PM Yashasvi Scholarship Yojana 2025 (बच्चो को मिलेगी स्कॉलर्शिप) आवेदन प्रक्रिया, हेल्पलाइन नंबर

PM Yashasvi Scholarship Yojana 2025: इस योजना के माध्यम से 9 वीं से 12वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं को स्कॉलरशिप मिलेगी, इन छात्रों को 75,000 से 1,25,000 रुपए तक की स्कॉलरशिप मिलेगी ।

अगर आपको इस योजना का लाभ चाहिए तो आप यह आर्टिकल लास्ट तक पढ़ सकते हैं ।

प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा प्रोत्साहन योजना (20,000 ₹ की छात्रवृत्ति मिलेगी)

PM Yashasvi Scholarship Yojana
PM Yashasvi Scholarship Yojana

PM Yashasvi Scholarship Yojana 2025 क्या है ?

इस योजना को केंद्र सरकार द्वारा शुरू किया गया है, इस योजना के माध्यम से नवीन से 12वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं को स्कॉलरशिप मिलेगी ।

इस योजना के अंतर्गत नौवीं कक्षा के छात्रों को 75,000 तक की स्कॉलरशिप मिलेगी और 12वीं कक्षा के छात्रों को 1,25,000 रुपए तक की स्कॉलरशिप मिलेगी ।

इस योजना को सफलतापूर्वक लागू करने हेतु सरकार द्वारा लगभग 7,20,000 करोड रुपए का बजट तय किया गया है ।

आपको बता दे इस योजना के अंतर्गत स्कॉलरशिप प्राप्त करने के लिए पहले आपको एग्जाम देना होगा उसके बाद अगर आप एग्जाम में अच्छे अंक प्राप्त करते हैं तभी आपको इस योजना का लाभ मिलेगा ।

PM Yashasvi Scholarship Yojana 2025 का overview

योजना का नामPM Yashasvi Scholarship Yojana 2025
वर्ष2025
उद्देश्यराज्य सरकार मे scholarship के तहत होने वाली वित्तीय गड़बड़ को खत्म करना इस योजना का मुख्य उद्देश्य है |
योजना की पात्रता भारत का नागरिक, लाभ सिर्फ OBC ,EBC ,DNT के वर्गों के विद्यार्थी आदि |
योजना के लाभ9 वी और 10 वी कक्षा के विद्यार्थी को 75000 रूपए दिए जाएंगे।
11 वी और 12 वी कक्षा के विद्यार्थी है को 125,000 रूपए दिए जायेंगे
योजना के दस्तावेजजाति और आय का प्रमाण पत्र
पते का प्रमाण पत्र आदि |
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन आवेदन
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://yet.nta.ac.in/

PM Yashasvi Scholarship Yojana 2025 का उद्देश्य 2023

इस योजना का मुख्य उद्देश्य नीचे पॉइंट्स में बताया गया है:

  • राज्य सरकार मे scholarship के तहत होने वाली वित्तीय गड़बड़ को खत्म करना इस योजना का मुख्य उद्देश्य है |

प्रधानमंत्री ई-बस सेवा योजना 2024 ( सरकार करेगी 10000 इलेक्ट्रिक बसों की तैनाती )

PM Yashasvi Scholarship Yojana 2025 की योग्यता क्या है ? या पात्रता क्या है ?

प्रधानमंत्री यशस्वी योजना की योग्यता कुछ इस प्रकार है :

  • आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए |
  • इस योजना का लाभ सिर्फ OBC ,EBC ,DNT के वर्गों के विद्यार्थी को दिया जाएगा |
  • उनके पिता की वार्षिक आय 2.5 लाख रूपए से ज्यादा नहीं होनी चाहिए |

PM Yashasvi Scholarship Yojana 2025 के लाभ

इस योजना के लाभ नीचे पॉइंट्स बताए गए हैं:

  • इस योजना का लाभ केवल 9 वी से 12 वी कक्षा के छात्र और छात्रओं को मिलेगा |
  • अगर आप 9 वी और 10 वी कक्षा के विद्यार्थी है तो प्रति वर्ष आपको 75000 रूपए दिए जायेंगे |
  • अगर आप 11 वी और 12 वी कक्षा के विद्यार्थी है तो प्रति वर्ष आपको 1,25,000 रूपए दिए जायेंगे

PM Yashasvi Scholarship Yojana 2025 के लिए आवश्यक दस्तावेज

इस योजना के महत्वपूर्ण दस्तावेज निम्नलिखित है:

  • जाति और आय का प्रमाण पत्र
  • पते का प्रमाण पत्र जैसे आधार कार्ड आदि
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • स्कूल या कॉलेज का आईकार्ड या फ़ीस की रसीद
  • बैंक खता नंबर
  • पासपोर्ट साइन फोटो

Pradhanmantri suryoday Yojana ( एक करोड़ लोगों के घर पर सोलर पैनल लगेंगे )

PM Yashasvi Scholarship Yojana 2025 का आवेदन शुल्क

प्रधानमंत्री यशस्वी स्कॉलरशिप योजना का आवेदन शुल्क जीरो रुपए है ।

PM Yashasvi Scholarship Yojana 2025 का ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?

pradhanmantri yasasvi yojna के लिए आवेदन कुछ इस प्रकार होगा :

  • सबसे पहले आप इस योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए |
  • ऑफिसियल वेबसाइट पर आपको REGISTER का OPTION मिलेगा उस पर जाके क्लिक करे |
  • क्लिक करते ही इसका रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा |
  • जिसे आपको सही प्रकार से भरना होगा |
  • इसके बाद आपको इसमे LOGIN करने के लिए आपको यहां Login id और password मिलेगा| जिसके माध्यम से आपको इसमे login करना होगा |
  • अब आपको इस योजना के लाभ के लिए आवदेन करना होगा |
  • last मे आपको एक रसीद मिलेगी उसको अपने पास सुरक्षित रखे |

चाइल्ड सीबीएसई उड़ान योजना ( इंजीनियरिंग एंट्रेंस की फ्री में तैयारी करे )

PM Yashasvi Scholarship Yojana 2025 की important dates :

  • start date (online apply) : updated soon
  • last date (online apply) : updated soon
  • correction date: updated soon
  • examination date: updated soon
  • result date : updated soon

PM Yashasvi Scholarship Yojana 2025 एंट्रेंस एग्जाम

आपके मन मे यह आ रहा होगा की इस योजना मे कौन कौन से subject आएगे ? कितने नंबर के आएंगे ? कितने समय का exam होगा ? इन सारे प्रश्न का उत्तर आपको नीचे टेबल मे मिलेगा टेबल को ध्यान से पढ़िए :

SubjectTotal questionTotal marksTime duration
General awareness or general knowledge
25100
Mathematics30120
Social science25100
Science2080
Total1004003hr

Exam pattern of PM Yashasvi Scholarship Yojana 2025

Exam pattern कुछ इस प्रकार है :

  • परीक्षा ऑनलाइन मोड़ से होगी |
  • परीक्षा के लिए आपको 3 घंटे का टाइम दिया जाएगा |
  • परीक्षा के केंद्र मे प्रवेश का last टाइम दोपहर 01:30 निर्धारित किया है |
  • परीक्षा मे कुल 100 प्रश्न आएगे | और कुल 400 अंक के लिए आयोजित है |
  • आपको परीक्षा मे 4 section मिलेगे |
  • परीक्षा इंग्लिश और हिंदी दोनों मोड़ मे होगी |

pm Yashasvi scholarship Yojana Helpline Number

इस योजना से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए आप इस योजना के हेल्पलाइन नंबर से संपर्क कर सकते हैं ।

इस योजना का हेल्पलाइन नंबर: 011-69227700, 011-40759000

राष्ट्रीय गोपाल रत्न पुरस्कार योजना 2023 ( 5 लाख तक मिलेंगे )

अब कुछ FAQ को देखते है :

प्रधानमंत्री यशस्वी योजना किसके द्वारा शुरू की गई ?

केंद्र सरकार द्वारा योजना को शुरू किया गया है ।

प्रधानमंत्री यशस्वी योजना क्या है ?

इस योजना की सहायता से लाभार्थियों को स्कॉलरशिप मिलेगी ।

प्रधानमंत्री यशस्वी योजना की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है ?

इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट यह https://yet.nta.ac.in/ है ।

प्रधानमंत्री यशस्वी योजना का हेल्पलाइन नंबर क्या है ?

011-69227700, 011-40759000

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top