झारखंड मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना 2024, हेल्पलाइन नंबर, आवेदन प्रक्रिया, पात्रता, महत्वपूर्ण दस्तावेज, आधिकारिक वेबसाइट, योजना क्या है, कब शुरू हुई, किसके द्वारा शुरू हुई, लिस्ट, सब्सिडी, गाय, बकरी, मुर्गी, झारखंड योजना, jharakhand mukhyamantri pashudhan vikas yojana 2024, online registration, helpline number, eligibility, documents, benefits etc.
झारखंड मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना 2024 : इस योजना का शुभारंभ झारखंड राज्य में राज्य की सरकार द्वारा किया गया है इस योजना के अंतर्गत पशु पालन के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए लोगों को पशुपालन करने पर सब्सिडी प्रदान की जाएगी ।
इस योजना के अंतर्गत पशु को खरीदने, पशुशाला बनाने, पशुपालन से संबंधित उपकरणों पर सब्सिडी प्रदान कीजाएगी । अगर आपको भी इस योजना से सब्सिडी प्राप्त करनी है और आप इस योजना के लाभार्थी बनना चाहते हैं तो आप यह लेख अंत तक पढ़ सकते हैं क्योंकि इस लेख भी इस योजना से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराई गई है ।
झारखंड मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना क्या है ?
इस योजना का शुभारंभ झारखंड राज्य के लोगों को पशुपालन करने हेतु प्रोत्साहित करने के लिए शुभारंभ किया गया है । इस योजना के तहत दुधारू गाय खरीदने,पशुशाला बनाने, गाय पर बीमा और पशु हेतु उपकरण खरीदने के लिए 50% तक सब्सिडी प्रदान की जाएगी ।
और आपको बता दे अगर आप बकर, बत, सूअर, चूजा पलते हैं तो आपको 100% तक की सब्सिडी मिलेगी । इस योजना के अंतर्गत मिलने वाली सब्सिडी लाभार्थी के सीधे बैंक खाते में ट्रांसफर होगी ।
अगर आपको इस योजना का लाभ प्राप्त करता है तो आप यह लेख अंत तक पढ़ सकते हैं क्योंकि इस लेख में इस योजना से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी ।
jharakhand mukhyamantri pashudhan vikas yojana के key highlights
इस योजना के key highlights निम्नलिखित है :
योजना का नाम | झारखंड मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना / jharakhand mukhyamantri pashudhan vikas yojana |
वर्ष , राज्य | 2024 , झारखंड |
कब शुरू हुई | 2023 में |
किसके द्वारा शुरू हुई | झारखंड राज्य की सरकार द्वारा |
उद्देश्य | पशुपालन करने के लिए प्रोत्साहित करना |
लाभार्थी | राज्य के पशुपालक और किसान |
लाभ | पशुपालन करने के लिए सब्सिडी मिलेगी |
हेल्पलाइन नंबर | 0651-2401040 / 0651-2401067 |
प्रक्रिया | ऑफलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | animalhusbandry.jharkhand.gov.in |
इसे भी पढ़े : बिरसा सिंचाई कूप संवर्धन योजना (1लाख कुएं बनेंगे)
झारखंड मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना का उद्देश्य
इस योजना का मुख्य उद्देश्य लोगों को पशुपालन करने हेतु प्रोत्साहित करना है क्योंकि जैसा कि हम जानते हैं कि अभी कोविद की महामारी से काफी लोगों का रोजगार छिन गया है और वह बेरोजगार हो गई है खुद को स्वयं का रोजगार प्रोत्साहित करने हेतु साथ ही जैसा कि हम जानते हैं पशुपालन करने से भी हम अच्छी कमाई कर सकते हैं और अपनी आय में वृद्धि कर सकते हैं ।
साथ ही इस योजना से पशुपालन को प्रोत्साहित करने मांस,दूध से बने उत्पाद, दूध, अंडे की वृद्धि होगी । आदि। के लिए सरकार द्वारा इस योजना का शुभारंभ किया गया है इस योजना के तहत पशुपालन करने के लिए लोगों को सब्सिडी प्रदान की जाएगी ।
इस योजना के अंतर्गत कितनी सब्सिडी मिलेगी ?
