Skip to content

बसवा वसती योजना 2023 : एप्लीकेशन फॉर्म, ( free में घर बनवाए )

  • by
बसवा वसती योजना
whatsapp channel Join Now
Telegram Group Join Now

बसवा वसती योजना 2023, क्या है, उद्देश्य, आवेदन प्रक्रिया, पात्रता, दस्तावेज, लाभ, विशेषताएं, हेल्पलाइन नंबर, आधिकारिक वेबसाइट,लॉगिन प्रक्रिया, शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया,आदि | ( basva vasti yojana 2023 , application form, eligibility, documents, benefits, helpline number, official website, registration etc. )

कर्नाटक बसवा वसती योजना 2023 : यह योजना कर्नाटक राज्य की योजना है , इस योजना के तहत कर्नाटक के गरीब परिवारों को आवास बनाने के लिए फ्री में 85 फीसदी कच्चा मॉल प्रदान किया जाएगा , इस योजना का 2,500 रूपए का बजट तैयार हुआ है, अगर आप इस योजना का लाभ अर्जित करना चाहते है

तो आपको यज आर्टिकल अंत तक पढ़ना होगा क्यों की इस आर्टिकल में इस योजना से सम्बंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी है जैसे : क्या है, उद्देश्य, आवेदन प्रक्रिया, पात्रता, दस्तावेज, लाभ, विशेषताएं, हेल्पलाइन नंबर, आधिकारिक वेबसाइट,लॉगिन प्रक्रिया, शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया,आदि | तो चलिए इस योजना के बारे में जानना शुरू करते है |

बसवा वसती योजना

Table of Contents

बसवा वसती योजना क्या है ?

यह योजना कर्नाटक राज्य सरकार द्वारा शुरू की गयी है , इस योजना का सचालन RGHCL ( rajiv gandhi housing corroperation limited ) द्वारा किया जा रहा है | इस योजना के तहत आर्थिक रूप से कमज़ोर नागरिको जो बेघर है उनके आवास बनाने के लिए उन्हें वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी , यह योजना उन लोगो के लिए अति लाभदायक होगी जो आर्थिक रूप से कमज़ोर है और उनके पास सव्य का घर नहीं है |

इस योजना के लिए 2,500 करोड़ रूपए का बजट तैयार किया गया है | अगर आपको भी इस योजना का लाभ प्राप्त करना है तो आपको इस योजना के लिए आवेदन करना होगा , आवेदन प्रक्रिया आपको इस आर्टिकल में मिलेगी |

बसवा वसती योजना के key highlights

इस योजना के key highlights निम्नलिखित है :

योजना का नाम बसवा वसती योजना
वर्ष , राज्य 2023 , कर्नाटक
किसके द्वारा चलाई गई कर्नाटक की राज्य सरकार द्वारा
कब शुरू हुई 2021-2022 में
उद्देश्य गरीब लोगो का घर बनवाना
लाभार्थी कर्नाटक के नागरिक जिनका सव्य का घर नहीं है
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन / ऑफलाइन
हेल्पलाइन नंबर 91-080-22106888
आधिकारिक वेबसाइट http://ashraya.karnatak.gov.in/

बसवा वसती योजना का उद्देश्य

इस योजना का उद्देश्य यह है की गरीब परिवार जिनके पास सव्य का कोई घर नहीं है , जिसकी वजह से या तो वह किराय के घर में रहते है या फुटपात पर या सड़क के किनारे छप्पर डाल कर आदि | उन लोगो को घर उपलब्ध करवाना इस योजना का मुख्य उद्देश्य है |

इसी प्रकार की योजना से इन लोगो की आर्थिक स्थिति में सुधर आएगा और ये अपना जीवन व्यापन अच्छे तरीके से कर सकेगे , इस योजना ये लोग आत्मनिर्भर बनेगे , जिससे सिर्फ इनलोगो का ही नहीं बल्कि हमारे राज्य और हमारे देश का भी विकास होगा |

बसवा वसती योजना के लाभ और विशेषताएं

स योजना केलाभ और विशेषताएं निम्नलिखित है :

  • यह योजना कर्नाटक की राज्य सर्कार द्वारा चलायी गयी है |
  • इस योजना का सचालक RGHCL ( rajiv gandhi housing corroperation limited ) द्वारा किया जा रहा है |
  • इस योजना के लिए लगभग 2,500 करोड़ का बजट तैयार किया गया है |
  • इस योजना के तहत गरीब लोगो के आवास बनाये जाएंगे |
  • इस योजना से गरीब लोगो की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा और वह आत्मनिर्भर बनेगे |
  • इस योजना के तहत कहा जा रहा तक़रीबन इस योजना का लाभ 2 लाख लोगो को प्रदान किया जाएगा |
  • इस योजना से हमारे नागरिको का विकास होगा |
  • इस योजना से लोगो के पास सव्य का घर होगा |

