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने इस योजना का आवेदन पत्र खुल जाएगा ।
  • इस योजना के आवेदन पत्र में मांगी गई सभी जानकारी ध्यानपूर्वक दर्ज करें ।
  • इसके बाद महत्वपूर्ण दस्तावेज अपलोड करें ।
  • अंत में आप सबमिट के विकल्प पर क्लिक कर दें ।
  • यह योजना फॉर्म आप अपने नजदीकी सेवा केंद्र में भी जाकर भरवा सकते हैं ।

लकी ड्रा के माध्यम से आवेदन पत्र का चयन किया जाएगा अगर आपके आवेदन पत्र का चयन किया जाता है तो आपको इस योजना का लाभ मिलेगा ।

राजस्थान लाडो प्रोत्साहन योजना 2024 (बेटियों को 2 लाख मिलेंगे)

mangla pashu bima yojana Helpline Number

इससे योजना से संबंधित किसी भी तरह की जानकारी के लिए आप इस योजना के हेल्पलाइन नंबर पर कभी भी संपर्क कर सकते हैं।

इस योजना का हेल्पलाइन नंबर :  0141-2742709

mangla pashu bima yojana Official Site

इससे योजना का ऑनलाइन आवेदन करने हेतु या इस योजना के बारे में जानकारी प्राप्त करने हेतु आपको इस योजना की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना चाहिए इस योजना के ऑफिसियल वेबसाइट का लिंक यह https://mmpby.rajasthan.gov.in/ है ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top