% के रूप में
s.no. | वर्ग | विवरण | बैंक ऋण / लाभुक अंशदान | सब्सिडी |
---|---|---|---|---|
1. | सभी वर्ग | 2 दुधारू गाय / पशुपालन निर्माण / गाय बिमा / पशुपालन संबंधित उपकरण का विवरण | 50% | 50% |
2. | सामान्य जाति | 5 / 10 दुधारू गाय / पशुपालन निर्माण / गाय बिमा / पशुपालन संबंधित उपकरण का विवरण | 75% | 25% |
3. | अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / दुग्ध सहकारी समिति | 5 / 10 दुधारू गाय / पशुपालन निर्माण / गाय बिमा / पशुपालन संबंधित उपकरण का विवरण | 66.27 % | 33.33% |
4. | सभी वर्ग | उच्च नेसल की 4 मादा एव 1 नर बकरे का वितरण | 00.00% | 100% |
5. | सभी वर्ग | उच्च नस्ल के 4 मादा एव 1 नर बकरे का वितरण | 00.00% | 100% |
6. | सभी वर्ग | 15 बत्तख प्रति लाभुक का विवरण | 00.00% | 100% |
लागत के रूप में
s.no. | वर्ग | परियोजना | परियोजना लागत | लाभुक अंशदान | सब्सिडी |
---|---|---|---|---|---|
1. | सभी वर्ग | 2 दूधारू गाय परियोजना | 1,35,000 | 67,525 | 67,525 |
2. | सामान्य जाति | 5 दूधारू गाय परियोजना | 3,37,625 | 2,53,219 | 84,406 |
3. | सामान्य जाति | 10 दूधारू गाय परियोजना | 6,75,250 | 5,06,437 | 1,68,813 |
4. | अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / दुग्ध सहकारी समिति | 2 दूधारू गाय परियोजना | 3,37,625 | 2,25,094 | 1,12,531 |
5. | अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / दुग्ध सहकारी समिति | 10 दूधारू गाय परियोजना | 6,75,250 | 4,50,189 | 2,25,061 |
झारखंड मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के लाभ और विशेषताएं
इस योजना के लाभ और विशेषताएं निम्नलिखित है :
- इस योजना का शुभारंभ झारखंड राज्य की सरकार द्वारा किया गया है ।
- इस योजना के तहत लोगों को पशुपालन करने हेतु प्रोत्साहित किया जाएगा ।
- इस योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा पशुपालन करने वालों को 50 से 100% तक की सब्सिडी प्रदान की जाएगी ।
- इस योजना से लोग पशुपालन करने हेतु प्रोत्साहित होंगे ।
- इस योजना के माध्यम से लोग पशुपालन करेंगे और अपनी आय में इजाफा करेंगे ।जिससे उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा।
- इस योजना से लोग सशक्त और आत्मनिर्भर बनेंगे।
- इस योजना से मांस, दूध, दूध से बने उत्पाद, अंडे आदि में वृद्धि होगी।
- इस योजना का लाभ प्राप्त करने से लोग स्वयं का रोजगार करेंगे और साथ ही अन्य लोगों को भी रोजगार प्रदान करेंगे ।
- इस योजना से राज्य से बेरोजगारी कम होगी।
- इस योजना से ग्रामीण पशुपालकों की आय में वृद्धि होगी ।
- इस योजना का लाभ सभी वर्ग के लोगों को मिलेगा ।
- इस योजना के अंतर्गत मिलने वाली सब्सिडी लाभार्थी के सीधे बैंक खाते में ट्रांसफर होगी ।
झारखंड मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना की पात्रता
अगर आप इस योजना से सब्सिडी की प्राप्ति करना चाहते हैं तो आपको इस योजना के पात्र होना आवश्यक है |
इस योजना की पात्रता कुछ इस प्रकार है :
- आवेदक झारखंड राज्य का मूल निवासी होना चाहिए ।
- इस योजना के पत्र केवल पशुपालक और किसान है ।
- इस योजना का लाभ गरीबी रेखा से दीजिए और गरीबी रेखा से ऊपर दोनों को मिलेगा ।
- इस योजना के पात्र महिला और पुरुष दोनों है ।
इसे भी पढ़े : झारखंड ज्ञानोदय योजना (शिक्षकों को फ्री में टैबलेट मिलेंगे)
झारखंड मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के महत्वपूर्ण दस्तावेज
अगर आप इस योजना का आवेदन करने के इच्छुक है तो आपके पास इस योजना के महत्वपूर्ण दस्तावेज होने आवश्यक है ।
- आधार कार्ड
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- आयु प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- बैंक विवरण
- जाति प्रमाण पत्र
- विकलांग प्रमाण पत्र
- विधवा प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
झारखंड मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना की आवेदन प्रक्रिया
अगर आप इस योजना के पात्र हैं और आपके पास इस योजना के महत्वपूर्ण दस्तावेज भी है तो आप इस योजना का आसानी से आवेदन कर सकते हैं ।
इस योजना की आवेदन प्रक्रिया कुछ इस प्रकार है :
- सबसे पहले आप अपने नजदीक की पशुपालन विभाग कार्यालय में जाएं ।
- पशुपालन विभाग कार्यालय में आपको मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना का पंजीकरण फार्म प्रदान किया जाएगा ।
- इस फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी ध्यान पूर्वक दर्ज करें ।
- इसके बाद इस योजना के महत्वपूर्ण दस्तावेज इस आवेदन पत्र के साथ अटैच करें ।
- अंत में आवेदन पत्र वही जमा करवा दीजिए जहां से आपने इसे प्राप्त किया था ।
इस तरह आप आसानी से इस योजना का आवेदन कर सकते हैं । अब हम आपको इस योजना का हेल्पलाइन नंबर बताएंगे ।
झारखंड मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना का हेल्पलाइन नंबर
अगर आप इस योजना से संबंधित कोई भी अन्य जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप इस योजना के हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं ।
इस योजना के हेल्पलाइन नंबर : 0651-2401040 / 0651-2401067
इसे भी पढ़े : झारखंड सोना सोबरन धोती साडी योजना ( लोगो को सरकार धोती, लुंगी और साडी देगी )
इस योजना से सम्बन्धित सबसे अधिक पूछे जाने वाले प्रश्न
झारखंड मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के आवेदन की अंतिम तिथि क्या है ?
इस योजना के आवेदन की अंतिम तिथि 30 नवंबर 2023 थी |
झारखंड मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना का हेल्पलाइन नंबर क्या है ?
इस योजना का हेल्पलाइन नंबर यह 0651-2401040 / 0651-2401067 है ।
झारखंड मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?
इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट यहhttp://animalhusbandry.jharkhand.gov.in है |
आशा है आपको ऊपर दी गई सभी जानकारी समझ में आ गई होगी । अगर आपको कोई भी डाउट है तो आप नीचे कमेंट कर सकते हैं Niyo site आपके कमेंट का जरूर रिप्लाई करेगी ।
इसे भी पढ़े : झारखंड पेड़ लगाओ फ्री बिजली पाओ योजना ( फ्री बिजली मिलेगी )