ये थे इस योजना के कुछ लाभ और विशेषताएं | अगर आप इस योजना का लाभ अर्जित करना चाहते है तो आपको इस योजना के पात्र होना होगा | अब हम आपको इस योजना की पात्रता बतएगे |

बसवा वसती योजना की पात्रता

इस योजना की पात्रता कुछ इस प्रकार है :

  • आवेदक को कर्नाटक का मूल निवासी होना अनिवार्य है |
  • इस योजना के पात्र केवल अनुसूचित जाति , अनुसूचित जनजाती , अन्य पिछड़ा वर्ग के लोग ही है |
  • इस योजना की पात्रता के लिए आवेदक के परिवार की वार्षिक आय 32 हज़ार से अधिक नहीं होनी चाहिए |
  • आवेदक के पास पक्का माकन नहीं होना चाहिए |

ये थी इस योजना की पात्रता | अब हम इस योजना का लाभ पाने के लिए इसके महत्वपूर्ण दस्तावेज देखते है |

बसवा वसती योजना के महत्वपूर्ण दस्तावेज

इस योजना के महत्वपूर्ण दस्तावेज कुछ इस प्रकार है :

  • आवेदक का आधारकार्ड
  • आवेदक का आयु प्रमाण पात्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • जाती प्रमाण पत्र
  • मूल निवास का प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

ये है इस योजना के महत्वपूर्ण दस्तावेज | अब हम इस योजना की आवेदन प्रक्रिया देखते है जिससे हम इस योजना के आवेदन कर सकते है |

बसवा वसती योजना की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

अगर आप इस योजना के पात्र है और आपके पास इस योजना से सम्बंधित महत्वपूर्ण दस्तावेज भी है तो आप इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है , इस योजना के लिए आप ऑनलाइन मोड से आवदेन कर सकते है |

इस योजना के ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया उच्च इस प्रकार है :

  • सबसे पहले आपको इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा |
  • अब आप इस वेबसाइट के होम पेज पर आ जाएंगे
  • अब आपको नयी एप्लीकेशन फॉर्म के विकलप पर क्लिककर्ण है |
  • इसके बाद आपके सामने एप्लीकेशन फॉर्म खुल जाएगा |
  • इसके बाद फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी ध्यानपूर्वक दर्ज कीजिए |
  • इसके बाद सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज अपलोड कीजिऐ |
  • इसके बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना है |

इस प्रकार आप इस योजना का ऑनलाइन आवदेन कर सकते हो | अब इस योजना का आवेदन पत्र को कैसे download करे देखते है |

बसवा वसती योजना आवेदन पत्र को कैसे download करे

इस योजना का आवेदन पत्र download करने के लिए आपको राजीव गाँधी हौसलिंग करूपरेशन लिमिटेड के अंतर्घट आपको इस योजना का ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करवाना होगा |

इसके लिए आप नीचे दिए गए पॉइंट्स के अनुसार पालन करे :

  • सबसे पहले आपको इस योजना के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा |
  • अब आप इस वेबसाइट के होम पेज पर आ जाएंगे
  • अब आपको बसवा वास्ती योजना के लिंक पर क्लिक करना होगा |
  • आवेदन करने से पहले आप आधकारिक अधिसूचना जो वेसीते पर उपलब्ध है उसे ध्यान से पढ़े |
  • अब आवदेन पत्र को ओपन करे और अपनी सुविधाअनुसार इसका विवरण करे |
  • अब अपने आवेदन पत्र को जमा कर दे |

बसवा वसती योजना का हेल्पलाइन नंबर

अगर आपको इस योजना से सम्बंधित कोई भी जानकारी चाहिए तो आप नीचे कमेंट कर सकते है या फिर आप इस योजना के हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते है |

इस योजना का हेल्पलाइन नंबर : 91-080-22106888

इस योजना से सबसे अधिक पूछे जाने वाले प्रश्न

बसवा वसती योजना क्या है ?

आर्थिक रूप से कमज़ोर नागरिको जो बेघर है उनके आवास बनाने के लिए उन्हें वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी |

बसवा वसती योजना किस राज्य की योजना है ?

कर्नाटक

बसवा वसती योजना किसके द्वारा चलाई गयी है ?

कर्नाटक की राज्य सरकार द्वारा |

बसवा वसती योजना का लाभ किसको मिलेगा ?

कर्नाटक के नागरिक को |

बसवा वसती योजना कब शुरू हुई ?

2021-2022 में

बसवा वसती योजना का हेल्पलाइन नंबर क्या है ?

91-080-22106888

बसवा वसती योजना की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

ashraya.karnatak.gov.in

बसवा वसती योजना का उद्देश्य क्या है ?

लोगो को घर उपलब्द करवाना |

बसवा वसती योजना का लाभ क्या है ?

आवास के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करना |

आशा है आपको ऊपर दी गयी सभी जानकारी समझ आ गयी होगी अगर आपको कोई dought हो तो नीचे कमेंट करे | niyo site आपके प्रश्न के उतर देने की कोशिश करेगी |

अन्य पढ़े :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *